Saturday, January 11, 2025
HomeNationalबीते डेढ़ महीने में 17 बार महंगे हुए पेट्रोल-डीज़ल, रिकॉर्ड स्तर पर...

बीते डेढ़ महीने में 17 बार महंगे हुए पेट्रोल-डीज़ल, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचीं कीमतें

नई दिल्ली। जिस तरह से पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें सातवें आसमान को छू रही हैं, उससे लगता है कि लोग जल्द ही पुराने जमाने की सवारी यानी साइकिल को अपना सकते हैं। बीते डेढ़ महीने में पेट्रोल-डीज़ल करीब 17 बार महंगे हो चुके हैं, जिसके बाद इनकी कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं हैं।

सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल की कीमतों में 25-30 पैसे और डीजल की कीमतों में 35 पैसे तक की बढ़ोतरी की है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के गंगानगर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल की कीमतें सैकड़ा मारने की तैयारी में हैं। फिलहाल, यहां पेट्रोल 98.98 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 97.05 रुपये और डीजल 86.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

नई कीमतों के बाद, दिल्ली में पेट्रोल 88.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 78.74 रुपये पर पहुंच गया है। मुंबई में पेट्रोल 94.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.70 रुपये पर बिक रहा है। उल्लेखनीय है कि फरवरी में अभी तक पेट्रोल-डीजल के दामों में सातवीं बार बढोतरी की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments