Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalPetrol Diesel Price: 48 दिन शांत रहने के बाद पेट्रोल-डीजल आज फिर...

Petrol Diesel Price: 48 दिन शांत रहने के बाद पेट्रोल-डीजल आज फिर बढ़े दाम, जानें कितनी है कीमत

नई दिल्ली, अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीच्यूट (API) की पिछले दिनों जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 13 नवंबर को समाप्त सप्ताह में वहां कच्चे तेल की 4.174 मिलियन बैरल की इंवेंट्री थी। इसके साथ ही कोविड-19 का वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) खोज लिये जाने के दावे के बाद तेल उत्पादक देशों के संगठन OPEC+ ने उत्पादन में बढ़ोतरी का संकेत दिया है। इससे कच्चे तेल के बाजार में नरमी आई है। इसके उलट, घरेलू बाजार (Domestic Market) में देखें तो पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में 48 दिनों के बाद, आज आग लग गई। सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil companies) ने आज दिल्ली में जहां पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया तो डीजल में भी 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। नोएडा में तो पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.23 रुपये पर तो डीजल 70.68 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

इससे पहले बीते एक सितंबर को महंगा हुआ था पेट्रोल
बीते अगस्त के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जो आग लगनी शुरू हुई थी, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही थी। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। उसके बाद कुछ दिनों तक स्थिर रहने के बाद बीते 10 सितंबर के बाद इसमें ठहर-ठहर कर कमी का रुख था और पिछले महीने इसमें 1.19 रुपये की कमी हो चुकी है।

इससे पहले दिल्ली में 25 जुलाई को महंगा हुआ था डीजल
दिल्ली में बीते 25 जुलाई को अंतिम बार डीजल महंगा हुआ था। उसके बाद 31 जुलाई को दिल्ली सरकार ने इस पर वैट कम किया था तो यह प्रति लीटर 8.38 रुपये सस्ता हुआ था। फिर बीते 3 अगस्त से ठहर-ठहर कर इसके दाम में या तो कटौती हुई या फिर इसके दाम स्थिर रहे। इससे डीजल 3.10 रुपये प्रति लीटर और सस्ता हो चुका है।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 81.23 70.68
मुंबई 87.92 77.11
चेन्नै 84.31 76.17
कोलकाता 82.79 74.24
नोएडा 81.75 71.23
रांची 80.88 74.83
बेंगलुरु 83.97 74.91
पटना 83.87 76.30
चंडीगढ़ 78.19 70.43
लखनऊ 81.63 71.13

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments