Sunday, January 12, 2025
HomeStatesUttar Pradeshपत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे से झूल...

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर फांसी के फंदे से झूल गया शख्स, 5 शव देखकर सनसनी फैली

मेरठ:यूपी के मेरठ में सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गृहक्लेश के चलते एक शख्‍स ने अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गया। घटना के बाद एसएसपी सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। इसमें युवक ने पत्नी से परेशान होकर घटना को अंजाम देने की बात लिखी है। एक साथ पांच लाशें मिलने से पूरे मोहल्‍ले में हड़कंप मच गया।

कस्बा परीक्षितगढ़ के मोहल्ला कसस्यावान में रहीस 35 वर्षीय पुत्र शहीद ने पत्नी रिहाना उम्र 30 वर्ष, बेटा हैदर 10 वर्ष, अफान 8 वर्ष बेटी आयत 4 वर्ष की गला घोटकर हत्या कर दी और खुद फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर हैं और शवों को कब्जे में ले लिया है। गृह क्लेश में रहीस द्वारा बच्चों के पत्नी की गला घोटकर हत्या करने वह खुद फांसी पर झूलने का मामला सामने आ रहा है।

इस वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना को देखने और समझने में प्रथम दृष्‍टया यही लग रहा है कि यह मामला गृह क्‍लेश से जुड़ा हुआ है। एसओ आनंद प्रकाश मिश्रा का ने बताया कि इस घटना की हर एगल की जांच की जाएगी। यह भी देखा जाएगा कि कहीं यह गरीबी और अन्‍य किसी वजह से ऐसा तो नहीं हुआ है। इसके परिवारिक बैकग्राउंड पर भी नजर डाली जाएगी।

जब पुलिस मौक पर घटना स्‍थल पर पहुंची तो उस समय की तस्‍वीर देख दंग रह गया। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि युवक का शव सामने ही फंदे पर लटका हुआ था। साथ ही बच्‍चों और पत्‍नी का शव पास में ही बिस्‍तर पर पड़ा मिला। बेटी पत्‍नी के साथ एक बिस्‍तर पर थी। दूसरी तरफ चारपाई पर उसके दोनों बेटों का शव पड़ा था। इन सभी के गले पर फंदे जैसे निशान बने हुए थे। पुलिस को पूरे परिवार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही साफ तौर पर इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. इस घटना से आस-पास के लोग भी सहमे हुए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments