Monday, January 6, 2025
HomeStatesUttarakhandस्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिनदिरिया लाल राही के निधन पर दूनवासियों ने अर्पित...

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिनदिरिया लाल राही के निधन पर दूनवासियों ने अर्पित किये श्रद्धासुमन

देहरादून, स्थानीय गांधीपार्क में उत्तरकाशी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिनदिरिया लाल राही के निधन पर गणमान्य दूनवासियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए, इस मौके पर वक्ताओं ने सरकार से मांग की कि उत्तरकाशी में इस सेनानी की याद में आदमकद प्रतिमा लगायी जानी चाहिए, जिससे भावी पीढ़ी को देशप्रेम त्याग और समाज सेवा की प्रेरणा मिल सके। वक्ताओं ने कहा श्रीदेव सुमन से प्रेरणा लेकर टिहरी रियासत की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए संघर्ष करने का फैसला इस सेनानी ने बचपन मे ही कर लिया था और प्रजामंडल के साथ संघर्ष करते हुए राजशाही के जुल्मों का शिकार बने और गिरफ्तार हुए। प्रजामंडल के वृंदा प्रसाद सेमवाल ने उन्हें मुखवा गांव में पहुंचाकर महीनों तक गुप्तवास में रखा था। बताया गया जब श्रीदेव सुमन जेल में शहीद हुए थे तो टिहरी में राजशाही के खिलाफ व्यापक विद्रोह खड़ा हो गया था और सैकड़ों लोगों को इस सेनानी के साथ टिहरी के राजा ने जेल में डाल दिया था।यहां उन्हें यातनॎयें दी गयी। डा. मुनिराम सकलानी ने कहा आजादी के बाद भी उन्होंने सामाजिक समानता, डोला- पालकी आंदोलन, शराबबंदी आदि समाप्ति के लिए आन्दोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।ब्रिगेडियर केजीबहल ने कहा गांधीजी के सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर विपरीत व कठिन परिस्थितियों में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ भी इन्होंने संघर्ष जारी रखा। निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल ‘गामा’ ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व पर उन पर एक पुस्तक भी लिखी गई। शोक सभा में आजादी के योद्धा को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी। शोक व्यक्त करने वालो में राज्य आन्दोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के खुशवीर सिंह, उत्तराखंड गवरमैंट पैंशनरस, वेलफेयर, संगठन, चौ.ओमवीर सिंह, अनिल पैन्यूली, दीपचंद शर्मा, आर पी एस रावत, वीरेंद्र कुमार, संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर के जी बहल,दून रेजिडेंट्स वेलफेयर फ्रंट के मोंटी, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठनो के शक्ति प्रसाद डिमरी,प्रमोद डोरा,अवधेश पंत,आशालाल टमटा,एसपी चौहान,गोवर्धन शर्मा,ललित पंत आदि थे। संचालन संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी ने किया।

 

ईम्बेलिश मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले में 20 महिलाओं ने किया प्रतिभाग

ईम्बेलिश मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले में 20 महिलाओं ने किया प्रतिभाग,  पूनम, मेघा और दीप्ति रहे विनर्स – गढ़ संवेदना
देहरादून,हमेशा काम -काज के बीच उलझी महिलाएं जब अलग-अलग फैंसी पोशाक पहन कर मंच पर उतरी तो उनके परिवार वाले उन्हें देख चौंक गए। मौका था ईम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन -2(2024) के ग्रैंड फिनाले का। जिसमें देशभर से 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

इमबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की ओर से बुधवार को रिस्पना पुल के समीप स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में ईम्बेलिश मिसेज इंडिया सीजन -2(2024) के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियो में गजब का आत्मविश्वास दिखाई दिया।
इमबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट की डायरेक्टर ख्याति शर्मा ने बताया कि ये पांच साल पुरानी कंपनी है। हमारी ओर से ये सेकेंड सीजन करवाया जा रहा है। बताया कि
ग्रैंड फिनाले में सिल्वर, गोल्ड और प्लेटिनम कैटेगरी के अनुसार कुल तीन-तीन राउंड हुए। जिसमें वेस्टर्न, इंडियन और गाउन राउंड के साथ ही प्रतिभागियों से सवाल जवाब किये गए। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी हर सवाल का बखूबी जवाब दिया। ख्याति ने बताया कि जो महिलाएं कुछ समय पहले तक अपने नाते-रिश्तेदारों से छिपकर इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थी। वो ग्रूमिंग क्लासेज लेने के बाद ग्रैंड फिनाले में अलग ही उत्साह से भरी हुई दिखी। बताया कि हर कैटेगिरी में तीन-तीन विनर्स चुनी गयी।
इवेंट की कोरियोग्राफी प्रशांत रावत, पर्सनालिटी ग्रूमिंग सूची अग्रवाल और मेकअप टीम न्यू अट्रैक्शन सैलून की ओर से किया गया। इवेंट कॉर्डिनेटर सारिका सिंह रही।

अलग-अलग देशों में करेंगी रिप्रेजेंट :
ख्याति शर्मा ने बताया कि यहां से चुनी गई विनर्स आगे चलकर अलग-अलग कंट्री में होने वाले ब्यूटी पीजेंट में अपने देश को रिप्रेजेंट करेंगी।

इन कैटेगिरी में लिया हिस्सा :

सिल्वर कैटेगिरी में 18 से 35, गोल्ड में 35 से 40 और प्लेटिनम में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

ये रहे सब-कांटेस्ट विनर्स :

सब कांटेस्ट मिसेज पॉपुलर अनिता नौटियाल, मिसेज टैलेंटेड अर्चना पॉल अरोड़ा, मिसेज टैलेंटेड लक्ष्मी उनियाल, मिसेज फ्रेश फेस अनिता, ब्यूटीफुल स्माइल प्रीति, मिसेज कैटवॉक हिमांशु और अर्चना पॉल, मिसेज डांसिंग दिवा मधु और काव्या, मिसेज ब्यूटीफुल हेयर सोनिया, मिसेज फोटोजेनिक पूनम, मिसेज स्टाइल दिवा रजनी गिरी और प्रियंका, मिसेज ग्लोइंग स्किन तन्वी गुप्ता, मिसेज कॉंफिडेंट तनु और मेघा, मिसेज बॉडी ब्यूटीफुल दीप्ति, मिसेज एक्टिव लक्ष्मी उनियाल, मिसेज परफेक्ट दीपा के नाम रहा।

ये रहे विनर्स :

सिल्वर कैटेगिरी में :
विनर- पूनम
फर्स्ट रनरअप- दीपा
सेकंड रनरअप- अर्चना पॉल

गोल्ड कैटेगिरी में :
विनर- मेघा
फर्स्ट रनरअप- प्रियंका
सेकंड रनरअप – ममता गोला

प्लैटिनम कैटेगिरी में :
विनर- दीप्ति पंत
फर्स्ट रनरअप- एंजेला
सेकंड रनरअप – लक्ष्मी

 

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया छोटे साहिबजादो व माता गुजर कौर का शहीदी दिवस

देहरादून, प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई कवरपाल सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “पहिला मरण कबूल जीवण की छडि आस” व “मन रे कउन कुमत तै लीनी” का गायन किया,
कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब जी के हैंड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने कहा गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादो ने सुंबा सरहिंद की गुलामी नहीं स्वीकार की, हमें सबको अपने धर्म में पके रहने की शिक्षा दी, हंसते हुए दीवार में चिनवा कर देश धर्म के लिए शहादत दी। विशेष रूप से आए हुए भाई जगजीत सिंह जी के जत्थे ने ‘मरन मुणसा सुरिआ हक है जो होइ मरन परवाणो’ व ‘ऐसी मरनी जो मरै बहुरि न मरना होइ’ का शब्द तथा सिमरन गायन किया।
हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले के लिए अरदास की, प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन जी व जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह जी द्वारा संगतों के साथ मिलकर साहिबजादो व माता गुजर कौर जी की शहादत को प्रणाम किया।
कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया, इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष, गुलज़ार सिंह महासचिव, चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सेवा सिंह मठारु,गुरप्रीत सिंह जौली, सतनाम सिंह जी, विजय पाल सिंह,तिलक राज कालरा, दविंदर सिंह सहदेव,राजिंदर सिंह राजा, गुरनाम सिंह, अविनाश सिंह, अरविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments