(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, यूएसनगर केलालकुआं क्षेत्र की डेढ़ सौ वर्ष पुरानी मुराद आज पूरी हो गई है, लालकुआँ तहसील में प्रशासन ने कार्यक्रम आयोजित करते हुए नगर पंचायत के अन्तर्गत लीज निरस्त भूमि पर रह रहे दस लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक देते हुए पट्टे वितरित किये ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पहुँचे क्षेत्रीय विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने अपने हाथों से 10 लोगों को उनकी भूमि का मालिकाना हक देते हुए पट्टो का प्रमाण पत्र सौपा ।
इस दौरान लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि वर्ष 2004 सर्किल रेट के आधार पर आज लालकुआं के डेढ़ सौ वर्ष पुरानी मांग को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हस्तक्षेप के बाद बंदोबस्ती का कार्य तेज गति से किया गया और लोगों का सपना प्रदेश सरकार ने साकार कर दिया है | भारतीय जनता पार्टी की सरकार में विकास कार्य निरन्तर किये जा रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा नियमनुसार सभी आवेदकों के प्रपत्रों की जांच करने के बाद अन्य लोगों को भी उनकी भूमि का मालिकाना हक देते हुए पट्टे वितरित किये जायेंगे ।
Recent Comments