Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttar Pradeshलोगों को वापस मिले 21 लाख रुपये के चोरी और गुम हुए...

लोगों को वापस मिले 21 लाख रुपये के चोरी और गुम हुए फोन

मेरठ । सर्विलांस टीम मेरठ ने लोगों के चोरी हुए और गुमशुदा 101 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन बरामद मोबाइल की कीमत करीब 23 लाख रुपये बताई गई है। इनमें से कुछ मोबाइल को आसपास के राज्यों से भी बरामद करके लाया गया है। इनमें से कई मोबाइल ऐसे भी हैं, जो एक साल पहले गुम हो गए थे और अब बरामद हुए हैं। इन मोबाइल फोन का कहीं किसी अपराधिक घटना में इस्तेमाल नहीं किया गया है, इस बात की तस्दीक पुलिस टीम ने की है। लिखापढ़ी के बाद मोबाइल फोन को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाया गया है।
पुलिस लाइन में एसपी क्राइम ने रविवार दोपहर को प्रेसवार्ता की। एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि सर्विलांस सेल ने गुमशुदा हुए और चोरी हुए 101 मोबाइल फोन को बरामद किया है। बताया कि जिन लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं, वह लोग थानों में, पुलिस कार्यालय या फिर सर्विलांस सेल में शिकायतें देते हैं। इन मोबाइल नंबरों की आईएमईआई की पड़ताल की जाती है। यह मोबाइल जब भी एक्टिव होता है, पुलिस टीम उसी नंबर पर संपर्क करती है।
इन लोगों को बताया जाता है कि मोबाइल गुमशुदा की रिपोर्ट मेरठ में दर्ज है और मोबाइल संबंधित थाना पुलिस को वापस करें। इसके बाद इन मोबाइल फोन को रिकवर कर लिया जाता है। इसके बाद पता किया जाता है कि इन मोबाइल का इस्तेमाल किसी अपराधिक घटना में तो नहीं किया गया। तस्दीक करने के बाद इन मोबाइल फोन के मालिकों को बरामदगी के बारे में सूचना दी गई। एसपी क्राइम ने बताया कि इसी तरह से 101 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 23 लाख रुपये के आसपास है। पुलिस ने सभी मोबाइल को उनके मालिकों को दे दिया है।
एक साल पहले गुम हुए मोबाइल बरामद
मेडिकल थाने में तैनात पुलिसकर्मी अमित राठी और एक अन्य पुलिसकर्मी भरत सिंह के मोबाइल करीब एक साल पूर्व गुमशुदा हो गए थे। इस दौरान सर्विलांस सेल को मोबाइल गुम होने की शिकायत दी गई थी। इसके बाद रिकवरी के लिए प्रयास किया गया और मोबाइल बरामद किए गए।
दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से लाए फोन
एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि कुछ मोबाइल को आसपास के जिलों से ही बरमाद हो गए थे। बाकी की बरामदगी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से की गई है। यह वो मोबाइल हैं, जो बसों या ट्रेन में छूट गए थे और दूसरे लोगों के हाथ लग गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments