Saturday, April 20, 2024
HomeNationalLIC एप के जरिए मिनटों में करिए अपने प्रीमियम का भुगतान, जानें...

LIC एप के जरिए मिनटों में करिए अपने प्रीमियम का भुगतान, जानें पूरा प्रोसेस

कोविड-19 महामारी की वजह से ढेर सारे बैंक से जुड़े काम अब ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पाॅलिसी खरीदी है और उसके प्रीमियम की डेट नजदीक है तो उसके प्रीमियम के भुगतान के लिए सेंटर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

इसके लिए आपको प्ले स्टोर से LIC Pay Direct App को डाऊनलोड करना होगा। इस एप के जरिए आप पूरा प्रोसेस कर पाएंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रोसेसयह पूरी प्रक्रिया

प्ले स्टोर से LIC Pay Direct App डाऊनलोड करें।
इसके बाद आप को Pay Premium पर टैप करना होगा।
पेमेंट पर जाकर Proceed करें।
इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जिसमें पाॅलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, जन्म तिथि जैसी देनी होगी।
इसके बाद पूरी जानकारी क्राॅस चेक करें और पेमेंट बटन पर टैप करें।
इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।
इसके बाद आपके ई-मेल पर पेमेंट रसीद भेजी जाएगी।
LIC प्रीमियम ऑनलाइन भरने का प्रोसेस

इसके लिए सबसे पहले LIC के आधिकारिक वेबसाईट (licindia.in) पर जाएं। पहले पेज पर आने के बाद Pay Premium Online पर जाएं। यहां आप दो तरीके से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं।

Pay Direct (Without login) सीधे पेमेंट करें (बिना लॉग इन के) या Through Customer Portal कस्टमर पोर्टल के जरिए पे करें।

बिना लॉग इन किए पेमेंट करने के लिए सबसे पहले Pay Direct (Without login) पर क्लिक करें। अगला पेज खुलेगा जहां आप तीन तरह के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं: प्रीमियम पेमेंट/पॉलिसी रिवाइवल, लोन रीपेमेंट और ब्याज का भुगतान।

प्रीमियम पेमेंट पर क्लिक करें और अपने पॉलिसी नंबर, प्रीमियम की रकम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर के साथ सिक्यूरिटी कैप्चा कोड डालें और मैं सहमत हूं, पर क्लिक करके सबमिट कर दें।

इसके बाद प्रीमियम पर्टिकुलर भर दें और इसके बाद पेमेंट पेज पर आकर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

ग्राहक पोर्टल के जरिए पेमेंट करने के लिए सबसे पहले Through Customer Portal पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल Customer विकल्प को चुनकर अपना यूजर आईडी/मोबाइल नंबर, पासवर्ड और जन्मतिथि लिखकर सबमिट कर दें। इसके बाद चेक एंड पे पर क्लिक करें, पेमेंट गेटवे चुनें और प्रीमियम का भुगतान करें। यहां भी आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments