Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowपौड़ी : सिरोली में हुआ किसान मेले का आयोजन, उत्कृष्ट खेती...

पौड़ी : सिरोली में हुआ किसान मेले का आयोजन, उत्कृष्ट खेती के लिये विधायक मुकेश कोली ने किसानों को किया सम्मानित

(प्रमोद खण्डूडी)

पौड़ी, जनपद पौड़ी गढ़वाल में कृषि के लिए माडल विलेज के रूप में चयनित गाँव सिरोली में कृषि विभाग द्वारा किसान मेला आयोजित कर किसानों को बीज वितरण किया गया. कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी गई तथा उत्कृष्ट खेती कर रहे किसानों को सम्मानित किया गया.
किसान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे पौड़ी विधानसभा के विधायक मुकेश कोली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जिस तरह का वातावरण पूरे देश में बना रहे हैं उसका नतीजा हम सबके सामने है.

कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानो को सम्मानित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने कहा कि कोरोना काल में गांव के किसानों के साथ – साथ प्रवासियों ने गांव पहुँच कर कृषि के क्षेत्र में वेहतरीन जानकारी लेकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया उसी का परिणाम है कि अपनी खेती को जीवनयापन का जरिया बनाकर आर्थिक रूप से मजबूत हुए किसान अपनी मेहनत के दम पर सम्मानित भी हो रहे हैं.

किसान मेले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन किसानों को सम्मानित किया गया कृषि के क्षेत्र में समग्र कृष के लिए प्रमोद खण्डूरी, मशरूम और सेब की खेती के लिए सिद्धार्थ चंदोला और कोरोना काल में गांव लौटे प्रवासी ज्ञानसिंह को कृषि विभाग द्वारा उत्कृष्ट किसान सम्मान से सम्मानित किया गया.
किसान मेले में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाकर किसानों को जहाँ कृषि उपकरणों की जानकारी दी गई वहीं किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराने के तरीके भी समझाये गये.
मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि किसान खेती के साथ- साथ सरकार द्वारा दी जा रही राजस्व सहायता के प्रति भी जागरूक हुए हैं इसी का परिणाम है कि ग्रामीण अंचल में किसान अपनी काश्तकारी अत्याधुनिक कृषि उपकरणों से कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments