Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowपौड़ी : कोरोना की जंग, सहायता के लिये इन नंबरों पर करें...

पौड़ी : कोरोना की जंग, सहायता के लिये इन नंबरों पर करें काल

पौड़ी,कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस प्रशासन ने कोविड की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने सभी से कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने, घरों से अनावश्यक बाहर ना निकलने की अपील की है। कहा कि आवश्यक होने पर ही मास्क पहनकर घर से बाहर निकले और सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन करें |

इन नंबरों पर फोन कर ले सकते हैं मदद
-पुलिस कार्यालय पौड़ी – 01368222254
-कोतवाली पौड़ी – 9411112846
-कोतवाली श्रीनगर – 9411112847
-कोतवाली लैन्सडाउन – 9411112851
-महिला थाना श्रीनगर – 9411112854
-थाना देवप्रयाग – 9411112849
-कोतवाली कोटद्वार – 9411112850
-थाना पैठाणी – 8057742800
-थाना थलीसैण – 8941822506
-थाना रिखणीखाल – 9997046965
-थाना धुमाकोट – 9411112855
-थाना कालागढ़ – 9411112853
-थाना लक्ष्मणझूला -9411112848
-थाना सपतपुली – 9411112852
-पुलिस कट्रोल रूम- 01368- 222484, 9411112974, 112

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments