Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandकुट्टू का आटा खाने से बीमार मरीजों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री...

कुट्टू का आटा खाने से बीमार मरीजों से मिलने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

हरिद्वार, नवरात्रे में कुट्टु का आटा खाने से बीमार हुए लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 122 हो गई। शाम होने तक उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी बीमार मरीजों का हालचाल जानने के लिए हरिद्वार के जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान धन सिंह रावत ने माना कि इस हादसे के पीछे खाद्य सुरक्षा विभाग की भी लापरवाही है।
मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि कुट्टु का आटा बेचने वाले हरिद्वार के सभी छोटे-बड़े दुकानदारों पर आज ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी को निर्देशित भी कर दिया है। इसके साथ ही धन सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग की लापरवाही सामने आ रही है और वो विभाग के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेंगे।

 

कैबिनेट मंत्री रामदास ने किया आईएसबीटी का औचक निरीक्षण

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उनके कैबिनेट मंत्री भी एक्शन मोड में है मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को 100 दिनों का एक विशेष टारगेट अचीव करने को कहा है। आज राजधानी देहरादून में परिवहन और समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने आईएसबीटी रोडवेज बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया और अफसरों को निर्देश दिए | चार धाम यात्रा व यात्रा सीजन के मद्देनजर भी यह दौरा अहम था। मंत्री ने साफ-सफाई व व्यवस्था दुरुस्त न पाए जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। मंत्री का औचक निरीक्षण से अफसरों में हड़कंप दिखा। मंत्री बहुत सादगी पूर्ण तरीके से गोपनी रेड पर थे मंत्री का कहना है कि सभी विभागीय अधिकारी आमजन के हितों को देखते हुए समय से सभी काम करें और जनता को लाभ मिले सरकार की प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments