Tuesday, January 14, 2025
HomeTrending Nowमुख्यमंत्री आवास कूच में हरिद्वार से बड़ी संख्या में काँग्रेसजन लेगें भाग

मुख्यमंत्री आवास कूच में हरिद्वार से बड़ी संख्या में काँग्रेसजन लेगें भाग

हरिद्वार 9 जुलाई (कुलभूषण )  प्रदेष कांग्रेस पार्टी द्वारा  प्रदेष की भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यो के विरोध में आहुत किये गये दस जुलाई को मुख्यमंत्री आवास कूच को लेकर दिन भर कांग्रेस के कार्यकत्ताओ ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने को लेकर तैयारियो को अन्तिम रूप दिया। इस बारे में जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा की प्रदेष सरकार की विफलताओ के विरोध में प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहावन पर किये गये मुख्यमंत्री आवास कूच कार्यक्रम में बडी संख्या में हरिद्वार से कांग्रेसजन प्रतिभाग करेगें।

उन्होने कहा की पार्टी के सभी  वरिष्ठ नेेता डा संजय पालीवाल प्रदीप चैधरी सतपाल ब्रहमचारी ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी सहित विभिन्न बडे नेताओ  का मार्गदर्षन पार्टी के कार्यकत्र्ता को मिल रहा है। जिनके नेतृत्व में हरिद्वार से बडी संख्या मंे कांग्रेसजन मुख्यमंत्री आवास घेराव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल बडे सवेरे देहरादून के लिए हरिद्वार से प्रस्थान  करेगें।

उन्होने कहा की प्रदेष अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में काग्रेस प्रदेष में लगातार जनता के हीतो की लडाई को लडने का काम कर रही है। संजय अग्रवाल ने कहा की इस कार्यक्रम में हरिद्वार से बडी संख्या में भाग लेकर कांग्रेस जन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान कर जनता के हीतो की लडाई को लडने का काम करेगें ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments