Wednesday, November 13, 2024
HomeTechnologyमॉल ऑफ देहरादून में पर्वत पर्व की रही धूम

मॉल ऑफ देहरादून में पर्वत पर्व की रही धूम

देहरादून-  देहरादून के मॉल ऑफ देहरादून में तीन दिवसीय पर्वत पर्व मनाया गया जो 8 नवंबर से लेकर 10 नवंबर तक चला l इस पर्वत पर्व में उत्तराखंड के सांस्कृतिक और सभ्यता का मिश्रण दर्शकों को देखने के लिए मिला l

पर्वत पर्व की शुरुआत अमित श्रीवास्तव डीआईजी उत्तराखंड होमगार्ड ने सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन एवं से जो टू ड्रग्स के जागरूकता के लिए बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया l वहीं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोकनाट्य रमान एवं चक्रव्यूह पर्वत आरती की प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेहा जोशी उपस्थित रही l

सांस्कृतिक संध्या कि अन्य प्रस्तुतियों में अमित सागर एवं रोहित चौहान ने भी अपनी धमाकेदार प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वही इंडियन आइडल फेम रजत राठौर ने भी अपनी प्रस्तुति से पर्वत पर्व के समापन में दर्शकों का दिल जीत लिया l कार्यक्रम में भारत कुकरेती भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने सैन उत्तराखंड गाने का लॉन्च किया जो मॉल ऑफ देहरादून के ऊपर बनाया गया है l कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी के रूप में डिस्कवर उत्तराखंड एवं लिलीमिन ने अपना सहयोग दिया l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments