Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowभाजपा के चार विधायकों को पार्टी का नोटिस, किया जवाब तलब

भाजपा के चार विधायकों को पार्टी का नोटिस, किया जवाब तलब

देहरादून, पिछले दिनों चर्चाओं बने भाजपा के चार विधायकों पर पार्टी ने सख्त रूख अपनाया है और पार्टी ने चारों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि अलग-अलग मामलों में चर्चाओं में चल रहे भाजपा के 4 विधायकों को प्रदेश संगठन ने नोटिस भेजा है और सभी से जवाब तलब किया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अनुसार, इन चार विधायकों में भगवानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, झबरेड़ा विधायक देशवाल कर्णवाल, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी और लोहाघाट से विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को प्रदेश संगठन ने तलब किया है और 24 अगस्त से पहले उनसे जुड़े विवादित मामलों में जवाब मांगा है।

भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा पार्टी से निष्कासित चल रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नोटिस भेजने के बाद नए कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रणव चैंपियन पार्टी से निष्कासित चल रहे हैं।

लेकिन पार्टी उन्हें अपनी गतिविधि में शामिल करने के लिए प्रदेश कार्यालय बुला रही है तो हो सकता है कि उन्हें पार्टी में वापस जगह दी जा सकती है, क्योंकि, लंबे समय से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला है। लेकिन ये साफ दिख रहा है कि पार्टी के दामन पर धब्बे लगाने का काम कर रहे कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी मुखर होती नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments