हरिद्वार 14 मई (कुलभूषण) प्राचीन सिद्धपीठ रघुनाथ मन्दिर पांडेवाला ज्वालापुर में पंचायती धड़ा फिराहेडियान की ओर से भगवान परशुराम जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान परशुरामजी का पूजन व माल्यार्पण किया गया ।
इस अवसर पर पंचायती धड़ा फिराहेडियान के महामंत्री उमा शंकर वशिष्ठ ने भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुरामजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परशुरामजी ने आतताइयों को विनाश कर शांति की स्थापना की।आज सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलकर धर्म की व राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेना होगा।इस अवसर पर सचिन कौशिक अनिल कौशिक प्रदीप निगारे वासु शर्मा विकास जैन अभिषेक वशिष्ठ राजीव पाराशर संजय व्यासएदीपक मोलातीयेए सनत शर्मा आदि ने परशुरामजी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इसके साथ ही रघुनाथ मन्दिर में चल रहे वैक्सीनेषन सेन्टर में 18 से44 आयुवर्ग को अपरान्ह 3 बजे तक 250 युवाओं का टीकाकरण हो गया था।उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा रघुनाथ मंदिर पांडेवाला को वैक्सिनेशन सेन्टर बनाया गया है।
इसके साथ ही सर्व ब्रहामण महासभा के प्रदेष अध्यक्ष डा0राजेन्द्र पाराषर ने हवन व पुजन कर भगवान परषुराम की जयंती मनायी उन्होेने कहा की करोना संक्रमण के चलते महासभा से जुडे सभी सदस्यो ने अपने अपने घरो में रहकर सोषल डिसटेंसिंग का पालन करते करते हुए इस अवसर पर भगवान परषुराम का पुजन कर उन्हे श्रवण किया तथा उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया
इस मौके पर डा पाराषर ने कोराना संक्रमण से बचाव के लिए लोगो से घरों में रहकर सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए इस महामारी को हराने का आहावान किया
Recent Comments