Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandश्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने किया विधायक...

श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने किया विधायक राजेंद्रनाथ त्रिपाठी का स्वागत

हरिद्वार( कुलभूषण)। उत्तर प्रदेश के विधायक राजेंद्रनाथ त्रिपाठी ने सहयोगियों के साथ पंडित अधीर कौशिक से ज्वालापुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और पंडित अधीर कौशिक के नेतृत्व में श्री अखंड परशुराम अखाड़े द्वारा सनातन धर्म के संरक्षण संवर्द्ध के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए श्री अखंड परशुराम अखाड़े के साथ सनातन धर्म की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। पंडित अधीर कौशिक ने भगवान परशुराम की प्रतिमा भेंटकर और शाॅल ओढ़ाक विधायक राजेंद्रनाथ त्रिपाठी का स्वागत किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए श्री अखंड परशुराम अखाड़ा प्रत्येक सनातनी के साथ खड़ा है और देश और सनातन के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने के लिए तत्पर है। पण्डित अधीर कौशिक ने कहा जिस तरह से आज सनातन पर हमला किया जा रहा है। वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सनातन धर्म के प्रति अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। स्वागत करने वालों में कुलदीप शर्मा, भागवताचार्य पवन कृष्ण शास्त्री, संजय शर्मा, संजू शर्मा, चमन गिरी, सूरज कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments