देहरादून, क्षेत्र के विकास का दायित्व जिस विभाग पर हो और वह इन सब से मुँह मोड़ ले तो स्थानीय लोगों में गुस्सा आना स्वाभाविक है, मामला कैंट बोर्ड से जुड़ा है, वैसे तो कैन्ट बोर्ड अक्सर अपनी कारगुजारियों के चलते चर्चाओं में रहता है। लेकिन बाऱ क्षेत्र के नाराज लोग गुरूवार को एक अधिकारी के खिलाफ खड़े होकर उसे हटाने की मांग करने लगे।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सचिदानंद तिवाड़ी के साथ विभिन्न समस्याओं से परेशान गढ़ी, डाकरा बाजार के लोगों गुरूवार को कैंट बोर्ड का घेराव किया और सीईओ को ज्ञापन दिया। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि लंबे समय से पानी की समस्या चली आ रही है। जिसका आजतक समाधान नहीं हो सका। जबकि बरसात इस मौसम में भी समस्या जसकी तस बनी है।
क्षेत्रवासियों ने बताया की जन प्रतिनिधि भी इस समस्या को आजतक कभी गंभीरता से नहीं लिया । वरना इसका समाधान हो गया होता। क्षेत्रीय लोगों ने कहा की पिछले दो साल से क्षेत्र में पानी की किल्लत है। लोगों का आरोप है कि जेई बालेश भटनागर की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रवासियों को उठाना पड़ रहा है। लोगों ने कहा की जब कभी किसी को दिक्क़त होती है तो जेई भटनागर पब्लिक का फोन तक नहीं उठाते हैं। इस दौरान लोगों ने सीईओ हरेंद्र सिंह के सामने ही भटनागर को खरी खोटी सुनाई। यहाँ तक की लोगों ने जेई को इस पद से हटाकर किसी और सेक्शन में भेजने तक की मांग की।
कैंट बोर्ड के सीईओ ने स्थानीय लोगों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सच्चिदानंद तिवाड़ी, विकास राज, शैलेन्द्र गुरंग, किशन कुमार, ओम शर्मा, प्रवीन जोशी आदि मौजूद रहे |
Recent Comments