Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandदून की स्वच्छता रैंकिंग को लेकर हुई पैनल चर्चा, इकोग्रुप और यूकॉस्ट...

दून की स्वच्छता रैंकिंग को लेकर हुई पैनल चर्चा, इकोग्रुप और यूकॉस्ट ने किया आयोजन

देहरादून, दून लाइब्रेरी एवं रिसर्च सेंटर में इकोग्रुप सोसाइटी एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 को लेकर एक सार्थक पैनल चर्चा का आयोजन किया, जिसका विषय “स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में ‘देहरादून की रैंकिंग #1 प्राप्त करने का मार्ग, रखा गया था । दून पुस्तकालय के सभागार में आयोजित इस पैनल चर्चा में परमजीत सिंह कक्कड़, वेस्ट वारियर्स से नवीन सडाना, नेचर साइंस इनिशियेटिव से सौम्या प्रसाद एवं स्मार्ट सिटी से लिमिटेड शैफाली जुयाल ने भाग लिया, पैनल चर्चा में स्वच्छता को लेकर उपस्थित लोगों से सवाल जवाब के साथ इस गंभीर विषय पर एक सार्थक चर्चा हुई और इन तथ्यों पर श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया गया।
चर्चा में कहा गया कि देहरादून से करीब 400 मैट्रिक टन कूड़ा उत्पन्न होता है जिसमें से अधिकांश को नगर निगम की गाड़ियों द्वारा डोर टू डोर संग्रहित कर कारगी और शीशमबारा लैंडफिल पर पहुंचाया जाता है। वहीं दून में कूड़े को अलग अलग करने का प्रतिशत बहुत ही कम है जिसे एक अच्छी रैंकिंग लाने के लिए जनता को जागरूक करने की सख्त जरूरत है।
जबकि लैंडफिल साइट पर पड़े हुए पुराने कूड़े को प्रोसेसिंग कर सही निस्तारण की भी जरूरत है जिस पर चर्चा के दौरान कहा गया कि देहरादून को कूडे़ निस्तारण के लिए बड़े प्लांट को लगाने की भी आवश्यकता है जिसके लिए पर्याप्त वितीय और संसाधन जुटाने पर बल दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन नवनीत गैरोला ने किया। इस अवसर पर यूकोस्ट से मनमोहन सिंह रावत जी, ईको ग्रुप सोसायटी से आशीष गर्ग, भारत शर्मा, अनिल कुमार मेहता, अमित कुमार जैन, नीना गुप्ता इत्यादि ने भी प्रतिभाग किया। कई युवाओं की भी प्रतिभागिता रही।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments