Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandपंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे बदरी धाम, सोमवार से होगी तीन दिवसीय कथा...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे बदरी धाम, सोमवार से होगी तीन दिवसीय कथा शुरू, भक्तों का लगा जमावड़ा

चमोली (बदरीनाथ), बागेश्वर धाम के चर्चित कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। वे यहां तीन दिनों तक हनुमान और राम भक्तों को सुनाएंगे। उनका चर्चित दरबार यहां भी लगेगा या नहीं यह अभी साफ नहीं हो सका है। फिलहाल दरबार में अपनी अर्जी लगाने के लिए भक्तों का जमावड़ा भी बदरीनाथ में लगने लगा है।
सोमवार से बदरीनाथ स्थित परमार्थ लोक आश्रम में तीन दिवसीय हनुमान एवं रामभक्ति कथा प्रवचन का शुभारंभ होागा। रविवार अपराह्न में धीरेंद्र शास्त्री अपनी मंडली के साथ धाम पहुंचे।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का खाक चौक आश्रम में संत बालक योगेश्वर दास महाराज और संतों महात्माओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन भी करेंगे।
इस अवसर पर सर्वेश्वरानंद दास महाराज, बदरीनाथ पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, मनोज ठाकुर, डॉ. हरीश गौड़, मोहन भट्ट समेत बाबा बागेश्वर के अनुयायी और तीर्थयात्री भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments