Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowपांडवाज़ बैंड अपनी संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ रहा है, वह...

पांडवाज़ बैंड अपनी संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ रहा है, वह सराहनीय है : अभिनेता पंकज त्रिपाठी

“तारा जोशी फाउंडेशन ने आयोजित किया पांच दिवसीय स्रोत महोत्सव”

देहरादून (एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखण्ड़ की राजधानी दून के परेड ग्राउंड में तारा जोशी फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्रोत महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पांडवाज बैंड़ की धमाकेदार प्रस्तुति से साथ आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने किया, इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मुझे देवभूमि बहुत पसंद है और मैं उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में अक्सर आता रहता हूं यहां के बहुत सारे एक्टर्स हैं, जो मेरे साथ मुंबई में काम करते हैं और हमारे अच्छे दोस्त हैं, मेरी बचपन की यादें उत्तरकाशी से जुड़ी हुई हैं, देवभूमि बहुत सुंदर और पवित्र है, इसीलिए यहां आने वाले पर्यटकों को इसकी पवित्रता का ध्यान रखना चाहिए l
उन्होंने उत्तराखंड़ आने वाले पर्यटकों से साफ-सफाई रखने की अपील की, अभिनेता ने अपनी संस्कृति और विरासत के संरक्षण की भी बात कही, पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘मैं अक्सर खादी के कपड़े पहनता हूं और यह हस्तकला हमारे पुरखों की है, इसलिए इसका संरक्षण जरूरी है l जिस तरह पांडवाज़ बैंड अपनी संस्कृति से नई पीढ़ी को जोड़ रहा है, वह सराहनीय है l

महिला सशक्तिकरण की सार्थक पहल :

दून के परेड़ ग्राउंड में रविवार 6 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में देशभर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थायें अपने उत्पाद लेकर आयी हैं जो कई तरह की कहानी बयां करती हैं जो एक ही जगह पर देखने के लिए मिल रही हैं, विभिन्न रंगों में फैला यह स्रोत महोत्सव जहां महिला सशक्तिकरण की सार्थक पहल वहीं यहां बाहर से आए आर्टिस्ट नैचुरल चीजों से और अपनी मेहनत से उत्पादों को तैयार करके लाए हैं, जो बाजार के मुकाबले यहां आधे से भी कम दाम में मिल रहे हैं, महोत्सव में खरीददारी करने आये शंकर दत्त कांडपाल का कहना है कि त्योहारों से पहले ही इस तरह के महोत्सव की शुरुआत करना बहुत अच्छा है क्योंकि लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां आ सकते हैं और खरीदारी कर सकते हैं, उनका कहना है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत के तमाम राज्यों के कलाकार यहां आये है और अपना प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे अनेकता में एकता का सकारात्मक पक्षपरिलक्षित होता है l ‘स्रोत महोत्सव’ में जौनसारी लोक गायन सन्नी दयाल ने महासु देवता की स्तुति साथ एक से एक लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति से पहाड़ की परंपरागत संस्कृ‌ति रूबरू कराया, जिसका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया l
तारा जोशी फाउंडेशन की किरन जोशी ने कहा कि यह महोत्सव में उत्तराखंड देवभूमि के सोलर उत्पादों को बढ़ावा देने एवं पहाड़ की संस्कृति विरासत को संरक्षण देने के लिए समर्पित है, महोत्सव में कई स्टॉल लगाए गए। इसमें लोगों ने पेटिंग, खानपान की चीजों और हस्तकला के उत्पाद को काफी पसंद किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने भी शिरकत की। महोत्सव में विधायक खजान दास, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, जिला पंचायत मधु भट्ट एवं आईजी नीरू गर्ग एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत भी शिरकत कर चुकी हैं l

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments