Thursday, December 26, 2024
HomeStatesUttarakhandजनपद के सीमांत गाँव सारी (गौचर) में पाँडव नृत्य की धूँम, 29...

जनपद के सीमांत गाँव सारी (गौचर) में पाँडव नृत्य की धूँम, 29 को होगा भब्य चक्रब्यूह का मंचन

रुद्रप्रयाग(देवेंन्द्र चमोली)- विकास खण्ड अगस्त्यमुनी के सीमांत गाँव सारी में इन दिनों पाँडव नृत्य का आयोजन चल रहा है। पाँडव नृत्य दर्शनार्थ धियाँणियों व प्रवासी ग्रामीणों के आगमन से गाँव में उत्सव जैसा माहोल बना हुआ है। पारंम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर पाँडव नृत्य करते पश्वा सबके आस्था व आकर्षण का केन्द्र बने है। 29 दिसम्बर को भब्य चक्रब्यूह का मंचन किया जायेगा।
सारी, डंगधार, बैसोड़,चमसील, ग्वाड़, नरसू, डांडा, बामणों,सिंद्रवाणी, विलकोणा के ग्रामीणों की सहभागिता से 14 दिसम्बर को दीप प्रज्वलन से शुरू हुये इस धार्मिक आयोजन में 21 दिसम्बर को अस्त्र शस्त्र पूजा से विधिवत पाँडव नृत्य शुरु हुआ। 31 दिसम्बर तक चलने वाले इस धार्मिक कार्यक्रम शुरू में आज पाँचवे दिन द्रौपदी स्वयंम्बर का नृत्य मंचन हुआ। इस दौरान सैकडो की संख्या मे ग्रामीण व छैत्रीय जनता मौजूद थी। पाँडव नृत्य समिति सारी द्वारा बताया गया कि आगामी 29 दिसम्बर को भब्य चक्रब्यूह का मंचन किया जायेगा। जबकि 30 दिसम्बर को जल कलश यात्रा, व 31 दिसम्बर को गैंडा बध व प्रसाद वितरण के साथ पाँडव नृत्य का समापन होगा। इस अवसर पर ईश्वर सिंह विष्ट, मोहन सिंह विष्ट, दीपक डिमरी, दिनेश विष्ट, कलिराम कांडपाल, श्रीराज विष्ट सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण व छैत्रीय दर्शनार्थी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments