Monday, December 23, 2024
HomeStatesUttarakhandनारी शक्ति की कविताओं से गूंजा पंडाल, महिला दिवस के उपलक्ष्य में...

नारी शक्ति की कविताओं से गूंजा पंडाल, महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुई काव्य गोष्ठी आयोजित

देहरादून, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय कवि संगम महानगर महिला इकाई की प्रथम काव्य गोष्ठी नवनियुक्त अध्यक्ष मीरा नवेली जी की अध्यक्षता में पैसिफिक गोल्फ स्टेट के सभागार में हुई, जिसमें कवियों ने नारी शक्ति से संबंधित कविताएं सुनाई।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉली डबराल और विशिष्ट अतिथि सुविख्यात कवयित्री महिमा श्री ने
दीप जलाकर और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ कवयित्री क्षमा कौशिक ने किया। महामंत्री शोभा पराशर ने संगठन के अन्य कार्यों में अपनी सहभागिता दी ।संगठन मंत्री गार्गी मिश्रा ने सुचारू रूप से कार्य भार संभाला।
गोष्ठी में शहर के जानेमाने वरिष्ठ साहित्यकार कविगणों की उपस्थिति रही, जिनमें संगठन के प्रांतीय महामंत्री ओजकवि श्रीकांत , असीम शुक्ल, जसवीर सिंह हलधर, मणि अग्रवाल ‘मणिका’, कविता बिष्ट ‘नेह’, डा० उषा झा ‘रेणु’, अर्चना झा, निशा अतुल्य, महेश्वरी कनेरी, स्वाति गर्ग, नीरू नीलोफ़र, नीरू गुप्त ‘मोहिनी’, उमा सिसोदिया, पूजा कपूर, शादाब अली, डॉ. राकेश बलूनी, सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’, डा. कुम्पल वालिया, डा. मिनोचा, शिव मोहन सिंह, दर्द गढ़वाली, तसनीमा, राकेश जैन व नवोदित रचनाकार रिद्धि आदि कवियों ने काव्य पाठ किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments