Monday, January 13, 2025
HomeTrending Nowआउटसोर्स कर्मचारियों ने विभाग में बहाली की मांग को लेकर पंचायतीराज निदेशालय...

आउटसोर्स कर्मचारियों ने विभाग में बहाली की मांग को लेकर पंचायतीराज निदेशालय को घेरा

देहरादून, उत्तराखंड़ पंचायतीराज विभाग से हटाए गए आउटसोर्स कर्मचारियों ने विभाग में बहाली की मांग करते हुए पंचायतीराज निदेशालय का घेराव किया। इस दौरान आक्रोशित कर्मचारियों ने निदेशालय में तालाबंदी का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने कर्मचारियों को गेट पर ही रोक लिया।

उत्तराखंड पंचायती राज आउटसोर्सिंग कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष आशीष कंडवाल के नेतृत्व में कर्मचारी एकता विहार स्थित धरना स्थल पर जुटे। इसके बाद कर्मचारी पंचायतीराज निदेशालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सचिव प्रतिनिधि के रूप में मनोज तिवारी को वार्ता के लिए भेजा गया। उन्होंने आठ जनवरी को सचिव के साथ कर्मचारियों की वार्ता करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अगर सचिव से वार्ता सकारात्मक नहीं रही तो संगठन विभागीय मंत्री का घेराव करेगा। इस दौरान अभिनव रावत, आशुतोष डिमरी, आशुतोष सती, पश्मीना, लक्ष्मी पुंडीर, मनीषा, पुष्पा सकलानी, मीनाक्षी, पूजा पंवार आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments