Saturday, November 23, 2024
HomeStatesChattisgarhकिसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान रच सकता है साजिश : कैप्टन...

किसान आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान रच सकता है साजिश : कैप्टन अमरिंदर सिंह

चंडीगढ़, केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि आंदोलन की आड़ में पाकिस्तान साजिश रच सकता है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की तरफ से होने वाले खतरे को हलके में नहीं लेना चाहिए। हालात बिगड़ने से पहले यह मामला मिलकर सुलझाना होगा।

कैप्टन ने यह भी कहा कि उनकी सरकार केंद्रीय कृषि कानूनों को बेअसर करने के लिए विधानसभा में राज्य के संशोधन बिल फिर लाएगी, क्योंकि पहले पास किए बिलों को राज्यपाल ने राष्ट्रपति के पास नहीं भेजा। संविधान के अनुसार यदि बिलों को विधानसभा की तरफ से दो बार पास किया जाता है तो राज्यपाल को राष्ट्रपति के पास भेजने ही पड़ते हैं।

संविधान के अनुच्छेद 254 ए के अंतर्गत राज्यों को कानूनों में संशोधन के लिए अधिकृत किया गया है। कैप्टन ने कहा कि वह राष्ट्रपति से मिलने के लिए दोबारा समय मांगेंगे और प्रधानमंत्री के सुझाव पर वह कृषि कानूनों और किसान आंदोलन के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री के साथ निरंतर संपर्क में हैं।

इसके अलावा कैप्टन ने कहा कि सुरक्षा खतरे पर उनका ध्यान उनकी पंजाब को गंभीर चुनौतियों के प्रति जागरुकता के कारण बना है। उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि सरहद पार से राज्य में कितने ड्रोनों, हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी होती है। हमें पंजाब की एकता की आवाज बुलंद करनी चाहिए। अगर यहां शांति नहीं होगी तो कोई उद्योग नहीं आएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments