ऋषिकेश। श्यामपुर क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली चलने की सनसनीखेज वारदात से पूरा क्षेत्र दहल गया। इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ करने में जुटी है। युवक पर हवा में फायरिंग करने का आरोप है.जानकारी के मुताबिक, श्यामपुर निवासी लक्ष्मी शाह का अपने पति अजय शाह से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। ऐसे में बुधवार की दोपहर पत्नी को मायके लेने पहुंचा पति किसी बात पर नाराज हो गया। आरोप है कि इस बीच दामाद ने इस बीच हवा में फायरिंग कर दी। इस बीच गोली चलने की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
वहीं, फायरिंग की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश मय फोर्स मौके पर पहुंचे। लक्ष्मी शाह ने बताया कि उनका उनके पति के साथ विवाद चल रहा है। ऐसे में आज उनका पति अजय शाह अपने बेटे आरव से मिलने आया था। अजय शाह अपने साथ एक तमंचा लाया था। ऐसे में उन्हें डराने के लिए उसने हवा में दो फायर किए, जिसके बाद वह कमरे में छिप गया। ऐसे में पुलिस टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर पुलिस टीम को एक देसी तमंचा और दो खोखे कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
ससुराल पहुंचे नाराज दामाद ने की फायरिंग, गिरफ्तार
नगर पंचायत द्वारा कूड़े से जैविक खाद बनाये जाने की नई पहल शुरू
(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, नगर पंचायत लालकुआँ द्वारा एक नई पहल करते हुए नगर से एकत्र कूड़े को प्रयोग में लेते हुए उससे खाद तैयार की जा रही है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत एमआरएफ सेन्टर और कंपोजिंग सेन्टर की स्थापना करते हुए नगर पंचायत के निकट ही छोटा सा प्लांट भी स्थापित कर दिया गया है, जिसमें नगर से एकत्र जैविक और अजैविक कूड़े को अलग-अलग करने के बाद उसको अलग-अलग कंटेनर में डालकर एक प्रक्रिया के बाद जैविक खाद तैयार की जा रही है जिसको एक स्वयं सहायता समूह के सहयोग से चलाया जायेगा, फिलहाल इसकी छोटे स्तर पर शुरुआत कर दी गई है आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर जैविक खाद तैयार कर नगर पंचायत की आय बढ़ाये जाने का श्रोत तैयार कर लिया है साथ ही बेरोजगार महिलाओं के लिये स्वरोजगार का माध्यम भी बनेगा ।
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, हत्या का मुकदमा हुआ दर्ज
(मुन्ना अंसारी)
रुद्रपुर, लालकुआँ के व्यापारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के मायके वालों ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है वहीं कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है ।
लालकुआँ के वार्ड नंबर 2 निवासी किराना व्यवसाई आनंद गुप्ता की 42 वर्षीय पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, जिसके बाद मृतका के भाई पवन कुमार ने लालकुआँ कोतवाली में मृतका के पति आनंद गुप्ता तथा उसके सास ससुर के खिलाफ दहेज के खातिर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामले में तहरीर दी है, कोतवाली पुलिस ने हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर म जांच शुरू कर दी है | वही फॉरेंसिक विभाग के एक्सपर्ट टीम ने भी मृतका के घर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए ।
पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पाराशर ने कहा कि महिला की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है ।
बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों पर नैनीताल पुलिस की कड़ी नज़र, एक्टिव हुआ गुप्तचर विभाग
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी, नैनीताल जिले में पुलिस सभी किरायदारों के सत्यापन को लेकर विशेष अभियान चला रही है, स्थानीय लोग मानते हैं बांग्लादेशी रोहिंगिया घुसपैठियों की दृष्टि से उत्तराखंड के पहाड़ों को सुरक्षित माना जा रहा है। पहाड़ों में बाहरी लोगों की दखलअंदाजी को लेकर पुलिस अब सख्त रवैया अपना रही है |
उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों में टैक्सी ड्राइवर से लेकर टूरिस्ट गाइडों पर पुलिस की नजर है,
इसी को लेकर नैनीताल आने वाले पर्यटकों को घूमाने के लिए टैक्सी ड्राइवर व टूरिस्ट गाइडों की अचानक संख्या बढ़ने से संदेह पैदा होने लगा है कि कहीं यह लोग घुसपैठिया तो नहीं ? फिलहाल पुलिस ने नैनीताल और उसके आसपास के इलाकों के किरायदारों का गहन सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया नैनीताल जिले में लगभग चार हजार लोगों से ज्यादा का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें चार सौ लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गई है, संदिग्ध लोगों के पेपरों को गहनता से जांचने का कार्य किया जा रहा है।
रेलवे ट्रैक पर गाना सुनना हुआ जानलेवा, काठगोदाम -दिल्ली शताब्दी ट्रेन से कटकर हुई मौत
(अतुल अग्रवाल)
हल्द्वानी/रुद्रपुर, मोबाईल फोन में ईयरफोन पर लगाकर गाने सुनने के शौक के कारण एक युवक को अपनी ज़िन्दगी गवानी पड़ी, जानकारी के मुताबिक काठगोदाम से दिल्ली जा रही शताब्दी ट्रेन की रुद्रपुर में चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुद्रपुर पुलिस के मुताबिक दिनेशपुर वार्ड 9 निवासी 28 वर्षीय वरुण डिवाइन पार्क रुद्रपुर में ठेकेदारी करता था। बताया जा रहा है कि बीते रविवार रोज की भांति ही डिवाइन पार्क आया। इसके बाद शाम चार बजे के आसपास वह वापस घर को जा रहा था इस दौरान छतरपुर और शांति विहार कालोनी के बीच रेलवे ट्रैक के पास से वह कान में ईयरफोन लगाकर मोबाइल पर गाना सुनते हुए रेलवे ट्रैक के सहारे जा रहा था, इस दौरान वह शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख आसपास के लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया। उन्होंने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिडकुल चौकी पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुत्र के मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
हर ब्लॉक में बनाए जाएं स्मार्ट विलेज, स्थानीय कलाओं को दिया जाएगा बढ़ावा : सतपाल महाराज
देहरादून, हर ब्लॉक में स्मार्ट विलेज बनाए जाएं, साथ ही स्थानीय कलाओं का चिन्हीकरण हो। इस संबंध में बुधवार को पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने दिशा-निर्देश दिए। निदेशालय पंचायती राज में समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने ये भी अवगत कराया कि राज्य में पर्यटकों की संख्या में प्रतिवर्ष निरन्तर इजाफा हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कार पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण पर्यटक स्थलों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस पर मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिला पंचायत पर्यटक स्थलों के समीप स्थान चिन्हित करते हुए 15वे वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से वहाँ कार पार्किंग की उचित व्यवस्था बनाएँ। साथ ही मंत्री द्वारा बताया गया कि राज्य के अधितर युवा सेना एवं पुलिस की तैयारी करते है तथा पर्वतीय क्षेत्रों में युवाओं के लिए जिम आदि की व्यवस्था नहीं है। अतः उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि 15वे वित्त आयोग के अंतर्गत क्षेत्र पंचायतों को प्राप्त धनराशि से प्रथमिकता के आधार पर प्रत्येक विकास खण्ड में एक जिम स्थापित किया जाए। साथ ही मंत्री द्वारा बताया गया कि राज्य की कुछ ग्राम पंचायतें स्वयं के आय की जा रही है, अन्य ग्राम पंचायतें भी स्वयं के आय के स्रोतों को बढ़ाये इस हेतु संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारी सभी पंचायतों को सुझाव जारी करे।
कैबिनेट मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि जिन पर्यटन क्षेत्रों में पर्यटक अधिक मात्र में आते है , वहाँ जिला पंचायतें कन्जेक्सन टैक्स लागू करें ।प्रारम्भ में ये टैक्स अवकाश दिवसों में लागू किया जा सकता है । मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक गाँव को स्मार्ट विलेज के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक गाँव में कम्प्यूटर, इंटरनेट, बिजली, पानी आदि की सविधा उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्री द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत स्थिति सभी विद्यालयों, ऑगनवाडी केन्द्रों, पंचायत घरों एवं अन्य सामुदायिक भवनों में पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता अनिवार्य रूप से की जाए। साथ ही समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी इस व्यवस्था का स्थानीय निरीक्षण कर संबंधित विभाग एवं निदेशालय को अवगत करायेंगे
मंत्री द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायतों में किसी भी सामुदायिक भवन का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि इस भवन को भविष्य में बहुउददेशिय रूप में उपयोग में लाया जा सके।
कैबिनेट मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि प्रत्येक माह में विभाग के कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। पंचायतीराज विभाग की बैठक में सचिव पंचायतीराज नितेश कुमार झा, बंशीधर तिवारी निदेशक पंचायती राज सहित राज्य के समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी एवं निदेशालय पंचायती राज के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कोरोना को लेकर जनपद में फिर हुई सख्ती, मास्क न पहनने वालों को देना होगा जुर्माना
देहरादून, उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके मद्देनजर अब प्रशासन ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इस क्रम में राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को जुर्माना देना होगा।
राजधानी के साथ-साथ पूरे देहरादून जिले में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक अब फिर सेदे हरादून में बिना मास्क घर से निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। देहरादून : उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जिसके मद्देनजर अब प्रशासन ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। इस क्रम में राजधानी देहरादून में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को जुर्माना देना होगा।
जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने दिए निर्देश
राजधानी के साथ-साथ पूरे देहरादून जिले में कोविड-19 संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक अब फिर सेदे हरादून में बिना मास्क घर से निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
सजगता के चलते नेत्र रोगो पर पाया जा सकता है नियंत्रण: डा वर्मा
हरिद्वार 27 अप्रैल (कुलभूषण) नगर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डा ओ पी वर्मा का कहना है कि बर्मी के मौसम में आखो के प्रति थोडी सी सजगता के चलते नेत्र रोगो से सम्बन्धित बहुत सी समस्याओ से बचा जा सकता है। एम्स दिल्ली में अपनी सेवा दे चुके डा वर्मा हरिद्वार में नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूपमें अपनी विशेष पहचान रखते है।
डा वर्मा का कहना है कि उन्होने नेत्र रोग विशेषज्ञ होते हुए समाज सेवा के क्षेत्र को चुना जिसके चलते वह समाज के गरीब व असहाय लोगो के बीच जाकर उनकी सेवा करने में उन्होने आत्म संतोष की प्राप्ती होती है। अभी तक वह बडी संख्या में विभिन्न नेत्र रोग कैम्पों के माध्यम से नगर व सूदूर पहाडी क्षेत्र में रहने वाले गरीब व असहाय नेत्र रोग पिडितो की सेवा कर चुके है विभिन्न शिविरो के माध्यम से उन्होने कई नेत्र रोगियो के आपरेशन कर उनके जीवन में ज्योति को पल्लिवत कर नेत्र रोगीयो की समस्याओ को दूर करने का काम किया है। पिछले एक साल में वह हाल उत्तकाशी क्षेत्र में आयोजित कैम्प में 250 मरीजो को लैंस प्रत्यारोपण कर व ग्लाॅकोमा और नखुना के आॅपरेशन कर चुके है। हाल फिल हाल 23 से 25 अप्रैल तक उत्तरकाशी में आयोजित किये गये निशुल्क नेत्र रोग कैम्प में उन्होने अस्सी नेत्र रोगियो के सफल आॅपरेशन कर मरीजो को नेत्र रोगो की समस्या से निजात दिलायी। डा वर्मा का कहना है की वह लगातार समाज के गरीब व असहाय लोगो के उपचार के लिए अपवनी सेवाए देना निरन्तर जारी रखेगें उन्होने कहा की मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है ।
आज के दौर में बढते कम्प्युटर वर्क व तेजी से बदलती जिन्दगी की भाग दौड के समय में यदि हम अपने स्वास्थ्य विशेष्ज्ञ कर नेत्र रोग से सम्बन्घित समस्याओ के प्रति जागरूक रहे तो समय रहते बहुत हद तक इन समस्याओ पर नियंत्रण किया जा सकता है।
योग का आधार तन और मन की शुद्वता डॉण् चिन्मय पण्ड्या
हरिद्वार 27 अप्रैल (कुलभूषण) देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में योगोत्सव का आयोजन किया गया। घर घर पहुंचे प्रज्ञा योग देश अपना बने निरोग की थीम को लेकर इस कार्यक्रम को किया गया। देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा योगोत्सव का यह कार्यक्रम योग दिवस के उपलक्ष्य में योग प्रोटोकॉल अभ्यास के तहत कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन हरिद्वार के ही चौधरी चरण सिंह घाट पर किया गया। देश के अमृत महोत्सव और शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती वर्ष के बीच इस योगोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जनजागरूकता के साथ अपनी संस्कृति को भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया।
योगोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देसंविवि कुलपति शरद पारधी जी ने कहा कि आज हमें मिलकर आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और देव संस्कृति विश्वविद्यालय इसके लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। प्रतिकुलपति डॉण् चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि यदि हमारा तन शुद्व हो मन कर्म शुद्व हो यही योग का आधार है। उन्होंने कहा कि योगोत्सव के माध्यम से अपनी मानवता की मूल भावना को अपने जीवन मे लाने का प्रयास किया जाय। इस पूरे आयोजन की अध्यक्षता योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् सुरेश बरनवाल जी ने की। इस आयोजन में देसंविवि के अनेक योग प्रशिक्षक एवं शांतिकुंज के योग प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
एफएपी को लागू करने के लिए देसंविवि का किया चयन
हरिद्वार 27 अप्रैल (कुलभूषण) नई शिक्षा नीति.२०२० के तहत देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में फ्लेक्सिबल एकेडमिक प्रोग्राम ;एफएपीद्ध शुरु किया जाएगा। इसको लागू करने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय का चयन किया है।
एफएपी को लागू करने वाले उच्च शैक्षणिक संस्थानों में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के अलावा देश के सभी भारतीय प्रबंधन संस्थान ;आईआईएमद्धए भारतीय औद्योगिक संस्थान ;आईआईटीद्ध गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान ;प्रयागराजद्ध दिल्ली विश्वविद्यालय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ;दिल्लीद्ध इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय बी एच यू एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों को नाम शामिल किया है।
देशभर में एफएपी को लागू के लिए राष्ट्र स्तरीय समिति का गठन किया गया हैए जिसमें एफएपी के सभी बिन्दुओं पर गहराई से चर्चा की गई एवं इसको सफल बनने के लिए पूरी योजना तैयार की गई। इस समिति के राष्ट्रीय समन्वयक प्रोण् नितीश पुरोहित हैंए जो भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानए इलाहाबाद में शैक्षिक अधिष्ठाता के पद पर कार्यरत हैं। इस समिति ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय को भी देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ सूची में शामिल किया है।
देसंविवि में एफएपी मानविकी यानी ह्यूमैनिटीज और सामाजिक विज्ञान के विषयों में लागू किया जाएगा। आपको बता दें कि एफएपी नई शिक्षा नीति.२०२० में प्रस्तावित किया गया था और अब इसको देश के विभिन्न विख्यात संस्थान लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एफएपी के तहत उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त प्रमाणीकरण के साथ कई प्रविष्ठियां और निकास बिंदु होंगे। इसके अनुसार स्नातक कोर्स ३ या ४ साल के हो सकते हैं। जिसमें कई सारे एग्जिट ऑप्शन होंगे। ये सभी एग्जिट ऑप्शन उचित सर्टिफिकेशन के साथ होंगेए जैसे कि यदि छात्र ने एक साल स्नातक कोर्स में पढ़ाई की है तो उसे सर्टिफिकेट दिया जाएगाए दो साल के बाद एडवांस डिप्लोमा दिया जाएगाए तीन साल के बाद डिग्री दी जाएगी और ४ साल के बाद रिसर्च के साथ बैचलर की डिग्री दी जाएगी।
धर्मनगरी में सैक्स रैकेट का पर्दाफाश, सात लोगों को किया गिरफ्तार
हरिद्वार, धर्म नगरी जनपद हरिद्वार क्षेत्र में पुलिस ने सैक्स रैकेट के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि एक लंबे समय से इस एरिया में देह व्यापार का धंधा चल रहा था जिस जानकारी मिलने के बाद आज जनपद हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कारवाई की गई और 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया,
मामला शहर के बीच बसी संभ्रांत मानी जाने वाली कॉलोनी का है जहां गोविंदपुरी स्थित डिवाइन होटल में देह व्यापार के धंधे को चलाया जा रहा था। पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में ज्वालापुर पुलिस, ह्यूमन ट्रैफिक सेल एवं एसओजी द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जानकारी मिली है कि गिरोह सोशल मीडिया के माध्यम से भी ग्राहकों को बुलाने का काम करता था व्हाट्सएप के माध्यम से लड़कियों के फोटो भेजने के साथ-साथ बुकिंग भी की जाती थी और यूपीआई के माध्यम से पैसे भी अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते थे।
इस पूरे धंधे को मसाज पार्लर के नाम से भी संचालित किया जा रहा था जबकि गिरोह के सरगना के तार दिल्ली से जुड़े हुए हैं। गिरोह की सरगना उमा उर्फ पूजा को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाई जा रही है |
पोक्सो अधिनियम पर कार्यशाला : बच्चों में रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता बढ़ाने की जरूरत : मुख्यमंत्री
देहरादून, मुख्यमंत्री जी श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के सुभाष रोड स्थित एक होटल में उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग द्वारा पोक्सो अधिनियम पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पोक्सो एक्ट पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन किया और पोक्सो वोरियर्स को सम्मानित भी किया ।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज बच्चों में रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता बढ़ाने की जरूरत है। बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने में उनके माता, पिता और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नोनिहालों से जुड़ी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन नियमित होने चाहिए। जिन बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छी परवरिश नहीं मिलती, उनके लिए समाज को आगे आना चाहिए। सरकार सबके जीवन स्तर में सुधार के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को भयमुक्त वातावरण मिलेगा तो उनका भविष्य सकारात्मक दिशा में जाएगा। राज्य सरकार द्वारा बाल कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। बच्चों के अधिकारों के लिए जो कानून बने हैं, उनका सख़्ती से पालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से जहां जागरूकता बढ़ेगी वहीं विशेषज्ञों के मंथन से हमारे भविष्य हमारे बच्चों को रचनात्मक बनाने में कारगर सिद्ध होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे सेना और बच्चों से जुड़े कार्यक्रम में अवश्य प्रतिभाग करते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के ध्येय वाक्य से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाएँ। बाल अधिकारों की आम जन तक जागरूकता के लिए इस संबंध में समय-समय पर विधिक शिविर भी आयोजित किए जाएँ।
कार्यशाला में बतौर विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश के नौनिहालों के साथ सरकार हर तरीके से खड़ी है कोरोना काल में अपने परिजनों को गवा चुके बच्चों को वात्सल्य योजना के ज़रिए सरकार सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि वात्सल्य योजना देश में सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है।
डीजीपी श्री अशोक कुमार ने पोक्सो एक्ट संबंधित विस्तृत जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकार आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर गीता खन्ना ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यशाला में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि, पुलिस प्रशासन, विधि विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
डॉ. श्वेता भट्ट बनी केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक, प्रदेश का नाम किया रोशन
टिहरी, प्रदेश की बेटियां अब किसी से पीछे नहीं हैं वे अपनी मेहनत और प्रतिभा बल पर हर क्षेत्र में अपनी क्षमता साबित कर रही है कि वह किसी से कम नहीं। इसी कड़ी में प्रदेश का नाम करने वालों की लिस्ट में टिहरी गढ़वाल की डॉ. श्वेता भट्ट कुकरेती का नाम जुड़ गया है। डॉ. श्वेता का चयन केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक के पद पर हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव और प्रदेश में खुशी की लहर है।
मूल रूप से टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के सेमल्थ गांव की रहने वाली डॉ. श्वेता भट्ट कुकरेती का चयन केरल वन अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक के पद पर हुआ है। श्वेता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से पूरी हुई है। उन्होंने जीआईसी खाड़ी से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके बाद श्वेता ने एफआरआई देहरादून से काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में 2010 में एमएससी की डिग्री हासिल की। बताया जा रहा है कि श्वेता ने काष्ठ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में पीएचडी के दौरान इसी विषय में शोध कर वर्ष 2016 में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। अब वह केरल वन अनुसंधान में वैज्ञानिक के तौर पर चुनी गई हैं। पूरे परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई मिल रही है और पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।
नई उम्मीदों की आधारशिला रख गया मुख्यमंत्री का केदारनाथ दौरा।
” स्थानीय विधायक शैलारानी रावत की कार्यछमता व अनुभवों का निकट भविष्य में स्थानीय जनता सहित केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में मिलेगा लाभ”।
(देवेन्द्र चमोली)
मुख्यमंत्री का एक दिवसीय जनपद आगमन केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में नई उम्मीदों की आधारशिला रख गया। कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटर मार्ग की घोषणा से केदारनाथ पुनर्निर्माण सहित धाम को सड़क से जोड़ने की दिशा में नई सौगात मिली है।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पूष्कर सिंह धामी ने जिस अंदाज में निर्माण कार्यों की बारीकी से जायजा लिया इससे साफ झलकता है कि केदारनाथ मे चल रहे निर्माण कार्यों के प्रति वे व उनकी सरकार किसी भी प्रकार के समझौते को स्वीकार नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री का अधिकारियों के साथ साथ मजदूरों से वार्तालाप व निर्माण कार्यों की जानकारी जुटाना यह साबित करता है वह निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं।
स्थानीय विधायक शैलारानी रावत के साथ केदारनाथ निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद सिद्ध पीठ कालीमठ प्रांगण में स्थानीय जनता को मुख्यमंत्री ने कई सौगातें दी छैत्रीय विधायक के राजनीतिक अनुभव व कुशल कार्य छमता के चलते मुख्यमंत्री द्वारा बहुप्रतीक्षित गौरीकुंड रामबाड़ा चैमासी कालीमठ मोटर मार्ग की घोषणा कर केदारनाथ पुनर्निर्माण की दिशा में नई उम्मीदों का सूत्रपात किया गया है। वर्षों से केदारनाथ धाम को सड़क मार्ग से जोड़ने की मॉग को मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल करा स्थानीय विधायक शैलारानी रावत चर्चाओं में आ गई। भले ही वो अपने छैत्र के लिये मुख्यमंत्री से कई घोषणाएं करवा गई लेकिन विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ को सड़क से जोड़ने की कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटरमार्ग की बहुप्रतीक्षित मॉग पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कर मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा करवाकर वे उम्मीदों की नई बुनियाद रखने मे कामयाब रही।
कुछ दिन पूर्व केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत द्वारा यात्रा ब्यवस्थाओं व केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की गई। चंद दिनो के भीतर ही मुख्यमंत्री के साथ उनका प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण का धरातलीय निरीक्षण करना उनकी कुसल कार्यछमता व केदारनाथ निर्माण कार्य के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।
केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत बहुप्रतीक्षित कालीमठ चैमासी रामबाड़ा मोटर मार्ग के अलावा केदारघाटी के लिये मुख्यमंत्री से कई घोषणाएं करवाने मे सफल रही। जिनमें शहीद राम सिंह विद्यालय के आने वाले सत्र में उच्चीकरण, कोटमा विद्यालय में स्थाई भवन निर्माण। चिलौंड सड़क मार्ग निर्माण की घोषणा ,स्यांसूगड़ सड़क मार्ग की घोषणा विद्यापीठ डिग्री कॉलेज में बीएससी की कक्षाओं को बढ़ाने की घोषणा प्रमुख है। मुख्यमंत्री के दौरे से केदारघाटी की जनता उत्साह देखने को मिला।