Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 993

अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

0

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं। उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में लोग भीषण गर्मी और लू से झुलस रहे हैं।

वहीं, आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है। इस बीच, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज और बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है।

इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में अलग-अलग भारी वर्षा की संभावना जताई है। 02 से 04 मई के दौरान असम, मेघालय और 03 और 04 मई को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में हुई बारिश

शनिवार को कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। जिसके बाद तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

दिल्ली में लोगों को झुलसा रही गर्मी

वहीं, रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है। आइएमडी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है। जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 61 फीसदी दर्ज की गई।

दिल्ली के अलग-अलग स्थानों में गरज के साथ बोछारें पड़ने की संभावना

आइएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में हीटवेव (लू) की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है। जबकि हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी या गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

 

दिल्ली में पिछले 72 सालों में सबसे गर्म रहा अप्रैल का महीना

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली ने पिछले 72 सालों में अपना दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया है, जिसमें मासिक औसत अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस था। अप्रैल में शहर का सामान्य मासिक औसत तापमान 36.30 डिग्री सेल्सियस रहता है।

उत्तराखंड में पशुपालन को बढ़ावा देना बेहद जरूरी : मंत्री सौरभ बहुगुणा

0

देहरादून, उत्तराखंड जैसे जटिल भौगोलिक परिस्थिति वाले प्रदेश में पशुपालन भी स्वरोजगार का बेहतर माध्यम बन सकता है। किसानों को खेती के साथ पशुपालन से जुड़कर अपनी आय दोगुनी करनी चाहिए। सरकार की ओर से इस दिशा में गंभीरता से कार्य किए जा रहे हैं। राज्य सरकार विभिन्न रोजगारपरक योजनाएं संचालित कर रही है। यह बातें पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक कार्यक्रम में कहीं।
विश्व पशुचिकित्सा दिवस पर राजपुर रोड स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वर्चुअल माध्यम से जुड़े पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में पशुपालन को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है। मवेशियों की उत्तम नस्ल और उनके व्यावसायिक उपयोग से आर्थिकी को सुदृढ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं को रोजगारपरक बनाया जाएगा।

इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पशुपालन की राज्य के विकास में अहम भूमिका है। वन क्षेत्रों को भी चिह्नित कर चारागाह का क्षेत्र उपलब्ध कराया जा सकता है। वन विभाग को पांच साल में आम जनता का विभाग बनाया जाएगा। पशुपालन विभाग से भी 15 से ज्यादा डाक्टर-विशेषज्ञों को वन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर लेने पर विचार किया जा रहा है। राज्य पशुचिकित्सा सेवा संघ और राज्य पशु चिकित्सा परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन समेत पशुचिकित्सा पर भी विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए।

 

सहस्रधारा रोड के पेड़ों को बचाने की मुहिम हुई तेज, सिटीजन फार ग्रीन दून के आह्वान पर हुइ प्रदर्शन

जागरण - News

देहरादून, जिले में सहस्रधारा रोड के चौड़ीकरण कार्य की जद में आ रहे पेड़ों को बचाने की मुहिम अब तेज हो गई है। रविवार को पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सिटीजन फार ग्रीन दून के आह्वान पर खलंगा स्मारक के पास दून की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अपील की कि विकास कार्यो के नाम पर पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाया जाए।

वक्ताओं ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में पर्यावरण को हुए नुकसान के मूल्याकन व इसकी भरपाई की निगरानी को कमेटी बनाई गई है। जिसमें नियुक्त हेस्को के संस्थापक पद्मभूषण डा. अनिल जोशी दून में प्रस्तावित एक्सप्रेस रोड के निर्माण में संभावित पर्यावरण क्षति को रोकने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे। कहा कि दून में भीषण गर्मी का मूल कारण तेजी से फैलते कंक्रीट के जंगल हैं। जनसंख्या के दबाव और बढ़ते वाहनों की संख्या के कारण शहर की भीतरी सड़कों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। यातायात जाम का कारण सड़कों की बोटल नेक को न खोला जाना और चौराहों का चौड़ीकरण न होना है। इसके अलावा सड़कों पर अतिक्रमण भी जाम का कारण बनता है। शहर में एलिवेटेड रोड बनाकर यातायात जाम से निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानसून में अधिकारियों को बड़े स्तर पर पौधारोपण की योजना बनानी चाहिए। इस दौरान सिटीजन फार ग्रीन दून के हिमाशु अरोड़ा, संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर केजी बहल, गवर्नमेंट पेंशनर संगठन से चौधरी ओमवीर सिंह, नेशनल एसोसिएशन फार पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स से आरिफ खान, द अर्थ एंड क्लाइमेट इनिशिएटिव की आचल शर्मा, छोटी सी दुनिया के विजय राज, उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत, निर्मला बिष्ट, समानता मंच से जेपी कुकरेती आदि उपस्थित रहे।

 

महाराज ने किया “अतिथि देवो भवः” की भावना से तीर्थयात्रियों के स्वागत का आह्ववाहनमहाराज ने यात्रा के दौरान सभी विभागों को चौकन्ना रहने के दिये निर्देश,  अधिकारी, कर्मचारी "अतिथि देवो भवः" की भावना से करें काम -  Devbhoomisamvad.com

देहरादून, विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था की प्रतीक चारधाम यात्रा 2022 प्रारंभ होने जा रही है। सरकार ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा के कुशल संचालन के लिए सभी विभागों को चौकन्ना रहने के आदेश दिये गये हैं।

उक्त बात प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कही है। उन्होने कहा कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई प्रात: 6.25 और श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई रविवार को 6 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे। जबकि श्री गंगोत्री धाम के कपाट 3 मई को पूर्वाह्न 11.15 बजे और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट भी 3 मई को ही अपराह्न 12.15 बजे खुलेंगे। पवित्र गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब जी एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट रविवार 22 मई को खुलेंगे। महाराज ने कहा कि भगवान श्री केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से 2 मई प्रात: 9 बजे केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी। प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में प्रवास के बाद 3 मई को गुप्तकाशी से 8 बजे प्रात: फाटा पहुँचेगी। 4 मई को फाटा से प्रात: 8 बजे श्री गौरामाई मंदिर गौरीकुंड, 5 मई को गौरीकुंड से प्रात: 6 बजे भगवान की पंचमुखी डोली श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि श्री बदरीविशाल की देवडोली 6 मई को प्रात:9 बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ से आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी सहित तेल कलश गाडू घड़ा के साथ श्री बदरीनाथ धाम के रावल जी, मंदिर समिति के आचार्य एवं डिमरी पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ योगध्यान बदरी पहुंचकर वहीं प्रवास करेगी।

उन्होने कहा कि 7 मई को भगवान बदरी विशाल की डोली योग बदरी पांडुकेश्वर से प्रातः आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, रावल जी सहित देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी एवं भगवान के सखा उद्धव जी, तेल कलश गाडू घड़ा पांडुकेश्वर से प्रात: 9 बजे श्री बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेगी।

पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा देवभूमि के सम्मान और अस्मिता से जुड़ी है। यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रा को सफल बनाने का प्रयास हम सब को मिलकर करना है। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालू इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।

उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी “अतिथि देवो भवः” की भावना के साथ तत्परता से कार्य करें। अपने सेवा भाव से सभी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक यात्री को हर संभव सहायता प्राप्त हो।

महाराज ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया कि वह यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क एवं सेनिटाइजेशन का उपयोग अवश्य करें। सरकार सुगम एवं सुरक्षित चारधाम यात्रा करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।

 

मुनस्यारी क्षेत्र में अवैध संचालित पुल हाउस ( स्कोनर ) सेंटर को बंद करने की जिप सदस्य ने उठाई मांगJagat Mantolia becomes BJPs district media in-charge - जगत मर्तोलिया बने  भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मुनस्यारी क्षेत्र में अवैध संचालित पुल हाउस ( स्कोनर ) सेंटर को बंद किए जाने की मांग उठाई ।उन्होंने कहा कि इन सेंटरों में खुलेआम जुआ खेला जाता है और नशे की प्रवृत्ति को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। जो यहां के युवाओं के लिए अभिशाप बनता जा रहे है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने पुलिस अधीक्षक के सम्मुख इस मांग को जोरदार ढंग से उठाया है कि उनके जिला पंचायत वार्ड में खुले सेन्टर खेल की जगह नशा तथा जुआ का केंद्र बन गया है।
इन सेंटरों में नाबालिक बच्चों का जमावड़ा रहता है। समय से इन सेंटरों को बंद नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी नशा तथा जुए के आगोश में जकड़ कर रह जाएगी, जो समाज के लिए भविष्य में नुकसानदायक होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा इस विषय पर क्या कार्रवाई की जाती है इस पर भी एक सप्ताह तक इंतजार किया जाएगा। उसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा महिला एवं युवा संगठनों की बैठक की जाएगी। बैठक के पश्चात उनके संचालन में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इनको किसी भी कीमत में हुए अपने क्षेत्र में खेल की आड़ में इस तरह के नशे तथा जुआ का कारखाना नहीं चाहते है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को समय दे दिया गया है।अब देखना है कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र की जनता की मांग पर क्या कदम उठाती है।

 

ट्रैफिक सुधार को वालंटियर चौक-चौराहों पर आयेंगे नजर, आमजन को भी करेंगे जागरूकयुवा संभालेंगे चौराहों पर ट्रैफिक : कोई बनाएगा शॉर्ट फिल्म तो कोई लिखेगा  ब्लॉग, पढ़िए इस अनोखे तरीके के पीछे क्या है वजह?

हरिद्वार,उत्तराखण्ड़ के बड़े शहर यॎतायात की समस्या से जूझ रहे हैं, इसी को लेकर हरिद्वार जनपद में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आज से ट्रैफिक वालंटियर चौक-चौराहों पर नजर आएंगे। कोई वालंटियर्स ब्लॉग लिखेगा तो कोई शॉर्ट फिल्म बनाएगा। इसके लिए कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा। इस योजना में 18 साल से अधिक के युवकों को जोड़ा जाएगा। यह यातायात संचालन के साथ आमजन को जागरूक करने का काम करेंगे। हरिद्वार में पहले चरण में 76 लोगों ने इस योजना के तहत आवेदन किया है।

प्रदेशभर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक वालंटियर्स यानी यातायात स्वयंसेवी बनाए जाने की पिछले दिनों योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत ट्रैफिक वालंटियर्स सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद, नो पार्किंग में खड़े वाहनों का उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप की मदद से फोटो व वीडियो अपलोड कर चालान, अपने नजदीकी क्षेत्र के आसपास स्थित ट्रैफिक जंक्शन पर यातायात कर्मियों के साथ यातायात संचालित करेंगे,
वहीं अपने आसपास के कालेजों, पार्कों, उच्च शिक्षण संस्थान, स्टेडियम, माल, टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, अस्पताल, रेलवे स्टेशन और सरकारी व निजी कार्यालयों में यातायात जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेंगे। जिसके तहत हरिद्वार जिले में आज से इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके लिए अभी तक 76 लोगों ने अपना पंजीकरण बेबसाइट पर कराया है। चारधाम यात्रा से पहले यह पहल शहर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने में काफी मदद करेगी।

इस वेबसाइट पर करेंगे आवेदन
एसपी ट्रैफिक मनोज कात्याल ने बताया कि वालंटियर बनने के लिए युवकों को यातायात निदेशालय की वेबसाइट uttarakhandtraffic.com पर जाना होगा। यहां उपलब्ध फार्म को भरने के बाद जमा करना होगा। इस फार्म को अभ्यर्थी ऑनलाइन या यातायात निदेशालय आकर जमा कर सकते हैं।

वालंटियर बनने के लिये इस तरह करें आवेदन :
आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
आवेदक में शारीरिक एवं मानसिक रूप से ट्रैफिक संचालन की क्षमता होनी चाहिए।
यातायात संबंधी सारे नियमों का पालन करने वाला होना चाहिए।
कोई भी पुलिस कार्रवाई या एफआईआर रजिस्टर्ड नहीं होनी चाहिए।
वालंटियर स्कीम के तहत जो निर्देश दिए जाएंगे, उसका पालन करना होगा।

मई महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

0

आज से मई महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने की खास बात है कि इसकी शुरुआत ही छुट्टी के साथ हुई है. मई महीने की पहली तारीख रविवार है, इस कारण बैंक समेत कई दफ्तरों के लिए महीना छुट्टियों से शुरू हआ है.

बैंकों की बात करें तो देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने कुल 11 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है. इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं.

रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने वीकेंड के अलावा चार दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. रिजर्व बैंक छुट्टियों को तीन ब्रैकेट में रखता है. ये तीन ब्रैकेट हैं-Holiday under Negotiable Instruments Act, Holiday under Negotiable Instruments Act and Real-Time Gross Settlement Holiday, and Banks’ Closing of Accounts. आइए देखें इस महीने बैंकों का कामकाज कब-कब बंद रहने वाला है…

List of Bank Holidays For May 2022:

01 मई: रविवार का अवकाश
02 मई: सोमवार (ईद-उल-फितर की छुट्टी सिर्फ तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में)
03 मई: मंगलवार (ईद-उल-फितर, भागवान श्री परशुराम जयंती, बासव जयंती, अक्षय तृतीया
08 मई: रविवार का अवकाश
09 मई: (सोमवार) रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती
14 मई: दूसरा शनिवार
15 मई: रविवार का अवकाश
19 मई: गुरुवार (बुद्ध पूर्णिमा)
22 मई: रविवार का अवकाश
28 मई: चौथा शनिवार
29 मई: रविवार का अवकाश

02 मई यानी सोमवार को तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में ईद के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 03 मई तिरुवनंतपुरम और कोच्चि को छोड़ पूरे देश में बैंकों का कामकाज बंद रहेगा. 09 मई को रबींद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में कोलकाता सर्किल में बैंक बंद रहेंगे. 19 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर अगरतला, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आयुर्वेद छात्रों के बीच पहुंचे,आंदोलन को दिया अपना समर्थन

0

देहरादून, दून में आयुर्वेद विश्वविद्यालय में बीएएमएस छात्रों व प्रशिक्षु चिकित्सकों का आंदोलन अभी जारी है। रविवार को भी उन्होंने विवि के गेट पर तालाबंदी की। पिछले चार दिन से बेमियादी अनशन पर बैठे प्रशिक्षु चिकित्सक ऐश्वर्य श्रीवास्तव व छात्र अक्षत कटियार की तबीयत बिगड़ रही है। रविवार को चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी जांच की। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत बताई है। उधर, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धरनास्थल पर पहुंचकर छात्रों व प्रशिक्षु चिकित्सकों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। कहा कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे, आयुर्वेद विवि में बीएएमएस-आल इंडिया कोटा के छात्रों के शुल्क से संबंधित समस्या का समाधान नहीं होने से वह पिछले कई दिन से आदोलित हैं। वहीं, एलोपैथ की भाति आयुर्वेद इंटर्न को भी बढ़ा हुआ स्टाइपेंड देने की माग कर रहे प्रशिक्षु चिकित्सक भी छात्रों के साथ आदोलन में शामिल हैं। पिछले दिनों की तरह छात्रों व प्रशिक्षु चिकित्सकों ने रविवार को भी विवि के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर बेमियादी अनशन जारी रखा। प्रशिक्षु चिकित्सकों का कहना है कि सरकार ने एलोपैथ में इंटर्न का स्टाइपेंड बढ़ाकर 17 हजार रुपये कर दिया है, लेकिन उन्हें साढ़े सात हजार रुपए ही स्टाइपेंड दिया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर छात्रों में अधिक शुल्क लिए जाने से नाराजगी है। छात्रों का कहना है कि उनकी फीस 48 हजार रुपये कर दी गई थी, लेकिन अब उन पर एक लाख 20 हजार रुपये शुल्क जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। शुल्क निर्धारण के लिए गठित समिति की बैठक में क्या निर्णय लिया गया इससे भी उन्हें अवगत नहीं कराया गया है। उधर, विवि प्रबंधन का कहना है कि प्रशिक्षु चिकित्सकों को समझा दिया गया है स्टाइपेंड का मुद्दा शासन स्तर का है। इस संर्दभ में शासन से समन्वय बनाया जा रहा है। वहीं, शुल्क निर्धारण मामले पर सोमवार को दोबारा चार सदस्यीय कमेटी की बैठक बुलाई गई है।

राज्य आंदोलनकारी जानकी कुकरेती का निधन, हरिद्वार में हुआ अंतिम संस्कार

0

देहरादून, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मातृ शक्ति जानकी कुकरेती (92) के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट कर श्रद्धांजलि दी।

पृथक उत्तराखण्ड राज्य की लड़ाई में जानकी कुकरेती ने सुशीला बलूनी के नेतृत्व में लम्बा संघर्ष किया। वह राज्य आंदोलन में वह तड़के ही ओएनजीसी, सर्वे आफ इंडिया व आसपास के क्षेत्र में बंद चक्का जाम के लिए सक्रिय हो जाती थीं। राज्य आंदोलन के दौरान गन्ना समिति चुनाव विरोध में घायल हुई थी। पिछले 02 वर्षो से वह अस्वस्थ चल रही थी। उनके पति का काफी पहले ही देहांत हो चुका था। उनके दो पुत्र हरीश कुकरेती एवं दिनेश कुकरेती है और वर्तमान में वह सहस्रधारा रोड रुद्राक्ष एनक्लेव में नजदीक सिद्धार्थ लॉ कालेज में पुत्र के साथ रह रही थी। रविवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में मुख्यत: सुशीला बलूनी, जगमोहन सिंह नेगी, ओमी उनियाल, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, रविन्द्र जुगरान, केशव उनियाल, सुमन भंडारी, राकेश नौटियाल, वेदानंद कोठारी, राजेश पांथरी, भानु रावत, प्रभात डंडरियाल, सुरेश नेगी, जगदीश चौहान, पुष्पलता सिलमाना, शकुंतला नेगी, सुलोचना भट्ट, भुवनेश्वरी नेगी, राधा तिवारी, द्वारिका बिष्ट, राजस्वरी रावत, प्रभा नैथानी, सुशील पुरोहित, प्रयान कुकरेती आदि मौजूद रहे।

सुरकंडा देवी रोपवे के शुरू होने से स्वरोजगार बढ़ेगा : मुख्यमंत्री

0

टिहरी, धनोल्टी में रोपवे का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रविवार को लोकार्पण किया। लोकार्पण के समय पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे। पूर्व कार्यक्रम के मुताबिक 11. 55 बजे मुख्यमंत्री धामी को यहां कद्दूखाल पहुंचकर सुरकंडा देवी रोपवे का लोकार्पण करना था, लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हो गई। दोपहर बाद वह यहां पहुंचे और रोपवे का लोकार्पण किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरकंडा देवी रोपवे के शुरू होने से यहां स्वरोजगार बढ़ेगा और मंदिर तक पहुंचने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की कवायद तेज हो गई है,
उन्होंने कहा कि धनोल्टी क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए एक हेलीपैड बनाया जाएगा। हेलीपैड के लिए जिला प्रशासन भूमि का चयन करेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि टिहरी झील को दुनिया का सबसे बेहतर पर्यटन स्थल बनाने की योजना है। झील क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए भारत सरकार से पहले 12 सौ करोड़ की स्वीकृति मिली थी, जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। 800 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भारत सरकार को और भेजा गया है।

चारधाम यात्रा : जो कुछ दावे सरकार द्वारा किए जा रहे हैं वैसा धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा : करन माहरा

0

ऋषिकेश, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर जो कुछ दावे प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे हैं वैसा धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। कांग्रेस इसे मुददा बनाएगी और राज्य की लाइफ लाइन कही जाने वाली चारधाम यात्रा के साथ संस्थागत मजाक नहीं होने देगी।
उत्तरकाशी और टिहरी दौरे से तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंचे माहरा ने मीडिया से विभिन्न मुददों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिजली किल्लत किसी से छिपी नहीं है। सड़कों का बुरा हाल है।

यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ावों पर पेयजल की कमी है। लोग परेशान हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चारधाम यात्रा के लिए सरकार ने कैसी व्यवस्थाएं की है। चारधाम के अलावा राज्य की तमाम व्यवस्थाएं पटरी से उतरी हुई हैं।

रोजगार मांग रहे युवाओं को सरकार पुलिस से प्रताड़ित करवा रही है। हर स्तर पर मनमानी चरम पर है। कांग्रेस आम लोगों के मुददों को सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी और आवाज बनेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने दो टूक कहा कि पार्टी में गुटबाजी करने वालों के खैर नहीं। गुटबाजी को मन, बचन और कर्म से प्रश्रय देने वाले बड़े नेताओं पर भी एक्शन से नहीं हिचकिचाएंगे। उन्होंने साफ किया कि कार्यकर्ताओं को प्रमोट किया जाएगा। कार्यकर्ताओं की सुनी जाएगी और उनके सुझावों पर अमल होगा।

उन्होंने संगठन की मजबूती का रोडमैप भी मीडिया से साझा किया। कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे। विचारों को प्रमोट करने के साथ ही आगे बढ़ाने के प्रयास होंगे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा को कांग्रेस मुक्त भारत का सपना कभी पूरा नहीं होगा। कहा कि भाजपा कांग्रेस युक्त हो चुकी है। कांग्रेस के संस्कारों में पल बड़े, सीखे-पढ़े लोग भाजपा सरकार में मंत्री हैं। इससे पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ढालवाला और ऋषिकेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। कार्यकर्ताओं से जानने का प्रयास किया कि आखिर चूक कहां हो रही है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं की हौसलाफजाई की पिछली बातों से सीखते हुए आगे बढ़ना है।

इस अवसर पर जयेंद्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, सुधीर राय, राजपाल खरोला, दीप शर्मा, चंदन सिंह पंवार, डा. केएस राणा, मदन मोहन शर्मा, विमला रावत, मधु जोशी, मनीष शर्मा, राहुल रावत, देवेंद्र प्रजापति, राधा रमोला, जगत सिंह नेगी, सोहन लाल रतूड़ी आदि मौजूद थे।

 

23वीं श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा 11मई को हरिद्वार से होगी शुरूचुनाव तो देवप्रयाग से ही लड़ूंगा- मंत्री प्रसाद नैथानी | Khabar Uttarakhand  News

देहरादून, 23वीं श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा 11 मई को हरिद्वार से शुरू होगी। दून में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि 30 दिवसीय यह देव दर्शन यात्रा विभिन्न जिलों में 141 देवालय से होते हुए निकलेगी। 10 हजार पांच सौ किलोमीटर की यह यात्रा विश्व शांति, संस्कृत भाषा के उन्नयन, हजार धाम चिह्निकरण, पर्यावरण संरक्षण, उद्यानीकरण, पवित्र धामों से प्लास्टिक एवं पालीथिन प्रतिबंध के लिए जागरूकता अभियान के लिए निकाली जा रही है, पत्रकार वार्ता में मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि हर वर्ष श्री विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति की ओर से यात्रा निकाली जाती है। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल के दो वर्षों में सांकेतिक यात्रा निकाली गई थी। इस बार 10 मई को टिहरी विशोन पर्वत से रायवाला आएगी। 11 को यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से होगी। पहली बार हरिद्वार में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। यहां गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन देगी। देहरादून में डोली यात्रा 12 को पहुंचेगी, इसके साथ ही विभिन्न जिलों में देवालयों का भ्रमण कर यात्रा का समापन नौ जून को गंगा दशहरा के दिन होगा। उन्होंने बताया कि अन्य वर्षों में देहरादून के बाद टिहरी जाती थी, लेकिन इस बार इसका रूट देहरादून के बाद जौनसार, उत्तरकाशी और टिहरी रहेगा। उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल में यात्रा को लेकर चार मई को हल्द्वानी में अंतिम बैठक होगी।

तीर्थाटन प्रदेश बनाने को मुख्यमंत्री से मिलेंगे

इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि जिन देवालयों से यात्रा निकलती है इसे सरकार को तीर्थाटन सर्किट में रखना चाहिए। यात्रा के बाद वह इस संबंध में वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करेंगे। मंत्री प्रसाद नैथानी ने चारधाम यात्रा को लेकर कहा कि यदि सरकार यात्रा सीजन शुरू होने से छह महीने पहले तैयारी करती तो ज्यादा अच्छा रहता। हालांकि, इन दिनों पर्यटन मंत्री खासतौर पर बेहतर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ये सब पहले किया होता तो और बेहतर होता।

आग लगने की सूचना पर तत्काल मौक़े पर पहुँचे मंत्री, पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी

0

देहरादून, जनपद के मालसी स्थित चंपा देवी के घर में आग लगने की सूचना पर मसूरी से विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने अग्निशमन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को तत्काल राहत देने के लिए आभार जताया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद काबीना मंत्री ने कहा कि खाने-रहने से संबंधित किसी भी आवश्यकता की पूर्ति के लिए हमारे कार्यकर्ता यही पर रहेंगे और उन्होंने स्थानीय पुलिस कर्मियों और जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया कि उनकी उनको तत्काल सहायता प्रदान की जाए। मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर भी पीड़ित परिवार की सहायता करेंगे।
इस अवसर पर अनुराग सिंह, प्रमिला रावत, संध्या क्षेत्री आदि उपस्थित रही।

मानव अधिकार का सदुपयोग होना चाहिए: प्रेमचन्द अग्रवाल

0

हरिद्वार (कुलभूषण) मानव अधिकार संरक्षण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गुरूकुल कांगडी समविष्वविद्यालय हरिद्वार के संस्कृत विभाग के सभागार में पहुचे उत्तराखण्ड सरकार के शहरी विकास एवं वित कैबनेट मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल ने मुख्य अति बतौर समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि मानव के अधिकार का सही रूप में सदुपयोग होना चाहिए। आज मानवाधिकार का सही रूप में अनुपालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मानव अधिकार मूल रूप से वे अधिकार हैं जो प्रत्येक व्यक्ति को इंसान होने के कारण मिलते हैं। ये नगरपालिका से लेकर अंतरराष्ट्रीय कानून तक कानूनी अधिकार के रूप में संरक्षित हैं। मानवाधिकार सार्वभौमिक हैं इसलिए ये हर जगह और हर समय लागू होते हैं। मानवाधिकार मानदंडों का एक समूह है जो मानव व्यवहार के कुछ मानकों को चित्रित करता है। नगर निगम के साथ.साथ अंतरराष्ट्रीय कानून में कानूनी अधिकारों के रूप में संरक्षित इन अधिकारों को अनौपचारिक मौलिक अधिकारों के रूप में जाना जाता है जिसका एक व्यक्ति सिर्फ इसलिए हकदार है क्योंकि वह एक इंसान है।
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि दो साल बाद चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। चार धाम यात्राओं के पड़ने वाले शहरों में तीन बार सफाई व्यवस्था कराने के आदेश दे दिए गए है। इस बार चारधाम यात्रा में प्रचंड यात्रियों के आने की संभावना है। चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर ट्रेफिक प्लान भी बनाए जा रहे हैं।

रानीपुर विधानसभा के विधायक आदेश चौहान ने कहा कि मानव अधिकार वे मानदंड हैं जो मानव व्यवहार के मानकों को स्पष्ट करते हैं। एक इंसान होने के नाते ये वो मौलिक अधिकार हैं जिनका प्रत्येक व्यक्ति स्वाभाविक रूप से हकदार है। ये अधिकार कानून द्वारा संरक्षित हैं। कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जिन लोगों के ऊपर मानव अधिकारों की रक्षा की जिम्मेदारी होती है वही अपने शक्ति का दुरुपयोग कर लोगो के मानव अधिकारों का हनन करने लगते है। इसलिए इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए की देश के सभी व्यक्तियों को उनके मानव अधिकारों की प्राप्ति हो।
मानव अधिकार संरक्षण समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि मानवाधिकार वे अधिकार हैं जोकि इस पृथ्वी पर हर व्यक्ति केवल एक इंसान होने के कारण ही प्राप्त हुए हैं। ये अधिकार विश्वव्यापी हैं और वैश्विक कानूनों द्वारा संरक्षित हैं। सदियों से मानवाधिकार और स्वतंत्रता का विचार अस्तित्व में है। हालांकि समय के बदलने के साथ.साथ इनमें भी परिवर्तन हुआ है।
पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 महावीर अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार हर व्यक्ति को दिए गए मूल अधिकार हैं। सार्वभौमिक होने के लिए इन अधिकारों को कानून द्वारा संरक्षित किया जाता है हालांकिए दुर्भाग्य से कई बार राज्योंए व्यक्तियों या समूहों द्वारा उल्लंघन किया जाता है। इन मूल अधिकारों से एक व्यक्ति को वंचित करना अमानवीय है। यही कारण है कि इन अधिकारों की सुरक्षा के लिए कई संगठन स्थापित किए गए हैं।
समिति की राष्ट्रिय महिला अध्यक्ष डा0 सपना बंसल ने कहा कि मानवाधिकारए व्यक्तियों को दिए गए मूल अधिकार हैंए जो लगभग हर जगह समान हैं। प्रत्येक देश किसी व्यक्ति की जातिए पंथए रंगए लिंगए संस्कृति और आर्थिक या सामाजिक स्थिति को नज़रंदाज़ कर इन अधिकारों को प्रदान करता है। हालांकि कभी.कभी इनका व्यक्तियोंए समूहों या स्वयं राज्य द्वारा उल्लंघन किया जाता है। इसलिए लोगों को मानवाधिकारों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ खुद आवाज़ उठाने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन विमल कुमार गर्ग ने किया द्य कार्यक्रम में शपथ ग्रहणए पदाधिकारियों एवं कोरोना वरीयर्स का सम्मान एवं पुस्तिका का विमोचन किया गया द्य
मानव अधिकार संरक्षण समिति ने कोरोना काल में सेवा कार्य करने वाले कोरोना वारिंयटर को प्रमाण.पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही समिति के नये सदस्यो को इस अवसर पर पतंजलि विष्वविद्यालय के प्रति उपकुलपति प्रो0 महावरी अग्रवाल ने षपथ दिलायी
शहरी विकास मंत्री ने कहा कि दो साल बाद चारधाम की यात्रा शुरू हो रही है। चार धाम यात्राओं के पड़ने वाले शहरों में तीन बार सफाई व्यवस्था कराने के आदेश दे दिए गए है। इस बार चारधाम यात्रा में प्रचंड यात्रियों के आने की संभावना है। चार धाम यात्रा को सफल बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर ट्रेफिक प्लान भी बनाए जा रहे हैं।

नगर विकास मंत्री को ज्ञापन दिया

हरिद्वार  (कुलभूषण) मानव अधिकार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने हरिद्वार पहुचे प्रदेष के नगर विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल को कार्यक्रम के दौरान विगत दिनों हरिद्वार के एक आवसीय सोसाईटी परिसर में बने स्विमिंग पूल में एक बच्चे की डूब जाने के चलते हुई दुखद मौत के विशय को लेकर ज्ञापन देकर इस मामले में दोशियो के खिलाफ कार्यवाही करने की नगर विकास मंत्री से मांग की विदित हो की जिला प्रषासन ने उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित कर अपने स्तर से कार्यवाही षुरू कर दी है।

गुरुकुल भारतीय ज्ञान परम्परा को जीवित रखने वाला संस्थान पाठकMay be an image of 9 people and people standing

हरिद्वार  (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार में के देश के प्रतिष्ठित आई आई टी खड़गपुर से पधारे देश के जाने माने वैज्ञानिक प्रोफेसर खानिन्द्र पाठक ने कहा कि गुरुकुल भारतीय ज्ञान परम्परा को जीवित रखने वाला देश का एकमात्र संस्थान है। यहाँ के शिक्षकों में वैज्ञानिक सोच एवं नवीन अनुसन्धान करने की जिजीविषा है। हम चाहते हैं कि भारतीय ज्ञान परम्परा का वैज्ञानिक स्वरुप सभी के समक्ष प्रस्तुत हो। हमारी संस्कृति की जितनी भी पद्धतियाँ साहित्य है वह वैज्ञानिक सोच से परिपूर्ण है। में यहाँ आकर बहुत ही अभिभूत हूँ कि भारतीय ज्ञान परम्परा को सरंक्षण यहाँ प्राप्त हो रहा है।
इस अवसर पर भेषज विज्ञान विभाग के अध्यक्ष एवं प्रोफेसर सत्येन्द्र राजपूत ने कहा कि उत्तराखण्ड हिमालयी राज्य है यहाँ विशेष प्रकार की जड़ी बूटी प्राप्त होती है जो दुनिया में कहीं और उपलब्ध नहीं होती है। गुरुकुल इस दिशा में आगे बड़ा है। भारत सरकार के सहयोग से हमने दो दुर्लभ औषधीय पादप उद्यान विकसित किये हैं। इन औषधीय पादपों का हमारे प्राचीन वैदिक ग्रंथों के आधार पर शोध करने के प्रयास गुरुकुल कांगड़ी आगे बढकर कर कर रहा जिसके परिणाम शीघ्र ही हम सबके सामने होंगे।
इस अवसर योग विज्ञान के डॉ ऊधम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों के सामूहिक प्रयास द्वारा भारतीय ज्ञान परम्परा के सम्बंधित विषयों को लेकर लगभग ४० से अधिक प्रोजेक्ट विभिन्न एजेंसियों को भेजे गए हैं। आई आई टी खड़गपुर के वैज्ञानिकों से मिलकर इस दिशा में आगे काम करने की आवश्यकता है। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही आई आई टी खड़गपुर से एम ओ ए हस्ताक्षर करने की योजना है।
इस अवसर पर डॉण् विपिन कुमारए प्रिंस प्रशांतए संदीप महेश्वरीए डॉण् कपिल गोयलए डॉण् अश्वनी जांगड़ाए डॉण् विनोद नौटियालए चिरंजीव बेनर्जी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर खानिन्द्र पाठक को गुरुकुल की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्वनी कुमार रोहित भारद्वाज राहुल सिंह दीपक नेगी बलवंत रावत देवेश कुमार नरोत्तम कुमार आदि उपस्थित रहे।

जीवन बचाना हो तो पौधारोपण जरूरी डॉ पण्ड्याMay be an image of 2 people and people standing

हरिद्वार (कुलभूषण) अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज के नेतृत्व मे पर्यावरण संरक्षण के तहत सन् २०१० से अनवरत रूप से प्रत्येक रविवार को स्थान स्थान पर पौधे रोपे जाते हैं। इस शृंखला का ६००वां सप्ताह ;रविवारद्ध के दौरान देवसंस्कृति विष्वविद्यालय के प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रूद्राक्ष के पौधे रोपे गये।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि प्राणी मात्र के जीवन को बचाना हैए तो पौधारोपण करना है। इन दिनों जिस तरह से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या पनप रही हैए इसका एक ही समाधान है वृहत स्तर पर पौधारोपण। उन्होंने कहा कि जिस तरह सिंगापुर में प्रत्येक व्यक्ति पौधारोपण के अभियान से जुडकर पौध रोपते हैंए हम सभी को उनसे यह सीख लेनी चाहिए और प्रत्येक भारतीय को जहाँ.जहाँ स्थान होए वहाँ.वहाँ पौधे लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियानों में से पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत पौधारोपण को प्रमुखता से गति देनी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं सके और वे वर्चुअल जुड़े और गायत्री परिवार के कार्यों की सराहना की। शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने वीडियो संदेश दिया।
बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवर ने कहा कि तपती गर्मी के बीच पेड़.पौधों की छाया में जब देसंविवि का भ्रमण किया तो मन आह्लादित हो गया। यहां जिस तरह पौधो की क्यारियां लगाई गयी हैए ऐसे सभी जगह लगाये जायेंए तो बढ़ते तापमान पर अंकुश लगाया जा सकता है। कोलकाता के गायत्री परिवार युथ ग्रुप के श्री रवि शर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा पौधारोपण का अभियान अतुलनीय है।
इससे पूर्व देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या ने पौराणिक कथाओं के साथ वर्तमान समय मे पौधारोपण की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रतिकुलपति ने ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर वृहत स्तर पर पौधारोपण को आवश्यक बताया। इस अवसर पर संस्कृति संदेश ई न्यूज लेटर रिनेसा देवसंस्कृति विवि का प्रास्पेक्टस आदि अतिथियों नें विमोचन किया।

जीएसटी प्रणाली एक प्रगतिशील व्यवस्था अग्रवालMay be an image of 4 people, people standing and text that says 'Association Of Tax Payers & 2nd Annual General (N”tihal HO Organized On 1st May 2022 Sunaday At Meeting Agra Forum) Professional & Technical Session by: Uttar Pradesh & ri Prem Chie est Uttarakhand Haridwar Chanter lance, Urban Agarwa Governm mént AdaParlia Hrd tarakhand Liste airs NATIONAL CHAIRMAN GUEST OF HONOR CHIEF GUEST PRESIDE'

हरिद्वार  (कुलभूषण) एसोसिएशन ऑफ टैक्स पेयर्स एंड प्रोफेशनल की ओर से द्वितीय जनरल मीटिंग और टेक्निकल सेशन का आयोजन होटल फेरन रेसीडेंसी में किया गया। इसमें वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से दिए गए सुझावों के बाद वित्त मंत्री ने अपना सम्बोधन दिया।

अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी प्रणाली एक प्रगतीशील व्यवस्था है जो पहले से कई देशों में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैस भारत में जीएसटी ने टैक्स की व्यवस्था में जटिलता और दोहराव को कम किया है। जीएसटी का मुख्य उद्देश्य टैक्स की जटिलता को कम करना हैए जिससे व्यापार को बढ़ाया जा सके और पूरे भारत को एक बाजार के रूप में विकसित किया जा सके।
उन्होने कहा कि इसमें चेक पोस्ट की व्यवस्था समाप्त हो जाने से सामान भेजने में लगने वाले समय में कमी हुई तथा राज्य की सीमाओं पर अनावश्यक लगने वाले जाम से मुक्ति मिली इससे चेक पोस्टों पर होने वाले भ्रष्टाचार में कमी आई और माल परिवहन की सारी व्यवस्था ईवे बिल के माध्यम से ऑनलाइन कर दी गई।

उन्होने कहा कि वास्तव में वस्तु और सेवा को पूर्ण रूप से पृथक नहीं किया जा सकताए कई व्यापार में वस्तु और सेवा दोनों ही प्रक्रिया के अनिवार्य अंग होते हैं। वर्तमान में जीएसटी की कर प्रणाली को पूरी तरह से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जा रहा हैए जिससे पारदर्शिता बढ़ी हैए और रिटर्न तथा अन्य जीएसटी संबंधी गतिविधियां कोई भी व्यक्ति अपने घर पर या कहीं भी जहां इंटरनेट की सुविधा हैए संचालित कर सकता है।

उन्होने कहा कि टैक्स के नियमों में सरलता और टैक्स अनुपालन की ऑनलाइन व्यवस्था से व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलता है और राज्यों के बीच आपसी व्यापार वाणिज्य में वृद्धि होती हैए जिससे कि संपूर्ण भारत को एक बाजार के रूप में विकसित किया जा सकता है।

कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान में नई जीण्एसण्टीण् व्यवस्था के अंतर्गत सरल ऑनलाइन और पारदर्शी व्यवस्था के कारण लगातार करदाता की संख्या में वृद्धि हो रही हैए जो कि भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैस

श्री अग्रवाल ने भरोसा जताते हुए कहा कि जीएसटी के किसी व्यापारी का शोषणए उत्पीड़न नहीं होगा। प्रदेश में खुशहाली आएगी और राजस्व में वृद्धि होगी। यही नहीं कहीं न कहीं औद्योगिक क्षेत्रों में वृद्धि होगी और रोजगार के अवसर जैसे कि हमारे चार्टड अकाउंटेंड और अधिवक्ताओं को कार्य मिलेगा।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अंजनी कुमार श्रीवास्तव महासचिव पराग सिंघल आयुक्त वाणिज्यकर इकबाल अहमद संतोष कुमार गुप्ता सन्दीप बंसल प्रमोद राजेए विनोद पाटनी अतुल अग्रवाल आशुतोष सिंघल अनुराग श्रीवास्तव तेज प्रकाश साहू जीवन जोशी सुनील ध्यानी आदि अधिवक्ता सीए करदाता व्यापारी मौजूद रहे।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी मैक्स, दो की मौत, नौ लोग घायल

0

चमोली, जनपद के पाणा और ईराणी गांव के लोगों का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है, जिसमें दो युवाओं की मौत हो गई, जबकि चालक सहित नौ लोग घायल हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक चारधाम यात्रा के दौरान घोड़े खच्चर चलाने के लिए क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में केदारनाथ जाते हैं।

रविवार को पाणा और ईराणी गांव के कुछ लोग घोड़े खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए निकले। रास्ते में उन्हें एक मैक्स वाहन मिला, जिसमें 10 युवक सवार होकर चमोली के लिए निकले। जबकि उनके कुछ साथी घोड़े खच्चरों को लेकर पीछे से पैदल आ रहे थे। इन युवाओं को चमोली पहुंचकर रात को रहने और खाने की व्यवस्था करनी थी। लेकिन कुछ किमी चलने के बाद गाड़ी गांव के पास दोपहर करीब डेढ बजे मैक्स खाई में जा गिरी।
वाहन गिरने की आवाज सुनकर गाड़ी गांव के लोग मौके पर दौड़े और खाई में उतरकर घायलों को निकालना शुरू किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय वाहनों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने संजय नेगी (24 साल) पुत्र कलम सिंह और टिकेंद्र राम (23 साल) पुत्र सबला राम दोनों निवासी ईराणी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बालप सिंह (26 साल) पुत्र हर सिंह, जसपाल सिंह (30 साल) पुत्र उदय सिंह, जगदीश सिंह वाहन चालक (23 साल) पुत्र कुंवर सिंह, सोहन कुमार (21 साल) पुत्र स्व. कुंदनी राम, मुकेश कुमार (22 साल) पुत्र गडरी राम, मनवर सिंह (24 साल) पुत्र मोहन सिंह, राहुल सिंह (22 साल) पुत्र स्व. धर्म सिंह, गोपी नेगी (18 साल) पुत्र कुंवर सिंह सभी निवासी ग्राम ईराणी और मनोज सिंह (26 साल) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पाणा घायल हो गए हैं। घायलों को जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में भर्ती किया गया। यहां से सोहन और बालप सिंह को रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली।
ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने बताया पाणा ईराणी से खच्चरों के साथ करीब 35 किमी पैदल चलकर गाड़ी गांव के पास पहुंच चुके थे। यहां से वाहन में बैठे और मात्र 100 मीटर आगे चले कि वाहन खाई में जा गिरा। ईराणी के ग्राम प्रधान के अनुसार इन लोगों को बिरही में घोड़ा पड़ाव में रुकना था। कुछ लोगों को लेकर वाहन चालक बिरही छोड़ चुका था और अन्य लोगों को लेने के लिए वापस गया। गाड़ी गांव के पास उन्हें वाहन मिल गया और वह उसमें सवार होकर चलने लगे। लेकिन 100 मीटर आगे जाते ही वाहन खाई में जा गिरा।