Saturday, April 26, 2025
Home Blog Page 980

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्‍त का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आयी यह अच्‍छी खबर

0

नई दिल्लीः पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि मोदी सरकार अब उनके खाते में 2 हजार रुपये की सम्मान निधि ट्रांसफर करने वाली है.

जल्द जारी होगी 11वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों के खाते में जल्द ही 11वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी. बताया जा रहा है कि इसी महीने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा सकता है. वैसे पिछले साल 15 मई को पीएम किसान की किस्त जारी की गई थी.

पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी हुई अनिवार्य
आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत 12 करोड़ से ज्यादा किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. अब पीएम सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी अनिवार्य हो गई है. लाभार्थियों को अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी 22 मई 2022 तक करनी है.
रजिस्टर्ड किसानों को मिलता है लाभ
पीएम किसान योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है. किसानों के खाते में ये किस्तें हर चार महीने के अंतराल पर ट्रांसफर की जाती है.

जानिए पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें
सबसे पहले pmkisan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें. फिर बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करें. स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां दर्ज करें. प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

उत्तराखंड में कोरोना के फिर मामलों में होने लगी बढ़ोतरी, 24 नए मामले

0

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 24 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 17 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे गए हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 118 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.54% है.उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,486 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 88,861 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.08% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे के जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें देहरादून में 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि अल्मोड़ा में 3, चंपावत में 1, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 3, पौड़ी में 1, टिहरी में 2 और उधमसिंह नगर में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 20,292 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 81,96,202 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,48,654 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 4,95,476 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 2,44,357 बच्चों को पहली डोज व 78,251 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए काम करें : हरदा

0

नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लालकुआं में हार के मिथक को तोड़ने के लिए स्वयं को जीत की ओर अग्रसर कर नई तरह से तैयारी करनी होगी, तभी कांग्रेस आने वाले चुनावों में जीत हासिल कर सकेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए काम करें। पूर्व मुख्यमंत्री रावत गुरुवार को नगर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2002 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से लगातार चुनाव हार रही है, जिसके चलते अब कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट रहा है। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक कार्यकर्ता को हार के दृष्टिकोण से आगे निकलते हुए 2002 की जीत की इच्छा शक्ति वाले कार्यकर्ता के रूप में पुनः स्वयं को तैयार करना होगा। तभी कांग्रेस लालकुआं विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर सकती है। कार्यकर्ताओं को आपस में तालमेल बनाकर नई ऊर्जा के साथ पार्टी का प्रचार-प्रसार करना होगा। कहा कि आज भाजपा के फ्रंटल संगठन देशभर में तेजी से दुष्प्रचार कर रहे हैं। उनका नेटवर्क इतना तेज है कि वह झूठी बातों को भी घर-घर पहुंचा कर उन्हें सच में तब्दील कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी इसके लिए तैयार होना होगा। भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जन विरोधी कार्यों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास करने होंगे। कहा कि जिस दिन लालकुआं विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता अपने हक-हकूक के लिए वृहद स्तर पर आंदोलन खड़ा कर सड़कों पर उतर आएगा, उस दिन एक फोन पर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए हरीश रावत भी खड़ा होगा।
पूर्व सीएम रावत के संबोधन से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपनी-अपनी बात रखी। विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से उनकी हार के लिए पार्टी के गैर जिम्मेदार संगठनात्मक ढांचे को दोषी ठहराया। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मजबूती के साथ चुनाव लड़ाया, लेकिन जनता में विश्वास नहीं बना पाने के चलते वे उन्हें जीत नहीं दिला सके। इसका उन्हें सदैव अफसोस रहेगा।
ये रहे मौजूद- नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रविशंकर तिवारी, पूरन सिंह रजवार, भुवन पांडे, जीवन कबडवाल, बिंदुखत्ता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कलौनी, अनीस अहमद, कुंदन लाल सक्सेना, बीना जोशी, पुष्पा नेगी, मीना रावत, राधा दानू, हेमा आर्य, माया देवी, कमल दानू, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, पुष्कर दानू, हरीश बिसौती, रमेश तिवारी, हेमवती नंदन दुर्गापाल, एनके कपिल, सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, हाजी अय्यूब अली, खीमानंद दुम्का, प्रकाश पाठक, बीडी खोलिया, रमेश पाठक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चारधाम यात्रा में रोटेशन समिति के वाहनों का संचालन शुरू

0

ऋषिकेश। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने गुरुवार से चारधाम यात्रा में यात्री वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने संयुक्त रूप से समिति के यात्री वाहनों का हरी झंडी दिखाकर चारधाम यात्रा पर रवाना किया। इस दौरान ऋषिकुमारों के वैदिक मंत्रोच्चारण, गाजे-बाजे से पंडाल गूंजायमान रहा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले दो साल से प्रभावित चारधाम यात्रा इस वर्ष काफी अच्छी रहने की उम्मीद है। यात्रा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने जोर दिया कि सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जाए। इससे सरकार के पास सभी यात्रियों का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा। तीर्थयात्री हमारे मेहमान है, लिहाजा उनके सत्कार में कोई कमी नहीं होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार ने पहली बार होटल, रेस्टोरेंट आदि से बिल में सर्विस चार्ज न लेने को कहा है। परिवहन मंत्री चंदनराम दास ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया कि यात्रियों का हरसंभव सहयोग करे। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और यहां से वापस जाकर अपने प्रदेश में यात्रा के प्रति सकारात्मक सोच पैदा कर सकें। इस दौरान रोटेशन समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री, टीजीएमओसी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, रूपकुंड अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, जीएमओ अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
रोडवेज की इनकम बढ़ाने के प्रयास हो रहे: रामदास
चारधाम यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में तीर्थनगरी पहुंचे परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता परिवहन व्यवस्था को पटरी पर लाने की है। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उत्तराखंड परिवहन निगम की आय बढ़ाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान ट्रिप कार्ड में दिक्कतें आ रहीं हैं, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद: यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, आरटीओ प्रशासन दिनेश पठोई, एआरटीओ अरविंद पांडेय, एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी, ट्रक यूनियन अध्यक्ष जगमोहन सकलानी, सरोज डिमरी, भाजपा मंडलाध्यक्ष दिनेश सती, सरोज डिमरी, यशपाल राणा, बलवीर सिंह कैंतुरा, राकेश पारछा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, मदन कोठारी, शिक्षाविद बंशीधर पोखरियाल, पार्षद शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, अजय बधानी, आशुतोष तिवारी, अनिता तिवारी, सीमा रानी, उषा जोशी, दीपक बिष्ट, कविता साह, राजकुमारी पंत, आंदोलनकारी वेद प्रकाश शर्मा, अखिलेश गुसाई, राकेश सेमवाल, मदन मोहन शर्मा, जयंत शर्मा, राजपाल ठाकुर, विनोद भट्ट, आनंदराम भट्ट, राकेश कुमार, भानु रांगड़ आदि मौजूद रहे।

63 मकान मालिकों का 5.81 लाख रुपये चालान

0

देहरादून। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने बाहरी लोगों के सत्यापन का अभियान चलाते हुए 63 मकान मालिकों का 5.81 लाख रुपये चालान किया गया। गुरुवार को डालनवाला और राजपुर पुलिस ने इन्दर रोड, चन्दर रोड, नई बस्ती व संजय कालोनी में सत्यापन की कार्यवाही की। पुलिस ने 310 मकानों का सत्यापन किया। जिसमें 63 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया हुआ था। पुलिस टीम में सीओ डालनवाला जूही मनराल, इंस्पेक्टर डालनवाला नन्द किशोर भट्ट, एसओ राजपुर मोहन सिंह, एसएसआई महादेव उनियाल, उपनिरीक्षक महावीर सिंह, रतन सिंह बिष्ट, अनीता बिष्ट, रश्मि रानी, सरिता बिष्ट के अलावा एक प्लाटून पीएसी शामिल रही।

यमुना पुल के पास गस्ती बैंड पर यात्रा पर जा रहा टेंपो ट्रैवलर पलटा, सभी 14 सवार सुरक्षित

0

मसूरी। मसूरी यमुनोत्री मार्ग एनएच 707ए यमुना ब्रिज से 3 किलोमीटर पहले गस्ती बैंड के पास यमुनोत्री यात्रा पर जा रहा एक टेंपो ट्रैवलर नबंर यूके 07पीसी 0058 अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया जिसमें 14 लोग सवार थे। लेकिन सभी सुरक्षित हैं। चारधाम यात्रा के तहत यमुनोत्री जा रहा एक टेंपो टेªवलर यमुना ब्रिज से पहले गस्ती बैंड पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक सहित 14 यात्री सवार थे। लेकिन किसी को भी खरोंच तक नहीं आयी। रोड पर टेंपो टेªवलर के पलटने से रोड़ के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर कैंपटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों व राहगीरों के सहयोग से टेंपो को सीधा किया। जिसके कारण करीब एक घंटे से अधिक समय तक वाहनों की आवाजाही बंद रही व लोगों को फंसा रहना पड़ा। बाद में सभी सवारी टेंपो टेªवलर में बैठ यात्रा के लिए निकल पड़ी जिसके बाद रोड पर यातायात सामान्य हो पाया।

 

मंकी हिल पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन सवार मामूली घायल

मसूरी। उत्तरकाशी से देहरादून जा रही एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी बाईपास एनएच 707ए पर मंकी हिल के समीप गहरी खाई में जा गिरी जिसमें सवार तीनों लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। पुलिस ने बताया कि उत्तरकाशी से देहरादून जा रही एक कार संख्या यूके 07 एफबी 7209 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में करीब 20 मीटर नीचे जा गिरी कार में सवार तीन लोगों को मामूली चोंटे आई हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। कार रोशन नौटियाल पुत्र सरता नंद नौटियाल निवासी मुखेम जिला टिहरी गढवाल चला रहा था वहीं इसमें गैंणानंद पुत्र ब्रहमानंद निवासी श्यामपुर प्रेम नगर व सरला देवी पत्नी गैणानंद निवासी श्यामपुर प्रेम नगर सवार थे।

 

सुधीर डोभाल अध्यक्ष व राम किशन राही महासचिव चुने गये।

मसूरी। मां ज्वाला देवी विनोग हिल मंदिर समिति की एक बैठक सतीश छाबड़ा की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मंदिर समिति की नई कार्यकारणी का निर्विरोध चुनाव किया गया। मां ज्वाला देवी विनोग हिल मंदिर समिति की बैठक में नई कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हो गया। जिसमें सुधीर डोभाल अध्यक्ष, पूजा चढढा उपाध्यक्ष राम किशन राही महासचिव, शानू वर्मा सह सचिव, भरत चौहान प्रचार मंत्री व मनीराम पांडे को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं कानूनी सलाहकार आरडी गुप्ता को चुना गया। बैठक में संदीप पांडे, संजी छाबड़ा, आकाश पांडे, सतीश ढौडियाल, सतीश छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

किंक्रेग स्थित क्लिफ काटेज के नोटिफाइड एरिया में बड़ी संख्या में बांज के हरे पेड़ काटे गये।

मसूरी। किंक्रेग स्थित क्लिफ हॉल काटेज में बड़ी संख्या में हरे पेड़ों का कटान का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत वन विभाग को की गई पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन जब मामला बढ़ गया तो वन विभाग ने मौके पर जाकर कार्रवाई की है व भवन स्वामी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है।
मसूरी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जय प्रकाश राणा ने इस संबंध में एसडीएम मसूरी, कोतवाली सहित एमडीडीए को लिखित शिकायत की है वहीं वन विभाग से सूचना के अधिकार में वन कटान की जानकारी मांगी है। उन्होंने बताया कि यह संपत्ति तृष्णा थपलियाल पत्नी स्व. सुधीर थपलियाल की थी जिसे दिल्ली निवासी सिद्धाथ्र कुंडू को बेच दिया गया था लेकिन उन्होंने इस नोटिफाइड ऐरिया में जो भवन बना है उससे कहीं अधिक पर कवर्ड एरिया भी दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि नोटिफाइड एरिया होने के बावजूद वहां पर बड़ी संख्या में बांज सहित अन्य प्रजातियों के हरे पेड़ काट कर भूमि को समतल किया जा रहा है। लेकिन वन विभाग को सूचना देने के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि बांज का पेड़ संरक्षित प्रजाति का पेड़ है। वन विभाग की नींद तब खुली जब इस नोटिफाइड एरिया के जंगल में सैकड़ों पेड़ो की बलि चढ़ गई। इस संबंध में जब वन विभाग की डीएफओ कहकशां नसीम से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वहां पर पेड़ काटने की सूचना मिली है जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर गई तथा वहां पर सात बांज के पेड़ काटे गये हैं जिस पर सिद्धार्थ कुंडू के खिलाफ सीजेएम कोर्ट मंे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युव जन समाज मसूरी के महामंत्री बने सलीम अहमद।

मसूरी। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज उत्तराखण्ड प्रदेश संगठन की बैठक का आयोजन लंढौर स्थित एक होटल के सभागार में किया गया। जिसमें युव जन समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि विकास चौहान जी की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जनमत जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बालेश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य आंदोलनकारी सुमिता शर्मा ध्यानी मौजूद रही। बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। साथ ही आयोजित बैठक में नए पदाधिकारियों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें शहर संयोजक एवं शहर महामंत्री पद पर श्रमिक नेता सलीम अहमद, शहर महामंत्री रामपाल भारती, महिला प्रकोष्ठ शहर सचिव पूजा, पूजा सुद को शहर संगठन मंत्री, शहर सचिव महिला प्रकोष्ठ पद पर उषा देवी, को शाखा अध्यक्ष राजमंडी मसूरी, अनीता केसला कचहरी मसूरी शाखा अध्यक्ष, शिवानी संयुक्त सचिव, अमन कुमार युवा प्रकोष्ठ सचिव, सुरेन्द्र शहर संयोजक मसूरी, प्रताप शहर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का संगठन में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन कर सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी गई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के जिला महासचिव कृष्णा गोदियाल, शहर अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री प्रवक्ता भरत लाल, शहर महामंत्री पूजा ढींगरा, शहर कोषाध्यक्ष दीपक टम्टा, शहर सलाहकार राजेश शर्मा, शहर उपाध्यक्ष महिला सर्तमा, शहर सचिव प्रतिमा देवी, शहर संगठन मंत्री अजय कुमार उर्फ राजू, आदि अन्य मौजूद रहे। बैठक की संयोजक युव जन समाज की प्रदेश महासचिव एवं मसूरी प्रभारी माधुरी टम्टा, मसूरी शहर अध्यक्ष भरत लाल, व महिला अध्यक्ष बबीता बेलवाल भी मौजूद रही।

नव निर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह का सीएम योगी और सीएम धामी ने किया लोकार्पण

0

हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के नव निर्मित भागीरथी पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को अलकनंदा पर्यटक आवास गृह का हस्तांतरण किया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को अलकनंदा पर्यटक आवास गृह की चाबी सौंपी। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा 43.27 करोड़ रूपये की लागत के 2964 वर्ग मीटर में बने भागीरथी पर्यटक आवास गृह में 100 कक्ष, बेंक्वेट हॉल एवं 150 चौपहिया वाहनों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में संपति विवाद चल रहा था। 2017 में दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनने के बाद संपति बंटवारे के लिए सकारात्मक पहल हुई। नवम्बर 2021 में संपति बंटवारे से संबधित लगभग सभी मामलों का समाधान किया गया। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अलकनन्दा पर्यटक आवास गृह उत्तराखण्ड सरकार को मिल गया है और उत्तर प्रदेश का भागीरथी पर्यटक आवास गृह बन चुका है। अलकनन्दा और भागीरथी नदी जब आपस में मिलती है, तब गंगा कहलाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए दोनों राज्यों की सरकारें मिलकर कार्य करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में हर संभव मदद दी जायेगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है। उत्तराखण्ड 100 करोड़ से अधिक भारतवासियों को आकर्षित कर सकता है। उत्तराखण्ड के चारधाम और मां गंगा श्रद्धालुओं को यहां आने के लिए आकर्षित करते हैं। उत्तराखण्ड में स्प्रिचुअल टूरिज्म के साथ ही ईको टूरिज्म के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। देश के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जी के विजन के साथ हम सबको जुडना होगा। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम संवर चुका है। श्री बद्रीनाथ एवं हरिद्वार के विकास के लिए भी तेजी से कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के भाव एवं भावनाएं एक जैसी हैं। पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखण्ड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखण्ड उनकी मातृभूमि भी है। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है, अतिथि सत्कार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर उत्तराखण्ड को वैश्विक पहचान दिलानी होगी।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास गृह के लोकार्पण एवं अलंकनन्दा पर्यटक आवास गृह के उत्तराखण्ड को हस्तांतरित करने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नवम्बर 2021 में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के मध्य परिसम्पतियों के बंटवारे को लेकर दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच जो बैठक हुई थी, उसमें सभी मामलों का श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा समाधान किया गया वह सराहनीय है। उन्होंने एक बड़े भाई का फर्ज निभाया। आज भौतिक एवं आध्यात्मिक विकास से नये भारत का निर्माण हो रहा है। योगी जी आध्यात्मिक चेतना को लगातार आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से प्रसार हुआ है। केदारनाथ का पुनर्निर्माण कार्य तेजी से हुआ है। बद्रीनाथ को और अधिक भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को हमें मिलकर पूरा करना होगा।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के केबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज, श्री प्रेमचन्द अग्रवाल, श्री गणेश जोशी डॉ. धन सिंह रावत, श्री चन्दनराम दास, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री मदन कौशिक, उत्तर प्रदेश के मंत्री श्री जयवीर सिंह, श्री ब्रिजेश सिंह, श्री कपिलदेव अग्रवाल एवं संतगण मौजूद थे।

कंपनी के जरिए नौकरानी रखकर बुरा फंसा कारोबारी, 12 लाख रूपये गंवाए

0

देहरादून। कारोबारी को नौकरानी भेजने के बाद ब्लैकमेलिंग की गई। रकम नहीं दी तो उन पर नौकरानियों की तरफ से ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज करा दिया गया। आरोप है कि बाद में केस निपटाने के लिए उनसे 12 लाख रुपये हड़प लिए गए। तब भी केस नहीं निपटा। पीड़ित कारोबारी ने इसे लेकर डालनवाला थाने में तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पट्रोल पंप कारोबारी अमरजीत सिंह सेठी ने डालनवाला थाने में तहरीर दी। कहा कि वह और उनकी पत्नी बुजुर्ग हैं। कई बीमारियों से ग्रसित हैं। घर में उड़ीसा की नौकरानी रखी हुई थी। वर्ष 2013-14 में वह अपने घर गई। वापस बुलाया तो कहा कि वह प्रिया इंटरप्राइजेज के जरिए बुलाते हैं तो तभी आएगी। नहीं तो आने से मना कर दिया। पीड़ित ने प्रिया इंटरप्राइजेज के संचालक तबरेज खान निवासी मलगो, भरनो, गुमला, झारखंड से संपर्क किया। उसने पीड़ित के यहां अलग-अलग समय पर दो नौकरानियां भेज दीं। वह कुछ समय तक वह रहीं। आरोप है कि इसके बाद तबरेज रकम की मांग करने लगा। पीड़ित ने कंपनी का पूरा भुगतान कर 13 नवंबर 2017 को नौकरानियों को हटा दिया। आरोप है कि इसके बाद तीस लाख रुपये मांगे गए। उन्होंने नहीं दिए तो आरोपी गैंग ने उनके और बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। आरोप है कि इसके बाद केस खत्म करने के लिए उपेंद्र शर्मा निवासी अमनपुरी, नागलोई, नई दिल्ली का नंबर देकर संपर्क करने को कहा। उसने भी तीस लाख रुपये मांगे। आरोप केस निपटाने की बात कहकर उन्हें रुड़की स्थित होटल में बुलाया गया। वहां उपेंद्र के साथ चार महिलाएं थीं। आरोप है कि उनसे 12 लाख रुपये ले लिए। इसके बाद केस खत्म करने के लिए 18 लाख रुपये और मांगे गए। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर दो मुख्य आरोपियों और पांच महिलाओं के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर उत्पीड़न करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

समाज कल्याण विभाग में 29 मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा

0

देहरादून। समाज कल्याण निदेशालय ने जिला समाज कल्याण कार्यालयों में तैनात मिनिस्ट्रीयल संवर्ग के 29 कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। निदेशालय ने बुधवार शाम 4 कर्मचारियों को प्रधान सहायक से प्रशासनिक अधिकारी और 25 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोशन देकर विभाग के अधीन संचालित आईटीआई, जिला कार्यालय और अन्य संस्थानों में भेजा है। निदेशक बीएल फिरमाल ने आदेश जारी करते हुए सभी से एक सप्ताह में नवीन कार्यस्थल पर ज्वाइनिंग लेने को कहा है।
प्रधान सहायक सतपाल बत्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय ऊधमसिंह नगर से आईटीआई मालधनचौड़ नैनीताल, निरंकार मिश्रा को जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पिथौरागढ़ (संबद्ध चम्पावत) से चम्पावत, रामपाल सिंह मेहता को हल्द्वानी से ऊधमसिंह नगर व अनुराग साह को अल्मोड़ा से बागेश्वर भेजकर प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन दिया गया है। वहीं, कनिष्ठ सहायक निर्मल कुमार को समाज कल्याण निदेशालय हल्द्वानी से जिला समाज कल्याण अधिकारी ऊधमसिंह नगर, संतोष कुमार को निदेशालय हल्द्वानी से अल्मोड़ा, राजेश प्रसाद डंगवाल को राजकीय प्रमाणित संस्था भिक्षुक गृह हरिद्वार से उत्तरकाशी, त्रिलोचन भट्ट को भिक्षुक गृह हरिद्वार से चमोली, वेद प्रकाश को राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह बागेश्वर से पिथौरागढ़, संजय जोशी को आईटीआई बागेश्वर से ऊधमसिंह नगर, हेमा आर्या को आईटीआई बागेश्वर से जिला समाज कल्याण कार्यालय बागेश्वर, विनोद कुमार को अल्मोड़ा से टिहरी, भगवती शर्मा व दीपक कुमार को आश्रम पद्धति विद्यालय दून से हरिद्वार, अतुल कुमार को हल्द्वानी निदेशालय से आईटीआई मालधनचौड़, कृष्णानंद पांडेय को पिथौरागढ़ से चम्पावत, राहुल गोसाई को आश्रम पद्धति विद्यालय सैकोट चमोली (संबद्ध जिला समाज कल्याण कार्यालय रुद्रप्रयाग) से हल्द्वानी निदेशालय, राहुल कुमार को दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र हल्द्वानी से हल्द्वानी निदेशालय, तिरपन को उत्तरकाशी से हल्द्वानी निदेशालय, दीपिका को आवासीय विद्यालय मक्खनपुर हरिद्वार से हल्द्वानी निदेशालय, विजय लक्ष्मी को ऊधमसिंह नगर से पौड़ी, माया कन्नौजिया को देहरादून से टिहरी, भौनराम को राजकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेतालघाट, दिनेश कुमार को हरिद्वार से रुद्रप्रयाग, धर्मानंद जोशी को आईटीआई मालधनचौड़ से बागेश्वर, कृष्णानंद सुतेड़ी को चम्पावत से आईटीआई बागेश्वर, राहुल कुमार को पिथौरागढ़ से नैनीताल, प्रियंका महर को हल्द्वानी निदेशालय (संबद्ध पिथौरागढ़) से अल्मोड़ा व आकाश श्रीवास्तव को टिहरी से उत्तरकाशी भेजकर वरिष्ठ सहायक के पद पर प्रमोशन दिया गया है।

आरबीआई ने दिया बड़ा झटका: र‍िजर्व बैंक के इत‍िहास में पहली बार हुआ यह काम

0

दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अचानकर रेपो रेट में इजाफा करके देश के करोड़ों लोगों को चौंका द‍िया. आरबीआई के इस कदम के बाद शायद आपके मन में भी यह सवाल आया होगा क‍ि आख‍िर अचानक इस बदलाव को करने की जरूरत क्‍या थी? आरबीआई के इस कदम के बाद बैंकों के पास 87,000 करोड़ की नकदी घट जाएगी. CRR बढ़ाकर 4.5 प्रतिशत करने का फैसला
आरबीआई ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो रेट (Repo Rate) को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रत‍िशत कर द‍िया. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) की अध्यक्षता में बिना क‍िसी तय कार्यक्रम के बुलाई गई मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को भी 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.5 प्रतिशत करने का फैसला क‍िया गया.

अचानक क्‍यों बढ़ाया रेपो रेट?
दरअसल, र‍िटेल इंफेलशन रेट पिछले तीन महीने से 6 प्रतिशत से ऊपर बना हुआ है. केंद्रीय बैंक को खुदरा महंगाई दर 2 प्रतिशत घट-बढ़ के साथ 4 प्रतिशत पर बरकरार रखने की जिम्मेदारी मिली हुई है. ऐसे में तेजी से बढ़ती महंगाई को काबू में लाने के लिये केंद्रीय बैंक की तरफ से रेपो रेट बढ़ाने का कदम उठाया गया. इस कदम से कंपनियों और लोगों के लिये कर्ज लेना महंगा होगा.

इत‍िहास में पहली बार हुआ यह काम
रेपो रेट में आरबीआई ने अगस्त, 2018 के बाद पहली वृद्धि की है. केंद्रीय बैंक की तरफ से करीब चार साल बाद रेपो रेट बढ़ाया गया है. यह पहली बार हुआ है जब एमपीसी (MPC) ने बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के बैठक आयोजित कर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. एमपीसी की बैठक में सभी 6 सदस्यों ने आम सहमति से नीतिगत दर बढ़ाने का निर्णय किया.

अप्रैल में भी मुद्रास्‍फीत‍ि ऊंची रहने की संभावना
इस मौके पर आरबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने कहा कि महंगाई दर लक्ष्य की ऊपरी सीमा 6 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई है. अप्रैल में भी इसके ऊंचे रहने की संभावना है. मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति 6.9 प्रतिशत रही थी. इससे पहले, केंद्रीय बैंक ने 22 मई, 2020 को रेपो दर में संशोधन किया था. इसके तहत मांग बढ़ाने के इरादे से रेपो दर को घटाकर अबतक के सबसे निचले स्तर 4 प्रतिशत पर लाया गया था. क्‍या होगा असर?
रेपो रेट बढ़ने का असर आपके होम लोन, कार लोन या अन्य किसी भी लोन पर पड़ेगा. यदि आपका पहले से लोन चल रहा है या आप लोन लेने वाले हैं तो आने वाले दिनों में बैंक की तरफ से ब्याज दर बढ़ने से EMI पहले के मुकाबले ज्‍यादा जाएगी. इसका असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर होगा. आइये इसे आंकड़ों में समझते हैं.

क्‍या होता है रेपो रेट?
जिस रेट पर आरबीआई की तरफ से बैंकों को लोन द‍िया जाता है, उसे रेपो रेट कहा जाता है. रेपो रेट बढ़ने का मतलब है क‍ि बैंकों को आरबीआई से महंगे रेट पर कर्ज मिलेगा. इससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन आद‍ि की ब्‍याज दर बढ़ जाएगी, ज‍िससे आपकी ईएमआई पर सीधा असर पड़ेगा.