देहरादून ,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिये कि शासन-प्रशासन के निचले स्तर तक गुड गर्वनेंस दिखनी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारी अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। जिलों व तहसीलों मे भी आम जनता से मिलने के लिए समय निर्धारित किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुड गर्वनेंस के संबंध में सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि तहसील दिवसों का रोस्टर तय किया जाए। बहुउद्देशीय शिविरों का नियमित तौर पर आयोजन किया जाए। इनका रोस्टर बनाकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि आमजन इनसे लाभान्वित हो सके। लोगों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन 1905 व अपणि सरकार पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का क्वालिटी निस्तारण हो। पेंडेंसी कम से कम रहे। अधिक पेंडेंसी रहने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। लोगों को अधिक से अधिक सहूलियत मिले। हम सभी जनता के लिये हैं, लोगों की सेवा के लिये हैं। जनता से जुड़ी प्रक्रियाओं का सरलीकरण किया जाए। गैर जरूरी औपचारिकताओं को समाप्त किया जाए। प्रत्येक सोमवार को सचिव स्तर पर उनके विभाग से संबंधित जनशिकायतों के निवारण की समीक्षा की जाए। मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी को समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग की अलग से समीक्षा करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस लोगों को महसूस होनी चाहिए। इसमें फील्ड लेवल अधिकारियों व कार्मिकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हें अच्छा परिणाम देने के लिए प्रेरित किया जाए। डीएम इसमें कुशल टीम लीडर की तरह काम करें। साथ ही प्रत्येक स्तर पर प्रभावी और सतत मॉनिटरिंग की जाए। अपणि सरकार पोर्टल में और अधिक सेवाओं को जोड़ा जाए। सेवा का अधिकार एक्ट को और मजबूत किये जाने की जरूरत है। उच्च स्तरीय बैठकों में स्पष्ट निर्णय लिये जाएं और उनका क्रियान्वयन टाईम लिमिट में सुनिश्चित किया जाए। सूचना तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। प्रत्येक विभाग के पास ये डाटा रहना चाहिए कि उनके यहां कितनी पेंडेंसी है। सचिव स्तर से इसकी समीक्षा की जाए। कोई भी फाईल अनावश्यक पेंडिंग न रहे। ई-ऑफिस का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। इससे फाईल ट्रेकिंग आसानी से होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर जाकर आम जन को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए पुख्ता योजना तैयार की जाए। पहले इसे पायलट आधार पर चलाया जाए, बेहतर परिणाम मिलने पर पूरी तरह से लागू की जा सकती है। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। तमाम योजनाओं का फायदा, लाभान्वितों को डीबीटी के माध्यम से सच्चे मायनों में मिले, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। सचिवालय में सप्ताह में एक दिन नो मीटिंग डे निर्धारित किया जाए, इस दिन सभी अधिकारी अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलने के लिए उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर सरकारी स्कूलों में जाएं और बच्चों को पढ़ाएं। उन्हें जीवन में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रेरित करें। इससे बच्चों को बड़ी प्रेरणा मिलेगी। गुड गवर्नेंस तभी सम्भव है जब हम सभी के व्यवहार में सुधार आएगा और हम आम जन की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनेंगे। जनसेवा हमारा मिशन होना चाहिए। योजनाओं के आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जाए। किस तरह से मितव्ययता रखते हुए रेवेन्यू बढ़ाया जा सकता है, इस पर फोकस किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मिनिमम गवर्मेंट, मेक्सीमम गवर्नेंस की न केवल बात की है बल्कि उसे प्रभावी तरीके से लागू भी किया है। हमें प्रदेश में भी इस दिशा में काम करना है। सीएम हेल्पलाईन 1905 और 1064 को और प्रभावी बनाने की जरूरत है। जो समस्याएं जिस स्तर की हों, उनका समाधान उसी स्तर पर हो जाना चाहिए। अंतर्विभागीय समन्वय को बढ़ाने की भी आवश्यकता है।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, आर मीनाक्षी सुंदरम, नीतेश झा, श्रीमती राधिका झा, दिलीप जावलकर, निदेशक आईटीडीए अमित कुमार सिन्हा सहित शासन के वरिष्ठ अधिकारी और वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अन्य बैठक में मंडलायुक्त और चम्पावत जिले को छोडक़र सभी जिलों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
00
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे गुड गर्वनेंस : सीएम
इस बाबा के पास मिलीं 11 लाशें, चेलों को देता था मल-मूत्र खाने की सलाह
आपने कई फ्रॉड बाबाओं के बारे में सुना होगा, जो अंधविश्वास फैलाते हैं. ऐसे ही एक फ्रॉड बाबा को थाइलैंड (Thailand) में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बाबा अपने अनुयायियों को कहता था कि वो अपना मूत्र पीएं और मल खाएं. ऐसा करने से वो बीमारियों से बचे रहेंगे.
बाबा के आश्रम पर पुलिस ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक, इस ढोंगी बाबा का नाम थावी नानरा (Thawee Nanra) है और इसकी उम्र 75 साल है. इसे पुलिस ने थाइलैंड (Thailand) के छैयाफुम (Chaiyaphum) से गिरफ्तार किया है. ये फ्रॉड बाबा छैयाफुम के एक जंगल में रह रहा था, जहां इसके कैंपसाइट पर पुलिस ने छापा मारा और इसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को बाबा के खिलाफ कई गंभीर सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर उसे कड़ी सजा देने की तैयारी हो रही है. बाबा के अनुयायी पुलिस से भिड़े
पुलिस को मुखबिर ने बताया कि इस बाबा के बारे में तब पता चला जब इस बाबा के पास गई एक महिला वापस नहीं लौटी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब पुलिस इस फर्जी बाबा को पकड़ने के लिए गई तो बाबा के अनुयायी पुलिस के साथ भिड़ गए. लेकिन पुलिस ने बाबा थावी नानरा को गिरफ्तार कर लिया है.
आश्रम से मिलीं 11 लाशें
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फर्जी बाबा के आश्रम से करीब एक दर्जन से ज्यादा अनुयायियों के साथ ताबूतों सहित 11 लाशें मिलीं. ऐसा माना जा रहा है ये लाशें बाबा के अनुयायियों की ही हैं. ये बाबा अब तक पुलिस से इसलिए बचा रहा क्योंकि इसका आश्रम शहर से दूर घने जंगल में था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फर्जी बाबा के अंधविश्वास का ये काला कारनामा कई सालों से यहां चल रहा है.
दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 43 हजार छात्र रहे अनुपस्थित, सरकार ने दिए जांच के आदेश
ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की गई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 43 हजार से अधिक छात्रों के परीक्षा में अनुपस्थित होने का मामला सामने आया है।
ओडिशा सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश जारी किए हैं। राज्य के स्कूल और जन शिक्षा सचिव विष्णुपद सेठी ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को पत्र लिखकर अपने-अपने क्षेत्रों में छात्रों की अनुपस्थिति की जांच के निर्देश दिए हैं।
इतने छात्र शामिल हुए परीक्षा में
स्कूल और जन शिक्षा विभाग, ओडिशा की ओर से आयोजित की गई हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) यानी दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5.71 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था। हालांकि, विभाग को जानकारी मिली की परीक्षा में केवल 5.3 लाख छात्र ही शामिल हुए हैं। इसके बाद विभाग की ओर से जांच के आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा में कुल 43,489 छात्रों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है।
10 दिन में रिपोर्ट के आदेश
राज्य के स्कूल और जन शिक्षा सचिव विष्णुपद सेठी ने जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखे गए पत्र में उन्हें छात्रों के परीक्षा में अनुपस्थिति की जांच की रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर जमा करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि दसवीं की परीक्षा में छात्रों की सबसे अधिक अनुपस्थिति राज्य के मयूरभंज, गंजम और बोलांगीर जिलों से दर्ज की गई हैं।
इसी महीने खत्म हुई है परीक्षा
ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) की ओर से राज्य में दसवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2022 से लेकर 7 मई, 2022 तक किया गया था। बीते साल 2021 में केवल 4, 412 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे। इस मामले पर राज्य के स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण छात्रों की शिक्षा को नुकसान पहुंचा है। ऐसा हो सकता है कि तैयारी में कमी के कारण छात्रों ने परीक्षा छोड़ी हो।
Jio vs Airtel vs Vi: सालाना प्रीपेड प्लान में किसका है सबसे सस्ता, 200 रुपये के मंथली खर्च में मिलेगा रोजाना 2GB डेटा
Reliance Jio vs Airtel vs Vodafone idea: रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए से नए प्लान ऑफर करती रहती है।
अगर आप भी ऐसा प्लान खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको हर महीने रिचार्ज न कराना पड़े और आपको साल भर की वैलिडिटी मिल जाए, तो यहां हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आप 200 रुपये महीने के खर्च पर पूरे साल यानी 365 दिनों के लिए वैलिड वाला प्लान ले सकते हैं।
Jio का 2399 रुपये का प्लान
Reliance Jio के 2399 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यानी प्लान में 730GB डेटा मिलेगा। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने करीब 200 रुपये का खर्च आएगा। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे। साथ ही jio ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।
Airtel का 2999 रुपये का प्लान
Airtel के 1498 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने 250 रुपये का खर्च आएगा। हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा 64kbps की स्पीड से चलता है। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे। एयरटेल के प्लान में एक्सस्ट्रीम ऐप प्रीमियम, फ्री हेलो ट्यून, अनलिमिटेड डाउनलोड के साथ विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Vodafone Idea का 3099 रुपये का प्लान
Vodafone Idea के 3099 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसमें 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने करीब 258 रुपये का खर्च आएगा। अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ ही रोजाना 100 SMS मिलेंगे। इसके अलावा Vi Movies और TV Basic का फ्री एक्सेस मिलेगा। हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.75 लाख ठगे
काशीपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। पुलिस ने एक युवक की तहरीर पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वार्ड छह निवासी मोहम्मद ताजिम ने तहरीर देकर कहा है कि जम्मू कश्मीर निवासी महमूद अहमद ने उसे रेलवे में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। इस पर उसने महमूद को 6 लाख 75 हजार रुपये भेजे थे। वही नौकरी नहीं मिलने पर ताजिम ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दून जू में अब पर्यटक कर सकेंगे बाघों के दीदार, सदस्य सचिव ने जल्द बाघ बाड़ा तैयार करने के दिये निर्देश
देहरादून, पर्यटकों को अब जल्द ही दून के मालसी स्थित जू में बाघ के दर्शन करने को मिलेंगे। नैनीताल जू से रायल बंगाल टाइगर का एक जोड़ा दून में लाया जायेगा। देहरादून जू पहुंचे सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) के सदस्य सचिव ने जल्द बाघ बाड़ा तैयार करने के निर्देश दिए। मंगलवार को सदस्य सचिव संजय शुक्ला देहरादून जू का निरीक्षण करने पहुंचे।
इस दौरान उनके साथ चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ. पराग मधुकर धकाते और जू निदेशक पीके पात्रो भी थे। अफसरों ने शुक्ला को जू के मास्टर प्लान से भी रूबरू करवाया। इस दौरान शुक्ला ने देहरादून जू की तारीफ की। साथ ही, यह भी कहा कि आजकल लोग सबसे ज्यादा बाघ देखने आते हैं।
इसलिए, तत्काल बाघ बाड़ा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि किसी चिड़ियाघर से एक मादा और एक नर बाघ को यहां लाया जाए। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन डॉ. धकाते ने बताया कि एक महीने के भीतर ही नैनीताल जू से बाघ और बाघिन को लाया जाएगा। ताकि लोग यहां भी बाघ का दीदार कर सकें। अब तक इस जू में गुलदार, घड़ियाल, हिरन, सांभर, आस्ट्रिच और सांप समेत कई प्रकार के पक्षी हैं।
खास खबर: एक दिन में अब 15 हजार यात्री कर पाएंगे केदार बाबा के दर्शन, पंजीकरण काउंटर पर ही मिलेगी तारीख
रुद्रप्रयाग, चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, प्रशासन केदारनाथ में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और प्रतिदिन दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या का निर्धारण कर दिया गया है। यात्रियों की संख्या का निर्धारण का ट्रांसपोर्टरों ने भी मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
शासन की ओर से केदारनाथ में यात्रियों के दर्शन करने की क्षमता 15 हजार और यमुनोत्री में दर्शन करने की क्षमता पांच हजार कर दी गई है। यात्रियों की संख्या निर्धारण करने के बाद पंजीकरण काउंटर पर अब यात्रियों को दर्शन करने की तारीख मिल रही है। आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा पंजीकरण काउंटर पर केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को 20 मई की तिथि मिल रही थी।
टीजीएमओ कंपनी के सचिव हिम्मत सिंह रावत ने बताया कि एक ओर से सरकार 30 लाख यात्रियों का आने का दावा कर रही है। वहीं केदारनाथ में एक दिन में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 15 हजार तय करने से बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। जो यात्री अपना प्लान बनाकर अपने घर से चले हैं। यदि ऋषिकेश पंजीकरण के दौरान उन्हें 15 दिन बाद की तिथि दर्शन के लिए मिलती है तो वह परेशान हो जाएंगे।
सरकार को व्यवस्था दुरुस्त कर केदारनाथ में दर्शन करने वालों की संख्या 30 हजार करनी चाहिए। जबकि कई यात्रियों ने हेली सर्विस के टिकट बुक करा रखे हैं। यदि उन्हें उस दिन दर्शन करने की तिथि नहीं मिलती है तो टिकट बेकार हो जाएगा। सरकार को केदारनाथ में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर यात्रियों के दर्शन करने के लिए संख्या वाला आदेश वापस ले लेना चाहिए।
चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी ए के श्रीवास्तव के मुताबिक केदारनाथ में एक दिन में दर्शन करने वाले यात्रियों की 15 हजार करने और यमुनोत्री में पांच हजार करने का शासन की ओर से फैसला लिया गया है। यह फैसला स्थानीय प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर यात्रियों की सुविधा को लेकर लिया गया है।
प्रीतम के बयान पर प्रतिक्रिया : दुनियां के साथ बैठकर ही पर्यटन की बात करनी पड़ती है : महाराज
‘पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड आने के इच्छुक इन्वेस्टर’
देहरादून/दुबई, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) जहाँ दुनियां भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग एकत्र हो रहे हों, ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी। उन्हें शायद नहीं पता कि जब पर्यटन को विश्व मानचित्र पर लाने की बात करते हैं तो हमें दुनियां के साथ बैठकर ही बात करनी पड़ेगी।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने प्रीतम सिंह के बयान को उनकी अपरिपक्वता और नामझी बताते हुए कहा कि ने दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) जहाँ दुनियां भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग इकठ्ठा हो रहे हों, ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी। लेकिन उन्होने ऐसा न करके अनाप शनाप बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उत्तराखंड पर्यटन को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब जबकि विश्व के पर्यटक और इन्वेस्टर यहां आना चाहते हैं, वह यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ साहसिक पर्यटन, स्कीइंग व अन्य गतिविधियों को देखना चाहते हैं। ऐसे में हमारा प्रयास भी यही है कि अधिक से अधिक पर्यटक और इन्वेस्टर उत्तराखंड आएं। पर्यटन मंत्री को पर्यटन बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार की पहल करनी ही होती है। जहां तक चारधाम यात्रा का सवाल है तो चार धामयात्रा के लिए पूर्व में ही सभी तैयारियां एवं विभागों की मेरे द्वारा मॉनिटरिंग की जा चुकी है। यात्रियों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पूर्व में ही स्पष्ट हिदायत दे दी गई है कैरिंग कैपेसिटी और चिकित्सकीय जांच के बाद ही यात्री चारधाम की यात्रा कर सकते हैं।
श्री महाराज ने कहा कि दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में प्रतिभाग करने का उनका यह कार्यक्रम पहले से ही तय था। हम चाहते हैं कि हमारा एडवेंचर स्पोर्ट्स, स्कीइंग टूरिज्म, होम स्टे बढे़ और टिहरी लेक में जल क्रीडा़यें हों। इसके लिए विदेशों में टूरिज्म की दृष्टि से होने वाली गतिविधियों का आमंत्रण मिलने पर वहां जाना ही पड़ता है।
राज्य में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं सवाल, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हैं विदेश दौरे पर : प्रीतम
देहरादून, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह ने तीखा हमला करते हुये कहा कि महाराज उत्तराखंड के पर्यटन के बजाए विश्व पर्यटन की बात करते हैं। इन दिनों राज्य में चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर सवाल उठ रहे हैं। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज विदेश दौरे पर हैं। कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किए।
कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह ने सतपाल महाराज पर तीखा हमला बोला। कहा कि सतपाल महाराज भले ही उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री हों। मगर, वो कभी भी उत्तराखंड की बात नहीं करते। ऐसे में समझा जा सकता है कि उत्तराखंड में पर्यटन का कैसे विकास हो रहा होगा। कहा कि सतपाल महाराज अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन की बात करतें हैं।
ट्रैवलर बस और स्कूटी की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल
हल्द्वानी, हैड़ाखान से बारातियों को गौलापार के दानी बांगर लौट रही ट्रैवलर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक बस का बीच रास्ते में ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर लग गई और दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में एक महिला सिपाही की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। स्कूटी और ट्रैवलर बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरे। हादसे में स्कूटी पर सवार आरपीएफ की महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि दूसरा जवान और बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला सिपाही की पहचान रेणु के रूप में हुई है, मंगलवार की शाम को हैड़ाखान से ट्रैवलर में सवार होकर बाराती गौलापार के दानी बंगर की ओर लौट रहे थे। इस बीच हैड़ाखान पहुंचने से पहले ही ट्रैवलर बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गई। तभी बदकिस्मती से सामने से आ रही आरपीएफ रेनू और आरपीएफ के दूसरे जवान की स्कूटी बस की चपेट में आ गई और दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई जिससे दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में रेणु की मृत्यु हो गई है जबकि आरपीएफ कि दूसरे जवान घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ट्रैवलर के खाई में गिरने से बस में सवार 5 लोग भी घायल हो गए हैं जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
रविंद्र जन्मोत्सव समारोह 2022 के सांस्कृतिक कार्यक्रम में ली रीदम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा
रामगढ़ नैनीताल/ देहरादून। भारत की संस्कृति पहचान के प्रतीक राष्ट्रगान के रचयिता और काफी कथा संगीत नाटक निबंध जैसी साहित्यिक विधाओं के उच्च कोटि के साधक गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के 161वी जयंती के शुभ अवसर पर उत्तराखंड के उदय शंकर संगीत नाटक अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा एवं नैनीताल के रामगढ़ में भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय के उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज एवं उत्तराखंड सरकार के सांस्कृतिक विभाग की ओर से दो दिवसीय रविंद्र नाथ टैगोर जन्म उत्सव समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के कई हिस्सों से आए कलाकारों ने हिस्सा लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिल्ली से आए ली रिदम संस्था द्वारा संचालित ली रिदम म्यूजिक अकादमी के कलाकारों ने अपनी नृत्य और संगीत की अद्भुत प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कलाकारों ने रविंद्र नाथ टैगोर के रचनाओं के माध्यम से उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि देखकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया । इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कई मंत्री सांसद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे । उत्तराखंड के संस्कृति विभाग और भारत सरकार के सांस्कृतिक विभाग के एनसीजेडसीसी को बधाई देते हुए, ली रिदम के सह-संस्थापक, राजीव मुखोपाध्याय ने कहा कि इस तरह की एक महान पहल युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की समृद्धि के बारे में अधिक जानने का अवसर प्रदान करेगी, हमारे संस्कृति और हमारे दर्शन के अग्रदूत गुरुदेव टैगोर को उनकी रचनाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि देना एक अद्भुत अनुभव है। मैं इस पहल का नेतृत्व करने और हमें इस शुभ अवसर पर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने के लिए एनसीजेडसीसी और विशेष रूप से प्रोफेसर सुरेश शर्मा, निदेशक, एनसीजेडसीसी का आभारी हूं। ली रिदम की कोऑर्डिनेटर निशा मजूमदार ने कहा, “इतने कम समय में लगातार दो इवेंट करना हमारे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था। हालांकि दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया, आयोजकों से प्राप्त प्रशासनिक समर्थन, एनसीजेडसीसी और ली रिदम टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन ने इसे एक बड़ी सफलता की कहानी बना दिया है हमारे लिए यह सांस्कृतिक कार्यक्रम यादगार रहा।