Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 821

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 42 दिन से थे बेहोश

0

दिल्ली, करोड़ों लोगों को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आखिरकार मौत से मुकाबला करते हुए हार गए। उनके निधन की खबर है। 42 दिन से बेहोश राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। कई बार उनके होश में आने की खबरें आईं, लेकिन सब गलत साबित हुईं। राजू को बीते कई दिन से बुखार आ रहा था। इन्फेक्शन के खतरे को देखते हुए उनके घरवालों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा था। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बड़ा सदमा दे दिया है।

खास खबर : बेरोजगार हो जाएं तैयार, राज्य लोक सेवा आयोग ने 3632 पदों पर भर्ती का कैलेंडर किया जारी

0
देहरादून, बेरोजगार हो जाएं तैयार, फिर शुरू होने वाली हैं भर्तियां, प्रदेश में समूह-ग की 23 भर्तियों के लिए सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को अधिकृत करने के बाद आयोग अब भर्ती करने की तैयारी में जुट गया,  जिसको लेकर उत्तराखंड में 3632 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है।  प्रदेश की चार बड़ी भर्तियों में लाखों आवेदन आने की संभावना को देख आयोग  के अध्यक्ष ने मंगलवार को मुख्य सचिव से वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी।
   अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह-ग की 23 भर्तियों के लिए सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को अधिकृत कर दिया था। इसके बाद आयोग ने भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी थी। मंगलवार को आयोग की बैठक हुई, जिसमें पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में सदस्य प्रो.जगमोहन सिंह राणा, डॉ.रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, नंदी राजू श्रीवास्तव, डॉ.ऋचा गौड़, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल, विधि सलाहकार सविता चमोली और उपसचिव डॉ.प्रशांत मौजूद रहे।
परीक्षा का कार्यक्रम/ विज्ञापन :
पुलिस कांस्टेबल भर्ती : सात अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 1521 पदों के लिए 18 दिसंबर को परीक्षा।
पटवारी-लेखपाल भर्ती : 14 अक्तूबर को विज्ञापन, 554 पदों के लिए आठ जनवरी 2023 को परीक्षा।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती : 21 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 894 पदों के लिए 22 जनवरी 2023 को परीक्षा।
सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती : 28 अक्तूबर को विज्ञापन, 663 पदों के लिए 12 फरवरी को परीक्षा।
आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु से भेंट की। डॉ.कुमार ने कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं की युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। अभी प्रथम चरण की परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण किया गया है। जल्द ही अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी निर्धारित कर दी जाएंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शासन की ओर से आयोग को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन नहीं होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत चूंकि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा पूरी हो चुकी है, इसलिए यह भर्ती रद्द नहीं हुई। राज्य लोक सेवा आयोग केवल इस भर्ती की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होंगे। बाकी तीन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
   उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए आयोग के पास एक लाख 43 हजार आवेदन आए थे। आयोग इन सभी की परीक्षा कराता, इससे पहले ही पेपर लीक के विवादों से घिर गया। अब इन सभी उम्मीदवारों को राज्य लोक सेवा आयोग दोबारा ऑनलाइन आवेदन का मौका देगा।

दून में सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैच का आगाज : वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच होगा पहला मुकाबला

0

“सचिन तेंदूलकर की अगवाई वाली इंडिया लीजेंड्स समेत आठों टीमें मंगलवार को पहुंची देहरादून”

देहरादून, उत्तराखंड़ का महाराणा प्रताप स्पोर्टस् के राजीव गांधी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए तैयार हो गया, मैच खेलने के लिये इंडिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंच गईं हैं। सचिन तेंदूलकर की अगवाई वाली इंडिया लीजेंड्स समेत आठों टीमें मंगलवार को देहरादून पहुंच गई हैं। देहरादून में होने वाले मैचों का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार (आज) को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स पहला मुकाबला खेलेंगी। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बुधवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर(आज) से दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। सोमवार को जोंटी रोट्स, ब्रायन लारा, ड्वेन स्मिथ, शेन वाटसन, ब्रैड हाज, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन आदि दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ चार्टेड प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

देहरादून पहुंचे मास्टर ब्लास्टर की एक झलक पाने को फैंस की भारी भीड़ देखी गई। फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। फैंस के बीच सचिन के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ से लगी रही, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक भी न चली। कुछ फैंस ने सचिन से ऑटोग्राफ भी लिया। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया है।

भारत और इंग्लैंड का मैच 23 को
रायपुर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स शुक्रवार को अपना पहला मैच खेलेगी। भारत का सामना इंग्लैंड से होना है। भारतीय टीम में सचिन, युवराज, इरफान पठान, हरभजन सिंह, मनाफ पटेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बाद भारत का मुकाबला 25 सितंबर को बॉग्लादेश के साथ होगा।

स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से 25 सितंबर तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मैच से तीन घंटे पहले डायवर्ट प्लान लागू किया जाएगा। जो मैच समाप्त होने के बाद भीड़ निकलने तक लागू रहेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि बताया कि पूर्व में हुए अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान के प्लान को ध्यान में रखकर नया प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मालदेवता और थानों पर रोड मैचों के दौरान आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

क्रिकेट मैचों के दौरान यह होगा ट्रैफिक प्लान

क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए पहला मार्ग सहस्रधारा क्रांसिग से लाडपुर से रायपुर बाजार से शिव मन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट तीन नंबर क्रिकेट स्टेडियम पार्किंग होगा। दूसरा मार्ग पुलिया नंबर छह से किद्दूवाला से शिवमन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट गेट नंबर तीन पार्किंग स्थल होगा। तीसरा मार्ग रिंग रोड से आईटी पार्क से कृषाली चौक से कालागांव होते हुए से मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक से गेट नंबर 3 पार्किंग स्थल होगा।

– थानो रोड से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। मैच की टिकट दिखाये जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जाएगी। शेष सभी वाहन थानो चौक से डोईवाला की ओर डायवर्ट किये जाएंगे।
– मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। स्टेडियम आने वाले वाहनों को ही आने दिया जाएगा, शेष वाहनो को काले गांव मोड़ से कृषाली चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम से दूर बनायी गयी है। दुपहिया वाहनो की पार्किंग क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक बनायी गयी है। चौपहिया वाहन मालदेवता और थानों रोड पर पार्क होंगे। जबकि, दुपहिया वाहन थानो रोड से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर पार्क होंगे। पुलिस ने अपील की है कि मैच देखने के दौरान कम पैदल दूरी तय करनी है तो दुपहिया वाहनों का उपयोग करें।

पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के जल्द आयोजन के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की युद्धस्तर पर तैयारियां: डॉ राकेश कुमार

0

देहरादून, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 20 सितम्बर, 2022 को आयोग की बैठक में शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गयी है।

निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार
पुलिस आरक्षी-पीएसी/आई.आर.बी/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 07 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है।

राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 08 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर, 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर, 2022 एवं परीक्षा तिथि 12 फरवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

बैठक में सदस्यगण प्रो. (डॉ) जगमोहन सिंह राणा, डॉ० रवि दत्त गोदियाल, श्री अनिल कुमार राणा, श्रीमती नन्दी राजू श्रीवास्तव, डॉ० ऋचा गौड़ एवं आयोग के सचिव श्री गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक श्री एस०एल० सेमवाल, विधि सलाहकार श्रीमती सविता चमोली तथा उपसचिव डॉ० प्रशान्त उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ-साथ शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निम्न प्रकार निर्धारित की गयी है।

आयोग के अध्यक्ष डाॅ राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु से भेंट की। डाॅ कुमार ने कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियो के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां कर रहा है। अभी प्रथम चरण की परिक्षाओ की तिथियों का निर्धारण किया गया है। जल्द ही अन्य परिक्षाओ की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शासन द्वारा आयोग को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।

”स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ विषय को शिक्षा में किया गया शामिल

0

देहरादून, उत्तराखंड में एक और विषय को 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है, वो विषय ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ है | शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी किये, कोरोना काल के बाद से ही देश भर में स्वच्छता जागरूकता की जरूरत महसूस की जा रही थी |

बीते दिनों धामी कैबिनेट ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को उत्तराखंड बोर्ड के सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी |

 

प्रीति को बंधक बनाकर दर्दनाक पिटाई, महिला आयोग ने लिया संज्ञान, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने हेतु डीआईजी को भेजा पत्रकुसुम कंडवाल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त | RajKaj Live

टिहरी, केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बाल विकास टिहरी गढ़वाल रश्मि बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि रिंडोल गांव प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल की प्रीति की विकासनगर देहरादून में 15 दिनों से बंधक बनाकर दर्दनाक पिटाई की घटना का उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल द्वारा संज्ञान लेते हुए मामले की पूरी जानकारी पीड़िता व उसके परिजनों से ली।

महिला आयोग अध्यक्षा श्रीमती कण्डवाल द्वारा इस संबंध में डीआईजी पी. रेणुका देवी से बिना लापरवाही बरतते हुए आरोपियों के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये। डीआईजी पी. रेणुका देवी के निर्देश पर एसएसपी टिहरी ने इस मामले में अध्यक्षा
श्रीमती कण्डवाल बात कर पीड़िता को सुरक्षित उचित उपचार हेतु देहरादून भेजा गया है। प्रीति के परिजनों ने बताया कि प्रीति पुत्री चिरंजीलाल की शादी 10 साल पहले देहरादून के विकासनगर जीवनगढ़ में हुई, शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष वाले प्रीति को परेशान करने लगे, उस समय जैसे तैसे ससुराल और मायके पक्ष के लोगों की आपसी सहमति से प्रीति ससुराल में ही रहने लगी।

कुछ दिन पूर्व जब प्रीति की मां के बार-बार फोन करने पर प्रीति का काफी दिन से फोन न लगने और उससे बात न हो पाने पर उसकी मां को कुछ शक हुआ और वह अचानक प्रीति के ससुराल विकासनगर जीवनगढ़ चली गई, वहां पहुंचने पर जब उन्होंने प्रीति के बारे में पूछा तो ससुराल वाले टालमटोल करने लगे, जब वह अंदर कमरे में गई तो उसने देखा कि ससुराल वालों ने प्रीति को पीटा है, उसके शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान पड़े हैं। उसके बाद वह प्रीति को लेकर वापस टिहरी आ गई।
पीड़िता के देहरादून पहुँचने पर उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम कंडवाल ने कोरोनेशन अस्पताल के सीएमएस से बात की और पीड़ित महिला को वहां बेड देने एवं तत्काल उत्तम इलाज मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए।
उनके आदेश पर पीड़िता का उपचार कोरोनेशन अस्तपाल में शुरू हो गया है। महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि देवभूमि में भी इन मामलों से वह बहुत आहत है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले के आरोपियों को बिल्कुल भी बख्शा नही जाएगा। राज्य महिला आयोग ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायेगा।

एफआरआई भर्ती घोटाला : जांच के लिये यूकेडी ने सीबीआई, विजिलेंस, केन्द्रीय वन मंत्रालय को भेजे शिकायतीपत्र : शिवप्रसाद सेमवाल

0

देहरादून, एफआरआई भर्ती घोटाले को लेकर यूकेडी ने सीबीआई, सेंट्रल विजिलेंस कमीशन और केंद्रीय वन मंत्रालय को जांच करने के लिए तथा दोषियों को सजा देने के लिए अपनी मांग तेज कर दी है। यूकेडी ने सभी केंद्रीय एजेंसियों को इस संबंध में पत्र लिखे हैं।

यूकेडी के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि पूर्व में यूकेडी ने एफ आर आई में एमटीएस के पदों पर भर्ती को लेकर सवाल खड़े किए थे, उसके बाद एफआरआई प्रबंधन ने यह भर्तियां निरस्त कर दी थी, लेकिन दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

दूसरी ओर भर्ती प्रक्रिया को दोबारा से शुरू कर दिया है। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पूर्व में पकड़े गए मुन्ना भाइयों को भी पुलिस स्टेशन ले जाकर छोड़ दिया गया। उनके खिलाफ एफआरआई प्रबंधन ने किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं दी और ना ही कोई मुकदमा दर्ज कराए।

पूर्व में इसी तरह के एक मामले में भी मुकदमा दर्ज होने के बावजूद जांच अभी तक लंबित है। यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने आरोप लगाया कि एफआरआई में तमाम अधिकारियों के बच्चे अथवा अन्य रिश्तेदार चयनित हो रहे हैं अथवा उत्तराखंड से बाहर हरियाणा तथा अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को चयनित किया जा रहा है ।

सेमवाल ने कहा कि बाकायदा पेपर लीक करके और धनबल का प्रयोग करके यह नियुक्तियां की जा रही है उन्होंने इसकी जांच करने की मांग की है। शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि एफआरआई में एमटीएस से लेकर फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर की भर्तियों में भी व्यापक गड़बड़ियां की गई है तथा टेक्निकल असिस्टेंट के पदों पर हुई भर्तियों में भी अनियमितताएं सामने आई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसमे बड़े अधिकारियों की मिलीभगत साफ दिखाई देती है। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड के लगभग 300 कर्मचारियों को एफआरआई ने नौकरी से निकाल दिया है जबकि वे 20 वर्षों से काम कर रहे थे और उनके स्थान पर अयोग्य लोगों की अवैध तरीके से नियुक्तियां की जा रही है। यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूकेडी नेता शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल्दी ही इन मामलों की जांच करवा कर इन घोटालों के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।

प्रदेश में डेंगू के बेहतर उपचार के लिए प्लेटलेट्स की उपलब्धता है स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता

0

देहरादून,मौजूदा मॉनसून के मद्देनजर वेक्टर (रोग वाहक) जनित रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है, जिसमें डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, आदि बिमारियों की होने की आशंका बनी रहती है। डेंगू रोग से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। प्रदेश में डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु विभाग द्वारा जनपदों में एडवाइजरी निरंतर जारी की जा रहीं है। जिला प्रशासन, नगर पालिका/नगर निगम, स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु नुक्कड़ नाटक के द्वारा वृहद जनजागरुकता अभियान, स्पेस स्प्रे, फॉगिंग, सोर्स रिडक्शन, आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है।
निदेशक, एन.एच.एम., डॉ सरोज नैथानी द्वारा बताया गया कि प्रदेश के पांच जनपदों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर व पौड़ी में डेंगू का खतरा रहता है। इन पांच जनपदों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू मरीजों के लिए प्लेटलेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासबद्ध है। जिसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा इन जनपदों के रक्तकोषों को उच्चीकृत करते हुये प्लेटलेट की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
राज्य में 2016-17 में केवल 7 रक्तकोषों में प्लेटलेट की सुविधा उपलब्ध थी जो अब वर्तमान में बढ़कर में 31 हो चुकी है और 04 अन्य रक्तकोषों को उच्चीकृत किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश में 19 रक्तकोशों में प्लेटलेट एफेरेसिस की सुविधा भी उपलब्ध हो चुकी है।
वर्ष 2016-17 तक राज्य में उपलब्ध रक्तकोष प्रतिदिन केवल 150-250 युनिट प्लेटलेट ही उपलब्ध कराने की क्षमता रखते थे जो वर्तमान में बढ़कर 1000-1200 युनिट तक हो चुकी है साथ ही राज्य में वर्तमान में 19 रक्तकोषों में उपलब्ध प्लेटलेट एफेरेसिस की मशीने लगभग 130-200 युनिट जम्बों पैक (एस0डी0पी0) तैयार करने की क्षमता रखते है।
स्वास्थ्य विभाग के सतत् प्रयासों से इस वर्ष प्रदेश के 8 जनपदों में डेंगू का एक भी मामला संज्ञान में नही आया है। राज्य के अन्य जनपदों में डेंगू के कुल 620 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें देहरादून में 388, हरिद्वार में 123, नैनीताल में 10, पौड़ी में 73 एवं टिहरी में 24 एवं उधम सिंह नगर में 02 मामले दर्ज हुए हैं। वर्ष 2019 में सिंतबर माह तक डेंगू के कुल 4,078 मामले रिपोर्ट किए गए थे वर्तमान में दर्ज मामले वर्ष 2019 की तुलना में कम है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर डेंगू रोक के रोकथाम हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। वर्ष 2022 में वर्तमान तक डेंगू रोग से कोई भी मृत्यु दर्ज नही हुई है। डेंगू को महामारी का रुप लेने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर तरह से सजग है। सभी चिकित्सालयों में डेंगू आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिसमें अवश्यकता अनुसार बेडों की संख्या सुनिश्चित की गई है व अवश्यकता पड़ने पर संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

अखिल हिन्दू वाहिनी द्वारा द्वितीय स्थापना दिवस का आयोजन, सदस्यों ने बढ़चढ़ कर किया रक्तदान

0

पौड़ी (यमकेश्वर), नीलकण्ठ महादेव मोटर मार्ग पर स्थित पीपलकोटि में अखिल हिन्दू वाहिनी ने अपना द्वितीय स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमे पूर्ववर्त कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों ग्रामीणों एवं अखिल हिन्दू वाहिनी के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया, तथा निःशुल्क नेत्र, रक्तचाप एवं मधुमेह जांच का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल नेगी एवं संचालन सुधीर बडोला जी किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी दर्शन भारती, अतिविशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय गढ़वाल महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य जयप्रकाश बलोदी एवं विशिष्ट अतिथि संजीव चौहान जिला पंचायत सदस्य ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथि से लेकर समस्त पदाधिकारियों द्वारा समस्त गढ़वाल में बाहरी व्यक्तियों को बसने से रोकने के लिए आह्वान किया गया, तथा गढ़वाल की संस्कृति की रक्षा का संकल्प लिया गया । गढ़वाल को नशा मुक्त करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए आवाहन किया गया, कार्यक्रम के आयोजन में डॉ शक्ति शैल कपरूवान,राजेश पयाल,अंकित ग्वाडी, विपेंद्र ग्वाडी, दिलीप सिंह बिष्ट, अनिल नेगी,संजीव पयाल, हेमंत पयाल, रविन्द्र सिंह नेगी, उपेंद्र सिंह पयाल, संजय कपरूवान, विजेन्द्र पयाल,पंकज पयाल,विमल पयाल,राजेश पयाल,सुरेंद्र नेगी, उपस्थित थे।

ब्रैकिंग : कांग्रेसी नेता अभिषेक सिंह ने पीसीसी सदस्य पद से दिया इस्तीफा

0

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस की पीसीसी सदस्यों की लिस्ट जारी होने के साथ ही इस पर विवाद बढ़ गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने लिस्ट जारी होने के तीसरे ही दिन पीसीसी सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। अभिषेक ने अपने इस्तीफे के पीछे पीसीसी सदस्य चयन में वरिष्ठ और जनाधार वाले नेताओं की अनदेखी को कारण बताया है।

कांग्रेस के युवा नेता अभिषेक सिंह का कहना है कि पीसीसी की लिस्ट जारी होने के बाद से कई वरिष्ठ नेताओं में आक्रोश नजर आ रहा है। कांग्रेस परिवार को कोई नुकसान न हो इसलिए मेरी जगह किसी वरिष्ठ नेता को नामित कर दिया जाए। अभिषेक के इस कदम से कांग्रेस में खलबली मची हुई है। अभिषेक का साफ कहना है कि पीसीसी में नामित करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने के लिए प्रदेश में कांग्रेस का मजबूत होना जरूरी है। इस इस्तीफे के साथ ही कांग्रेस में नई कलह शुरू हो गई। मालूम हो कि पीसीसी की लिस्ट सार्वजनिक होने के बाद से कांग्रेस में असंतोष गहराया हुआ है। जहां बड़े नेता और उनके परिजनों को पीसीसी में शामिल किया गया है, वहीं कई पुराने नेताओं को इसमें जगह नहीं मिल पाई। जिसके बाद जहां पहली पीसीसी सदस्यों की बैठक में ही नाराजगी जाहिर की गई, तो वहीं कई सदस्य सोशल मीडिया के माध्यम से नाराजगी जाहिर कर रहे है। दूसरी तरफ अटकलें तो यह भी है कि कई और भी इस्तीफा देने की तैयारी में है।

कोटद्वार-पोखड़ा बैजरो मार्ग पर कार खाई में गिरी, दो की मौत, एक घायल

0

कोटद्वार, पौड़ी जनपद के कोटद्वार, पोखड़ा बैजरो मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे के आसपास की है। बीरोंखाल के अंतर्गत कोलादरिया के पास एक कार खाई में गिरने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर जाकर जांच की तो सामने आया कि कार में तीन लोग सवार थे। वे कार लेकर नोएडा से कोटद्वार होते हुए बीरोंखाल जा रहे थे। इस दौरान अचानक अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक रोहित, निवासी नोएडा सेक्टर 56 की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, एक मृतक कुंदन सिंह निवासी ग्राम कोलिंडा बताया जा रहा है, जो रास्ते से ही रोहित के साथ कार में बैठा था। हादसे के दौरान एक युवक सुनील घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है तथा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।