Friday, May 9, 2025
Home Blog Page 819

एकता व अध्यात्म की शक्ति से ही भारत विश्व गुरु बनेगा : सतपाल महाराज

0

हरिद्वार (कुलभूषण) । श्री प्रेम नगर आश्रम में आयोजित एक सद्भावना सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुविख्यात समाजसेवी व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री  सतपाल महाराज ने कहा कि एकता व अध्यात्म की शक्ति से ही भारत विश्व गुरु बनेगा।
उन्होंने कहा कि जब-जब आध्यात्मिक महापुरुष आते हैं राजनीति में तब कल्याणकारी मार्ग प्रशस्त होता है श्री सतपाल महाराज जी ने कहा कि रेल राज्य मंत्री बनने पर जब ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन का सर्वे कराया तो लोगों को शक हुआ कि कैसे होगा ? पर वह कार्यान्वित हो रहा है और उसी उत्तराखंड के साथ ही अनगिनत तीर्थ यात्रियों को भी लाभ होगा। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस कमेटी में वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा आसान नहीं था पर उस को सुलझाने में हमने मदद की , हमारा देश रूस व अमेरिका के सेटेलाइट टेक्निक पर चलता था हमने स्वदेशी जीपीएस के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से इस विषय पर बात करके वह कार्य भी पूरा कराया, कुछ और भी कराना बाकी है। हमारे वैज्ञानिकों को अमेरिका का वीजा नहीं मिलता था वह भी वार्ता के जरिए खुलवाया और पर्वतीय क्षेत्र में विकास हेतु गैरसैंण को राजधानी हेतु बजट स्वीकृत कराया और वह सपना साकार हुआ। श्री महाराज जी ने कहा कि आज भी वैज्ञानिक कहते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने जो गीता सुनाई उसका स्पंदन वायुमंडल में विद्यमान है और उसे आप सुन सकते हैं ऐसे ही कोडेड इंफॉर्मेशन सूचना के अंतर्गत आज सूचना क्रांति से सूचनाओं का भंडार उपलब्ध हो रहा है।
उन्होंने भारत की समस्या के समाधान व समग्र विकास हेतु एकता की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जब देवप्रयाग में सभी धाराएं मिलकर एक होकर आगे बढ़ी तब गंगा बनकर समुद्र तक पहुंच सकीं। लोगों को विश्वास नही था कि कोरोना वैक्सीन बन पाएगी पर भारत ने वैक्सीन बनाकर सबको सुलभ कराई और अनेक देशों को भी लाभ पहुंचाया। अतः हमारे ऋषियों ने सारे संसार की मंगल कामना की, उन्होंने अपनी कौम या बिरादरी मात्र के लिए नहीं बल्कि सर्वे भवंतु सुखिनः के उदघोष से समस्त विश्व के कल्याण की कामना की।

सम्मेलन में रितु खंडूरी (विधानसभा अध्यक्ष), महेंद्र भट्ट(भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड), धन सिंह रावत(कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार), सुबोध उनियाल(कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार), दुर्गेश लाल(बिधायक), खजानदास(विधायक), सुरेश चौहान(विधायक), नगर उटारी राजा साहब(पूर्व मंत्री), उदय महुकर(कमिश्नर, सूचना विभाग, भारत सरकार), पूर्व मंत्री माता अमृता रावत ,  विभु जी महाराज, रीवा के महाराज  पुष्पराज सिंह , युवराज दिव्यराज सिंह(विधायक सिरमौर) तथा अन्य पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने महाराज  के जन्मदिन की शुभकामनाये दी। मंच संचालन श्रीकांत शर्मा ने किया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत महिलाओं ने पंचायत घर व आस पास स्थानों में चलाया सफाई अभियान

0

(डी पी उनियाल)

टिहरी, नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयकोट में महिलाओं ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को पंचायत घर व आस पास स्थानों में सफाई करते हुए मनाया । ग्राम पंचायत जयकोट की जागरूक महिला प्रधान श्रीमति प्रियंका चौहान ने ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक शाह तथा गांव की महिलाओं को साथ लेकर अपने पंचायत घर व उसके आस पास सफाई अभियान चलाया, भवन के बाहर व निकटवर्ती स्थान पर झाड़ियां काटी तथा सफाई व्यवस्था की , प्रधान श्रीमति प्रियंका चौहान ने कहा कि अपना कार्यालय स्वच्छ रखेंगे तथा ग्राम पंचायत में रास्ते साफ़ रखेंगे तो हमारा गांव , कस्बा , शहर भी स्वच्छ रहेगा , स्वच्छता से अनेक बीमारियां नहीं होने साथ हमारा पर्यावरण भी शुद्ध होगा, इसमें हर जन जन की भूमिका महत्वपूर्ण है , ग्राम पंचायत की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी दीपक शाह ने महिलाओं की भूमिका को जरुरी बताते हुए कहा कि महिलाएं घर,आंगन से लेकर कार्यालयों में अग्रणी भूमिका में रहती हैं स्वच्छता अभियान चलाने भी उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण है, इस अवसर पर कमल सिंह नेगी, राहुल चौहान, श्रीमति पूनम, रीना, सुनीता, कृष्णा,सहित गांव जयकोट की सभी महिलाओं ने अग्रणी भूमिका निभाई ।

मुख्यमंत्री धामी ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दिल्ली प्रवास पर मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। लगभग एक घण्टे तक चली इस मुलाकात में मुख्यमंत्री ने अमित शाह को पिछले दिनों राज्य में विभिन्न जगह आई दैवीय आपदा और उन क्षेत्रों में किए गए आपदा प्रबन्धन, राहत व बचाव कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। दोनों नेताओं के बीच पुलिस आधुनिकीकरण के मुद्दे पर भी विचार विमर्श हुआ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बुधवार को अपराह्न लगभग 3 बजे मुलाकात हुई। यह मुलाकात लगभग एक घण्टे तक चली। मुलाकात का ब्यौरा देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस दौरान राज्य के विकास को लेकर चर्चा हुई। खासतौर पर उन्होंने अमित शाह को दैवीय आपदा से राज्य में हुई क्षति के बारे में जानकारी दी। शाह ने आश्वासन दिया है कि सुख दुख में केन्द्र सरकार मजबूती से उत्तराखण्ड की जनता के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी।फिलहाल इस मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद उत्तराखंड में तमाम मंत्रियों की दिल की धड़कनें बढ़ गई है।

साइकिल से चार धाम का सफर पूरा कर लौटे रामनगर के युवा

0

रामनगर(सलीम मलिक)। चारधाम की यात्रा करने के लिए हर भक्त बेताब रहता है। जो भी अपनी इस चारधाम की यात्रा पर जाते हैं वह अधिकतर बस, कार, बाइक से इस यात्रा को पूरी करते हैं। लेकिन रामनगर के पांच जुनिनी युवाओं ने चारधाम का यह सफर साईकिल से पूरा किया है। 15 सौ किलोमीटर के इस सफर को 19 दिन में तय करके युवाओं का यह दल बुधवार को वापस लौट आया है। इस यात्रा से पहले यह पांचों युवा लेह लद्दाख सहित उत्तराखंड के अन्य दुर्गम क्षेत्रों में साइकिल से सफर तय कर चुके हैं। बुधवार को चारधाम की यात्रा कर वापस लौटे रामनगर निवासी भारत भट्ट, बबिता बिष्ट, दीपक सती लोकेश बिष्ट और संतोष बिष्ट (सोनू) ने चारधाम यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि पांचों लोगों ने रामनगर से बद्रीनाथ के लिए सितंबर के शुरू में साईकिल से अपने इस सफर तय करने के लिए पूरी यात्रा के 1500 किलोमीटर का रोड मैप तैयार किया था। जिसमें उन्होंने पहले बद्रीनाथ उसके बाद केदारनाथ फिर गंगोत्री और अंत में यमनोत्री की यात्रा की। इस दौरान पांचों लोगों ने पर्यावरण को बचाने का लोगों को संदेश दिया। साथ ही यात्रा में कई चुनौती मूसलाधार बारिश, भू स्खलन आदि का उन्हें सामना करना पड़ा। यात्रा के दौरान सभी लोग टेंट लगाकर ही रह रहे थे। यात्रा से लौटे इन युवाओं ने उत्तराखंड सरकार द्वारा चारधाम में हो रहे निर्माण कार्यो की भी प्रशंसा करते अपने इस सफर के कई संस्मरण भी साझा किए।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में हाथियों का आतंक

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, बीती रात जूनियर हाई स्कूल बागजाला में हाथियों के द्वारा जूनियर हाई स्कूल की दीवार को तोड़ दिया गया आपको बताते चलें कि जूनियर हाई स्कूल बागजाला गौलापार के जू की दीवाल से लगा हुआ है और हाथी द्वारा जू की दीवार तोड़कर परिसर में लगे वालब्रेशन को तोड़ते हुए दूसरी तरफ निकलने के लिए विद्यालय की दीवार को भी तोड़ दिया गया |

जिससे विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है विद्यालय परिसर में बच्चों को खतरा बना हुआ है वन विभाग से अनुरोध किया गया है कि शीघ्र ही हाथी के द्वारा तोड़ी गयी दीवाल को बना दिया जाए ताकि विद्यालय में बच्चे सुरक्षित रह सकें| विद्यालय में वर्तमान में 95 बच्चे पंजीकृत हैं |

दोस्तों संग धूमने निकली नाबालिग लड़कियां, पहुँच गयी गेस्ट हाउस, लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज

0

देहरादून, घर से मॉल घूमने निकली दो नाबालिग लड़कियां अपनी एक सहेली और दो दोस्तों संग सहस्रधारा स्थित गेस्ट हाउस में पहुंच गईं। आरोप है कि दोनों लड़कियों के साथ लड़कों ने शारीरिक संबंध बनाए। लड़कों और लड़कियों को मिलाने में एक नाबालिग लड़की भी शामिल रही। मामले को लेकर मंगलवार दोपहर क्लेमनटाउन थाने में हंगामा भी हुआ।

क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष कुलवंत जलाल ने बताया कि घटना रविवार शाम की है। थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय और 15 वर्षीय लड़की आपस में सहेलियां हैं। वह दोनों आईएसबीटी स्थिति मॉल घूमने गईं। वहां दोनों को उनकी दोस्त एक नाबालिग लड़की मिली। फिर दो लड़के भी पहुंच गए। लड़के भी उनके दोस्त ही बताए जा रहे हैं। वहां से पांचों सहस्रधारा स्थित रिजॉर्ट में पहुंचे,
वहां कमरा लिया और रात में रुके। आरोप है कि 13 और 15 वर्षीय लड़कियों से दोनों लड़कों ने शारीरिक संबंध बनाए। परिजनों ने पुलिस को शिकायत की तो पांचों को सोमवार को बरामद किया गया। इस दौरान दोनों लड़कों के खिलाफ दुष्कर्म करने और तीसरी लड़की के खिलाफ इसमें शामिल रहने को लेकर केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपी लड़कों उनके साथ पीड़ित लड़कियों ले जाने में शामिल लड़की को जेजे बोर्ड के सामने पेश किया। पीड़ित लड़की और आरोपी लड़के अलग-अलग समुदाय से हैं। ऐसे में एक संगठन के लोगों ने मंगलवार दोपहर क्लेमनटाउन थाने पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान थाने के एसएसआई पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया।

नागरिक सुरक्षा संगठन मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का करेगा आयोजन, रविवार 25 सितम्बर को होगा आयोजन

0

देहरादून, नागरिक सुरक्षा देहरादून अपने नये कलेवर में दिखाई पड़ने लगा है। विगत दिनों में नागरिक सुरक्षा विभाग के नये मुखिया निदेशक श्री केवल खुराना, आई.पी.एस. द्वारा विभाग का जिम्मा लेते ही नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों, कार्मिकों एवं वार्डन्स के साथ बैठक कर समीक्षा की गयी थी। उक्त बैठक में नागरिक सुरक्षा से सम्बन्धित क्रियाकलापों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विशेष रुप से श्री केवल खुराना द्वारा यह निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक माह निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा आयोजित किया जाएगा।
इसी क्रम में श्री केवल खुराना द्वारा यह अवगत कराया गया कि रविवार दिनांक 25.09.2022 को नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून द्वारा मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन स्थल भारत फर्नीचर निकट दिलाराम चौक देहरादून है, तथा जिसका समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। इस शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के कुशल चिकित्सकों द्वारा परीक्षण और आवश्यकतानुसार दवाएं निशुल्क वितरित की जाएंगी।

इस शिविर में मैक्स हॉस्पिटल के जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ उपस्थित होंगे। इस शिविर के दौरान शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की जाएगी। शिविर में पूर्व रजिस्ट्रेशन शनिवार दिनांक 24 सितंबर 2022 की शाम 6:00 बजे तक निम्न नाम/मोबाईल नंबरों पर के माध्यम से कराया जा सकता है डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट (9412171795), श्री महेश गुप्ता (9634868122) तथा श्री उत्तम अधिकारी (8266077727)। रविवार दिनांक 25.09.2022 को भी प्रातः 9:00 बजे से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस शिविर में आम जनता के साथ साथ होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, पुलिस, ट्रैफिक, फायर, आदि जैसे विभाग के परिजन भी सम्मिलित हो सकते हैं। केवल खुराना द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में समय पर पहुंचकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं। उक्त शिविर के सफल संपादन हेतु डिप्टी कमांडेंट जनरल श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा नागरिक सुरक्षा कार्यालय देहरादून के अधिकारियों, मुख्य वार्डन डा सतीश अग्रवाल, उपमुख्य वार्डन श्री उमेश्वर रावत, प्रभागीय वार्डन डा विश्वरमन, आदि के साथ बैठक कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। विशेष रूप से यह निर्देशित किया गया है कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में आने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन अब नियमित रूप से देहरादून शहर के अलग अलग क्षेत्राें में आगामी माह में भी निदेशक नागरिक सुरक्षा उत्तराखंड श्री केवल खुराना आई.पी.एस. के निर्देशन में आयोजित किया जाता रहेगा।

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, 42 दिन से थे बेहोश

0

दिल्ली, करोड़ों लोगों को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आखिरकार मौत से मुकाबला करते हुए हार गए। उनके निधन की खबर है। 42 दिन से बेहोश राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। कई बार उनके होश में आने की खबरें आईं, लेकिन सब गलत साबित हुईं। राजू को बीते कई दिन से बुखार आ रहा था। इन्फेक्शन के खतरे को देखते हुए उनके घरवालों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा था। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त बेहोश हो गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बड़ा सदमा दे दिया है।

खास खबर : बेरोजगार हो जाएं तैयार, राज्य लोक सेवा आयोग ने 3632 पदों पर भर्ती का कैलेंडर किया जारी

0
देहरादून, बेरोजगार हो जाएं तैयार, फिर शुरू होने वाली हैं भर्तियां, प्रदेश में समूह-ग की 23 भर्तियों के लिए सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को अधिकृत करने के बाद आयोग अब भर्ती करने की तैयारी में जुट गया,  जिसको लेकर उत्तराखंड में 3632 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कैलेंडर जारी कर दिया है।  प्रदेश की चार बड़ी भर्तियों में लाखों आवेदन आने की संभावना को देख आयोग  के अध्यक्ष ने मंगलवार को मुख्य सचिव से वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी।
   अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की समूह-ग की 23 भर्तियों के लिए सरकार ने राज्य लोक सेवा आयोग को अधिकृत कर दिया था। इसके बाद आयोग ने भर्तियों की तैयारी शुरू कर दी थी। मंगलवार को आयोग की बैठक हुई, जिसमें पटवारी-लेखपाल, पुलिस कांस्टेबल, सहायक लेखाकार व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के कैलेंडर को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में सदस्य प्रो.जगमोहन सिंह राणा, डॉ.रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, नंदी राजू श्रीवास्तव, डॉ.ऋचा गौड़, आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल, विधि सलाहकार सविता चमोली और उपसचिव डॉ.प्रशांत मौजूद रहे।
परीक्षा का कार्यक्रम/ विज्ञापन :
पुलिस कांस्टेबल भर्ती : सात अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 1521 पदों के लिए 18 दिसंबर को परीक्षा।
पटवारी-लेखपाल भर्ती : 14 अक्तूबर को विज्ञापन, 554 पदों के लिए आठ जनवरी 2023 को परीक्षा।
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती : 21 अक्तूबर को विज्ञापन आएगा, 894 पदों के लिए 22 जनवरी 2023 को परीक्षा।
सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक भर्ती : 28 अक्तूबर को विज्ञापन, 663 पदों के लिए 12 फरवरी को परीक्षा।
आयोग के अध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु से भेंट की। डॉ.कुमार ने कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं की युद्धस्तर पर तैयारियां जारी हैं। अभी प्रथम चरण की परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण किया गया है। जल्द ही अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी निर्धारित कर दी जाएंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शासन की ओर से आयोग को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन नहीं होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के तहत चूंकि पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा परीक्षा पूरी हो चुकी है, इसलिए यह भर्ती रद्द नहीं हुई। राज्य लोक सेवा आयोग केवल इस भर्ती की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी करेगा। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं होंगे। बाकी तीन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
   उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए आयोग के पास एक लाख 43 हजार आवेदन आए थे। आयोग इन सभी की परीक्षा कराता, इससे पहले ही पेपर लीक के विवादों से घिर गया। अब इन सभी उम्मीदवारों को राज्य लोक सेवा आयोग दोबारा ऑनलाइन आवेदन का मौका देगा।

दून में सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैच का आगाज : वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच होगा पहला मुकाबला

0

“सचिन तेंदूलकर की अगवाई वाली इंडिया लीजेंड्स समेत आठों टीमें मंगलवार को पहुंची देहरादून”

देहरादून, उत्तराखंड़ का महाराणा प्रताप स्पोर्टस् के राजीव गांधी अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए तैयार हो गया, मैच खेलने के लिये इंडिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें पहुंच गईं हैं। सचिन तेंदूलकर की अगवाई वाली इंडिया लीजेंड्स समेत आठों टीमें मंगलवार को देहरादून पहुंच गई हैं। देहरादून में होने वाले मैचों का इंतजार खत्म हो गया है। बुधवार (आज) को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स पहला मुकाबला खेलेंगी। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बुधवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत 21 सितंबर(आज) से दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगी। सोमवार को जोंटी रोट्स, ब्रायन लारा, ड्वेन स्मिथ, शेन वाटसन, ब्रैड हाज, ब्रेट ली, ब्रेड हैडिन आदि दिग्गज खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ चार्टेड प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

देहरादून पहुंचे मास्टर ब्लास्टर की एक झलक पाने को फैंस की भारी भीड़ देखी गई। फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। फैंस के बीच सचिन के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ से लगी रही, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे उनकी एक भी न चली। कुछ फैंस ने सचिन से ऑटोग्राफ भी लिया। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही अतिरिक्त फोर्स भी तैनात किया है।

भारत और इंग्लैंड का मैच 23 को
रायपुर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स शुक्रवार को अपना पहला मैच खेलेगी। भारत का सामना इंग्लैंड से होना है। भारतीय टीम में सचिन, युवराज, इरफान पठान, हरभजन सिंह, मनाफ पटेल समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। इसके बाद भारत का मुकाबला 25 सितंबर को बॉग्लादेश के साथ होगा।

स्टेडियम में क्रिकेट मैचों के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से 25 सितंबर तक चलने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। मैच से तीन घंटे पहले डायवर्ट प्लान लागू किया जाएगा। जो मैच समाप्त होने के बाद भीड़ निकलने तक लागू रहेगा। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि बताया कि पूर्व में हुए अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान के प्लान को ध्यान में रखकर नया प्लान बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान मालदेवता और थानों पर रोड मैचों के दौरान आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

क्रिकेट मैचों के दौरान यह होगा ट्रैफिक प्लान

क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए पहला मार्ग सहस्रधारा क्रांसिग से लाडपुर से रायपुर बाजार से शिव मन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट तीन नंबर क्रिकेट स्टेडियम पार्किंग होगा। दूसरा मार्ग पुलिया नंबर छह से किद्दूवाला से शिवमन्दिर से महाराणा प्रताप चौक से गेट गेट नंबर तीन पार्किंग स्थल होगा। तीसरा मार्ग रिंग रोड से आईटी पार्क से कृषाली चौक से कालागांव होते हुए से मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक से गेट नंबर 3 पार्किंग स्थल होगा।

– थानो रोड से रायपुर स्टेडियम की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। मैच की टिकट दिखाये जाने पर स्टेडियम की ओर वाहन आने की अनुमति दी जाएगी। शेष सभी वाहन थानो चौक से डोईवाला की ओर डायवर्ट किये जाएंगे।
– मालदेवता से रायपुर की ओर कोई वाहन नहीं आएगा। स्टेडियम आने वाले वाहनों को ही आने दिया जाएगा, शेष वाहनो को काले गांव मोड़ से कृषाली चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम से दूर बनायी गयी है। दुपहिया वाहनो की पार्किंग क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक बनायी गयी है। चौपहिया वाहन मालदेवता और थानों रोड पर पार्क होंगे। जबकि, दुपहिया वाहन थानो रोड से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर पार्क होंगे। पुलिस ने अपील की है कि मैच देखने के दौरान कम पैदल दूरी तय करनी है तो दुपहिया वाहनों का उपयोग करें।