Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 786

दीपावली से पहले इस बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, अब FD पर मिलेगा मैक्सिमम 7% इंटरेस्ट

0

नई दिल्ली, देश के लगभग सभी बड़े बैंकों ने रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अपने-अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है। इसी कड़ी में अगला नाम है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का। सरकारी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक अब 7 दिन से 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 3 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। इसके अलावा, बैंक 599 दिन की एफडी पर मैक्सिमम 7 पर्सेंट का ब्याज भी दे रहा है। बैंक ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बताया है कि बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 17 अक्टूबर से लागू हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नए FD रेट्स :

बैंक 7 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 4.05 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं बैंक 91 दिन से 120 दिन की एफडी 20 बेसिस प्वाइंट अधिक 4.30 पर्सेंट, 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 30 बेसिस प्वाइंट अधिक 4.40 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। दूसरी ओर, बैंक 181 दिन से 1 साल की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 1 साल की एफडी पर बैंक 6.30 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 443 दिन की एफडी पर 6.60 पर्सेंट और 444 दिन की एफडी पर 6.70 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

599 दिन की एफडी पर मिलेगा 7 पर्सेंट का ब्याज
ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 445 दिन से 598 दिन की एफडी पर बैंक 6.60 पर्सेंट, 600 दिन से लेकर 2 साल की एफडी पर बैंक 6.60 पर्सेंट, 2 साल से लेकर 3 साल की एफडी 6.70 पर्सेंट, 3 साल से 5 साल की एफडी पर बैंक 6.70 पर्सेंट, 5 साल से 10 साल की एफडी पर बैंक 6.70 पर्सेंट और 599 दिन की एफडी पर बैंक हाईएस्ट 7 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी और बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 5 करोड़ रुपये तक की टर्म डिपॉजिट पर स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट से 0.50 पर्सेंट एडिशनल ब्याज देगा।

पीएम नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार को पहुंच रहे केदारनाथ और बदरीनाथ, रात्रि विश्राम करेंगे बदरीनाथ

0

देहरादून, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शुक्रवार 21 अक्‍टूबर को केदारनाथ धाम आ रहे हैं। केदारनाथ में उनका यह छठवां दौरा है। पीएम मोदी पूजा-अर्चना के बाद वहां पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
शुक्रवार 21 अक्‍टूबर 2022 :

05:45 सुबह—-पीएम हाउस से निकलेंगे।
06:00 —-दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
06:05—–दिल्‍ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए भरेंगे उड़ान।
06:55—-देहरादून एयरपोर्ट पर करेंगे लैंड।
07:55—- केदारनाथ हेलीपेड पर लैंड करेंगे।
07:55 से 08:10 रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
08:15 —- केदारनाथ हेलीपेड से मंदिर के लिए निकलेंगे।
08:30 —- केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
08:30 से 09:00 —- केदारनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन पूजन।
9:00 से 09:05 —- केदारनाथ रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास।
09:05 —-केदारनाथ मंदिर से समाधि स्थली के लिए होंगे रवाना।
09:10 —-आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली पर पहुंचेंगे पीएम मोदी।
09:10 से 09:15 तक आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली में बिताएंगे कुछ समय ।
09:15 —-आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थली से निकलेंगे पीएम मोदी।
09:25 —-मंदाकिनी आस्थापथ पर वाटर एटीएम
09:25 से 09:45 तक मंदाकिनी आस्थापथ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियों से बात करेंगे।

09:45 से 10:00 —- सरस्वती आस्थापथ के निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण।
10:00 —-सरस्वती आस्थापथ से निकलेंगे।
10:05 —-केदारनाथ हेलीपैड सेफ हाउस पर पहुंचेंगे।
10:05 से 10:20 —- रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
10:20 —-सेफ हाउस से केदारनाथ हेलीपैड के लिए निकलेंगे।
10:25 केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे।
10:30— एमआइ-17 हेलीकॉप्‍टर से भरेंगे उड़ान।
11:20—- बदरीनाथ हेलीपैड पर पहुंचेगे पीएम मोदी।
11:25—बदरीनाथ हेलीपैड से जाएंगे बदरीनाथ मंदिर।
11:30-बदरीनाथ मंदिर पहुंचेंगे।
11:30 से 12:00 भगवान बदरीनारायण के दर्शन व पूजा
12:00 दोहपर) मंदिर से निकलेंगे बाहर।
12:05 पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे।
12:05 से 12:15 रिवरफ्रंट एवं साकेत चौक में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को देखेंगे।
12:20 साकेत चौक से निकलेंगे।
12:30 माण गांव में आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग।
12:30 से 01:45 तक सड़क और रोपवे परियोजना का करेंगे शिलान्यास।
01:50 माणा में आयोजित कार्यक्रम से होंगे रवाना।
02:00 अराइवल प्लाजा पहुंचेंगे।
02:00 से 02: 25 अराइवल प्लाजा व झील निर्माण कार्य का करेंगे निरीक्षण।
02:30 अराइवल प्लाजा से होंगे रवाना।
02:40 गेस्‍ट हाउस बदरीनाथ में पहुंचेंगे।
02:40 से 04:55 रिजर्व्ड (सेफ हाउस)
04:55 गेस्‍ट हाउस बदरीनाथ से निकलेंगे।
05:00 —- बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम स्‍थल पहुंचेंगे।
05:00 से 05:40 तक —- बदरीनाथ का थीम आधारित प्रस्तुतीकरण में होंगे शामिल।
05:45 : —- कार्यक्रम स्‍थल से होंगे रवाना।
05:50 —-गेस्‍ट हाउस बदरीनाथ में पहुंचेंगे।
05:50 से आगे —- रिजर्व्ड (सेफ हाउस) )

शेफ डे पर जिला कारागार में बंदियों के लिए बनाया भोजन

0

– लायंस क्लब ग्रीन वैली विकासनगर एवं तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया आयोजन

देहरादून। लायंस क्लब ग्रीन वैली विकासनगर एवं तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इंटरनेशनल शेफ के के उपलक्ष में जिला कारागार देहरादून में सभी बन्दियों के लिए कारागार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये राशन से भोजन को बनाकर उनको भोजन कराया गया।

इस मौके पर शेफ दीपा चावला, प्रिया गुलाटी एवं होम शेफ किरन शाह के नेतृत्व में सभी बन्दियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी जिसमे मौके पर आलू बैंगन की सब्जी, दाल, चावल रोटी एवं हलवा बनाकर सभी बंदियों को खिलाया गया। इस मौके पर कारापाल श्री पवन कोठारी ने कहा कि कारागार में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते है जिससे बन्दियों को रोजमर्रा के जीवन से कुछ बदलाव मिल जाता है, वहीं इस प्रकार के आयोजन से बन्दियों में खुशियां बांटी जाती है। लायंस क्लब की शेफ दीपा चावला ने कहा कि, शेफ डे पर क्लब की ओर से यह निश्चित किया गया कि इस बार कुछ अलग किया जाय ऐसे में बन्दियों को खुशी देने से ज्यादा क्या होता जिस क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया वही महिला बन्दियों के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रिया गुलाटी ने कारापाल महोदय श्री पवन कोठारी जी से विस्तार सेचर्चा की । इस मौके पर रीना चावला. टीना कौर दीना चंदोक विन्नी बजाज, वंदना शर्मा, अंजू सकलानी, अंशुमाला राणा शालू चुप, मोहिनी नौटियाल, अक्षय शाह एवं रेनु कोठारी आदि मौजूद रहे।

जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी ने दिया जगमोहन रौतेला को ‘गढ़ रत्न सम्मान’

0

टिहरी(चम्बा), टिहरी में सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी ने स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ मनायी। वन मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सामुदायिक रेडियो चंबा टिहरी गढ़वाल की 21वीं स्थापना वर्षगांठ सत्कार सेलिब्रेशन हॉल चंंबा में भव्य समारोह के साथ मनाई गई।

इस अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले उदीयमान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें लोक गायिका मीना राणा, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने वाले हुकम सिंह उनियाल, पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को स्थापित रखने वाले और दो दशकों से “युगवाणी” पत्रिका से जुड़े वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार जगमोहन रौतेला, स्थानीय संसाधनों के द्वारा आपने कौशल (शिल्प) का प्रदर्शन करने वाले सर्वजीत खत्री और प्रशासनिक सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए आईएएस वंशीधर तिवारी को गढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो हर वर्ष अपने स्थापना दिवस को मनाता है। 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल, क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय, प्रताप नगर के विधायक विक्रम नेगी, नगर पालिका परिषद चंंबा की अध्यक्ष सुमन रमोला, ब्लाक प्रमुख शिवानी बिष्ट, नरेंद्र नगर के ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, मैती आंदोलन के पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। संबोधन में मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने कहा यथासंभव सामुदायिक रेडियो हेंवलवाणी की सहायता की जाएगी। भूमि संबंधी समस्या का निराकरण करने की उन्होंने बात कही।

पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने पर्यावरण पर अपनी बात कही तथा सामुदायिक रेडियो की सराहना की। शिक्षक हुकम सिंह उनियाल ने दिए गए सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया साथ में आयोजक हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो के निदेशक राजेंद्र नेगी ने रेडियो के इतिहास के बारे में चर्चा की। चैनल हेड रघुभाई जड़धारी ने हेंवलवाणी के सम्मुख आने वाली आर्थिक समस्या और जटिलताओं के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संपूर्ण हेंवलवाणी की टीम, आरती बिष्ट, कविता भट्ट, सुनील सकलानी, राजेंद्र जोशी, संगीता, पूजा, मोनिका आदि ने भरपूर सहयोग किया। इसके साथ यह हेंवलवाणी सामुदायिक रेडियो में कार्य करने वाले पिछली प्रतिभाओं विपिन नेगी, यशपाल सजवाण आदि ने भी शिरकत की।

रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की नयी कार्यकारिणी का गठन, विजय आहूजा अध्यक्ष, आलोक जैन सचिव और मुनिंदर कुमार कोषाध्यक्ष बने

0

रुद्रपुर, रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन की बैठक में संस्था को मजबूत करने के लिए कई नए कार्यक्रम शुरू करने का फैसला लिया गया।
बैठक में फाउंडेशन की नई कार्यकारणी का गठन भी किया गया। जिसमें विजय आहूजा को अध्यक्ष, आलोक जैन को सचिव और मुनिंदर कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।इसके अलावा सुनील आर्य को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राजीव कामरा को उपाध्यक्ष,संजीव अरोरा “मिंटू” को उपसचिव बनाया गया जबकि रविन्द्र कुमार,मोहन उपाध्याय,राम अधिकारी और सर्वजीत सिंह कार्यकारणी सदस्य चुने गए।
बैठक में बाल दिवस के अवसर पर 7 नवंबर को सरकारी व अर्द्ध सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिता गल्ला मंडी स्थित मल्टी परपज हाल में आयोजित की जाएगी और विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में बच्चें स्वच्छता, पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल सरक्षण जैसे विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा सरकारी स्कूली बच्चों को किताबे, स्टेशनरी वितरित करने, स्कूलों में वाद विवाद,क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने, वृक्षारोपण,स्वच्छता जागरूकता के लिए घर घर चलो अभियान शुरू करने जैसे कई निर्णय लिए गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदार ज्योति देवी ने उठाई अमरदेई शाह के नांमकन निरस्त करने की मॉग

0

रुद्रप्रयाग- जिला पंचायत अध्यक्ष का उप चुनाव पर घमासान मचा हुआ है, एक बार एकतरफा समक्षे जा रहे इस उप चुनाव ने अब नया मोड़ ले लिया है। अध्यक्ष पद के लिये अचानक नामांकन कर एक तरफा समक्षे जाने वाले इस मुकाबले को रोचक बनाने वाली काग्रेंस प्रत्याशी ज्योति देवी ने निदेशक पंचायती राज से धारा 90 -7 का हवाला देते हुये भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का नांमकन निरस्त करने की मॉग की है। जिस पर संयुक्त निदेशक पंचायती राज द्वारा जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को मामले की रिपोर्ट मॉगी गई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 अक्टूबर को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष उप चुनाव को स्थगित कर 28 अक्टूबर को सम्पन्न कराने के आदेश दिये गये है।

बता दें कि अध्यक्ष पद की दावेदार ज्योति देवी ने सचिव पंचायती राज को भेजे पत्र में अमरदेई शाह के नांमकन को विधि विरुद्ध बताते हुए उसे खारिज करने की मॉग की थी। उन्होने आरोप लगाया है कि अमरदेई शाह के खिलाफ भ्रष्टाचार के चलते अविश्वास पारित हुआ था। ऐसे में उनका नांमकन विधि सम्मत नहीं है। पंचायती राज की ओर से संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से उक्त संबध में निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने को कहा है। नतीजा जो भी हो फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष के उप चुनाव पर घमासान मचा हुआ है।

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनर्स को दिया खास तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान

0

Pension Portal: अगर आप भी पेंशनभोगी (Pensioners) हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए खास पोर्टल लॉन्च किया है. इस खास पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. सरकार ने इसकी जानकारी दी है. सरकार ने इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के सहयोग से बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को इस एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की.

पेंशनर्स के लिए बड़ा ऐलान

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए ‘जीवन सुगमता’ सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की. पोर्टल ‘www.ipension.nic.in’ पर पेंशनभोगियों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा. दरअसल, इस पोर्टल को लॉन्च करने का मकसद इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) है.

मिलेंगी ये सुविधाएं
कार्मिक मंत्रालय ने इसके लिए बयान जारी किया है. कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ मिलकर बनाए पेंशनभोगियों के लिए एकल खिड़की वाले पोर्टल का आगाज किया है. आपको बता दें कि इस पोर्टल पर ‘भविष्य’ का लिंक है, जिसमें सेवानिवृत्ति की बकाया रकम के अलावा ‘केंद्रीकृत पेंशन शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली’ की सभी जानकारी मिलेगी. यानी पेंशनर्स को इस पोर्टल पर सभी सुविधा मिलेगी.

एकीकृत पोर्टल पर ‘अभिनव’ का भी लिंक है, जिस पर सेवानिवृत्त हो रहे सरकारी अधिकारी अपने अनुभवों का रिकॉर्ड छोड़ सकते हैं. इस पोर्टल पर पेंशनभोगियों/उनके परिवारों के लिए उठाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई हैं.

तीसरा सबसे अच्छा पोर्टल

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘पेंशनर्स के लिए ‘भविष्य 9.0’ संस्करण पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों के एकीकरण के साथ आज जारी किया जा रहा है. भविष्य को हाल में भारत सरकार के सभी सेवा पोर्टल के बीच तीसरे सबसे अच्छे पोर्टल की उपाधि दी गयी.'(साभार -zeenews)

 

तराई से लेकर पहाड़ों तक समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जायेगा : पोखरियाल

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, प्रथम बार हल्द्वानी आगमन दौरे पर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शिव शंभू पोखरियाल के द्वारा सभी का धन्यवाद अदा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी एवं केंद्रीय नेतृत्व व समाजवादी हल्द्वानी के शुऐब अहमद एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए |
श्री पोखरियाल का कहना है कि पार्टी ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे तराई से लेकर पहाड़ों तक समाजवादी पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेगी ,यह भी जानकारी दी गई है कि वर्ष 2023 में नगर निकाय उसके पश्चात पंचायती चुनाव एवं लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ पार्टी के प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारेगी |

श्री पोखरियाल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा गया कि विगत पिछले 21 वर्षों से पहाड़ की भोली भाली जनता को केवल बरगलाने का काम किया है प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है , उनके द्वारा उधम सिंह नगर के कुंडा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर पोखरियाल का कहना है कि उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी पुलिस सादे कपड़ों में ऐसे आती है जैसे कोई अनजान व्यक्ति आता है और एक बेटी को घर में घुसकर गोली मार दी जाती है |
सपा प्रदेश अध्यक्ष पोखरियाल ने इस जघन्य घटना को लेकर कहा हम घोर निंदा करते हैं एवं राष्ट्रपति से निवेदन करते हैं कि इसकी सीबीआई जांच की जाए एवं जो भी इसमें दोषी पाए जाए उसको फांसी की सजा दी जाए वही शंभू पोखरियाल के द्वारा विगत पिछले माह हुई गढ़वाल की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी के नेता के पुत्र अंकित आर्य पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि पुलकित आर्य के द्वारा एक बेटी की निर्मम हत्या कर दी जाती है एवं सरकार लीपापोती करते हुए गेस्ट हाउस पर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से बुलडोजर चला दिया जाता है | इस निर्मम हत्या कांड को लेकर पोखरियाल के द्वारा राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है कि इस निर्मम हत्या कांड की सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए, वहीं उनके द्वारा यह भी कहा गया है कि सरकार के द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के रूप में कम से कम ₹1 करोड़ की धनराशि मुआवजे दी जाए, साथ ही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पोखरियाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने के लिए एवम समाजवादी संगठन को मजबूत करेंगे |

भाजपा ने घोषित की 62 दावेदारों की पहली सूची, कांग्रेस ने 19 मौजूदा विधायक फिर से मैदान में उतारे

0

शिमला, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने दावेदारों की पहली सूची घोषित कर दी है। भाजपा ने जहां 62 दावेदारों की सूची की घोषणा की है, वहीं कांग्रेस आलाकमान ने 46 सीटों के लिए पार्टी के टिकटों को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिराज सीट से, विधायक अनिल शर्मा मंडी से और सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा आलाकमान ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के आठ उम्मीदवारों को चुना है, जिसमें केवल तीन सीटें अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। पार्टी ने महिला उम्मीदवारों को पांच टिकट दिए हैं। अनुशंसित उम्मीदवारों में से लगभग दो-तिहाई स्नातक और स्नातकोत्तर हैं। साथ ही मौजूदा विधायकों को भी बदला गया है।
कांग्रेस नेताओं को टिकट दिया गया है उनमें पार्टी के 19 मौजूदा विधायक शामिल हैं। पहली सूची में पार्टी के टिकट से वंचित एकमात्र मौजूदा पार्टी विधायक किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी हैं। किन्नौर के एकमात्र विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट आवंटन पर रोक है। टिकट आवंटन से कई निर्वाचन क्षेत्रों में नाराजगी है। आदित्य विक्रम सिंह, जिन्होंने 2017 में बंजार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, को टिकट से वंचित कर दिया गया था। टिकट नहीं मिलने के विरोध में उन्होंने पार्टी छोड़ दी है। इस बार खिमी राम को बंजार से टिकट दिया गया है। शिमला के सात विधानसभा क्षेत्रों के टिकट धारकों में पूर्व मुख्यमंत्री विक्रमादित्य सिंह के बेटे और उनके वफादार शामिल हैं। सात पूर्व कैबिनेट मंत्रियों और तीन महिलाओं को टिकट दिया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार शेष 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए जल्द ही टिकटों की घोषणा की जाएगी।

हिमाचल चुनाव कार्यक्रम :

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की। पहाड़ी राज्य, जहां इस समय भाजपा सत्ता में है, में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे। वोटों का मतदान 12 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश की विधान सभा में 68 सदस्य मजबूत हैं। इस बार, चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच दो-तरफा मुकाबला होने की संभावना है, जो 2017 में अपनी हार के बाद सत्ता वापस पाने के लिए तैयार है।

दीपावली के दृष्टिगत देहरादून की यातायात व्यवस्था को सम्भालने के लिए पुलिस महानिदेशक ने अपनाया कड़ा रूख, दिए विशेष निर्देश

0

देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद देहरादून के अधिकारियों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि धनतेरस एवं दीपावाली के दौरान शहर में लोगों एवं वाहनों का आगमन बाजार की ओर अधिक रहेगा। इस कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना बनी रहेगी। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें, और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।श्री अशोक कुमार ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निम्न निर्देश दिए :

दीपावाली पर्व को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट को पूरे अलर्ट मोड पर रखा जाए। कन्ट्रोल रूम में निरीक्षक स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाए।

ड्रोन के माध्यम से नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्यवाही तथा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाए। अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।

आम जन को पार्किंग एवं रूट की जानकारी देने के लिए PAS (Public Announcement System) टीम भी बनाए जाए। मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण को यथासंभव हटवाएं तथा उक्त सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने में एनसीसी केडेट्स का भी सहयोग लिया जाए। यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जाए। अलग-अलग प्रेशन प्वाइन्ट्स को चिन्हित कर शिफ्ट में ड्यूटी लगायी जाए।

बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात- श्री मुख्तार मोहसिन, सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, पुलिस अधीक्षक, यातायात- श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक नगर- श्रीमती सरीता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण में तेजी से कार्य करने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक

अल्मोड़ा, जिलाधिकारी वंदना ने आज राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) तथा ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की तथा जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण में तेजी से कार्य करने के लिए चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारियों को कहा कि इस साइंस पार्क के निर्माण हेतु राज्य स्तर से जो मिसिंग लिंक के माध्यम से वित्तीय सैद्धांतिक मिली है, इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही माह नवंबर तक पूरी करें। उन्होंने कहा कि ब्रिडकुल तथा यूकोस्ट इस संबंध में डीपीआर तथा अन्य मामलों पर संयुक्त बैठक करें तथा आपसी समन्वय बनाकर साइंस पार्क के अवशेष कार्यों को जल्द ही पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि साइंस पार्क के संचालन एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्मिकों की व्यवस्था कर ली जाए।
बैठक में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली के निदेशक एन रामदास अय्यर, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ राजू महरोत्रा, प्रभारी यूकोस्ट डॉ कैलाश नारायण भारद्वाज, प्रयोजन प्रबंधक ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।