Monday, May 26, 2025
Home Blog Page 784

कर्नल शेखर जोशी के पोते सार्जेंट दीपांशु जोशी भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बने

0

अल्मोड़ा, ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में 29 अक्टूबर को 114 ऑफिसर्स कोर्स की पासिंग आउट परेड का भव्य समारोह हुआ जिसमें मोहल्ला चौसार लोवर माल रोड अल्मोड़ा निवासी कर्नल शेखर जोशी के पोते सार्जेंट दीपांशु जोशी ने भारतीय थल सेना की कवचित कोर में लेफ्टिनेंट रैंक में कमीशन प्राप्त किया है इनके परिवार की चार पीढ़ियां वर्ष 1948 से ही सेना में रहकर देश की सेवा में अपना योगदान देती रही है इनके परदादा के छोटे भाई वर्ष 1948 से 1968 तक कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत थे इनके दादा कर्नल शेखर जोशी सन 1960 से 1993 तक सेना में रहे और उन्होंने अपने सैनिक जीवन काल में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए 1961 के गोवा मुक्ति आंदोलन, 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 के भारतीय पाकिस्तान युद्ध एवं 1971 के बांग्लादेश मुक्ति आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई इनके पिता कर्नल दिपेश जोशी भी 1992 से थल सेना की कवचित कोर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इन्होंने भी सी आई ऑपरेशन, ऑपरेशन विजय एवं ऑपरेशन पराक्रम में अपनी सेवाएं देने के अतिरिक्त अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इस अवसर पर चेन्नई में उनके दादा दादी, माता-पिता, मामा मामी एवं नाना श्री मोहन चंद्र पाठक जो कि भारत के प्रथम अंटार्टिका अभियान के सदस्य रह चुके हैं और राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान गोवा से अवकाश प्राप्त हैं , भी उपस्थित थे। लेफ्टिनेंट दीपांशु जोशी की सफलता पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी सभासद मनोज जोशी कमलेश पांडे संजीव जोशी सुनील जोशी मनोज जोशी अचल जोशी अशोक पंत रविंद्र अग्निहोत्री देवेंद्र अग्निहोत्री दर्शन भोज मुकेश गुरुरानी यतिन जोशी आशुतोष रावत सुधीर कर्नाटक सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

किसान मजदूरों का शोशण करने में जुटी केन्द्र सरकार- नौटियाल

0

रुद्रप्रयाग- अखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय जिला सम्मेलन का आज रुद्रप्रयाग में शुभारम्भ हुआ। सम्मेलन के प्रथम दिवस केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनपद भर से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने संगम बाजार से रुद्रा बैंड तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
का. किशोरी सिह़ सजवाण नगर में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के प्रथम सत्र में किसान सभा के प्रांतीय महामंत्री का. गंगाधर नौटियाल ने कार्यकर्ताओं को संम्बोधित करते हुये कहा कि 2014 से केन्द्र में बैठी सरकार केवल पूंजीपतियों को संरक्षण देने में जुटी है। सरकार मजदूर व किसानों का जमकर सरकार शोषण करने पर तुली है।
उन्होंने कहा कि देश के 500 से अधिक किसान संगठनों के एक साल के धरने प्रदर्शन के सामने सरकार को क्षुकना पड़ा व किसान विरोधी कानून वापस लेने को सरकार को मजबूर होना पडा।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज देश में महगाई चरम पर है । देश की कानून ब्यवस्था पूर्णतः चरमरा गई है। सम्मेलन में जिला मंत्री ने किसान आंदोलन में मारे गये किसानों को श्रद्धांजलि का प्रस्ताव पेस किया गया व दिवंगतो के लिये दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर का. जय सिंह नेगी, का. राजाराम सेमवाल, सीटू के जिला मंत्री का. वीरेन्द्र गोस्वामी, आशाड़ सिहं, दौलत सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

चेस प्रतियोगिता सम्पन्न

0

हरिद्वार 30 अक्तुबर (कुलभूषण) शतभुजा की ओर से रानीपुर मोड़ स्थित कप ऑफ जॉय मे हरिद्वार चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे ललित जिंदल को प्रथम छात्र अशेष अरोड़ा को द्वितीय और देवांशु को तृतीय स्थान मिला। टूनमिंट का स्पॉन्सरशिप कप ऑफ जॉय की ओर से किया गया। 9 दिन तक चले चैंपियनशिप में हरिद्वारए कनखल बीएचईएल शिवालिक नगर भूपतवाला खड़खड़ी सहित कई क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कप ऑफ जॉय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर मुकुल बेंजवाल और शतभुजा के प्रबंध निदेशक सोम नारायण ने विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि और प्रमाण पत्र दिया।
अशेष अरोड़ा ने अपनी जीत का श्रेय बड़े भाई चिंतन अरोड़ा को दिया। उन्होंने कहा कि चिंतन अरोड़ा ने उन्हें शतरंज की बारीकियां सिखाई और उनके साथ कई सालो तक अभ्यास भी किया। अशेष अरोड़ा ने यह भी कहा कि उनके पिता संदीप अरोड़ा 2013 में देहरादून में हुए उत्तराखंड मूक बधिर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता रहे।

 

पुलिस कप्तान ने 7 उप निरीक्षकों के तबादले किए

0

हरिद्वार, पुलिस कप्तान ने 7 उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं। इस संबंध में एसएसपी ने स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए हैं। ( देखें सूची )

पुलिस कप्तान ने 7 उप निरीक्षकों के तबादले किए, आदेश सूची देखें - Patrika News

देहरादून मैराथन का आयोजन : जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है : मुख्यमंत्री

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पुलिस लाईन रेस कोर्स में ‘देहरादून मैराथन’ में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 21 किमी की हाफ मैराथन एवं 10 किमी दौड़ का फ्लैग आॅफ किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। देहरादून मैराथन में हंस फाउण्डेशन और ओएनजीसी द्वारा भी सहयोग दिया गया।सीएम धामी ने 'देहरादून मैराथन' का किया फ्लैग ऑफ, राष्ट्रीय एकता एवं नशा  मुक्ति की दिलाई शपथ - Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar,  Breaking News, Latest Khabar

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन राष्ट्रीय एकता में अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नशा से मुक्ति के लिए सबको दृ़ढ़ संकल्प लेना होगा और अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे समाज के लिए सबका स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। जीवन के सभी सुख निरोगी काया से ही संभव है। स्वस्थ मन, वचन, एवं कर्म के लिए मनुष्य का निरोगी होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए सबको अपना योगदान देना होगा। हमारी युवा पीढ़ी जो आने वाले समय में देश के कर्णधार होंगे, उन्हें सही दिशा मिलनी जरूरी है।

पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने कहा कि रन फाॅर यूनिटी एवं रन अगेंस्ट ड्रग थीम पर आधारित देहरादून मैराथन में 15 हजार से अधिक लोग प्रतिभाग कर रहे हैं। अनेक देशों के एथलीट भी इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। राष्ट्रीय एकता एवं नशा मुक्ति के उद्देश्य से देहरादून मैराथन का आयोजन किया गया था ।

रिजर्व पुलिस लाइन से सुबह 7:30 बजे मैराथन दौड़ शुरू होकर आराघर टी जंक्शन, आराघर चौक, द्वारिका स्टोर चौक, सर्वे चौक, यूकेलिप्टस चौक, दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठबंगला से वापस इसी रूट से रिजर्व पुलिस लाइन पहुंची।

यहां डायवर्ट किया गया था यातायात

रिस्पना से ईसी रोड, प्रिंस चौक, राजपुर रोड जाने वाले वाहन रिस्पना से आइएसबीटी की ओर, आइएसबीटी से, सहारनपुर चौक, घंटाघर से राजपुर रोड।

धर्मपुर चौक, अग्रवाल बेकरी से आगे आराघर व रेसकोर्स की ओर यातायात बंद रहा।

सीएमआई से आराघर की ओर कोई भी यातायात नहीं भेजा।

एमकेपी, बुद्धा चौक, मनोज क्लीनिक, रोजगार तिराहे सेकोई भी वाहन ईसी रोड की ओर नहीं भेजा।

राजपुर रोड पर ग्रेट वैल्यू से बहल चौक के बीच वाहन एक ही लेन में चले।

आइटी पार्क से कोई भी वाहन धोरण पुल की ओर नहीं भेजे।
कांठ बंग्ला पुल से कोई भी वाहन कैनाल रोड़ पर नहीं भेजे।
इंदरबाबा मार्ग से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे।

पुरानी चुंगी से कोई भी वाहन कैनाल रोड पर नहीं भेजे।

मैराथन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन रेसकोर्स को पांच जोन और 15 सेक्टर में विभाजित किया गया। जिसमें एक एसपी, पांच सीओ, छह इंस्पेक्टर, 28 दरोगा, आठ महिला दरोगा, 11 हेड कांस्टेबल, 134 सिपाही और 40 महिला सिपाहियों को नियुक्त किया गया।

 

इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास, हसं फाउण्डेशन के संस्थापक श्री भोले जी महाराज, माता मंगला, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, बाॅलिवुड गायक कैलाश खैर एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मां हाथों अंजाने में जहरीली चाय का सेवन, दो मासूम सहित चार की मौत

0

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक अंजाने में ऐसी घटना हो गयी जिसे सुन सभी हदप्रद रह गये, घटना मैनपुरी के थाना औंछा के नगला कन्हई की है, जहां एक मां के हाथों अंजाने में एक ऐसी अनहोनी हो गई, जिसका खामियाजा उसके दो मासूमों को जान देकर चुकाना पड़ा। जहरीली चाय पीने से हुई घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पति भी मेडिकल कॉलेज सैफई में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।

थाना क्षेत्र के गांव नगला कन्हई का रहने वाले दो भाई शिव नंदन और ब्रजनंदन के बीच महज एक बीघा खेत है। इसमें दो परिवारों का भरण पोषण करना मुश्किल है। जिस वजह से शिव दिल्ली में रह कर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहा है। दिवाली के त्योहार पर वह घर आया हुआ था। बृहस्पतिवार की सुबह ही उसके ससुर रविंद्र सिंह भी घर आए थे। पिता को घर पर आया देख पत्नी मधु बेहद खुश नजर आ रही थी। वहीं शिव नंदन के दो बच्चे शिवांग और दिव्यांश नाना के साथ खेल रहे थे। घर में त्योहार की खुशियां थीं, सब कुछ खुशनुमा था कि अचानक जहरीली चाय ने पूरे परिवार पर कहर बरपा दिया।
हादसे में दोनों मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वो सन्न रह गया। वहीं जिला अस्पताल में बच्चों के शव के पास मौजूद मधु को संभालना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा था। वह चीखते हुए रोए जा रही थी, कभी पिता तो कभी बच्चों के नाम पुकारते हुए कई बार गिरी। उसे पता था कि उसके ही हाथों ये अनहोनी हुई है, जिसमें उसके दोनों बच्चे व पिता सहित चार लोगों की जान चली गई। शवों को मोर्चरी में रखवाए जाने के बाद परिजनों ने उसे घर ले जाने के लिए कई जतन किए लेकिन मधु साथ नहीं गई।
भाई से लिपट कर रोई मधु
दो बच्चों को खोने के बाद मधु बेतहाशा चीख रही थी, हर किसी को बता रही थी कि उसकी ही एक गलती की वजह से उसके बच्चों की जान चली गई, लेकिन उसकी आंखो से आंसू नहीं बह रहे थे। मानो उसके आंसू सूख गए थे। साथ आई महिलाएं उसे चुप करने का प्रयास करती रहीं लेकिन सभी नाकाम रहे। इस दौरान मधु का भाई वहां आया तो मधु उस से लिपट कर रोने लगी।

मधु बहकी बहकी बातें करने लगी, कभी कहती कि अपने भांजो को बाहर लेकर आओ और घर चलो, तब वह भाई दौज मनाएगी। तो कभी खुद को बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताते हुए रोने लगती। कह रही थी कि उसने डायन बनकर अपने ही बच्चों को खा लिया। मां मधु की ये हालत देख वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गईं।

 

गांव नगला कन्हई में जहरीली चाय पीने से हुई घटना के बाद शिवनंदन का भाई ब्रजनंदन भी जिला अस्पताल पहुंचा, तीन लोगों की खबर सुनने के बाद वह भी पास ही बेड पर लेट गया। जब पूछा गया कि क्या उसने भी जहरीली चाय पी है तो इंकार कर दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही वह बेहोश हो गया, इसके बाद चिकित्सकों ने उसे अस्पताल में भर्ती करने के साथ ही उपचार दिया।

नकली दवाएं बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, भनक लगते ही आरोपी फरार

0

हरिद्वार, बिना दवा लाइसेंस के नकली दवाएं बनाने की एक फैक्ट्री पर शनिवार को छापा पड़ा। जिसमें हिमाचल की एक कंपनी के नाम पर बड़ी मात्रा में एंटीबॉयोटिक, मल्टी विटामिन एवं कई अन्य प्रकार के साल्ट की नकली दवाएं बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी फरार हो गया।
टीम ने एसडीएम की मौजूदगी में चालू हालत में मिली दवा बनाने की मशीन एवं फैक्ट्री को सील कर दिया है। साथ ही भगवानपुर थाने में आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शनिवार को ड्रग विभाग, ड्रग विभाग की विजीलेंस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से भगवानपुर के डाडा जलालपुर में एक अवैध रूप से चल रही नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा।

जिसमें लाखों रुपये की नकली दवाएं, कच्चा माल, रेपर समेत दवा बनाने के लिए चालू हालत में रखी मशीन बरामद की गई है। एसडीएम भगवानपुर वैभव गुप्ता की मौजूदगी में मशीन और फैक्ट्री को सील करा दिया गया है। जो नकली दवाइयां बनाई जा रही थी, वे सोलन कोर हेल्थकेयर, हिमाचल के नाम से बनाई जा रही थी। जब्त की गई लाखों की नकली दवाओं में एंटीबॉयटेकिक और मल्टी विटामिन आदि की तैयार दवाएं हैं।

करीब दस पेटियों में दवाएं बरामद कर सील कर दी गई है। साथ ही भगवानपुर थाने में ड्रग एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। फैक्ट्री चलाने वाला आरोपी फरार हो गया है। टीम में ड्रग विभाग से ड्रग इंस्पेटक्टर हरिद्वार अनिता भारती, देहरादून मुख्यालय के सहायक ड्रग कंट्रोलर डा. सधीर कुमार, ड्रग विभाग की एफडीए (फूड सप्लाई एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विजिलेंस विंग) से एसआई जगदीश रतूड़ी, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह एवं एसटीएफ देहरादून से इंस्पेक्टर शरद चंद गुसाईं, कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल जय सिंह, कांस्टेबल रवि पंत, चालक वीरेंद्र रावत शामिल रहे।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों की मान्यता पर संकट, कुलसचिव स्तर पर 31 दिसंबर तक मानकों को पूरा करने का समय मांगा

0

देहरादून,आयुर्वेद विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों (मुख्य परिसर, गुरुकुल और ऋषिकुल) की मान्यता पर संकट खड़ा हो सकता है। एनसीआईएसएम यानि राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग की ओर से विवि के तीनों परिसरों में यूजी एवं पीजी कोर्सों की मान्यता को निरीक्षण के बाद करीब 11 बिंदुओं पर खामियां गिनाकर नोटिस भेजा गया है, जिसके बाद कुलसचिव स्तर पर 31 दिसंबर तक मानकों को पूरा करने का समय मांगा गया है, लेकिन आयोग ने अभी तक इसे स्वीकार नहीं किया है, जिससे हजारों छात्र-छात्राओं के भविष्य पर संकट खड़ा हो सकता है।
आयुर्वेद विवि के सूत्रों ने बताया है कि एनसीआईएसएम के दल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यहां फैकल्टी शव विच्छेदन हाउस में पर्याप्त साधन नहीं है। तीनों परिसरों में फैकल्टी की कमी बनी है। शल्य तंत्र में एक भी ऑपरेशन नहीं किया। संज्ञाहरण (एनेस्थीसिया) के लिए कोई विशेषज्ञ नहीं है। एनिमल हाउस भी नहीं है। ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी नहीं है। ओपीडी एवं आईपीडी मरीजों की संख्या मानकों से कम मिली।

शासन-विवि में टकराव से सब चौपट शासन एवं विवि के बीच टकराव की नौबत होने की वजह से दिक्कतें पैदा हुई है। कई भर्तियां कोर्ट में पेंडिंग है। कुलसचिव ने तो शपथ पत्र दिया गया है। जबकि, आयुष सचिव द्वारा शपथ पत्र दिया जाना है। टकराव के चलते ऐसा संभव नहीं हो रहा है, शासन और आयुर्वेद विवि के बीच चल रही खींचतान में आयुर्वेद विवि के तीनों परिसरों के 26 डॉक्टरों का वेतन चार माह से फंसा है। आयुर्वेद निदेशालय इन डॉक्टरों की संबद्धता खत्म कर चुका है, लेकिन विवि ने इन्हें रिलीव नहीं किया। बल्कि मान्यता के लिए इन्हें फैकल्टी दिखाकर भेजा गया है। अब वेतन नहीं मिलने से डॉक्टरों में आक्रोश है। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी भी दी है, वहीं एक चिकित्सक कोर्ट भी चले गए हैं।
कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार अदाना ने बताया, एनसीआईएसएम की टीम ने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन निरीक्षण किया था, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर सुनवाई हुई। उन्होंने आगे बताया कि कुछ कमियां बताई गई हैं, जिन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करने का शपथ पत्र दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि भर्तियों पर शासन से जल्द समन्वय बनाकर कमियां पूरी करने का प्रयास किया जा रहा है।

साइबर ठगों की ठगी में आया डॉक्टर, खाते से निकाले 10 लाख

0

हल्द्वानी, उत्तराखंड के बेस अस्पताल हल्द्वानी में पीएमएस रहे एक डॉक्टर के खाते से साइबर ठगों ने 10 लाख रुपए उड़ा दिए। डॉक्टर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र निवासी पूर्व पीएमएस डॉ. हरीश लाल इसी साल रिटायर हुए थे। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर को दिवाली के दिन सुबह साढ़े आठ बजे उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ट्रेजरी ऑफिसर बताया।

फोन करने वाले साइबर ठग के पास डॉ. लाल के रिटायरमेंट, इम्प्लाई कोड समेत कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां पहले से थीं। इसके बाद आरोपी ने उन्हें मोबाइल पर चार फॉर्मेट भेजे और उन्हें पेंशन से संबंधित बताते हुए भरने को कहा। इसके बाद उसने मोबाइल पर कुछ निर्देश दिए जिसको पूरा करते ही एक एल्पेमिक्स लिंक भेजा जो खुद डाउनलोड हो गया।

जब डॉ. लाल को शक हुआ तो वे तुरंत एसबीआई की मेन ब्रांच गए और मैनेजर से संपर्क किया। बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि उनके खाते से 10,50,400 रुपए नेट बैंकिंग के जरिए निकाले जा चुके हैं। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उत्तराखंड के देहरादून में साइबर ठगों ने एक महिला के खाते से 54,300 रुपए उड़ा लिए। बता दें कि साइबर ठगी के चलते बुजुर्गों और महिलाओं को अक्सर ठगी का सामना करना पड़ता है। इसका मुख्य कारण ये है कि साइबर ठग उन्हें आसानी से अपनी बातों में फंसा लेते हैं।

अंकिता हत्याकांड : महिला संगठनों का आरोप, राजनीतिक संरक्षण से प्रभावित हो रही जांच

0

देहरादून, अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर महिला एवं मानवाधिकार संगठनों के तथ्यान्वेषण दल ने हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। साथ ही आरोप लगाया कि राजनीतिक संरक्षण के चलते जांच प्रभावित हो रही है।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता में कहा कि अंकिता मर्डर केस के बाद राज्य में एसआईटी प्रभारी, राज्य महिला आयोग, डीजीपी, मुख्य सचिव, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। पौड़ी डीएम की भूमिका पर भी सवाल उठाए। सबूतों को नष्ट हो जाने देने का शह का आरोप लगाया। यमकेश्वर की विधायक को भी कटघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि रातों-रात रिजोर्ट पर बुलडोजर चलाया गया। इस मामले की पड़ताल के लिए जब दल के सदस्य वनंतारा रिजॉर्ट में गए तो उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया। इस तथ्यान्वेषण दल में उत्तराखंड महिला मंच, पीयूसीएल, जनवादी महिला समिति, महिला किसान अधिकार, महिला फेडरेशन, पर्यटन विशेषज्ञ, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।

 

मानदेय बढ़ोतरी को कार्य बहिष्कार करेंगे मास्टर ट्रेनरMaster trainer will boycott the honorarium hike - मानदेय बढ़ोतरी को कार्य बहिष्कार करेंगे मास्टर ट्रेनर

देहरादून, जैविक मास्टर ट्रेनर कृषि संघ ने मानदेय बढ़ोतरी को लेकर खरीफ सीजन में कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष हरिमोहन चौहान ने कहा कि जैविक मास्टर ट्रेनररोड के वेतन में 12 सालों से कोई बढ़ोतरी नहीं गई, जिस कारण उनको आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि जब तक सरकार उनका मानदेय नहीं बढ़ाती है कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

 

दून में भी दिखेगा ईगास का उल्लास, चार नवम्बर को होगा आयोजन

देहरादून, चार नवंबर को दून में भी ईगास का उल्लास दिखेगा। दून में पहाड़ की लोक संस्कृति से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं ने ईगास की तैयारियां तेज कर ली हैं। इस दौरान भैलो भी खेला जाएगा। उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति चार नवंबर को गुरु नानक ग्राउंड बन्नू स्कूल रेसकोर्स में ईगास पर्व का सार्वजनिक आयोजन करेगा। शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में अध्यक्ष राजकुमार काकड़, महासचिव गौरव खंडूरी, कोषाध्यक्ष विनय बंसल ने बताया कि इस मौके पर लोकगीत और पारंपरिक जन-जन आकर्षण का केंद्र होंगे। दून के कई लोगों को ईगास रत्न सम्मान दिया जाएगा।