Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 661

शिक्षक घोटाला : बेहिसाब धन को बदलने के लिए लॉटरी एंगल पर ईडी की पैनी नजर

0

कोलकाता, पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित तौर पर कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं। ये सुराग युवा तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार नेता कुंतल घोष की ओर इशारा करते हैं, जिन्होंने उगाही के पैसे को जायज बनाने के लिए लॉटरी का इस्तेमाल किया था। ईडी के सूत्रों ने कहा कि घोष के मामले में लॉटरी का एंगल कुछ हद तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के खिलाफ हासिल किए गए सुरागों के समान है। घोष के लोग अलग-अलग व्यक्तियों से पुरस्कार विजेता लॉटरी टिकट खरीदता था और उनका उपयोग पशु-घोटाले की आय से बेहिसाब धन को खाते में बदलने में करता था।

ईडी सूत्रों ने कहा कि इस मामले में मंडल और घोष की कार्यशैली में बुनियादी अंतर है। मंडल के खिलाफ आरोप है कि उनके आदमी इन पुरस्कार विजेता टिकटों को व्यक्तियों से जबरदस्ती पुरस्कार राशि से बहुत कम राशि देकर खरीदते थे, जबकि घोष के आदमी विजेता को राजी कर ज्यादातर मामलों में जीती गई पुरस्कार राशि से थोड़ी अधिक राशि का भुगतान कर पुरस्कार-विजेता टिकट प्राप्त करते थे।

दूसरा अंतर यह है कि मंडल ने मुख्य रूप से उन पुरस्कार विजेता लॉटरी टिकटों को लक्षित किया जिसमें जैकपॉट, दूसरा पुरस्कार और तीसरा पुरस्कार शामिल था, जहां जीतने की राशि करोड़ों या लाखों में थी। हालांकि, घोष के मामले में, उन्होंने जनता का ध्यान भटकाने के लिए हजारों की छोटी राशि वाले पुरस्कार विजेता टिकटों को निशाना बनाया।

ईडी सूत्रों ने कहा कि उन्हें कुछ सुराग मिले हैं कि कुंतल विभिन्न जिलों में मुखबिरों की एक सीरीज चलाता था, जो नियमित रूप से उन जिलों में ऐसे लॉटरी टिकट जीतने वाले व्यक्तियों पर नजर रखते थे।

मूल पुरस्कार विजेता से टिकट प्राप्त करने के बाद, वह बैंक खाते के विवरण के साथ संबंधित लॉटरी एजेंसी के कार्यालय में टिकट प्रस्तुत करता था, जहां पुरस्कार राशि जमा करनी होती है। इस उद्देश्य के लिए उनके विभिन्न करीबी सहयोगियों के नाम पर कई बैंक खाते खोले गए।

आरबीआई ने दिया झटका : रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, कार और होम लोन फिर होंगे महंगे

0

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महंगाई को लक्षित दायरे में रखने के उद्देश्य से आज लगातार छठवीं बार रेपो रेट में बढोतरी की है। आरबीआई ने 25 बीपीएस की बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव बढ़ा दिया है। अब यह 6.50% हो गया है। रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी से सस्ते कर्ज की उम्मीद टूट गई है। मौद्रिक नीति समिति के छह सदस्यों में से चार ने रेपो दर बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पिछले करीब तीन साल में विभिन्न चुनौतियों के कारण दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों के लिए मौद्रिक नीति के स्तर पर चुनौती रही है। इससे पहले 7 द‍िसंबर को आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 35 बेस‍िस प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया था। रेपो रेट बढ़ने का सीधा असर बैंकों की तरफ से ग्राहकों को द‍िये जाने वाले लोन की ब्‍याज दर पर पड़ेगा। इससे ग्राहकों को पहले से ज्‍यादा ईएमआई देनी होगी। आरबीआई की तरफ से यह कदम बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के ल‍िए उठाया गया है।

रेपो रेट बढ़ने का असर होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन की EMI पर पड़ेगा। वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। रेपो रेट बढ़ने से कॉस्ट ऑफ बोरोइंग यानी उधारी की लागत बढ़ जाएगा। बैंकों से पैसा महंगा म‍िलेगा तो लोन की ब्‍याज दर में भी बढ़ोतरी होगी। बैंक इसका असर ग्राहकों पर डालेंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, र‍िजर्व बैंक ने मई 2022 से लेकर अब तक छह बार रेपो रेट में इजाफा क‍िया है। इस दौरान कुल म‍िलाकर 2.50 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ है। एमपीसी की सिफारिश के आधार पर पहली बार आरबीआई ने 4 मई को रेपो रेट में 0.4 प्रत‍िशत, 8 जून को 0.5 प्रत‍िशत, 5 अगस्त को 0.5 प्रतिशत, 30 सितंबर को 0।5 प्रत‍िशत और 7 द‍िसंबर को 0.35 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी की थी।

जिला विकास प्राधिकरण एक्शन में, तीन मंजिला अवैध निर्माण किया ध्वस्त

0

नैनीताल, जनपद भर में जिला विकास प्राधिकरण अब अवैध निर्माण के संबंध में सख्त नजर आ रहा है। हल्द्वानी की ही तरह नैनीताल शहर में भी जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नैनी रिट्रीट होटल के समीप तीन मंजिला निर्माण को ध्वस्त कर दिया है।

बता दें कि सचिव पंकज उपाध्याय ने टीम के साथ अवैध निर्माण को तोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नेनीताल मल्लीताल में बिना अनुमति बने निर्माण को स्वतः ही 15 दिन के अंदर धवस्त करने के लिए आदेश हुए थे। मगर निर्माणकर्ता ने निर्माण स्वतः ही धवस्त नहीं किया।

इसी क्रम में अब उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम, 1973 की धारा-27 के अंतर्गत अवैध निर्माण के विरुद्ध बुधवार को ध्वस्त करने की कार्यवाही की गई है। नैनी रिट्रीट होटल के पास तीन मंजिला निर्माण ध्वस्त किया गया है। इस बड़े अवैध निर्माण पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि कई और अवैध निर्माण को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनपर प्राधिकरण का बुल्डोजर चल सकता है।

 

जनपद भ्रमण पर आये प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक

‘जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे भी रहे बैठक में मौजूद’

रुद्रप्रयाग, जनपद भ्रमण पर पहुंचे मा. पशुपालन, दुग्ध विकास एवं सेवायोजन मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं जनपद में गोट वैली प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की समीक्षा के दौरान मा. मंत्री द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु जिस स्तर से जो भी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां की जानी हैं वह व्यवस्थाएं माह मार्च तक पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा मार्ग में किसी भी दशा में बीमार एवं कमजोर घोड़े-खच्चरों का किसी भी दशा में संचालन न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार से घोड़े-खच्चरों के साथ पशु क्रूरता की जाती है तो ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियत के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाए। उन्होंने यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों के लिए गरम पानी की व्यवस्था के लिए निर्माणाधीन चरियों का सभी कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने चरियों की साफ-सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए सुलभ इंटरनेशल को निर्देशित किया गया।
पशुपालन मंत्री ने कहा कि विगत श्री केदारनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही चिकित्सकों की कमी को पूरा किया गया है। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में 5 चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही 2 अन्य चिकित्सकों को तैनात करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान तैनात चिकित्सकों को रहने हेतु चिकित्सालयों में उचित व्यवस्था कराई जा रही है। श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों के सुझावों की भी प्रत्येक महीने में समीक्षा कर उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
मा. पशुपालन मंत्री ने गोट वैली प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सचिव पशुपालन वीवीआरसी पुरुषोत्तम से भी आॅनलाइन माध्यम से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है, जिससे कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन की रोकथाम के लिए इस योजना के लिए पांच जिले चयनित किए गए हैं जिसमें प्रथम बागेश्वर एवं रुद्रप्रयाग से योजना को शुरू किया गया है। उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी धरातल पर कार्य करते हुए जिन गरीब व्यक्तियों के पास बकरियां उपलब्ध नहीं हैं उनको भी इस योजना में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए उच्च अधिकारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियों का आयोजन करते हुए संबंधित क्षेत्र के विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष को भी आमंत्रित करते हुए योजनाओं का व्यापक ढंग से प्रचारित-प्रसारित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों इस योजना से लाभान्वित करते हुए पहाड़ से हो रहे पलायन पर रोक लगाई जा सके।
जिला योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला योजना के तहत जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिला योजना के पुरानी देनदारी को शीर्ष प्राथमिकता से भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ विकास योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जनपद आगमन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मा. मंत्री का स्वागत कर आभार व्यक्त किया तथा मा. मंत्री जी को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा बैठक में जो भी निर्देश एवं सुझाव दिए गए हैं उनका यथासंभव संबंधित अधिकारियों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मार्तोलिया, अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह, डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, परियोजना अधिकारी उरेडा राहुल पंत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

क्रेडिट लेने की होड़ : ट्यूबवेल के निर्माण को लेकर भाजपा के मंत्री-विधायक के बीच खींचतान खुलकर आई सामने

भाजपा के मंत्री विधायक में क्रेडिट लेने की होड ! मंत्री करते रह गए प्लानिंग  विधायक ने कर दिया शिलान्यास – Janaagaj

देहरादून, भाजपा नेताओं में होड़ लेने की जिद ने विकास की कई योजनाओं पर भारी पड़ जाती है, ऐसा ही एक उदाहरण दून के कंडोली राजीवनगर क्षेत्र में सामने आया जहां ट्यूबवेल के निर्माण को लेकर भाजपा के मंत्री-विधायक के बीच चल रही खींचतान खुलकर सामने आ गई। जिस ट्यूबवेल के निर्माण का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को नौ फरवरी को करना था, मंगलवार को रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ वहां पहुंचकर पूजा कर आए। दोनों के बीच क्रेडिट लेने की होड़ के कारण राजीवनगर-कंडोली में ट्यूबवेल का निर्माण होना है। करीब दो सप्ताह से विवाद की स्थिति के कारण वहां मशीनें खड़ी थीं। काम शुरू नहीं हो पा रहा था। सोमवार को वहां लोगों ने निर्माण शुरू नहीं होने पर धरना दिया था, तब मौके पर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पहुंचकर बात की।

मंगलवार को काऊ ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर बोरिंग मशीन की पूजा करते हुए तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि अमृत योजना के तहत रायपुर विस क्षेत्र के राजीवनगर-कंडोली में 198 लाख की लागत से बनने वाले ट्यूबवेल और पाइपलाइन निर्माण का शुभारंभ किया है।

उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम धामी को टैग करते हुए दोनों का आभार जताया। उधर, मंत्री गणेश जोशी बीते सोमवार को इस योजना का नौ फरवरी को शिलान्यास करने के बाबत पेयजल निगम अफसरों की बैठक ले चुके हैं।

 

आमवाला तरला की पार्षद नीतू ने कहा कि इस योजना के काम के लिए 2016 में एनओसी ली गई थी। जहां ट्यूबवेल बन रहा है, वह जगह रायपुर विधानसभा में है। इसलिए विधायक उमेश काऊ ने शिलान्यास किया। यदि कोई राजनीति का आरोप लगा रहा है तो गलत है। धोरणखास वार्ड के पार्षद चुन्नीलाल ने कहा कि चुनाव से पहले श्रेय लेने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं। यह क्षेत्र मसूरी विस का हिस्सा है। नौ फरवरी को मंत्री गणेश जोशी इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है। इस दौरान अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
रायपुर विधान सभा के विधायक ने कहा कि यह रायपुर विधानसभा की योजना है। मुझे जानकारी मिली थी कि शिलान्यास नहीं हो पाने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा है। मशीनें कई दिनों से खड़ी थीं। इसलिए, मौके पर जाकर काम शुरू करवाया गया। इस योजना का काम जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए, ताकि आम लोगों को लाभ मिले। यह योजना रायपुर के नाम है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी आते हैं तो उनका स्वागत है।

 

दिनभर की खरीदारी, शाम को गानों पर थिरके शहरवासी, स्वादिष्ट व्यंजनों का भी उठाया लुत्फ 

‘दा मलंग आर्ट की ओर से 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेला हो रहा आयोजित’

देहरादून, दा मलंग आर्ट की ओर से आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिन शहरवासियों ने आयोजनों का जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान मैदान में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर दिनभर शहर वासियों ने खरीदारी करने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। शाम करीब सात बजे सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट मंच पर पहुंचे और अपने गायन से समा बांध दिया। पांचवी दिन की सांस्कृतिक संध्या सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट के नाम रही, दोनों गायक कलाकारों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया। जहां भूमिका मलिक ने राम चले लीला, रस्के कमर , लग जा गले, पिया तू महबूव ऐ मेरा दिल, और केसरिया गाने गा कर युवा रात तक जमकर थिरकते रहे और उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया तो वहीं अनिल भट्ट ने राजस्थान फॉक गाने घूमर, मेरा रस्क कमर, धरती सुनहरी अंबर नील,दमादम मस्त कलंदर, संदेश आते है आदि मशहूर गाने सुनाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर किया। कई गीत पर दून के युवा झूम उठे। गायक के चाहने वाले मोबाइल से वीडियो बनाने, फोटो लेने के साथ मंच तक पहुंच गए। इन पर भी श्रोता खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। मेला आगामी 14 फरवरी तक  प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। इस मौके पर दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा, लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

सूचना अधिकार अधिनियम को लाने का उद्देशीय शासकीय कार्यालयों में पार्दशिता लाना : अनिल चन्द्र पुनेठा

देहरादून, डाॅ. आरएस टोलिया, उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल के सौजन्य से जनपद देहरादून के दून लाइब्रेरी सभागार हाॅल में जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिवस में आज सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सुबह के सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड अनिल चन्द्र पुनेठा ने दीप प्रज्वलित कर आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत कार्मिकों एवं लोक सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों की भूमिका/दायित्वों पर विशेष प्रकाश डाला।

मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड अनिल चन्द्र पुनेठा ने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम को लाने के लिए बहुत संघर्ष हुआ है सूचना अधिकार अधिनियम को लाने का उद्देशीय शासकीय कार्यालयों में पार्दशिता लाना है उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को लाने के लिए वर्ष 1980-90 से संघर्ष/आन्दोलन हुए इसमें सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2005 में यह अधिनियम लागू हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व के लगभग 50 से अधिक देशों में इस प्रकार की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों/कार्मिकों से अवार्ड-रिवार्ड के लिए नहीं बल्कि निर्भीक होकर पारदर्शी व्यवस्था बनाने हेतु कार्य करने का आह्वाहन किया जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सकें। कहा कि शासकीय कार्यालयों में इस प्रकार की व्यवस्था बनें जिससे अभिलेखों में छेड़छाड़ की संभावना न रहे। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्राप्त हो रहे आवेदनों को ध्यान से पढ़कर बिन्दुवार स्पष्ट उत्तर देने पर अधिकतर प्रकरण लोक सूचना अधिकारी स्तर पर ही निस्तारित हो जाते है। उन्होंने डाॅ0 आरएस टोलिया, उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल का इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नंवबर 2005 से दिसंबर 2022 तक सूचना अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 1182000 आवेदन प्राप्त हुए। कहा कि राज्य में लगभग 90 प्रतिशत आवेदन लोक सूचना अधिकारी के स्तर पर ही निस्तारित हो रहे है। 117000 प्रकरण प्रथम अपीलीय अधिकारी स्तर पर गए है जिनमें 44 प्रतिशत प्रकरण प्रथम अपीलीय अधिकारी स्तर पर निस्तारित हो रहे है। तथा सूचना आयोग में 52415 प्राप्त हुए है जिनमें 50196 प्रकरण निस्तारित हुए है। बताया कि कोरोना काल में सुनवाई बाधित रहने तथा आॅनलाईन सुनवाई में शिकायतकर्ता के न जुड़ पाने के कारण कुछ प्रकरण लम्बित हुए। वर्तमान में लगातार सुनवाई की जा रही है। 4000 लम्बित प्रकरणों में से 2200 प्रकरण निस्तारित किये गए हैं, तथा शेष पर निरन्तर सुनवाई गतिमान है।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड, प्रशासन अकादमी, नैनीताल से प्रशिक्षक के रूप में डाॅ0 मंजु ढौंडि़याल, विशेष कार्याधिकारी व सुश्री पूनम पाठक, उप निदेशक, द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को सूचना अधिकार अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर0सी0तिवारी परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सूचना विभगा के कार्मिक/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत,अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग,लघु सिंचाई सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में लगा दो दिवसीय आधार कैंप

हल्द्वानी, बुधवार से एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय आधार कैंप लगाया गया। महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा पोस्ट ऑफिस हल्द्वानी के तत्वाधान में यह दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ की गई। जिसमें छात्र छात्राओं हेतु नए आधार कार्ड बनवाने पुराने आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि आदि के संशोधन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र दिखाने पर संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कैंप 8 फरवरी और 9 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। किसी भी छात्र अथवा कर्मचारियों को अपने आधार कार्ड से संबंधित सूचनाओं को सही करवाना है तो वे महाविद्यालय के कक्ष संख्या 66 के संगोष्ठी कक्ष में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हो सकते हैं। आधार कार्ड सुविधा के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं से संबंधित पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध की जा रही है।

भाव राग ताल नाट्य अकादमी ने किया माधो सिंह भंडारी नाटक का पांचवा सफल मंचन

0

पिथौरागढ़, भाव राग ताल नाट्य अकादमी द्वारा माधो सिंह भंडारी का रविवार को पांचवा सफल मंचन किया गया, जिसमें कलाकारों को जनता द्वारा बहुत सराहना मिली | पिथौरागढ़ फोर्ट में आयोजित इस नाटक की परिकल्पना गढ़वाल के वीरभड़ माधो सिंह भंडारी की वीरता के सार्थक प्रतिरूप में थी, जिन्होंने अपने ग्राम मलेथा के लिए नगाधिराज पहाड़ में सुरंग बना कर नदी चंद्र भागा का रुख मोड़ा था और अपने क्षेत्र को हरा भरा किया था। मलेथा में पानी लाने के लिए माधो मेहपति के राजा के पास भी जाता है परंतु राजा माधो को बेजत कर मदद करने से मना कर देता है जिससे निराश होकर माधो राजा के किसी भी युद्ध में ना जाने का प्रण लेता है | इसी बीच माधो का बेटा अकेले ही पहाड़ खोदने निकल जाता है और मृत्यु को प्राप्त हो जाता है | जिससे सभी लोग माधो को रोकते है परंतु माधो अपनी बात पर अड़ा रहता है और अपने पुत्र की मृत्यु को बलिदान बताता है और अकेले ही पहाड़ खोदने चले जाता है बाद में सभी लोग माधो की मदद के लिए जाते है और कड़ी मेहनत के बाद मलेथा में पानी आता है और पूरा मलेथा हरा भरा हो जाता है |
इस नाटक में माधो सिंह भंडारी का पात्र रोहित यादव ने निभाया और अन्य कलाकारों दीक्षा, तनुजा, सपना, योगीता, मनीष, दीपक मंडल, जीतेंद्र धामी, डिगर दीप, धीरज कुमार लोहिया, विप्लव भट्ट आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी | इस नाटक में संगीत निर्देशन धीरज कुमार लोहिया का था और संगत में दिनेश और मुकुंद कापड़ी रहे साथ ही नृत्य संरचना पंडित हेमत गुरुजी महाराज जी द्वारा की गयी |
मुख्य अथिति के रूप में अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी गयी और साथ ही पूरी टीम को सहयोग करने की बात कही | नाटक के विशिष्ट अतिथि प्रकाश जोशी, यशवन्त महर, महेश पुनेठा, दिनेश भट्ट, सरस्वती कोहली, राम सिंह द्वारा भी कलाकारों का मनोबल बढ़ाया |
पिथौरागढ़ के बहुत से कला प्रेमियों ने भाव राग ताल नाट्य अकादमी को सहयोग दिया, इस नाटक का निर्देशन कैलाश कुमार द्वारा किया गया | कैलाश का कहना है कि इस नाटक का मंचन केरल और जयपुर के साथ अन्य राज्यों में भी होना प्रस्तावित है जो पिथौरागढ जनपद के लिए बहुत खुशी की बात है |

छावला दुष्कर्म-हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट फिर से विचार करने को तैयार, तीन न्यायाधीशों की पीठ करेगी सुनवाई

0

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को 2012 के छावला सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पाने वाले तीन दोषियों को बरी करने के फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए तीन सदस्यीय पीठ गठित करने पर बुधवार को सहमति जताई। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन दोषियों को बरी करने के अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया।

मेहता ने कहा कि एक 18 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार किया गया और क्रूरता से उसकी हत्या कर दी गई और अब, मामले के एक आरोपी ने एक ऑटो चालक का गला काट दिया है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश से ओपन कोर्ट में सुनवाई के लिए सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ गठित करने का अनुरोध किया।

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह मामले की जांच के लिए खुद और जस्टिस रवींद्र भट और बेला त्रिवेदी की एक बेंच का गठन करेंगे। शीर्ष अदालत ने कहा कि वह ओपन कोर्ट में सुनवाई के अनुरोध पर भी विचार करेगी।

दलील में कहा गया है: अदालत के सामने यह लाना महत्वपूर्ण है कि एक आरोपी विनोद ने अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में बरी होने के बाद लूटपाट का विरोध करने पर एक निर्दोष ऑटो चालक की हत्या कर दी। विनोद को ऑटो चालक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

समीक्षा आवेदन में आगे कहा गया है कि बरी होने के बाद उसके ऊपर हत्या का मामला इस ओर संकेत करता है कि वह आदतन अपराधी है, जिसपर दयाभाव करना व्यर्थ है। आवेदन में मामले में रिकॉर्ड पर अतिरिक्त दस्तावेज रखने की भी मांग की गई है। बता दें, पिछले साल नवंबर में, शीर्ष अदालत ने छावला बलात्कार और हत्या मामले में तीन लोगों को बरी कर दिया था।

दिल्ली के उपराज्यपाल (एल-जी) वी.के. सक्सेना ने इस फैसले के खिलाफ एक समीक्षा याचिका दायर करने की मंजूरी दी थी और पिछले साल दिसंबर में शीर्ष अदालत ने फैसले की समीक्षा की मांग वाली याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया था।

 

कैसे हर कारोबार में सफल हो जाते हैं गौतम अडाणी? लोकसभा में राहुल ने केंद्र पर जमकर साधा निशानाRahul Gandhi's Speech In Lok Sabha, He Targeted Bjp Over Adani Group, Ajit  Doval, Agniveer Scheme, 10 Highlights | Rahul Gandhi In Lok Sabha: जहाज से  फॉरेन पॉलिसी तक, अडानी को लेकर

नई दिल्ली, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान लोक सभा में विपक्ष की तरफ से पहले वक्ता के तौर पर बोलते हुए राहुल गांधी ने अडानी मसले को उठाते हुए केंद्र सरकार और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। भाजपा ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी पर बिना सबूत के हवा में आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। राहुल गांधी ने अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने देश के अंदर और देश के बाहर भी अडानी समूह को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया। राहुल गांधी ने एक के बाद एक कई आरोपों की झड़ी लगाते हुए हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि शेल कंपनियों का जो पैसा आ रहा है, वो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा है और भारत सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।

राहुल ने कहा कि केरल, तमिलनाडु और पूर हिंदुस्तान सभी जगह एक नाम सुनने को मिला और वह था सिर्फ अडानी। इस नाम के बारे में जब लोग मुझसे बोलते थे तो दो-तीन सवाल पूछते थे, यह जो अडानी थे। वह किसी भी बिजनेस में घुस जाता था और सफलता प्राप्त करता है, यह कैसे हो रहा है। युवा भी मुझसे पूछते थे कि हम भी जानना चाहता हैं कि यह कैसे इतने सक्सेस हो रहे हैं।

इसके बाद वह पूछ रहे थे कि यह अडानी है। वह 8 से 10 बिजनेस में काम करते हैं। सीमेंट, पोर्ट, एनर्जी और बहुत से लोग पूछते थे कि अडानी का नेटवर्थ जो 2014 से 2022 इतना ज्यादा कैसे आगे बढे। 8 बिलियन से 108 में कैसे पहुंच गए। 2014 में यह 609वें नंबर पर थे। हिमाचल में सेब की बात होती है अडानी जी, कश्मीर में सेब की बात होती है अडानी जी, एयपोर्ट की बात होती है अडानी जी, सडक पर चल रहे है तो अडानी जी, यह इतने बिजनेस में कैसे घुस गए और कैसे सफल हो जाते हैं और इसके साथ ही इनका हिंदुस्तान के पीएम के साथ क्या रिश्ता है। राहुल गांधी के भाषण के दौरान अलग-अलग मौकों पर खड़े होकर केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, किरेन रिजिजू एवं अर्जुन राम मेघवाल के अलावा भाजपा सांसदों रविशंकर प्रसाद और निशिकांत दुबे सहित अन्य कई नेताओं ने लोक सभा में कड़ा ऐतराज भी जताया।

प्रल्हाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी गलत आरोप लगा रहे हैं, उन्हें सबूतों के साथ बोलना चाहिए। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी सदन के बाहर कुछ भी बोले , उन्हें रोक नहीं सकते लेकिन सदन के अंदर उन्हें पूरी जिम्मेदारी, गंभीरता, सबूतों और तथ्यों के साथ अपनी बात रखनी चाहिए। अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राहुल गांधी बिना किसी सबूत के हवा में अनाप शनाप आरोप लगा रहे हैं, उन्हें सदन में इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। रविशंकर प्रसाद और निशिकांत दुबे ने भी राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह से गलत और झूठ बताते हुए उन्हें साबित करने की चुनौती दी। प्रसाद ने राहुल गांधी को याद दिलाया कि वो भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में अभी भी जमानत पर है तो वहीं निशिकांत दुबे ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर बिरला, डालमिया और टाटा को बनाने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की समस्या को बड़ी समस्या बताते हुए आरोप लगाया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गृह मंत्रालय और एनएसए अजीत डोभाल ने देश की सेना पर अग्निवीर योजना को थोपने का काम किया है जिससे भविष्य में देश में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने खड़े होकर राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देने का प्रयास किया। राहुल गांधी के भाषण के दौरान कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोक-झोंक भी हुई। इस दौरान कांग्रेस सांसदों के अलावा डीएमके, टीएमसी और बसपा के कई सांसद भी लोक सभा में राहुल गांधी का साथ देते नजर आए।

 

 

हाकम सिंह को जमानत मिलना सरकार की कमजोर पैरवी का ही नतीजा : करन माहरा

Congress President Karan Mahra accused uttarakhand government not taking  action against politicians uksssc paper leak - कांग्रेस ने सरकार पर जमकर  बोला हमला, UKSSSC पेपर लीक पर अध्यक्ष करन माहरा ने ...

देहरादून, उत्तराखंड में भर्ती घोटालों को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य में सभी भर्ती परीक्षाओं को रोकने की मांग की है। करन माहरा ने कहा है कि किसी को नहीं पता कि कौन सा पेपर लीक हो चुका है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की भर्ती परीक्षाएं रोकने की मांग
मंगलवार को मीडिया से बातचीत में करन माहरा ने सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल सरकार को कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हाकम सिंह को जमानत मिलना सरकार की कमजोर पैरवी का ही नतीजा है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार कुछ लोगों के लाभ के लिए जल्दबाजी में परीक्षाएं आयोजित करवा रही है। भर्ती घोटाला मामले पर करन माहरा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भर्ती परीक्षा कराने वाले अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आयी है। ऐसे में अभी परीक्षाएं नहीं होनी चाहिए।
परीक्षाओं के आयोजन में इतनी जल्दबाजी क्यों
करन महारा ने कहा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली और अन्य परीक्षाओं में धांधली चिंता का विषय है। उन्होंने परीक्षाएं रोकने के पीछे की वजह ये बताई कि जब मेंस परीक्षा के पेपर बन रहे थे तो भर्ती घोटला मामले में गिरफ्तार सचिव स्तर और गोपन विभाग के अधिकारी अपने पद पर ही थे। उस समय इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
ऐसे में सवाल ये उठता है कि सरकार इन परीक्षाओं को कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों दिखा रही है। उन्होंने मांग की है कि जांच पूरी होने के बाद ही परीक्षाएं करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्या भरोसा है कि गोपन विभाग के किसी अधिकारी ने इस परीक्षा पेपर आउट नहीं करवाए हैं। परीक्षा होने के बाद अगर ये सामने आता है कि इसके भी पेपर लीक हो गए हैं तो ऐसे में इस परीक्षा को भी रद्द करना पड़ेगा।

 

खरगे के बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा, पीयूष गोयल बोले- आरोप सिद्ध हो जाए तब बिठाई जाती है जेपीसी

खरगे के बयान पर राज्यसभा में भारी हंगामा, पीयूष गोयल बोले- आरोप सिद्ध हो  जाए तब बिठाई जाती है JPC - uproar in rajya sabha over kharge statement jpc  only if allegations

नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि हर मुद्दे को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “हमेशा चुनाव के मूड में हैं” और उन्हें संसद में अधिक समय बिताना चाहिए। खड़गे ने पूछा, “प्रधानमंत्री को सदन में अधिक समय बिताना चाहिए। पीएम इतने चुप क्यों हैं? खरगे ने अडानी मुद्दो को लेकर भी जेपीसी जांच की मांग की। वहीं खरगे के बायन पर राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ है।

राज्सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक व्यक्ति जिसकी संपत्ति ढ़ाई साल में 13 गुना बढ़ गई। 2014 में 50,000 करोड़ की थी वह 2019 में एक लाख करोड़ की हो गई। अचानक ऐसा क्या जादू हुआ कि दो साल में 12 लाख करोड़ बढ़ गई। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तो है ही जिसे वे(बीजेपी) नहीं मानते हैं। जिसका जवाब देते हुए राज्यसभा में पीयूष गोयल ने कहा कि वे विदेश रिपोर्टों(हिंडनबर्ग रिपोर्ट) पर बातें कर रहे हैं, यह तो कांग्रेस का तारीका है। मैं स्पष्ट कहता हूं कि इनके खुद के नेता जिनके कहने के बगैर ये कुछ नहीं करते हैं उनकी संपत्ति ही देखें कि 2014 में इनके नेता की कितनी संपत्ति थी और आज कितनी है।

मल्लिकार्जुन खरगे के संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बिठाए जाने और इस (अडानी मामले) की जांच पर जवाब देते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) तब बैठती है जब आरोप सिद्ध हो जाए। जब सरकार पर आरोप लगता है तब संयुक्त संसदीय समिति बिठाई जाती है किसी निजी व्यक्ति के मुद्दे पर नहीं।

सिंघम अगेन में अक्षय कुमार की एंट्री, सूर्यवंशी बन लौटेंगे अभिनेता

0

मुम्बई, अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अब एक और सुपरहिट फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है। वही फिल्म, जिसका इंतजार सिने प्रेमियों को बेसब्री से है। फिल्म का नाम है सिंघम अगेन, जिसमें अक्षय की मौजूदगी पर मोहर लग गई है। वह इस फिल्म में सूर्यवंशी का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके जरिए उन्हें एक बार फिर निर्देशक रोहित शेट्टी का साथ मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन अभिनीत सिंघम अगेन में अक्षय और रणवीर सिंह दोनों की मौजूदगी की पुष्टि कर दी गई है। मार्वल यूनिवर्स की तरह जहां फिल्म में बाकी कलाकारों के कैमियो दिखाए गए हैं, वहीं अब सिंघम अगेन में भी ऐसे ही कैमियो होंगे। रणवीर की सिम्बा में जैसे अजय और अक्षय ने कैमियो किया, वैसे ही अक्षय की सूर्यवंशी में रणवीर और अजय को देखा गया। अब अजय अभिनीत सिंघम अगेन में अक्षय और रणवीर होंगे।

सूर्यवंशी 2021 में आई थी। 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रुपये कमाए थे। यह रोहित के कॉप यूनिवर्स की चौथी फिल्म थी, जिसमें अक्षय उर्फ वीर सूर्यवंशी का स्वैग और एक्शन दर्शकों को बेहद पसंद आया था। सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी। अजय और दीपिका को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा। जहां अजय को बाजीराव सिंघम के किरदार में देखने के लिए फैंस बेताब हैं, वहीं कॉप यूनिवर्स में पहली बार दीपिका को फीमेल कॉप के रूप में देखने के लिए भी दर्शक कम उत्साहित नहीं। वह फिल्म में लेडी सिंघम में अवतार में दिखेंगी। दीपिका पहली बार अजय के साथ काम करने वाली हैं। अप्रैल में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है।

सिंघम अगेन सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। रोहित शेट्टी इस फ्रेंचाइजी के निर्देशक हैं। इसकी पिछली दोनों फिल्में सफल रहीं। 2011 में सिंघम दर्शकों के बीच आई थी और 2014 में सिंघम रिटर्न्स रिलीज हुई थी। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। सिंघम में अजय के साथ काजल अग्रवाल तो सिंघम रिटर्न्स में करीना कपूर नजर आई थीं। दोनों ही फिल्मों में अजय ने पुलिस इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम की भूमिका निभाई।
अक्षय चर्चित इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की बायोपिक कैप्सूल गिल का हिस्सा हैं। गिल ने 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर कोयला खदान के 65 मजदूरों की जान बचाई थी।

वह वेडात मराठे वीर दौडले सात से मराठी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। इसमें वह शिवाजी महाराज की भूमिका निभाएंगे। अक्षय फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में दिखेंगे। वह फिल्म सेल्फी में काम कर रहे हैं। सी शंकरन नायक की बायोपिक भी उनके खाते से जुड़ी है। नायर पेशे से मद्रास हाई कोर्ट में वकील और जज थे, जो हमेशा सच का साथ देते थे। 1897 में शंकरन इंडियन नेशनल कांग्रेस से जुड़े। वह सबसे कम उम्र के मलयाली कांग्रेस अध्यक्ष बने। उन्हें 1912 में अंग्रेजों ने नाइटहुड की उपाधि दी थी।

आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर किया आत्महत्या का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

0

देहरादून, सीमाद्वार में आईटीबीपी के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। जवान ने सर्विस इंसास राइफल से गोली चलाई। अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच में जुट गई है। जवान को अस्पताल ले जाया गया है।

बुधवार को हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गौड़ ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। आईटीबीपी जवान के साथियों ने जवान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी विपिन मिश्रा की तहरीर पर वसंत विहार थाने में सिद्धीराम के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस भी जांच में जुटी है।

 

 तुर्की और सीरिया में आए भूकंप में अब तक 9 हजार से अधिक लोगों की मौत, 30 हजार से अधिक घायल, बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

 

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से मृतकों की संख्या 5,000 से अधिक हुई

नई दिल्ली, तुर्कीऔर सीरिया में आए भूकंप में अब तक 9 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबिक 30 हजार से अधिक घायल हुए है। इस आपदा का सामना करने के लिए तुर्किये और सीरिया की मदद के लिए कई देशों ने मदद का हाथ दिया है। भारत से भी तुर्किये के लिए राहत व बचाव दल पहुंच चुका है। मेडिकल टीम की मदद से वहां बचाव कार्य किया जा रहा है।

सीरिया में आए इस भूकंप के बीच एक बेहद भावुक करने वाला पल भी देखने को मिला। यहां रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम ने मलबे के नीचे फंसी एक गर्भवती महिला को निकाला जिसने तभी अपने बच्चे को जन्म दिया था। उत्तरी सीरिया में एक घर के मलबे से नवजात शिशु को बाहर निकाला गया है। जब रेस्क्यू टीम ने शिशु को देखा तो वो अपनी मां के गर्भनाल से जुड़ी हुई थी और जीवित थी। इसके बाद शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया है मगर इस भूकंप में शिशु की मां की मृत्यु हो गई।

 

दरअसल रेस्क्यू टीम को खुदाई के दौरान किसी के रोने की आवाज आई। धूल और मलबे के बीच रेस्क्यू टीम को गर्भनाल से जुड़ी हुई एक बच्ची बरामद हुई। बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान मिले है। ठंड के कारण बच्ची की उंगली नीली पड़ गई थी। वहीं रेस्क्यू के बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची की हालत में सुधार हुआ है। जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने 30 घंटे के अंतराल के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जो एक चमत्कार है।

 

बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा

दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 9,400 से अधिक हो गई है। मृतकों की संख्या बढ़ने के साथ ही यह एक दशक से अधिक समय में सबसे घातक भूकंपीय घटना बन गई है। तुर्किये के अधिकारियों ने बुधवार को देश में भूकंप से जान गंवाने वालों की संख्या को अद्यतन करते हुए 6,957 किया। पड़ोसी सीरिया में, सरकार ने अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सोमवार को भोर से पहले आए भूकंप से 1,250 लोगों के मरने की सूचना दी है।
स्वंयसेवी संस्था ‘द व्हाइट हेल्मेट्स’ ने 1,280 मौतों की सूचना दी है। भूकंप व संबंधित घटनाओं में 30,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि होगी क्योंकि बचावकर्मी शहरों और कस्बों में मलबे से बचे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। जापान के पूर्वोत्तर तट पर 2011 में 9.0 की तीव्रता वाले भूकंप से सुनामी आई जिसमें लगभग 20,000 लोग मारे गए थे। नेपाल में 2015 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में 8,800 से अधिक लोगों की जान चली गई थी
[5:13 pm, 08/02/2023] lakhera llt: एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में लगा दो दिवसीय आधार कैंप

हल्द्वानी, बुधवार से एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय आधार कैंप लगाया गया। महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा पोस्ट ऑफिस हल्द्वानी के तत्वाधान में यह दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ की गई। जिसमें छात्र छात्राओं हेतु नए आधार कार्ड बनवाने पुराने आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि आदि के संशोधन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र दिखाने पर संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कैंप 8 फरवरी और 9 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। किसी भी छात्र अथवा कर्मचारियों को अपने आधार कार्ड से संबंधित सूचनाओं को सही करवाना है तो वे महाविद्यालय के कक्ष संख्या 66 के संगोष्ठी कक्ष में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हो सकते हैं। आधार कार्ड सुवि…
[5:14 pm, 08/02/2023] lakhera llt: एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में लगा दो दिवसीय आधार कैंप

हल्द्वानी, बुधवार से एमबी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में दो दिवसीय आधार कैंप लगाया गया। महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा पोस्ट ऑफिस हल्द्वानी के तत्वाधान में यह दो दिवसीय कार्यशाला आरंभ की गई। जिसमें छात्र छात्राओं हेतु नए आधार कार्ड बनवाने पुराने आधार कार्ड में नाम पता जन्मतिथि आदि के संशोधन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र दिखाने पर संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कैंप 8 फरवरी और 9 फरवरी 2023 को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित किया जा रहा है। किसी भी छात्र अथवा कर्मचारियों को अपने आधार कार्ड से संबंधित सूचनाओं को सही करवाना है तो वे महाविद्यालय के कक्ष संख्या 66 के संगोष्ठी कक्ष में आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत हो सकते हैं। आधार कार्ड सुविधा के अतिरिक्त पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं से संबंधित पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध की जा रही है।

बच्चों के बीच स्कूली दिनों को याद कर हुए भावुक

0

खटीमा/देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान थारू राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। श्री धामी ने कॉलेज पहुंच कर अपनी पुरानी यादें ताजा की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विद्यार्थियों के बीच पहुंचकर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते थे और लिखने के लिए तख्ती का उपयोग किया करते थे। उन्होंने कहा कि उनके आगे बढ़ने में विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एग्जाम के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव, जिज्ञासा आदि पर मार्गदर्शन किया है, श्री धामी ने कहा कि तनाव से दूर रहने हेतु एक्जाम वारियर परीक्षा पे चर्चा पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए।

बालिका अष्टवी राज ने प्रश्न पूछा कि जैसे परीक्षा की घड़ी नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे घबराहट बढ़ती जा रही, किस प्रकार टाइम मैनेजमेंट करें कि सारे सब्जेक्ट कवर हो जाएं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है, कठिन लगने वाले सब्जेक्ट को अधिक समय दीजिए, शिक्षकों, दोस्तों के साथ टॉपिक एवं विषय पर विस्तार से चर्चा कीजिए। उन्होंने कहा कि मैं भी सामान्य छात्र रहा हूं, हमें किसी भी सब्जेक्ट को कठिन नहीं मानना चाहिए बल्कि एक पाठ के बाद दूसरे पाठ को इस प्रकार लेना चाहिए कि कुछ अच्छा और नया सीखने के लिए मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति स्वयं के लिए सबसे अच्छा टाइम मैनेजर होता है, अपनी आवश्यकता के अनुसार टाइम मैनेज करना चाहिए और प्रातःकाल जरूर उठना चाहिए तथा दिनचर्या में व्यायाम एवं खेलों को भी शामिल करना चाहिए।
मोहम्मद रेहान ने प्रश्न पूछा कि बारहवीं के बाद क्या विकल्प चुनना चाहिए, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को यह जरूर सोचना चाहिए कि हमें किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है, क्या करना है। श्री धामी ने कहा कि हमें अपनी रूचि के अनुसार करियर का विकल्प चुनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे गुरु एवं अभिभावक कैरियर चुनने के लिए गाइड कर सकते हैं परंतु कैरियर का चुनाव हमें अपनी रूचि के अनुसार ही करना चाहिए।

मोहम्मद आरिफ ने प्रश्न किया कि एग्जाम के नजदीक आने पर प्रेशर एवं डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है, पढ़ाई कैसे की जाए, इस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “मन के जीते जीत है, मन के हारे हार“। श्री धामी ने कहा कि एग्जाम से डरने की जरूरत नहीं है, एग्जाम युद्ध का मैदान नहीं है और प्रश्न सिलेबस के बाहर से भी आने वाले नहीं है अर्थात प्रश्न सिलेबस से ही पूछे जाएंगे, श्री धामी ने कहा कि टाइम का ही मैनेजमेंट करना है और पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं लगन से पढ़ाई करने के साथ-साथ व्यायाम एवं खेलकूद को भी समय देना चाहिए।

प्रेरणा ने प्रश्न पूछा कि पहले और अब की पढ़ाई में क्या परिवर्तन दिखाई दे रहा है, इस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंतर इतना है कि पहले तख्ती पर पढ़ाई लिखाई होती थी और टाट एवं चटाई पर बैठकर पढ़ाई करते थे। उन्होंने कहा कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ रही है तकनीकी ज्ञान वर्तमान के बच्चों को ज्यादा है।
प्रियांशी ने पूछा कि नकारात्मक विचारों से कैसे बचा जाए, मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति को सकारात्मक सोच रखनी चाहिए क्योंकि सोच से ही विचार उत्पन्न होते हैं, उन्होंने कहा कि मन में सकारात्मक सोच, उत्साह एवं उमंग होनी चाहिए। हमारे मन में उत्साह होगा तो हमारे अंदर ऊर्जा आएगी और खराब सोच भूल जाएंगे। श्री धामी ने कहा कि अपनी सोच के दायरे को कुआ की तरह सीमित न रखते हुए विशाल महासागरों की तरह बढ़ाना होगा, स्वामी विवेकानंद ने भी कहा है कि मनुष्य अनंत शक्ति एवं ऊर्जा का भंडार है।
आरिश ने प्रश्न पूछा कि स्पोर्ट्स के क्षेत्र में कौन-कौन सी योजनाएं हैं जिससे आगे बढ़ा जा सकता है, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार नई स्पोर्ट्स नीति लेकर आई है जिसमें प्रावधान किया गया है कि यदि कोई खेल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके बाहर आने जाने, रहने, खाने के साथ ही नौकरी की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में खेल कोटा शुरू कर रहे हैं।
अनमोल प्रजापति ने प्रश्न किया कि अपनी घबराहट एवं झिझक को कैसे दूर कर सकते हैं, इस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमें अपने सोचने का नजरिया बदलना चाहिए, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप किसी सभा में बोल रहे हैं तो यह सब मन से निकाल देना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति हमसे ज्यादा विद्वान इस सभा में उपस्थित है, क्योंकि उस समय सभी विद्वान सिर्फ और सिर्फ आपको सुन रहे होते हैं, आपको सकारात्मक विचारों के साथ अपनी बात को रखते रहना चाहिए। श्री धामी ने कहा कि मन में नकारात्मक सोच नहीं रहनी चाहिए और मोरल हाई रखना चाहिए, झिझक स्वतः ही दूर हो जाएगी।
अंजू गंगवार ने प्रश्न पूछा कि पॉलिटिक्स में कैसे आगे बढ़ा जाए, इस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उदाहरण देते हुए कहा कि जितने भी लोग देश दुनिया में इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है उनका शुरुआती जीवन में कुछ बनने के लिए नहीं सोचा होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए कि “मुझे कुछ बनने के लिए नहीं बल्कि कुछ करने के लिए बनना है“। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति ही नहीं अपितु अपनी रूचि के अनुसार चुने गए कार्य क्षेत्र में पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं लगन, समय बाध्यता के साथ कार्य करोगे तो निश्चित ही उस क्षेत्र के लीडर कहलाओगे। इसके साथ ही रिजवान अहमद ने एनसीसी, राहुल बडोनी ने इंग्लिश मीडियम आदि के बारे में प्रश्न पूछा, जिनका जवाब भी मुख्यमंत्री ने दिया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ऑडिटोरियम को आधुनिक बनाने, मुख्य भवन की मरम्मत कराने तथा फील्ड/खेल मैदान का सौंदर्यीकरण कराने की घोषणा की।
इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्य सहित विद्यार्थी तथा शिक्षक आदि उपस्थित थे।

बद्रीनाथ-ऋषिकेश एनएच पर चट्टान दरकने से वाहन सवार दबा, कम्प्रेशर मशीन भी दबी, मार्ग अवरूद्ध

0

कर्णप्रयाग, ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चट्टान दरकने से बाधित हो गया है। अचानक चट्टान दरकने से इसमें एक वाहन चट्टान के नीचे दब गया है साथ ही यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान की चपेट में आ गई। वहीं मलबा गिरने से हाईवे बाधित हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इसी दौरान कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई और नेशनल हाईवे बाधित हो गया।
वहीं, बोल्डर की चपेट में आने पर एक बाइक सवार मलबे में दब गया है। वहीं पास में खड़ी एक कम्प्रेशर मशीन भी चट्टान के मलबे में दब गई। सड़क पर मलबा गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ हाइवे पर कर्णप्रयाग-गौचर के बीच पंचपुलिया के पास बुधवार को दोपहर करीब 3ः30 बजे पहाडी से अचानक बडे बोल्डर/पत्थर गिरने से एक बाईक सवार व्यक्ति की इसकी चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई है। तहसीलदार सुरेन्द्र देव सिंह ने बताया कि मोटर साईकिल वाहन चालक जगदीश सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह, उम्र 42 वर्ष जो कि सिरोली भटोली निवासी था।

दुर्घटना के वक्त वाहन चालक कर्णप्रयाग से गौचर की ओर जा रहा था। पहाडी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से वाहन चालक की मृत्यु हुई है। संबधित व्यक्ति की पंचायतनामें की कार्रवाई थाना कर्णप्रयाग द्वारा की जा रही है।

पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आए बाइक सवार की दर्दनाक मौत

0

कर्णप्रयाग, पहाड़ से आये मलबे की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आने के चलते राजमार्ग भी अवरुद्ध हो गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया।
घटना बुधवार की बताई जाती है जब बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंचपुलिया कर्णप्रयाग के पास अचानक चट्टान गिरने के कारण एक बाईक सवार मलबे में दब गया है अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आरक्षी हर्षवर्धन सिंह के साथ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, उक्त बाइक सवार कर्णप्रयाग से गौचर की ओर आते हुए उक्त स्थान पर अचानक पहाड़ से गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जेसीबी की सहायता से मलबे को हटवाया गया तत्पश्चात उक्त शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक की पहचान : जगदीश सिंह पुत्र श्री त्रिलोक सिंह, 43 वर्ष,निवासी- भटोली, कर्णप्रयाग, चमोली, के रूप में हुई।