Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 660

हरकी पैड़ी पर सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0

हरिद्वार, सोमवती अमावस्या पर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी है। इस बार सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं पर भगवान आशुतोष की अपार कृपा बरसेगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस बार अमावस्या सोमवार को पड़ रही है और परिघ योग एवं शिव योग का विशेष संयोग बन रहा है। ऐसा संयोग सैकड़ों वर्षों में ही कभी-कभी आता है। इससे पूर्व यह लगभग 255 वर्ष पहले बना था।

ज्योतिषाचार्यों का दावा है कि सोमवती अमावस्या पर पड़ रहे परिघ और शिव योग के विशेष संयोग में स्नान करने से बेहद ही पुण्य लाभ मिलेगा। मान्यता है कि परिघ योग शत्रुओं पर विजय दिलाता है। सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहते हैं। यह वर्ष में केवल एक अथवा दो बार ही पड़ती है। सुबह 03:57 बजे से लेकर यह 11:03 बजे तक है। इसके बाद से पूरे दिन शिव योग रहेगा। मान्यता है कि अमावस्या पर गंगा स्नान करने से देवों के देव महादेव की विशेष कृपा बरसेगी। परिघ योग में गंगा स्नान करने से शत्रुओं पर विजय मिलती है। इस योग के स्वामी शनिदेव हैं, जबकि शिव योग भक्ति और साधना के लिए सर्वोत्तम है।

मान्यता है कि इसी योग में रावण ने भगवान शिव की कठोर तपस्या करके भोलेनाथ को प्रसन्न किया था। तब भगवान आशुतोष ने प्रसन्न होकर रावण को त्रिलोक विजेता होने का वरदान और आशीर्वाद दिया था। रावण द्वारा रचित शिव तांडव स्तोत्र को रावण तांडव स्तोत्र के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस स्तोत्र की रचना रावण द्वारा की गई थी। इस स्तोत्र में रावण ने 17 श्लोंको से भगवान शिव की स्तुति गाई है। शिव योग में ही रावण द्वारा शिव तांडव स्त्रोत की रचना करने का भी प्रमाण मिलता है।

स्नान और व्रत करने वालों के लिए विशेष फलदायी

ज्योतिषाचार्य विकास जोशी बताते हैं कि सोमवार को पंचाग की भाषा में चंद्रवार कहते हैं। यह दिन भगवान शिव को अति प्रिय है। इसलिए श्रद्घालुओं की ओर से सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। इस दिन कुछ श्रद्घालु भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखते हैं। सोमवार व्रत के साथ यदि गंगा स्नान किया जाए तो व्रत करने का लाखों गुना पुण्य मिलता है।

25-26 फरवरी को ईनामी फुटबॉल महाकुंभ का आगाज

0

देहरादून , महेंद्रा बॉयज द्वारा 25 एवं 26 फरवरी को देहरादून के ऐतिहासिक पवेलियन मैदान में आई डी जी सुरक्षा एजेंसी के सहयोग से फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा !
आयोजक धर्मेंद्र खरोला, पंकज खत्री, सुरेश प्रधान एवं संजय घले ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में आयोजित की जाएगी , ओपन वर्ग की विजेता टीम को 40 हजार एवं उपविजेता को 20 हजार का नगद पुरष्कार दिया जाएगा जिसके लिये प्रवेश शुल्क 3 हजार रखा गया है ! 40 प्लस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता को 20 एवं 10 हजार रुपये एवं 50 प्लस में 15 एवं 8 हजार का नगद पुरष्कार एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी , प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 2हजार रुपये होगा !
महिला फुटबाल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महिलाओं के मुकाबले ओपन वर्ग में आयोजित किये जायेंगे जिसके लिये कोई एंट्री फीस नही रखी गई है !
आयोजन समिति द्वारा गत वर्ष भी आईडीजी सिक्युरिटी के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसके सफल आयोजन के बाद यह दूसरा सफल आयोजन शनिवार एवं रविवार को पवेलियन मैदान में सम्पन्न होगा !

2.5GB डेली डेटा और 90 दिनों की वैलिडिटी वाला ये है JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज

0

रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं और इनमें से आप अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक कोई भी प्लान चुन सकते हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा मिल जाती है. केवल यही नहीं इस प्लान में आपको 90 दिनों तक की वैलिडिटी और जियो के कई ऐप्स एक मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिल जाते हैं. तो चलिए रिलायंस जियो के इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Jio Rs 349 Plan Benefits

रिलायंस जियो के 349 रुपये वाले प्लान की अगर बात करें तो इसमें आपको कई तरह के फायदे मिल जाएंगे. बात चाहे डेटा की हो या फिर कॉलिंग की इस प्लान में आपको दोनों ही बेनिफिट मिल जाएंगे. केवल यहीं नहीं इस प्लान में आपको प्रतिदिन के हिसाब से 100 फ्री SMS की भी सुविधा दी जाती है. अगर आप जियो के इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो इसमें आपको पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. इन 30 दिनों के लिए आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल जाती है. साथ ही साथ इस प्लान में Jio Cinema, Jio TV, Jio Cloud और Jio Security जैसे कई ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल जाता हैं. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर कंपनी Jio Welcome Offer के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करती है. Reliance Jio 899 Plan Benefits

Jio के इस रिचार्ज प्लान में कंपनी यूजर्स को पूरे 90 दिनों की वैलिडिटी मिल जाती है. अगर आप इस प्लान से रिचार्ज कराते हैं तो आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना के हिसाब से 100 फ्री SMS की सुविधा दी जाती है. केवल यही नहीं इस रिचार्ज प्लान में आपको Jio Cinema, Jio TV, Jio Cloud और Jio Security जैसे ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर कंपनी Jio Welcome Offer के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर करती है.

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

0

कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने मदद के बहाने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से अन्य बैंकों के 45 एटीएम कार्ड व 26,500 रुपये की नगदी भी बरामद की गई है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले हरेन्द्र सिंह गुसाईं पुत्र स्व. गंगा सिंह, निवासी-मानपुर ने कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यक्ति ने पदमपुर स्थित एसबीआई के एटीएम में उनकी मदद करने के बहाने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से 65,700 की धनराशि निकाल ली है। इस पर अपर पुलिसअधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गणेश लाल कोहली व क्षेत्राधिकारी आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर ठगी करने वाले अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश, उम्र-23 वर्ष, निवासी बहोतवाला, थाना जींद सदर हरियाणा और संदीप कुमार पुत्र नफे सिंह, उम्र-25 वर्ष, निवासी बहोतवाला, थाना जींद सदर हरियाणा को बालासौड़ तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ठगी के लिए ऐसे लोगों को चुनते थे जिन्हें एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में परेशानी आती थी। वे मदद करने के नाम पर उनके एटीएम को बदल देते थे और पासवर्ड भी देख लेते थे। तत्पश्चात उनके खाते से धनराशि निकाल लेते थे।

अमेरिकन भारतीय महिला का खोया बैग पुलिस की मदद से मिला

0

मसूरी। गुजरात निवासी भारतीय अमेरिकी नागरिक का एक बैग देहरादून से मसूरी आते समय कहीं छूट गया जिसमें अमेरिकन पासपोर्ट छह सौ डालर व पांच हजार भारतीय करेंसी के नोट सहित क्रेेडिट कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड़, सिटी बैंक डेबिट कार्ड, अमेरिकन डीएल, आधार कार्ड, एप्पल आईफोन,एप्पल चार्जर, सनग्लास व चश्मा था सूचना पुलिस को देने पर पुलिस ने तत्काल बैक की खोज की व बैंग मिलने पर महिला को सौंप दिया। भारतीयय अमेरिकी नागरिक गुजरात निवासी होरल देसाई पुत्री नरेंद्र देसाई का देहरादून से मसूरी आते समय बैग रास्ते में छूट गया जिसमें महत्वपूर्ण कागजात सहित भारतीय व अमेरिकन करेंसी भी मौजूद थी। उन्होनंे मसूरी पहुंचने पर कोतवाली में तहरीर देकर सूचना दी जिस पर पुलिस ने बैग गुमशुदगी दर्ज की। जिस पर बार्लोगंज पुलिस चौकी के जवानों को बैग खोने की जानकारी दी जिस पर पुलिस कर्मियों ने बैग की खोज करने मसूरी देहरादून मार्ग को छाना व बैक रोड के किनारे बरामद कर लिया। पुलिस के एसआई शीशपाल सिंह चौहान ने अमेरिकन भारतीय महिला होरल देसाई को कोल्हू खेत चैक पोस्ट पर बुला कर बैक उन्हें सौंप दिया। महिला ने पुलिस कर्मियों की ईमानदारी व कार्य की जमकर सराहना की।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की चयनित फैकल्टी की सूची

0

मेडिकल कॉलेजों को शीघ्र मिलेंगे 171 असिस्टेंट प्रोफेसरः डॉ. धन सिंह रावत

मुख्यमंत्री के हाथों दिये जायेंगे नियुक्ति पत्र, दूर होगी चिकित्सकों की कमी

देहरादून, सूबे के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में शीघ्र ही 171 असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती की जायेगी। इससे जहां एक ओर मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले मरीजों को भी बेहतर उपचार मिल सकेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग को उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने द्वारा 24 संकायों के लिये चयनित चिकित्सकों की अंतिम सूची प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री के हाथों चयनित फैकल्टी सदस्यों को नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि सूबे के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को शीघ्र ही फैकल्टी सदस्य के रूप में 171 चिकित्सक मिल जायेंगे। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में विभिन्न संकायों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 339 पदों का अधियाचन उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को भेजा था, जिनके सापेक्ष चयन बोर्ड द्वारा 171 चिकित्सकों का असिस्टेंट प्रोफसेर के लिये चयन कर अंतिम सूची जारी कर दी है। जिसमें एनाटॉमी एवं फार्माकोलॉजी संकाय में 8 एसिस्टेंट प्रोफेसर, एनेस्थीसिया 19, बायोकेमेस्ट्री और ऑप्थेलमोलॅजी 7-7, कम्युनिटी मेडिसिन 13, बल्ड बैंक एवं डर्मेटोलॉजी 3-3, फॉरेन्सिक मेडिसिन एवं रेस्पीरेट्री मेडिसिन (टीबी एंड चेस्ट) 4-4, जनरल मेडिसिन एवं ओटो-राइनो-लेरिंगोलॉली 8-8, जनरल सर्जरी, ऑब्स्टेट्रीक एंड गायनी 10-10, माइक्रोबायलॉजी 9, पैथोलॉजी 10, पीडियाट्रिक्स एवं आर्थोपीडिक्स 11-11, फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन 2, फिजियोलॉजी 7, साईकाइट्री 3, रेडियोडायग्नोसिस 1 तथा रेडियोथेरेपी में 5 एसिस्टेट प्रोफेसर चयनित हुये हैं। इन सभी चयनित चिकित्सकों की तैनाती सूबे के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों श्रीनगर, देहरादून, अल्मोड़ा हल्द्वानी और रूद्रपुर में की जायेगी। विभागीय मंत्री ने बताया कि रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों चयनित फैकल्टी सदस्यों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) भर्ती का परीक्षा परिणाम किया जारी

0

हरिद्वार, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत मुख्य परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने आदेश जारी किया है।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी आदेश के अनुसार 61 चयनित अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर आयोग की वेबसाइट https://psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। एपीओ की मुख्य लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट घोषित की है।

 

मेला क्षेत्र को 5 सुपर जोन व 16 जोन तथा 39 सेक्टरो में किया विभाजित

0

हरिद्वार  (कुलभूषण)   जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने रविवार को ऋषिकुल आडिटोरियम में 20 फरवरी को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व हेतु नियुक्त पुलिस प्रशासनिक जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया। व्यवस्था की दृष्टि से सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के लिये पूरे मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन सोलह जोन तथा 39 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
जिलाधिकारी ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने निर्देश दिये कि जहां पर भी आपकी तैनाती की गयी है उस तैनाती स्थल को आप अच्छी तरह से देख लें तथा जो भी व्यवस्थायें करनी हैं उन्हें पूर्व में ही करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लेख करते हुये निर्देश दिये कि ट्रैफिक डायवर्जन की जो योजना बनाई गयी है उसे कड़ाई से पालन करायें। उन्होंने पार्किंग ड्यूटी में तैनात जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्किंग की व्यवस्थायें चुस्त व दुरूस्त रहनी चाहिये और हर रूट पर क्रेन की व्यवस्था की जाये ताकि अगर किसी की भी गाड़ी खराब होती है तो यातायात बाधित नहीं होना चाहिये इसका पूरा ध्यान रखा जाये।
जिलाधिकारी ने ब्रीफिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मेला क्षेत्र के हरकीपैड़ी रोड़ीबेलवाला   सिंहद्वार   चण्डीघाटए शंकराचार्य चैक  आदि स्थानों पर जिसमें डाक्टर दवाए स्टाफ सहित सभी व्यवस्थायें हों एम्बुलेंस की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि आपातकाल में जरूरतमन्दों को जिस तरह के इलाज की जरूरत हो तुरन्त उपलब्ध कराया जा सके।
श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के  दौरान यदि अगर आपातकालीन स्थिति पैदा होती है तो मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के लिये जो आपातकालीन प्लान तैयार किया गया हैए उसका सभी अच्छी तरह से अध्ययन जरूर कर लें ताकि आपतकालीन स्थिति पैदा होने पर तुरन्त निर्णय लेकर सफल ढंग से आपात स्थिति का सामना किया जा सके।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये कहा कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व इस वर्ष का दूसरा स्नान पर्व है। उन्होंने कहा कि हर स्नान पर्व की अपनी महत्ता व चुनौती होती है। उन्होंने कहा कि स्नान पर्व की ड्यूटी भी वीआईपी ड्यूटी की तरह ही होती है। प्रत्येक तैनाती स्थल पर आपको परिस्थितियों के अनुसार महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस स्नान पर्व में महिला श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या होती है तथा वे अधिकतर सपरिवार स्नान के लिये आते हैं तथा घाटों में स्नान करने में समय भी ज्यादा लेते हैं एवं जो स्नान करने के पश्चात मन्दिरों  मंसादेवी   चण्डीदेवी आदि के दर्शन के लिये भी पहुंचते हैं। इसलिये आपको अन्य व्यवस्थाओं के साथ साथ महिला फोर्स की तैनाती की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देश दिये कि ज्यादा भीड़ होने पर दुर्घटनायें होने की सम्भावनायें बढ़ जाती हैं। उन्होंने कहा कि किस क्षेत्र से ट्रैफिक अधिक आ रहा हैए का पूर्वानुमान लगाते हुये समय रहते डायवर्जन करना सुनिश्चित करें क्योंकि आखिर में लिया गया निर्णय कारगर साबित नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मेले तथा पर्वों के सुचारू संचालन के लिये ट्रैफिक मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इससे पूर्व ब्रीफिंग में अपर जिलाधिकारी;प्रशासनद्ध पी0एल0 शाह एवं पुलिस के अधिकारियों ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के दृष्टिगत ट्रैफिक प्लान तैनाती स्थल आपसी समन्वय आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
ब्रीफिंग के अवसर पर अपर जिलाधिकारी;वित्त एवं राजस्वद्ध बीर सिंह बुदियाल संयुक्त मजिस्ट्रेट भगवानपुर आशीष मिश्राए सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा एसडीएम पूरण सिंह राणा एस0पी0 सिटी स्वतंत्र कुमार एस0पी0 देहात एस0के0 सिंह एस0पी0 क्राइम रेखा यादव एस0पी0 कम्यूनिकेशन एस0पी0 ट्रैफिक डिप्टी कमाण्डेंट पी0ए0सी0 एस0एस0 पंवार सचिव रेडक्रास डा0 नरेश चैधरीए सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

दो हजार नए पुलिसकर्मियों की जल्द होगी उत्तराखण्ड़ में भर्ती : पुलिस महानिदेशक

0

हल्द्वानी, प्रदेश पुलिस को जल्द ही दो हजार नए पुलिसकर्मी मिलने जा रहे हैं। यह बात उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कही। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि बहुत जल्द प्रदेश को दो हजार नए पुलिसकर्मी मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जल्द देहरादून की तर्ज पर हल्द्वानी में भी ई-चालान प्रक्रिया शुरू होगी।

शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे डीजीपी से बातचीत के दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में ज्यादा और तराई के इलाकों में कम पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में पुलिस बल कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 28 हजार पुलिस कर्मियों के पद स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में केवल 24 हजार पुलिसकर्मी ही तैनात हैं। 4 हजार पद अभी खाली चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी पूर्ति के लिए बहुत जल्द 2 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी। इनमें अफसरों से लेकर सिपाहियों तक के पद भरे जाएंगे।

वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को कम पुलिस बल के साथ सुचारू रखने के लिए बहुत जल्द ई-चालान की व्यवस्था हल्द्वानी में शुरू की जाएगी। इससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक तो मिलेगा ही साथ ही नियम तोड़ने पर जब लोगों के पास ऑनलाइन चालान पहुंचेगा तो वे अगली बार से नियमों का पालन जरूर करेंगे।

विश्वभारती के दीक्षांत समारोह में 24 फरवरी को सम्मानित होंगे सीएम धामी

0

नैनीताल, उत्तराखंड़ के रामगढ़ नैनीताल में विश्वभारती विवि के गीतांजलि परिसर की स्थापना पर शासन की अंतिम मुहर के बाद यहां शिक्षण कार्य आगामी सत्र से शुरू किया जाना है। विश्वभारती की ओर से आगामी 24 फरवरी को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में विश्वभारती ने शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के सदस्य सचिव प्रो. अतुल जोशी को भी आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे। शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के सदस्य सचिव प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि रामगढ़ में विश्वभारती के दूसरे परिसर की स्थापना के सहयोग के लिए उत्तराखंड शासन का आभार व्यक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि विश्वभारती के दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के सीएम धामी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। विश्वभारती की आरे से उन्हें आमंत्रित किया गया है। प्रो. जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तराखंड राज्य को प्रदान की गई इस सौगात से जहां विश्वभारती केंद्रीय विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों एवं शोधार्थियों के लिए प्रमुख केंद्र बनेगा, वहीं इसके माध्यम से स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।

उन्होंने गीतांजलि परिसर की स्थापना को लेकर मार्गदर्शन एवं विशेष सहयोग प्रदान करने की लिए सीएम धामी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक रामसिंह कैड़ा एवं विश्वभारती केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. विद्युत चक्रवर्ती का आभार व्यक्त किया है। प्रो. जोशी के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र का टैगोर टॉप गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की कर्मस्थली रही है। गुरुदेव ने रामगढ़ में अपने चर्चित कविता संग्रह ‘शिशु’ के अलावा ‘गीतांजलि’ के भी कुछ भाग की रचना की। जिसके लिए उन्हें 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार भी मिला। यही वजह है, कि सरकार ने यहां पर बनने वाले विश्व भारती विवि के नए परिसर का नाम गीतांजलि रखने का फैसला किया है।