Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 487

नियंत्रण में है डेंगू फिर भी बरतें सावधानीः डॉ. धन सिंह रावत

0

देहरादून, सूबे में डेंगू संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष डेंगू संक्रमण के कम ही मामले समाने आये हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 464 डेंगू के रोगी रिपोर्ट किये गये हैं, जिनमें 394 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश के आठ जनपदों में अब तक एक भी डेंगू मरीज नहीं मिला है। वहीं रिपोर्ट किये गये डेंगू मरीजों में सर्वाधिक 330 डेंगू संक्रमित देहरादून जनपद में सामने आये। प्रदेशभर में डेंगू संक्रमित रोगियों को सभी चिकित्सा इकाईयों में बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं। साथ ही सभी ब्लड बैंकों को अलर्ट मोड़ पर रहने और डेंगू मरीजों को समय पर प्लेट्सलेट उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा डेंगू रोकथाम एवं नियंत्रण को जनपद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने एवं लगातार मॉनिटिरिंग के निर्देश सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये गये हैं।

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग अन्य रेखीय विभागों के साथ प्रदेशभर में डेंगू संभावित जनपदों एवं क्षेत्रों में लगातार जनजागरूकता अभियान चला रहा है। जिसका नतीजा यह है कि इस वर्ष अब तक प्रदेश में डेंगू संक्रमण के मामले पिछले वर्ष की अपेक्षा कम सामने आये हैं। विभागीय मंत्री ने बताया कि आतिथि तक प्रदेशभर में 464 डेंगू के मरीज समाने आये हैं जिसमें से 394 उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं। डेंगू पीड़ित रोगियों में 330 जनपद देहरादून, 67 नैनीताल, 29 पौड़ी, 37 हरिद्वार व एक रोगी चमोली जनपद में सामने आया है। जबकि प्रदेश के अन्य आठ जिलों में अभी तक एक भी डेंगू मरीज समाने नहीं आया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों, नगर निकायों एवं वार्डों में नियमित रूप से जन जागरूकता अभियान चलाने तथा डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होंने बताया कि भले ही प्रदेश में डेंगू संक्रमण की दर समान्य से कम है फिर भी आम लोगों को डेंगू को लेकर पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। डा. रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि अपने घरों व आस-पास पानी जमा न होने दें तथा सप्ताह में एक दिन जमा पानी को साफ करने का अभियान चलायें। उन्होंने डेंगू के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर जांच कराने का भी अह्वान किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सूबे में डेंगू मरीजों के उपचार के लिये ब्लड व प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। इसके लिये सभी विभागीय अधिकारियों, निजी एवं सरकारी ब्लड बैकों के संचालकों को जरूरी निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में कुल 59 ब्लड बैंक संचालित किये जा रहे हैं, जिनमें से 23 राज्य सरकार, 04 केन्द्र सरकार एवं 32 निजी एवं ट्रस्ट द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। इसके अलावा सूबे में 39 ब्लड कम्पोनेंट सेपरेसन यूनिट संचालित किये जा रहे हैं जिनमें से जनपद देहरादून में अकेले 11 यूनिट दून अस्पताल, एम्स ऋषिकेश, महंद इंद्रेश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, आईएमए ब्लड बैंक, क्रिस्चियन अस्पताल हर्बटपुर, ग्राफिक एरा अस्पताल, सिटी ब्लड बैंक, सुभारती अस्पताल व कैलाशअ अस्पताल में संचालित की जा रही है जहां पर प्लेटलेट्स तैयार की जाती है। इसके अलावा हरिद्वार जनपद में 08, नैनीताल में 04, ऊधमसिंह नगर में 13, पौड़ी में 02 तथा पिथौरागढ़ में 01 यूनिट संचालित की जा रही है।

माता-पिता डांट : स्कूल बैग में प्राइवेट कपड़े रखकर स्कूल से भागी दो छात्राएं

0

‘सूचना मिलने के महज 3 घंटे बाद पुलिस में बरामद की छात्राएं
स्कूल को भेजा पुलिस ने नोटिस, अभिभावकों को भी दी नसीहत’

देहरादून, कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल के कक्षा 5 में पढ़ने वाली दो बच्चियों जिनकी उम्र क्रमशः 10 साल और 12 साल थी, आज दिन में छुट्टी के बाद जब अपने घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने स्कूल पहुंचकर ढूंढ खोज की। जहाँ उन्हें पता चला कि दोनों बच्चे छुट्टी के बाद घर जा चुके थे। परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचित करने पर पुलिस द्वारा तत्काल पहुंचकर स्कूल के आसपास के कैमरे चेक किए गए।
कैमरा में पाया गया कि दोनों बच्चे अकेले तेजी से बाहर की तरफ निकले हैं। पुलिस द्वारा तलाश हेतु तत्काल बच्चों के फोटोग्राफ और हुलिया थाना ग्रुप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से प्रसारित किए गए और परिजनों की सहायता से स्कूल बंद होने के करीब 3 घंटे बाद दोनों बच्चियों को धर्मपुर नेहरू कॉलोनी से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। दोनों बरामद बच्चियों के द्वारा अपने स्कूल की यूनिफॉर्म बदल कर प्राइवेट कपडे पहन लिए गए थे, ताकि कोई उन्हें पहचान ना ले। इसके लिए दोनों ने पहले दिन से ही योजना बनाकर घर से चलते समय स्कूल बैग में काफ़ी प्राइवेट कपड़े और जूते सैंडिल आदि रख लिए थे। स्कूल की छुट्टी के बाद परेड ग्राउंड के निकट सुलभ शौचालय के अंदर जाकर दोनों ने अपने कपड़े बदल लिए थे। पुलिस द्वारा दोनों बच्चियों को विश्वास में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके परिजन उन्हें मारते पीटते हैं, जिस कारण से दोनों ने घर छोड़कर हरिद्वार जाकर रहने का का विचार बनाया था। इसीलिए घर से ही काफी प्राइवेट कपड़े व अन्य सामान भी लेकर आए थे। पुलिस द्वारा प्रभारी बाल थाना की महिला उप निरीक्षक के माध्यम से दोनों बच्चों की काउंसलिंग की गई और उनके मां-बाप को भी समझाया गया।
डालनवाला पुलिस द्वारा स्कूल के प्रधानाचार्य और प्रबंधन को बुलाकर उनसे भी इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण लिया गया कि किन कारणों से छुट्टी के बाद छोटी बच्चियों को उनके परिजनों के सुपुर्द ना करते हुए स्कूल से स्वयं जाने दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि दोनों बच्चियां स्कूल के गार्ड को चकमा देकर शेष बच्चों के साथ चुपचाप स्कूल के गेट से बाहर निकल गई थी। इस संबंध में पुलिस द्वारा विद्यालय प्रबंधन को भी नोटिस दिया जा रहा है। साथ ही विद्यालय के माध्यम से सभी अभिभावकों की मीटिंग बुलाकर उन्हें बच्चों के प्रति जागरूक रहने को बताया जा रहा है। बच्चे स्कूल जाने के दौरान अपने बैग में क्या लेकर जा रहे हैं, मां-बाप को इस संबंध में भी जागरूक रहने के लिए अवगत कराये जाने को प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।

 

जिला कारागार सुद्वोवाला में क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट सोसाइटी ने चलाया वृक्षारोपण अभियान

देहरादून, क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट सोसाइटी द्वारा जिला कारागार देहरादून में वृहद वृक्षारोपण अभियान किया गया। इस अवसर पर देहरादून जेल अधीक्षक दधिराम तथा जेलर पवन कोठारी भी उपस्थित रहे। देहरादून जेल के जेलर पवन कोठारी द्वारा क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसायटी के संस्थापक राम कपूर से निवेदन किया गया कि देहरादून जेल में वृक्षों की आवश्यकता है जिसे देखते हुए समिति द्वारा यहां वृक्षारोपण किया गया।
समिति द्वारा इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के लगभग 30 वृक्ष लगाए गए जिनमें पीपल, बरगद, पिलखन, नीम, आम, नाशपाती, सिल्वर आक इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए। इससे पूर्व भी वर्ष 2015 में समिति द्वारा देहरादून जेल में लगभग 150 वृक्ष लगाए गए थे जिनमें अधिकतर वृक्ष बहुत अच्छी स्थिति में है। वृक्षों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड्स भी लगाए गए। एमडीडीए देहरादून द्वारा वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराए गए।
देहरादून जेल अधीक्षक दधिराम तथा जेलर पवन कोठारी द्वारा समिति के कार्यों को सराहा गया तथा वृक्षारोपण में शामिल समिति के बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर समिति के लगभग 25 से अधिक सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा साथ ही जेल के कुछ कैदियों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया।
इस वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रंदीप वालिया, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, संयोजक नितिन कुमार, राकेश दुबे, मंजुला रावत, सुभाष नागपाल, सोनिया, हृदय कपूर, प्रदीप रावत, सुमित खन्ना, राजेश बाली, गगन चावला, संदीप मेंहदीरत्ता, कुलजिंदर सिंह, विश्वास दत्त, अमर जैन, भूमिका, सृष्टि दुबे, सृष्टि नेगी, सुंदर, रेयांश, नमीत चौधरी, अमूल्य किमोठी इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।

लालकुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट का होगा निर्माण : अजय भट्ट

0

नैनीताल दुग्ध संघ सामान्य निकाय अधिवेशन में 247 करोड़ का बजट हुआ पारित

लालकुआं, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ का 74वां वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन आयोजित किया गया, अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 246 करोड़ 94 लाख रूपये का बजट पारित किया गया ।
इस दौरान अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा नैनीताल जनपद में दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं जिसमें शीघ्र ही लालकुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पशुपालकों को उनके दुधारू पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उचित रखरखाव हेतु घर पर ही ईलाज किए जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में तीन विकास खंडों मे 3 एम्बुलेंसो का संचालन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य विकास खंडों में भी एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा। इस मौके पर नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि सामान्य निकाय अधिवेशन पर्वतीय क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय को और अधिक सशक्त किये जाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गयी है, जिसके भविष्य में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा निर्देश पर एक वर्ष में दुग्ध दरो में 8 रुपये की वृद्धि की गई है और दुग्ध मंत्री के निर्देश पर ही आगामी 25 अगस्त से दुग्ध उत्पादकों के दूध दरों में एक रुपए की वृद्धि की जाएगी जिसके लिए उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त किया। सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह द्वारा अधिवेशन में दुग्ध संघ की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान अधिवेशन में दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये गये। अधिवेशन में कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।

एसीएस राधा रतूड़ी ने ली सीएम कार्यालय के अधिकारियों व कार्मिकों की बैठक : कार्मिकों को पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण तथा अनावश्यक आपत्तियां ना लगाने की दी कड़ी हिदायत

0

मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप कार्मिक ऑनरशिप की भावना से कार्य करें

देहरादून, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के कार्मिकों को पत्रावलियों के त्वरित निस्तारण तथा अनावश्यक आपत्तियां ना लगाने की कड़ी हिदायत दी है। एसीएसी श्रीमती रतूड़ी ने कार्मिकों से स्पष्ट कहा कि राज्य में ई ऑफिस व्यवस्था को सरकारी कामों के सरलीकरण व जन-समस्याओं के प्रभावी समाधान के लिए ही लागू किया गया है। अधिकारी-कार्मिक जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण के लिए नियमों के तहत सरल रास्ता निकालने का प्रयास करें न कि अनावश्यक आप्पतियां लगाये। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से जरूरतमंदों को दी जानी वाली आर्थिक सहायता डीबीटी की तरह सीधे एवं जल्द से जल्द लाभार्थियों को मिले इसके लिए आवेदन का एक स्टेडंर्ड फोर्मट जल्द तैयार किया जाना चाहिए।

मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय के कार्मिकों की बैठक लेते हुए एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय पूरे प्रदेश में सबसे महत्वपूर्ण कार्यालय है। यह सभी कार्यालयों के लिए पथप्रर्दशक है। मा0 मुख्यमंत्री जी के विजन के अनुरूप कार्मिक ऑनरशिप की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के कड़े निर्देश हैं कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी व कार्मिकों की कार्यशैली पर किसी भी प्रकार का प्रश्नचिह्न नही लगना चाहिए। यहां पर कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों से सर्वोच्च निष्ठा की अपेक्षा की जाती है। कार्मिकों को संवेदनशीलता के साथ जनसामान्य से भी अच्छा व्यवहार बनाये रखना चाहिए व पूरी ईमानदारी से कार्य करना चाहिए।

एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने सीएम कार्यालय के सभी अधिकारियों व कार्मिकों को उनके नाम से किए जा सकने वाले साइबर फ्रोर्ड से भी सर्तक रहने तथा किसी भी प्रकार के साइबर फ्रोर्ड की शिकायत एसएसपी (एसटीएफ) को करने की सलाह दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में रिकॉर्ड कीपिंग की बेहतर व्यवस्था करने, पत्रावलियों के कुशल रखरखाव करने, वीडिंग के माध्यम से पुराने अनावश्यक सामान को हटाने, कार्यालयों में स्वच्छता रखने, आधुनिकतम कम्पयूटर हार्डवेयर व अन्य सामानों की व्यवस्था के भी निर्देश दिए। एसीएस श्रीमती रतूड़ी ने मुख्यमंत्री कार्यालय के समस्त छः अनुभागों के मध्य बेहतर कार्य आवंटन पर बल दिया।

बैठक में सचिव श्री एस एन श्री पाण्डेय, अपर सचिव श्री जगदीश काण्डपाल, श्री ललित मोहन रयाल, श्री मुकेश थपलियाल , मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी छः अनुभागों के अनुभाग अधिकारी, समस्त समीक्षा अधिकारी, समस्त सहायक समीक्षा अधिकारी व अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार द्वारा व्याख्यान प्रदर्शन आयोजित

0
देहरादून,  प्रसिद्ध बांसुरीवादक पंडित रोनू मजूमदार ने स्पिक मैके के तत्वावधान में एक व्याख्यान प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यक्रम यूनिसन वर्ल्ड स्कूल और दून बिजनेस स्कूल में आयोजित हुआ, जहां पंडित रोनू मजूमदार ने अपनी संगीत यात्रा और विशेषज्ञता छात्रों के साथ साझा की। उनके साथ तबले पर श्री मिथिलेश झा ने संगत की।
पंडित रोनू मजूमदार वाराणसी में पले-बढ़े जहां उन्होंने पहले अपने पिता डॉ. भानु मजूमदार और बाद में पंडित विजय राघव राव से बांसुरी सीखी। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, जिनमें भारत के राष्ट्रपति द्वारा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और अमेरिकी बैंजो प्लेयर बेला फ्लेक के साथ एल्बम तबुला रासा में उनके काम के लिए ग्रैमी नॉमिनेशन शामिल हैं।
उन्होंने यूरोप, अमेरिका, कनाडा, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मिडिल ईस्ट में बड़े पैमाने पर संगीत दौरे किये हैं। उन्होंने दुनिया के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थानों जैसे मॉस्को में द क्रेमलिन, ब्रुसेल्स में द पैलेस ऑफ बीक्स आर्ट्स, इत्यादि में कई बार प्रदर्शन किया है। उनका नाम प्रसिद्ध पंडित रविशंकर, बीटल्स के प्रमुख गिटारवादक जॉर्ज हैरिसन, जाने-माने गिटारवादक राई कूडर और कई अन्य लोगों सहित अंतरराष्ट्रीय उस्तादों के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ साथ उन्हें न्यूजीलैंड के ऑकलैंड स्थित टाउन हॉल में संगीत कार्यक्रम देने वाले पहले बांसुरीवादक होने का सम्मान भी प्राप्त हुआ।May be an image of 4 people and flute
कार्यक्रम के दौरान, पंडित रोनू मजूमदार ने न केवल बांसुरी वादन में अपनी महारत का प्रदर्शन किया, बल्कि छात्रों के साथ बातचीत भी की और अपनी संगीत यात्रा के बारे में जानकारी साझा की। उनके प्रदर्शन से छात्र मंत्रमुग्ध हो उठे। प्रदर्शन के बारे में अपने विचार साझा करते हुए एक छात्रा ने कहा, “जब पंडित रोनू मजूमदार ने बांसुरी बजाई, तो ऐसा लगा जैसे वह प्रत्येक स्वर के साथ एक कहानी कह रहे हों। मुझे उम्मीद है कि मैं भी एक दिन उनकी तरह बांसुरी बजाना सीख सकती हूँ और अपनी खुद की संगीत कहानियां बना सकती हूँ।”
अपने संगीतमय प्रवास को जारी रखते हुए, पंडित रोनू मजूमदार 22 अगस्त को वेल्हम गर्ल्स स्कूल में प्रस्तुति देंगे।

उदयपुर पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण, सीपीए भारत क्षेत्र का 9वें सम्मेलन में लेंगी भाग

0

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण रविवार शाम उदयपुर पहुंची जहां उनका उदयपुर प्रशासन द्वारा स्वागत सम्मान हुआ।
सोमवार सुबह से उदयपुर में सीपीए भारत क्षेत्र का 9वां सम्मेलन का शुरू होना है, सम्मेलन से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक हुई। बैठक में सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा। बैठक में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी , उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना, महाराष्ट्र स्पीकर राहुल नार्वेकर, असम स्पीकर बिस्वजीत दैमिरी, ,सांसद उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।

राज्य के बॉर्डर एरिया में विद्युत संयंत्र हाेंगे स्थापित, केन्दीय ऊर्जा मंत्री से भेंट कर लिया सीएम ने आश्वासन

0

-आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों का क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगा

-उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट स्थायी आवंटन किए जाने का भी किया अनुरोध

देहरादून, सीएमपुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह से भेंट कर उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से 400-450 मे०वा० स्थायी आवंटन किए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिगत बेस लोड सुरक्षित किये जाने और राज्य को व्यापक विद्युत कटौती से मुक्त रखे जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को कोयला आधारित संयंत्रों से 40 0मेगागावाट स्थायी आवंटन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों एवं टावरों को पुनर्स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त लाइनों की क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी, उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त विद्युत टावरों का सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाय, इसका परीक्षण कराकर प्रतिपूर्ति पर विचार किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र शीघ्र स्थापित करने का अनुरोध किया। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्यों के लिए मानक अलग से निर्धारित कर शीघ्र बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।
सीएम ने राज्य सरकार को केंद्रीय पूल से अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति प्रदान की।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सोलर ऊर्जा, हाइड्रो पावर एवं कोयला से विद्युत उत्पादन के लिए दीर्घकालिक योजना पर कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने माह अप्रैल से सितम्बर 2023 तक औसतन 300 मे०वा विद्युत प्रतिमाह अनएलोकेटेड कोटा से उपलब्ध कराए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में ऊर्जा की कुल उपलब्धता में 60 प्रतिशत से अधिक जल ऊर्जा संयंत्रों से है जिसमें मौसमी परिवर्तन के साथ उपलब्धता में व्यापक उतार-चढ़ाव होता है एवं शीत ऋतु में उत्पादन लगभग एक तिहाई रह जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण की तकनीकी समिति ने अपनी रिपोर्ट में उत्तराखण्ड राज्य में बेस लोड की अनुपलब्धता स्वीकार करते हुए उत्तराखण्ड राज्य को कोयला आधारित संयत्रों से अतिरिक्त रूप से लगभग 400 मे०वा० विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अपनी संस्तुति दी है। राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिगत बेस लोड सुरक्षित किये जाने और राज्य को व्यापक विद्युत कटौती से मुक्त रखे जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट स्थायी आवंटन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति व्यक्त की।

केंद्रीय मंत्री श्री आर के सिंह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। केंद्रीय मंत्री ने किशाऊ बांध के संबंध में कहा कि सभी राज्यों से विचार विमर्श करने के बाद शीघ्र ही आपत्तियों का निस्तारण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव ऊर्जा भारत सरकार पंकज अरोड़ा, सचिव ऊर्जा, उत्तराखंड आर मीनाक्षी सुंदरम एवं एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार उपस्थित थे।

चंबा टैक्सी पार्किंग के समीप हुआ भारी भूस्खलन, एक मासूम सहित दो महिलाओं की मौत

0

नई टिहरी, चंबा टैक्सी पार्किंग के समीप पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से कई वाहन मलबे की चपेट में आ गया। पहाड़ी से हुऐ भारी भूस्खलन से लोगों में अफरा तफरी मच गई। मलबे से एक मासूम सहित दो महिलाओं के शव बरामद किये है। जिला प्रशासन ने घटना स्थल के समीप के घरों को खाली करा दिया है। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू अभियान जारी था।

सोमवार लगभग एक बजे चम्बा थाने के समीप टैक्सी स्टैंड के ऊपर भारी भूस्खलन की सूचना पर की एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, फायर, 108, एम्बुलेंस, जेसीबी द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र ने तत्काल घाटनस्थल पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया तथा मलवा हटाने, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की कार्यवाही करवाई। लैंड स्लाइड होने से टैक्सी स्टैंड में भारी मलवा को 6 जेसीबी मशीनों तथा 6 डंपर के माध्यम से हटाया जा रहा है।
भूस्खलन से भारी मलवा आने तथा जगह काम होने के कारण काफी दिक्कत आई। मलबे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी (30) पत्नी सुमन सिंह, एक बच्चा पुत्र सुमन सिंह तथा सरस्वती देवी(32) बहन सुमन सिंह की शव को निकालकर पंचनामे के लिए जिला अस्पताल बौराडी ले जाया गया। डीएम के निर्देश पर स्लाइड वाले क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा तत्काल विद्युत लाइन बंद की गई। राजस्व विभाग द्वारा स्लाइड वाले स्थान के पास घरों को खाली कराया गया। डीएम दीक्षित ने एसडीएम को घरों से खाली कराए गए लोगों के लिए रहने हेतु अस्थाई व्यवस्था करने, डीएसओ को प्रभावितों हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वहीं जनपद प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने दूरभाष के माध्यम से डीएम से घटना की जानकारी लेते हुए आपदा प्रभावितों को तत्काल राहत देने, आस पास के घरों को नोटिस देकर खाली करवाने तथा लोगों की अस्थाई व्यवस्था करने के साथ ही भोजन पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पूरा मलवा हटने तक मौके पर रहकर खोजबीन जारी रखने के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने मलवा हटाने की कार्यवाही तथा खोजबीन अभियान अभी जारी था। मौके पर टिहरी विधायक किशोर, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, उपाध्याय, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसीएमओ एलडी सेमवाल, ईई लोनिवि चंबा डीएस खाती, डीएसओ अरुण वर्मा, थानाध्यक्ष चंबा एल एस बुटोला, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, डीडीएमओ बृजेश भट्ट आदि मौजूद थे।

नगर निगम प्रेक्षागृह में 23 अगस्त को होगा “एक शाम बाबा तुलसी के नाम” का आयोजन

0

नरसिंह कृपा धाम एवं ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में होगा कार्यक्रम’

देहरादून, हिंदी साहित्य जगत के शशि गोस्वामी तुलसी दास की 526 वीं जयंती के उपलक्ष में श्री नरसिंह कृपा धाम एवं ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 23 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से स्थानीय नगर निगम के टाउन हाल में तुलसी दास जयंती समारोह का परंपरागत आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी आज उत्तरांचल प्रेस कलब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समारोह के संयोजक आचार्य शशिकांत दूबे ने देते हुए बताया कि “एक शाम तुलसी के नाम इस कार्यक्रम में महान संत गोस्वामी तुलसी दास जी के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर संतो द्वारा उद्बोधन, नगर के कवियों द्वारा काव्य पाठ, राष्ट्र व समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को “तुलसी रत्न सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।May be an image of 5 people, dais and text
ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के अध्यक्ष एस एन उपाध्याय ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता श्री श्री 108 महंत कृष्ण गिरि जी महाराज, टपकेश्वर महादेव मंदिर, जी करेंगे। समारोह में राज्य सभा सांसद श्री नरेश बंसल जी मुख्य अतिथि, महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी विशिष्ठ अतिथि होंगे। मुख्य उद्धबोधन एवं आशीर्वचन श्री 1008 श्री महा मंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास जी महाराज, ईश्वर आश्रम, शीशम झाड़ी, ऋषिकेश जी का रहेगा। इस अवसर पर नगर के सम्मानित गणमान्य जन, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है।
प्रेस वार्ता में एस एन उपाध्याय अध्यक्ष, एस पी पाठक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उमा नरेश तिवारी, डा. वी डी शर्मा, प्रवक्ता, श्री नरसिंह कृपा धाम में संस्थापक आचार्य शशिकांत दूबे आदि उपस्थित थे।

ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद :

ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद देहरादून समस्त ब्राह्मणों का स्थानीय क्षेत्रीय एवं केंद्रीय संगठन स्थापित करके उसके माध्यम से पारस्परिक सहयोग एवं सद्भावना बढ़ाने का कार्य करता है इसी दिशा में ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद ने देहरादून महानगर में विभिन्न ब्राह्मण संस्थाओं का एक पुंज भी बनाने का कार्य किया है जिसको आज हम ब्राह्मण समाज महासंघ उत्तराखंड के नाम से जानते हैं ब्राह्मणों को एकत्र करने का भी कामहमारी संस्था विगत कई वर्षों से प्रयासरत है उसी के परिणाम स्वरूप ब्राह्मण समाज महासंघ का निर्माण हो सका है हमारी संस्था गरीब ब्राह्मण के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना एवं ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार करने जैसे कार्य भी संस्था द्वारा किए जा चुके हैं विगत करोना काल में परिषद द्वारा विप्रो एवं अन्य समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों का यथाशक्ति सहयोग भी किया है, आगे भी हमारी ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद कल्याण मय सामाजिक चेतना को जागृत करना पारस्परिक प्रेम एवं सेवा भावना की अभिवृद्धि करना ब्राह्मण की धार्मिक एवं सामाजिक परंपराओं का अन्वेषण करना एवं प्रचार प्रसार करना यह हमारे ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद का उद्देश है इसी के साथ समाज में हमारी संस्था कार्य कर रही है |

अगले महीने से कम हो जाएंगे सब्जियों के दाम लेकिन कच्चे तेल की कीमत को लेकर चिंता बरकरार

0

नईदिल्ली,। सरकार को उम्मीद है कि बाजार में नयी फसलों के आने के साथ अगले महीने से सब्जियों की कीमतें कम होने लगेंगी।
वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कच्चे तेल के बढ़ते भाव को लेकर थोड़ी चिंता है, हालांकि यह अभी भी 90 डॉलर प्रति बैरल से नीचे है।
अधिकारी ने आगे कहा कि उत्पाद शुल्क में कटौती की योजना नहीं है। सरकार बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ा रही है, और निजी क्षेत्र के पूंजी निवेश में अभी तेजी आना बाकी है।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र का पूंजीगत व्यय सितंबर के अंत तक बजट अनुमान का 50 प्रतिशत तक हो जाएगा। यह आंकड़ा जून तिमाही के अंत में 28 प्रतिशत था।
सरकार ने 2023-24 के बजट में पूंजीगत व्यय को 33 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया था।
अधिकारी ने आगे कहा कि छह फीसदी बारिश की कमी से खरीफ की बुआई पर असर पडऩे की आशंका नहीं है, क्योंकि कृषि क्षेत्र काफी लचीला है।
उन्होंने कहा कि सरकार मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रही है, जिसमें गेहूं और चावल के भंडार को जारी करना, चावल, चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लगाना और दालों तथा तिलहनों के आयात की अनुमति देना शामिल है।
अधिकारी ने बताया, कीमतों को नीचे रखने के लिए लचीली व्यापार नीति अपनाई गई है। हमें याद रखना चाहिए कि यूक्रेन युद्ध के कारण वैश्विक खाद्य कीमतें बहुत अधिक हैं और खाद्यान्न की आपूर्ति प्रभावित हुई है। यह एक वैश्विक कारक है, जिससे भारतीय अलग नहीं रह सकते हैं।
उन्होंने कहा, हमने अपने लोगों को महंगाई से बचाने के लिए कदम उठाए हैं और दूसरों की तुलना में हम काफी बेहतर स्थिति में हैं।
उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए भी कदम उठाए गए हैं और आने वाले महीनों में इसका असर दिखाई देगा।
अधिकारी ने कहा, मौजूदा अस्थायी रूप से ऊंची मुद्रास्फीति आंशिक रूप से सब्जियों के कारण है। मुझे उम्मीद है कि सब्जियों की कीमतें जल्दी ही कम हो जाएंगी, शायद अगले महीने तक। जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति 15 महीने के उच्च स्तर 7.44 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।