Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 419

पुरानी पेंशन बहाली को 13 नवंबर से काला फीता बांधकर काम करेंगे

0

पौड़ी। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन पुरानी पेंशन बहाली के लिए सीएम आवास का घेराव करेगा। मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली के लिए 13 नवंबर से विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगा। रविवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे की पौड़ी में आयोजित बैठक में मोर्चे द्वारा आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की। मोर्चे के प्रांतीय अध्यक्ष जयदीप रावत ने संयुक्त मोर्चा के 13 नवंबर से होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए बताया कि संयुक्त मोर्चा 13 से 20 नवंबर तक प्रदेश भर में काला फीता बांध कर विरोध प्रदर्शन करेगा। प्रदेश भर के 80हजार कर्मचारी इस विरोध कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 से 28 नवंबर के बीच सभी जिलाधिकारियों के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली के लिए सीएम को पत्र भेजे जाएंगे। 30 नवंबर को कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को पुरानी पेंशन के लिए पत्र प्रेषित किया जाएगा। 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक कार्यालयों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर विशाल धरने का आयोजन किया जाएगा। मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों के साथ छलावा है। 35 से 40 वर्ष की सेवा करने के बाद 70 से 80 हजार वेतन ले रहा कर्मचारी 1 हजार भी पेंशन नहीं ले पा रहा है। सरकार को इस योजना को बंद करके वास्तविक पेंशन योजना पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना चाहिए। मंडलीय संरक्षक जसपाल सिंह रावत ने कहा कि मोर्चा इस बार आर या पार की लड़ाई को तैयार है। राज्य सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो लोकसभा चुनाव में इसके नतीजे भुगतने को तैयार रहे। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के मंडलीय संघटन मंत्री दीपक गोडियाल ने बताया कि देश के 36 महासंघों के बैनर तले मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सरकार द्वारा अभी भी पेंशन बहाली पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। बैठक में प्रांतीय प्रवक्ता डा. कमलेश कुमार मिश्र, अजय पंवार, रघुराज सिंह चौहान, विक्रम सिंह रावत, प्रदीप रावत, जनपद अध्यक्ष भवान सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह रावत, सकलानंद नौटियाल, दीपक नेगी, प्रेम चंद्र ध्यानी, नरेंद्र सिंह नेगी, जसपाल रावत, प्रवीण जुयाल, प्रवीन कुमार, संग्राम सिंह नेगी, संतोष ध्यानी, सन्तोष खण्डूरी, मनोज काला, लक्ष्मण सिंह रावत आदि शामिल रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘डिजिटल नवाचार से सुशासन की ओर’ के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी द्वारा निर्मित विभिन्न एप एवं पोर्टल का किया शुभारम्भ

0

उत्तराखंड राज्य को डिजिटल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है : मुख्यमंत्री धामी।

डिजिटल दौर में अर्थव्यवस्था के साथ जीवन शैली में भी सुधार हुआ : मुख्यमंत्री धामी।

ई – गवर्नेंस की मदद से गुड गवर्नेंस और पेपरलेस गवर्नेंस की ओर बढ़ रही राज्य सरकार : मुख्यमंत्री धामी।

ई – गवर्नेंस से भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक : मुख्यमंत्री धामी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सेवक सदन, मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ‘डिजिटल नवाचार से सुशासन की ओर’ के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी द्वारा निर्मित विभिन्न एप एवं पोर्टल का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ग्राम प्रधानों को डिजिटल साक्षर बनाने की दिशा में कराये गये प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट वितरित किए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेन्सी द्वारा निर्मित आई.एफ.एम.एस मोबाइल एप्लीकेशन , ई-पेंशन पोर्टल, सिंगल साइन ऑन (SSO), स्टेट पोर्टल (नवीनीकरण), स्टेट जी.ओ पोर्टल, डी.बी.टी पोर्टल, यू.के विजिटर पास एप, पसारा पोर्टल (PSARA), मुख्यमंत्री जन समर्पण (तहसील दिवस) पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ पोर्टल, पी.एम गतिशक्ति उत्तराखंड पोर्टल एवं अपुणी सरकार पोर्टल में अतिरिक्त सेवाओं का शुभारंभ किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन वर्जन 2.0 , सीएम जन समर्पण (तहसील दिवस) पोर्टल, अपुणी सरकार पोर्टल, सीएम संदर्भ पोर्टल , यूके विजिटर एप, पी.एम गतिशक्ति उत्तराखंड पोर्टल, आई.टी.डी.ए CALC ट्रेनिंग, डीबीटी पोर्टल, सिंगल साइन ऑन (SSO), आई.एफ.एम.एस मोबाइल एप्लीकेशन , एवं ई-पेंशन पर आधारित लघु फिल्मों का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह कार्यक्रम डिजिटल क्षेत्र में नवाचार का दिन है। आज आमजन को सुविधा पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न सेवाओं का सरलीकरण कर उन्हें ऑनलाइन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन सेवा के क्षेत्र में नित नए कार्य किया जा रहे है। हमारा राज्य डिजिटल के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में आगे बढ़े इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में आज हमारा राज्य निरंतर आगे बड़ रहा है। डिजिटल दौर में अर्थव्यवस्था के साथ जीवन शैली में भी सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ई – गवर्नेंस की मदद से गुड गवर्नेंस और पेपरलेस गवर्नेंस की ओर बढ़ रही है। राज्य में टेक्निकल एजुकेशन एवं ऑनलाइन ट्रेनिंग से भी युवाओं को जोड़ने का कार्य जारी है। राज्य सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को डिजिटाइजेशन से जोड़कर विकास को आगे बढ़ा रही है। उत्तराखंड राज्य को डिजिटल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में भी नेटवर्क कनेक्टिविटी पर तेजी से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने ई गवर्नेंस को प्रमोट करते हुए भ्रष्टाचार पर रोक लगाने का काम किया है। सरकारी कार्यालय में ऑनलाइन प्रणाली लागू होने से भ्रष्टाचार पर बड़ी चोट हुई है। राज्य के प्रत्येक नागरिक में सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि का भाव जगा है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि आम जन को घर बैठे सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले। उन्हें बेवजह सरकारी कार्यालय के चक्कर न काटने पड़े।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया के अंतर्गत ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। आज भारत के प्रत्येक क्षेत्र में डिजिटल ट्रांजेक्शन पेमेंट की सुविधा मौजूद है। प्रधानमंत्री जी ने ई गवर्नेंस के माध्यम से गुड गवर्नेंस की राह, संपूर्ण देश को दिखाई है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश और उत्तराखंड राज्य निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

सचिव श्री शैलेश बगौली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशों पर राज्य के अंतर्गत डिजिटाइजेशन को तीव्र गति के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। आम जन को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए अधिक से अधिक सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा 4G सैचुरेशन स्कीम के अंतर्गत उत्तराखंड में 500 से अधिक मोबाइल टावर लगाने का कार्य गतिमान है। 950 सरकारी सेवाओं को सेवा का अधिकार के अंतर्गत लिया गया है। जिसमें से 600 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन माध्यम पर मौजूद हैं।

सचिव श्री शैलेश बगौली ने कहा कि राज्य के अंदर डिजिटल रिकॉर्ड कीपिंग पर कार्य जारी है।स्टेट डाटा सेंटर को अपडेट किया गया है। सीएम हेल्पलाइन 1905 को नए और अत्यधिक टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। तहसील स्तर पर होने वाली शिकायतों के सलीकरण हेतु ई सिस्टम बनाया गया है।

इस दौरान कार्यक्रम में विधायक दुर्गेश्वर लाल, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव वित्त डॉ. वी. षणमुगम, विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल, महानिदेशक यू कास्ट प्रो. दुर्गेश पंत, निदेशक आईटीडीए श्रीमती नितिका खण्डेलवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

दिल्ली में बेकाबू हुई डीटीसी की बस, लोगों और वाहनों को रौंदा, एक की मौत

0

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक डीटीसी बस के बेकाबू होने और कई वाहनों को रौंदते हुए गुजर जाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घटना रोहिणी इलाके की बताई जा रही है। बताया जाता है कि दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक डीटीसी बस अचानक बेकाबू हो गई। बेकाबू बस कई वाहनों और कुछ लोगों को रौंदती चली गई। इस बस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुई यह घटना इलाके के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। दिल दहला देने वाले वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक तेज रफ्तार बस कई कारों और स्कूटरों को रौंदती हुई निकल रही है। बस की टक्कर में एक शख्स घायल हो गया है। वीडियो में बस एक कार, एक ई-रिक्शा और एक बाइक को घसीटते हुए नजर आ रही है। पहले यह बस फुटपाथ के पास खड़े कई स्कूटरों से टकरा जाती है। हादसे के बाद लोगों घटनास्थल की ओर दौड़े जिसके बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि उसे पीएस साउथ रोहिणी में मदर डिवाइन स्कूल, रोहिणी के पास एक दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक डीटीसी बस के चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया जिससे वह बेकाबू होकर एक कार और कुछ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।
हादसे में घायल एक 30 वर्षीय व्यक्ति को बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में घायल एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि डीटीसी बस के चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया।
बस एक कार और कुछ दोपहिया वाहनों को रौंदती चली गई। बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटना में घायल शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पिछले महीने, पूर्वी दिल्ली में एक डीटीसी बस ने दो ई-रिक्शा और एक फल-ठेला खींचने वाले को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 36 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई थी। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

हंस महाराज के संदेशों को जीवन में उतारें-माता मंगला

0

हरिद्वार (कुलभूषण) अध्यात्म जगत की महान विभूति योगीराज हंस महाराज की पावन जयंती के उपलक्ष्य में ऋषिकुल कालेज मैदान हरिद्वार में दो‌ दिवसीय जनकल्याण समारोह शुरू हो गया।
द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु भोले महाराज और माता मंगला ने वैदिक परम्परा के अनुसार हजारों श्रद्धालु-भक्तों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों तथा अमेरिका एवं नेपाल आदि कई देशों से भारी संख्या में श्रद्धालु-भक्त और संत-महात्मा शामिल हुए। जनकल्याण समारोह का आयोजन दिल्ली की आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था हंस ज्योति-ए यूनिट आप हंस कल्चरल सेंटर ने किया। मंच पर पधारने के बाद भोले महाराज और माता मंगला के स्वागत में ऋषिकुल ब्रह्माचार्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों ने मंगलाचरण किया।

जनकल्याण समारोह को सम्बोधित करते हुए माता मंगला ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि आज हम पतित पावनी मां गंगा के किनारे तीर्थ स्थली हरिद्वार में योगीराज हंस महाराज की पावन जयंती मना रहे हैं। हरिद्वार दुनिया के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था और श्रद्धा का केंद होने के साथ-साथ हंस महाराज की जन्म और कर्मस्थली भी रहा है। हरिद्वार से ही उन्होंने आध्यात्म ज्ञान के प्रचार-प्रसार की शुरुआत की थी और इसे आध्यात्म ज्ञान और मानव सेवा का केंद्र बनाया था। उन्होंने कहा कि योगीराज हंस महाराज अपने समय की महान आध्यात्मिक विभूति थे जिन्होंने देश-विदेश में फैले करोड़ों लोगों के हृदय में ज्ञान की ज्योति जलाकर उनके जीवन को प्रकाशित कर दिया। उन्होंने समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि वे हंस महाराज के आध्यात्मिक संदेशों को अपने जीवन में उतारें तथा उनके द्वारा दिखाये ज्ञान, भक्ति, मानव सेवा और जनकल्याण के मार्ग पर आगे बढ़ें।

इस मौके पर आध्यात्मिक गुरु भोले महाराज ने कहा कि मनुष्य जीवन अनमोल है, यह हमें भगवान के भजन-सुमिरण के लिए मिला है। इस मौके पर भोले महाराज और माता
मंगला की प्रेरणा से द हंस फाउंडेशन द्वारा देश भर में किये जा रहे सामाजिक कार्यों की डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

समारोह में महात्मा शिवकृपानंद ने भी सत्संग विचारों से श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया। प्रसिद्ध तीर्थस्थली बनारस से पधारे भजन गायक जय पांडेय तथा अन्य प्रेमी भक्तों ने भगवान शिव, मां गंगा, गुरु तथा सत्संग की महिमा से जुड़े भजन प्रस्तुत कर पंडाल श्रद्धालुओं को भक्ति और आनंद के रस से सराबोर कर दिया। लोगों ने सत्संग और ज्ञान की गंगा में डुबकी लगाकर अपने को धन्य किया।

पेंशनर को मोबाइल से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा

0

देहरादून। रिटायर कर्मचारी अपनी पेंशन के लिए अब अपने मोबाइल के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे। केंद्रीय पेंशन कल्याण विभाग ने पेंशनर के लिए यह सुविधा शुरू की है। एसबीआई की ओर से इस संदर्भ में जागरुकता के लिए 30 नवंबर तक अपनी शाखाओं में जागरुकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। विदित है कि पेंशनर को हर साल ट्रेजरी में जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जारी करना पड़ता है। इसी के आधार पर उनकी पेंशन जारी होती है। लेकिन कई बार पेंशनर के लिए ट्रेजरी या बैंक जाना मुश्किल होता है। ऐसे में अब एंड्राइड मोबाइल फोन के जरिए यह सुविधा शुरू की गई है। पीआईबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इसके लिए राज्य में एसबीआई की शाखाओं में जागरुकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान बैंक कर्मचारियों व पेंशनर को एंड्राइड फोन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की जानकारी दी जाएगी।
फोन से ऐसे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र: एंड्राइड फोन के प्ले स्टोर में जाकर आधार फेस आरडी और जीवन प्रमाण एप डाउनलोड करें। उसके बाद जीवन प्रमाण पत्र एप को खोलकर ऑपरेशन ऑथेंटिकेशन में जाकर अपनी सूचनाएं दर्ज करें। उसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी भरने के बाद एप पर फेस स्कैन का विकल्प आएगा। जिसके ओके होने पर एप पेंशनर के नाम के साथ ही कुछ अन्य जानकारी मांगेगे। उसे दर्ज करने के बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर

0

नईदिल्ली। भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में एक बड़ा झटका ऑलराउंडर हार्दिक पांड्य के रूप में लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल होने के बाद से बाहर चल रहे पांड्या अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पांड्या की जगह पर रिप्लेसमेंट के रूप में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक को एंकल इंजरी हुई थी, जिसके बाद उनके इस टूर्नामेंट के अंत तक सभी को फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन अब पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक के बाएं एंकल में इंजरी हुई थी। वहीं भारतीय टीम लगातार सात मैच जीतने के बाद जहां सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर चुकी हैं, वहीं टीम को अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर 5 नवंबर को खेलना है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाकी बचे मैचों से हार्दिक पांड्या के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है। इसकी जानकारी आईसीसी की तरफ से जारी की गई। हार्दिक ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ चार मैचों में खेला जिसमें उन्हें सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला था, जिसमें वह 11 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। वहीं गेंदबाजी में हार्दिक ने टीम के लिए छठे बॉलर के रूप में अपनी भूमिका को काफी शानदार तरीके से निभाया था। हार्दिक ने चार मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए थे, इसमें उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ हुए मैच में जहां 2-2 विकेट हासिल किए वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 1 विकेट अपने नाम किया था।
हार्दिक पांड्या की जगह पर शामिल किए गए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का वनडे करियर देखा जाए तो उन्होंने अभी तक सिर्फ 17 मैच ही खेले हैं, जिसमें 25.59 के औसत से 29 विकेट हासिल किए हैं। प्रसिद्ध ने इस साल सिर्फ तीन ही वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 के औसत से 4 विकेट हासिल किए हैं।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

एनडीए टॉपर शिवराज का हुआ नागरिक अभिनंदन, एक किमी का निकाला गया स्वागत जुलूस

0

‘बालिका इंटर कॉलेज नमजला में हुआ स्वागत एवं अभिनंदन समारोह’

मुनस्यारी, एनडीए टॉपर 2023 शिवराज सिंह पछाई का आज नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ हुए संवाद में विद्यार्थियों ने एनडीए टॉपर से पूछा कि हम कैसे बनेंगे एनडीए टॉपर? विद्यार्थियों तथा टॉपर के बीच हुए संवाद के रोचक पल को देखते हुए अभिभावकों ने खुशी जताई।
वर्ष 2023 के एनडीए टॉपर शिवराज सिंह पछाई को आज विभिन्न संगठनों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया। इससे पूर्व शिवराज को उसके आवास टकाना दरकोट से छोलिया नृत्य की थाप पर जुलूस के साथ स्वागत करते हुए लाया गया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे शिवराज को मुनस्यारी के विभिन्न संगठनों द्वारा जबरदस्त वेलकम किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं एवं छात्रों के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय परिवार की ओर से शिवराज का स्वागत किया। मल्ला जोहर विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू, जोहर क्लब के अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया,जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा शिवराज को प्रतीक चिन्ह तथा शाल भेंटकर उनका नागरिक अभिनंदन किया गया।
क्षेत्र के अभिभावक तथा विद्यार्थी मालाओं को लेकर शिवराज क्या स्वागत करने के लिए तत्पर दिखे। शिवराज सहित सभी अतिथियों में सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया। बालिकाओं के द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कॉलेज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहरा ने एनडीए टॉपर शिवराज सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को इस तरह का सम्मान लगातार दिया जाएगा। इससे क्षेत्र के बच्चों में अपने इच्छित क्षेत्र का शिवराज बनने की ललक पैदा हो।
शिवराज के पिता भगत सिंह पछाई ने कहा कि अभिभावको को रोज कम से कम एक घंटे का समय अपने बच्चो के लिए देना चाहिए। शिवराज की माता धाना देवी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में प्यार का तड़का हमेशा लगना चाहिए।
शिवराज ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज नमजला, राजकीय आश्रम पद्धति उच्चतर माध्मिक विद्यालय, राउमावि रांथी, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय दरकोट, शांतिकुंज, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धापा,राजकीय प्राथमिक विद्यालय नमजला, कवाधार, मारथोमा पब्लिक स्कूल के बच्चो के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने जीवन में बदलाव लाने के लिए ललक पैदा करना चाहिए। सरकारी नौकरी पाना ही लक्ष्य नहीं है। आत्मविश्वास बच्चों के भीतर पैदा करना हमारा प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। संचालन शिक्षिका हिमांशी मेहता ने किया। इस कार्यक्रम में दरांती के ग्राम प्रधान लवराज कुमार, गोकर्ण सिंह मर्तोलिया, शंकर सिंह धर्मसक्तू, बीएस बरफाल, प्रह्लाद सिंह बरफाल, बीके क्वीरीयाल, लोक बहादुर सिंह, लक्ष्मण सिंह पांगती सहित शिक्षिका बसंती आर्या, बसंती कन्याल, भगवती मर्तोलिया, दीपा महरा, नरेंद्र सिंह नित्वाल, कुदंन राम, जीडी जोशी, बिमला रावत, प्रकाश बरफाल, सत्यवान सिंह जंगपांगी, रंजीत बृजवाल, कुवंर भण्डारी, हंशा लस्पाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

शिवराज भइया बताओं हम कैसे सफल होंगे!
मुनस्यारी।
संवाद कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने शिवराज से सफलता के लिए टिप्स लेने के लिए प्रश्नो की बौछार लगा दी।बच्चों ने पूछा कि हम भी सफल हो सकते है। हमें बताओं कि हम क्या करे। संवाद कार्यक्रम में शिवराज ने बच्चों के 37 सवालों का जबाव दिया। संवाद कार्यक्रम का संचालन केदार सिंह मर्तोलिया ने किया।

उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके हुए महसूस

0

देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 6.4 रही। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके रात साढ़े 11 बजे महसूस किए। वहीं, भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए। भूकंप के तीव्र झटके से शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे पूरे कुमाऊं के लोग सहम गए। ऊधम सिंह नगर व हल्द्वानी में तो लोग घरों से बाहर निकल गए। इस बीच कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।पंत विवि के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह ने बताया की भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 रही। मुख्य केंद्र नेपाल रहा। उन्होंने बताया कि हल्के झटके आते रहने से बड़े भूकंप की आशंका कम रहती है। लेकिन नेपाल में लगातार आ रहा भूकंप पूरे कुमाऊं को सतर्क करने वाला है।

अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तो घरों में रखे सामान तक हिलने लगे। छत पर लगे पंखों में भी तिव्र कंपन दिखी। देर रात भूकंप के बाद अधिकतर लोग सड़कों पर ही नजर आए। सभी को यही आशंका सता रही थी कि कहीं फिर भूकंप न आ जाय। इस बीच दिल्ली-मुंबई सहित अन्य शहरों में रहने वाले स्वजन से भी फोन कर उनका कुशल क्षेम जाना।

धामी सरकार के 50 दिन की मेहनत में ₹94 हजार करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू

0

– ग्रीन इकोनाॅमी और रोजगार पर धामी सरकार का फोकस

– एमओयू धरातल पर उतारने के लिए उच्चस्तरीय अधिकारियों की तैनाती

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है। प्रदेश में अबतक धामी सरकार देश और दुनिया के प्रतिष्ठित उद्योग समूहों के साथ 50 दिन की मेंहनत के बाद ₹94 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करार कर चुकी है। धामी सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में आगामी दिसम्बर माह से पहले अधिकत एमओयू को धरातल पर उतारने का कार्य शुरु कर दिया जाए। इसके लिए प्रदेश सरकार में उच्चस्तरीय अधिकारीयों की तैनाती की गई है। प्रदेश में अनुकूल परिस्थितियों को मध्यनजर रखते हुए धामी सरकार का इनवेस्ट उत्तराखंड का जो संकल्प लिया है वह सिद्ध होता नजर आ रहा है।
प्रदेश में धामी सरकार द्वारा जिन निवेशकों से इन्वेंस्टमेंट एमओयू साइन किए गए हैं उनमें प्रमुखतः टूरिज्म हास्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं आॅटोमोबिल सेक्टर शामिल हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में अबतक देश से बाहर लंदन,बर्मिघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो हो चुके हैं जबकि देशभर में प्रदेश सरकार दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद में रोड शो कर चुकी है। बीते 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार दिल्ली में ₹26575 करोड़, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में ₹12500 करोड़, 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में ₹15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है। इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में ₹10150 करोड़, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में ₹4600 करोड़ और 1 नवंबर को अहमदाबाद में ₹24000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है।

ग्रीन इकोनाॅमी पर धामी सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री धामी का प्रदेश में ग्रीन इकोनाॅमी पर फोकस है। मुख्यमंत्री धामी अपनी नीति को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। धामी सरकार ईकोलाॅजी और इकोनाॅमी के साथ प्रदेश में निवेश की ओर आगे बढ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने कई टीवी इन्टरव्यू में स्पष्ट कहा है कि प्रदेश सरकार ईकोलाॅजी के संतुलन को ध्यान में रखते हुए इकोनाॅमी मजबूत करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश में धामी सरकार ने इसे ग्रीन इकोनाॅमी का नाम दिया है।

युवाओं को मिलेगा रोजगार

बीते दो माह में धामी सरकार ने कई नामी उद्योग समूहों से साथ निवेश करार किए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में नामी समूह अपने उद्योग धन्धे स्थापित करें जिसके जरिए प्रदेश में युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

क्रियान्वयन अधिकारियों की तैनाती

प्रदेश में धामी सरकार ने निवेशकों से एमओयू साइन किए जाने के बाद अधिकारियों को एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए सचिव स्तर से उपर की कमेटी बनाई है। इसके तहत 300 करोड़ से अधिक के एमओयू जिन कंपनियों के साथ किए गए हैं उनके क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों की तैनाती की गई है। FOR WEBSITE

एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के तहत किये जाने वाले कार्य शीर्ष प्राथमिकता और समयबद्धता पूरा करने के निर्देश दिए

0

विभागो को अपने आन्तरिक विभाजनों को समाप्त कर समन्वय से कार्य करने की नसीहत

एसीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि जो कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा में आ गये हैं वे स्वतः ही जनहित की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गए हैं, इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कमी या अनावश्यक विलम्ब स्वीकार नही किया जाएगा। एसीएस ने स्पष्ट किया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के तहत किये जाने वाले कार्य शीर्ष प्राथमिकता और समयबद्धता से पूरे किये जाने आवश्यक हैं।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं के तहत पर्यटन विभाग, पंचायती राज्य विभाग, समाज कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने विशेषकर पर्यटन विभाग को अपने आन्तरिक विभाजनों को समाप्त कर यूटीडीबी (उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड), डीटीडीओ (जिला पर्यटन विकास अधिकारी), कन्सलटेंट्स और स्टेकहोल्डर्स को प्रभावी समन्वय के साथ कार्यो को पूरा करने के नसीहत दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपर सचिव पर्यटन को हर सप्ताह यूटीडीबी, जीएमवीएन, केएमवीएन के साथ वर्चुअल माध्यम से योजनाओं की धरातल स्तर पर समीक्षा के निर्देश दिए हैं। एसीएस ने कुमाऊँ क्षेत्र में पर्यटन विभाग के तहत किये जाने वाले मन्दिरों के सौन्दर्यीकरण के कार्यो को औचित्य के आधार पर मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन में समाहित करने के निर्देश दिए हैं।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने पंचायती राज विभाग, संस्कृति व धर्मस्व विभाग तथा समाज कल्याण विभाग को योजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन के निर्देश दिए हैं।

बैठक में सचिव श्री एस एन पाण्डेय, अपर सचिव श्रीमती पूजा गर्ब्याल, श्री जगदीश काण्डपाल तथा सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।