Saturday, May 10, 2025
Home Blog Page 390

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के चलते रहेगा रूट डायवर्ट, यहाँ पढ़े पूरा प्लान

0

देहरादून, एफआरआई में आठ और नौ दिसंबर को होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान रूट डायवर्ट रहेंगे। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें, जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही अपील की कि इन दो दिनों बल्लूपुर, कैंट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करें।

यह रहेगा रूट प्लान :
विकासनगर से देहरादून शहर की आने वाले वाहन को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गोरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसंत विहार की ओर भेजा जाएगा।
आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दूधली रोड की ओर भेजा जाएगा।
हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जाएगा।
डेलीगेट्स के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर डेलीगेट्स को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जाएंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
मीडिया, वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से।
कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले आगंतुकों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट, ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने-अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से होगी।
बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप होंगे। बस को बसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
पार्किंग स्थल

प्लेटिनम वाहनों की पार्किंग- ट्रंप रोड एफआरआई बिल्डिंग के पास।
डायमंड वाहनों की पार्किंग – मैसन रोड और हावर्ड रोड पर।
मीडिया के वाहनों की पर्किंग – यूनियन बैंक के सामने लोहरी रोड पर।
सरकारी अधिकारी और ड्यूटी में लगे कर्मियों की पार्किंग- रोजर रोड पर।
गोल्ड पार्किंग – रोजर और बाबू रोड पर।
बस पार्किंग – बसंत विहार में 30 बीघा खाली ग्राउंड।

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कल  शुभारंभ, – Shabddoot – शब्द दूत

 

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारी पूरी, आज होगा शुभारंभ, 44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की होगी ग्राउंडिंग

देहरादून(एल मोहन लखेड़ा), उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारी पूरी कर ली गई है। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कई देशों के राजदूत, केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। समारोह में लगभग 44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की ग्राउंडिंग होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 दिसंबर को “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” का शुभारंभ करेंगे। दो दिन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश- दुनिया के हज़ार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम “पीस टू प्रोस्पेरिटी” को रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पहले उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 4 इंटरनेशनल और 5 डोमेस्टिक रोड शो आयोजित किए गए। देश से बाहर लंदन,बर्मिघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो हो चुके हैं जबकि देशभर में प्रदेश सरकार दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई में रोड शो कर चुकी है। बीते 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार दिल्ली में ₹26575 करोड़, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में ₹12500 करोड़, 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में ₹15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है। इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में ₹10150 करोड़, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में ₹4600 करोड़ और 1 नवंबर को अहमदाबाद में ₹24000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है। जबकि 5 नवम्बर को मुंबई रोड शो में ₹30200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून- हरिद्वार जनपद का हरिद्वार में और नैनीताल- ऊधमसिंह नगर का रुद्रपुर में “रिजनल कॉन्क्लेव” आयोजित किया गया। इसके अतरिक्त सभी 9 जनपदों में भी “डिस्ट्रिक्ट लेबल मिनी कॉन्क्लेव” आयोजित किए गए ताकि प्रदेश के अन्य छोटे- बड़े उद्यमियों को भी निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। अब तक प्रदेश सरकार द्वारा जिन निवेशकों से इन्वेंस्टमेंट एमओयू साइन किए गए हैं। उनमें प्रमुखतः टूरिज्म हास्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं।

इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में कई विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने का अनुमान है। जिसमें भारत सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रीयों के साथ ही राज्य सरकार के 7 कैबिनेट मंत्री, सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकगण एवं कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में 8 प्रमुख वक्ता के रूप में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 15 महामहिम राजदूत / हैड आफ मिशन-स्पेन, स्लोवानिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, साउदी अरब आदि शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति आदि भी मौजूद रहेंगे।

इस वर्ष राज्य सरकार ने शत- प्रतिशत ग्राउंडिंग का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के उद्घाटन सत्र के दौरान ₹44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ग्राउंडिंग का शुभारंभ करेंगे। जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल है। उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के पहले दिन ही ₹44000 करोड़ की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को और रफ्तार देगी। यह पहला मौका होगा जब पहले इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट की ग्राउंडिंग शुरू की जा रही हो।

 

उत्तराखंड़ ग्लोबल इनवेस्टर समिट : इन्वेस्टर डैलिगेट से सीएम धामी ने की मुलाक़ात

Big breaking :-ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री  आवास में समिट में आये हुये इन्वेस्टर डैलिगेट से सीएम धामी ने की मुलाक़ात ...

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सांय उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री आवास में समिट में आये हुये इन्वेस्टर डैलिगेट के प्रतिनिधियों से भेंट की।
मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से जुडे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम “पीस टू प्रोस्पेरिटी” को रखा गया है। राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन ही रू0 44000 करोड़ की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को और रफ्तार देगी। यह पहला मौका होगा जब पहले इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट की ग्राउंडिंग शुरू की जा रही हो।

 

ब्रैकिंग : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पंवार को मिला वीआरएस, आदेश हुये जारी

Big breaking :-इस आईएएस अधिकारी को मिला VRS, सरकार ने आदेश किए जारी - News  Height

देहरादून, राज्य की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनीषा पवार को सरकार ने वीआरएस (VRS) दे दिया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश अनुसार :
श्रीमती मनीषा पंवार, आई०ए०एस०, (उत्तराखण्ड संवर्ग-1990), अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना-पत्र दिनांक 28 नवम्बर, 2023 के संदर्भ में अखिल भारतीय सेवाएं (डेथ कम रिटायरमेंट रूल्स) 1958 के नियम-16 (2) के परन्तुक के अधीन तीन माह के नोटिस की अवधि को शिथिल करते हुए श्रीमती मनीषा पंवार, आई०ए०एस०, (उत्तराखण्ड संवर्ग-1990) अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन को दिनांक 30 नवम्बर, 2023 की अपराह्न से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ

0

-मीडिया सेंटर, उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (कर्टेन रेजर)
-कई देशों के राजदूत, केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल।
-44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की होगी ग्राउंडिंग

देहरादून(आरएनएस)।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 दिसंबर को “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” का शुभारंभ करेंगे। 8 और 9 दिसंबर को फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून में चलने वाले इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश- दुनिया के हज़ार से अधिक इन्वेस्टर और डेलीगेट्स शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 दिसंबर को ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र के बाद वापस दिल्ली लौट जाएंगे। उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम “पीस टू  प्रोस्पेरिटी” को रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सभी तैयारी पूरी हो चुकी हैं। सरकार द्वारा उत्तराखंड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ढाई लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त उद्योग समूहों के साथ एमओयू साइन किए जाने का कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निवेश के माध्यम से राज्य में रोजगार सृजन एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रही है।
लन्दन, दुबई समेत देश के महानगरों में किये गए रोड शो:
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पहले उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 4 इंटरनेशनल और 5 डोमेस्टिक रोड शो आयोजित किए गए। देश से बाहर लंदन, बर्मिघम, अबुधाबी, दुबई में 4 इंटरनेशनल रोड शो हो चुके हैं जबकि देशभर में प्रदेश सरकार दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई में रोड शो कर चुकी है। बीते 14 सितंबर और 4 अक्टूबर को धामी सरकार दिल्ली में रू0 26575 करोड़, 26 और 27 सितंबर को ब्रिटेन में रू0 12500 करोड़, 17 और 18 अक्टूबर को यूएई में रू0 15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है। इसके अलावा 26 अक्टूबर को चेन्नई में रू0 10150 करोड़, 28 अक्टूबर को बेंगलुरु में रू0 4600 करोड़ और 1 नवंबर को अहमदाबाद में रू0 24000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव का करार हुआ है। जबकि 5 नवम्बर को मुंबई रोड शो में रू0 30200 करोड़ रुपए के एमओयू किए गए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा देहरादून- हरिद्वार जनपद का हरिद्वार में और नैनीताल- ऊधमसिंह नगर का रुद्रपुर में “रिजनल कॉन्क्लेव” आयोजित किया गया। इसके अतरिक्त सभी 9 जनपदों में भी “डिस्ट्रिक्ट लेबल मिनी कॉन्क्लेव” आयोजित किए गए ताकि प्रदेश के अन्य छोटे- बड़े उद्यमियों को भी निवेश हेतु प्रोत्साहित किया जा सके। अब तक प्रदेश सरकार द्वारा जिन निवेशकों से इन्वेंस्टमेंट एमओयू साइन किए गए हैं। उनमें प्रमुखतः टूरिज्म हास्पिटैलिटी सेक्टर, आयुष वेलनेस सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, फार्मा सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग, रियल एस्टेट-इंफ्रा, पंप्ड स्टोरेज सेक्टर, ग्रीन एंड रिन्यूएबल एनर्जी एवं ऑटोमोबाइल सेक्टर शामिल हैं।

3 केंद्रीय मंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों समेत कई विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल:
इस आयोजन के उद्घाटन सत्र में कई विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने का अनुमान है। जिसमें भारत सरकार के तीन केंद्रीय मंत्रीयों के साथ ही राज्य सरकार के 7 कैबिनेट मंत्री, सभी पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, विधायकगण एवं कई विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र में 8 प्रमुख वक्ता के रूप में देश के प्रमुख उद्योगपति शामिल रहेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में 15 महामहिम राजदूत / हैड आफ मिशन-स्पेन, स्लोवानिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब आदि शामिल रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रमुख उद्योगपति आदि भी मौजूद रहेंगे।

44 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट्स होंगे ग्राउंड:
इस वर्ष राज्य सरकार ने शत- प्रतिशत ग्राउंडिंग का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के उद्घाटन सत्र के दौरान रू0 44000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स ग्राउंडिंग का शुभारंभ करेंगे। जिसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल है। उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति के पहले दिन ही रू0 44000 करोड़ की ग्राउंडिंग प्रदेश की आर्थिक गति को और रफ्तार देगी। यह पहला मौका होगा जब पहले इतने बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट की ग्राउंडिंग शुरू की जा रही हो।

 

समिट को लेकर कांग्रेस के सवाल हास्यास्पद, नतीजों का करे इंतजार: चौहान

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मनवीर सिंह चौहान ने इंवेस्टर समिट की व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस के आरोपों को हास्यास्पद और आधारहीन बताया।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि समिट मे पास सरकारी स्तर पर आवंटित होते हैं और यह समिट मे आगंतुकों के अनुसार तय होते है। सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्थाएँ तय की गयी है, लेकिन उसे लेकर सवाल उठा रही है।
चौहान ने कहा कि सम्मेलन की सार्थकता निवेश तय करेगा और उसके रुझान व्यवस्था के आधार पर तय नही हो सकते है। पास का कार्य देखना सुरक्षा एजेंसियों का कार्य है, लेकिन कांग्रेस हर स्तर पर अपनी खीज मिटाने को सवाल उठा रही है।
चौहान ने कहा कि राज्य पहले भी इंवेस्टर समिट करा चुका है और इसके लिए उसके पास पर्याप्त अनुभव है। कांग्रेस को ऐसे बड़े आयोजन का अनुभव नही है इसलिए वह अधिक चिंतित है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को धैर्य और संयम बरतने की जरूरत है। वह इस आयोजन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाये। पीएम मोदी का हर दौरा उत्तराखंड के लिहाज से सुखद रहा है और लाखों करोड़ की योजनाएं राज्य को मिली है। समिट मे उनका आना और उद्घाटन से सुखद और राज्य हित मे बेहतर परिणाम मिलेंगे।

एआईकेवीटीए के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिये उत्तराखंड का दल रवाना

0

देहरादून, सूरत गुजरात में 9 एव 10 दिसम्बर को अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षकों के लंबित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी !
देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने बताया कि इस बैठक में देशभर से 100 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे,   देहरादून संभाग से अभय श्रीवास्तव, नबील अहमद, राजेन्द्र भंडारी , अनूप चौधरी एवं प्रमोद कुमार राष्ट्रीय बैठक में शिरकत करेंगे !
राष्ट्रीय स्तर की समस्याओं में एनपीएस , केंद्रीय सरकार कैशलेस स्वास्थ्य सेवा, एमएसीपी प्रमुख रूप से रहेंगे ! इसके अतिरिक्त बिना पालिसी बनाये पूर्व में किये गये स्थानांतरणों को विकल्प देने की मांग , हटाये गये हार्ड स्टेशनों की समीक्षा , छात्र शिक्षक अनुपात के आधार पर सेक्शन बनाये जाने एवं शिक्षकों की नियुक्ति , शारिरिक शिक्षक , कला , कार्यानुभव , संगीत एवं पुस्तकालय शिक्षकों को अन्य विषय शिक्षकों की तरह प्रोन्नति , अर्जित अवकाश का अनुपात 3/5 के आधार पर , प्रोजेक्ट स्कूलों के शिक्षकों को समय से वेतन भुगतान एवं केंद्रीय विद्यालय शिक्षक राष्ट्रीय कल्याण कोष की स्थापना आदि विषयों पर चर्चा होगी !
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष शशिकांत दीक्षित करेंगे एवं सभी बिंदुओ पर राष्ट्रीय महासचिव एम बी अग्रवाल एक विस्तृत आंकलन प्रस्तुत कर माननीय आयुक्त को शिक्षकों की समस्याओं से अवगत करवाएंगे !
देहरादून संभाग के महासचिव डी एम लखेड़ा ने बताया इस संभाग की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां की समस्याओं को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती के साथ रखा जाएगा !

कॉर्बेट टाइगर नेशनल पार्क में बाघ ने महिला को मारा, इलाके में दहशत

0

-महिला का क्षत विक्षत शव कालू सिद्ध मजार के पास मिला

-ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति पनपा रोष

हल्द्वानी (रामनगर), कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के जंगल में महिलाओं के साथ लकड़ी बीनने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। महिला के देर तक वापस न लौटने पर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी तो वन कर्मियों और ग्रामीणों ने महिला को खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद लापता महिला का क्षत विक्षत शव ढेला रेंज के बेलघट्टी क्षेत्र में कालू सिद्ध मजार के पास बरामद हुआ।

जानकारी के मुताबिक बुधवार की धाम तीन बजे रामनगर ढेला मार्ग पर स्थित पटरानी गांव की तीन महिलाएं पटरानी क्षेत्र अंतर्गत कॉर्बेट रिजर्व पार्क के रेस्क्यू सेंटर की ओर रेस्क्यू सेंटर के पास रामनगर ढेला मार्ग पर लकड़ी बिनने गई थी। जिसमें से एक महिला अनीता पत्नी रमेश राम (30 वर्ष) लकड़ी बीनने जंगल में दूर निकल गई। काफी देर तक अनीता के वापस न लौटने पर साथ की महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचित किया।

जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों के साथ जंगल की खाक छानते हुए शाम के धुंधलके में लापता महिला का क्षत विक्षत शव ढेला रेंज के बेलघट्टी क्षेत्र में कालू सिद्ध मजार के पास बरामद किया गया। महिला का शव बरामद होते ही ग्रामीणों में रोष पनप गया। वन्य जीवों का आतंक झेल रहे ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि विभाग ग्रामीणों को बाघों से सुरक्षा देने में विफल साबित हो रहा है। ग्रामीण व वनकर्मी महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए रामनगर अस्पताल लेकर पहुंच चुके हैं। पोस्टमार्टम की कार्यवाही बृहस्पतिवार की सुबह की जायेगी। मृतक महिला पटरानी (कारगिल) गांव के मनोनित ग्राम प्रधान हरीश पंचवाल के भाभी है। महिला के चार बच्चे बताए जा रहे हैं।
दूसरी ओर पटरानी (कारगिल) में बाघ द्वारा महिला को मारे जाने पर किसान संघर्ष समिति के संयोजक ललित उप्रेती ने इसे दुखद घटना बताते हुए कहा है कि इस घटना की पूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की है। उस इलाके में आदमखोर बाघ होने के बाद भी उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की गई। जिससे आज उसने इस दूसरी घटना को अंजाम दिया है। यह आदमखोर बाघ वही बाघ है जिसे कुछ दिन पहले पूजा देवी को हाथीडगर में मारा था। अगर इसे तुरंत नहीं पकड़ा गया तो वन विभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा |

विश्व दिव्यांग दिवस : वीरभद्र कल्याण सोसायटी नेे दिव्यांगजनों को किया सम्मानित

0

देहरादून, विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वीरभद्र कल्याण सोसायटी द्वारा प्रेस क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से दिव्यांग भाई बहनों को वीर भद्र कल्याण समाज द्वारा सम्मनित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग जनांे की समस्याओं पर भी विचार किया गया।
कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा एनआईवीएच के समन्वय अधिकारी जगदीश लखेड़ा, पूर्व मंडल अध्याक्ष पूनम नौटियाल, नीराजन डोभाल, आर.एस परिहार, वीर भद्र कल्याण समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, अनिता शास्त्री, भूमिका यादव, अमित डोभाल, सचिन वढेरा,, अपूर्व नौटियाल, श्वेता, उमेश ग्रोवर, अनमोल, विराज आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिका लाल दून अस्पताल में भर्ती, नहीं पूछी सरकार ने कुशलछेम

0

देहरादून, आजादी के योद्धाओं को जीवंत देखना और इनसे देशप्रेम की प्रेरणा लेना हमारा सौभाग्य है। देश के लिए किए गए इनके बलिदानों की प्रतिपूर्ति हम कभी भी नहीं कर सकते हैं। जिंदगी के अंतिम पड़ाव की ओर अग्रसर 100 वर्षीय उत्तरकाशी के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चन्द्रिका लाल जिन्हें राजकीय दून अस्पताल के यूरोलोजी विभाग में गहन चिकित्सा हेतु भर्ती किया गया है, से मुलाकात के दौरान यह उदगार सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने व्यक्त किए। भारत माता की जय, वन्देमातरम के शब्दों ने इस सेनानी के जीवंत संघर्ष को सबके सामने अभिव्यक्त किया। सेनानी परिजनों ने कहा राज्य सरकार के किसी भी प्रतिनिधि का यहां न आकर इनकी कुशलछेम ना लेना ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की भेंट चढ़ गया, जो दुखद है।
वरिष्ठ स्वतंत्रता सैनानी के साथ ही तीमारदार के उठने बैठने की सुविधा वरिष्ठ सम्पर्क अधिकारी एम. एस. भण्डारी से निवेदन किया। उनसे मिलने वालों में मुख्यतः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों के शक्ति प्रसाद डिमरी, मुकेश नारायण शर्मा, महिपाल सिंह रावत, शंशाक गुप्ता, अवधेशपंत, दिनेश भंडारी, राजकुमार अग्रवाल, चिरंजीव राही, हरिमोहन जुआठा, उषा जुवाठा, विजयपाल तगानी, अंकित बठवाल, सुशील त्यागी व राज्य आंदोलकारी प्रदीप कुकरेती आदि थे।

होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन का स्थापना दिवस : सांस्कृतिक कार्यकम उद्गम 2023 का आयोजन

0

देहरादून, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यकम उद्गम 2023 का आयोजन, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, ननूरखेड़ा, तपोवन रोड़, रायपुर देहरादूर में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनका स्वागत कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, उत्तराखण्ड श्री केवल खुराना, आई.पी.एस. द्वारा किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा प्रतिभाग कर दीप प्रज्जवलित किया गया। गणेश वन्दना के साथ कार्यकम की शुरूआत की गयी। विभागीय प्रस्तुति के साथ-साथ अन्य संस्थाओं जैसे ग्राफिक ऐरा, आई.एम.एस. यूनिसन, नवांकुर नृत्य कला केन्द्र, संभव मंच परिवार आदि द्वारा भी प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आकर्षित करने वाली प्रस्तुति में विभागीय गंगा आरती, जागर सम्राट पदमश्री श्री प्रीतम भरतवाण जी का जागर, संभव ग्रुप की (महिला सशक्तिकरण) प्रस्तुति, पपेट शो, लाईव म्यूजिकल बैण्ड तथा कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स श्री केवल खुराना जी की स्वरचित कविता थी, जिसे महिला होमगार्ड तनूजा द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यकम में विभागीय प्रस्तुति में रैप, ग्रुप डांस (गढ़वाली, जौनसारी, राजस्थानी, पंजाबी, बॉलीवुड), वन्दे मातरम तथा मस्का बाजा आदि किया गया। अन्य संस्थाओं द्वारा भरतनाट्यम, विष्णु वन्दना, जुगलबंदी, पपेट शो, कत्थक किया गया।

इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को मोमेन्टो स्वरूप में मसकबीन (Bagpipe) दिया गया, जिसकी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अत्यधिक सराहना की गयी।
होमगार्ड्स तथा नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी श्री केवल खुराना, कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स, श्री अमिताभ श्रीवास्तव एवं श्री राजीव बलोनी, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल, श्री ललित मोहन जोशी एवं श्री गौतम कुमार, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, डॉ. राहुल सचान, स्टाफ अधिकारी, श्रीमती प्रतिमा, सहायक उपमहासमादेष्टा, श्री श्यामेन्द्र कुमार साहू, श्री नितिन काकेरवाल, श्री नितिन जोशी व श्रीमती अंजना, जिला कमाण्डेन्ट व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये, इसके अतिरिक्त कार्यकम में मुख्य रूप से मानवाधिकार आयोग से श्री आर०एस०मीना जी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
कार्यकम में 1500 से 2000 तक आमजन शामिल रहें, जिसमें अत्यधिक संख्या में कई प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारी, डॉक्टर व अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहें। कार्यकम की प्रस्तुतियां अत्यन्त मनोरंजनपूर्ण रही, जिसका देर रात तक लोगों ने उत्साहपूर्वक आनन्द लिया।

सड़क दुर्घटना भाजपा नेता सचिन जोशी की मौत, देर रात हुआ था एक्सीडेंट

0

हल्द्वानी, ज्योलिकोट के समीप सड़क दुर्घटना की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता महामंत्री पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू निवासी सचिन जोशी की देर रात ज्योलिकोट स्थित आम पड़ाव के पास कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने कार गिरे होने की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों के पास लोग व जनप्रतिनिधि ढांढस बंधाने पहुंचने लगे हैं। 40 वर्षीय सचिन जोशी अपने पीछे बूढ़े मां-बाप, छोटी-छोटी दो बेटियों जिसमें 6 साल की बड़ी बेटी तथा 4 साल की छोटी बेटी और पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी मौत से परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। इधर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उनके असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद्र दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, हेमचंद दुर्गापाल, बीडी खोलिया, संदीप पांडे, रिंकू पाठक, भैरव खोलिया, देवकीनंदन पाठक सहित क्षेत्र के तमाम लोगों ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।

देहरादून नगर निगम क्षेत्र, सहसपुर, डोईवाला एवं विकासनगर ब्लाॅक के शिक्षण संस्थानों में 8 व 9 दिसंबर को अवकाश घोषित

0

देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में 8 व 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन और इस अवसर पर महानुभावों के आवागमन एवं उनके सुरक्षा मानकों को लेकर यातायात रूट परिवर्तन के फलस्वरूप संबंधित मार्गों से प्रभावित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों व अभिभावकों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो के मद्देनजर 8 व 9 दिसंबर को नगरनिगम देहरादून व विकासखंड सहसपुर, डोईवाला एवं विकासनगर क्षेत्रांतर्गत सभी शासकीय, अशासकीय, निजी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

 

इन्वेस्टर समिट के चलते सचिवालय में 8 दिसंबर को एक दिवसीय अवकाशइन्वेस्टर समिट के चलते यहां 8 दिसंबर को अवकाश - Report Ring

देहरादून, शुक्रवार से देहरादून में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के चलते 8 दिसंबर को सचिवालय में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। शासन ने इसके आदेश जारी किए हैं। शासन द्वारा जारी आदेश में कहां गया है कि-
दिनांक 08-09 दिसम्बर, 2023 को देहरादून में आयोजित होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दृष्टिगत तथा उत्तराखण्ड सचिवालय संघ द्वारा की गयी विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए सम्यक् विचारोपरान्त शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 08 दिसम्बर, 2023 को उत्तराखण्ड सचिवालय में अवकाश रहेगा।
इस अवकाश के स्थान पर दिनांक 16 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को उत्तराखण्ड सचिवालय खुला रखा जाएगा तथा सामान्य कार्य दिवस की भांति समस्त राजकीय कार्य किये जायेगें।

प्याज, टमाटर की ऊंची कीमतों से नवंबर में बढ़ी आपकी थाली की कीमत

0

नई दिल्ली। वेज थाली की कीमत अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 10 फीसदी बढ़ गई, जबकि प्याज और टमाटर की कीमतें बढऩे से नॉन-वेज थाली की कीमत केवल 5 फीसदी बढ़ी। एक रिपोर्ट में ये बात कही गई है।
नवंबर के दौरान बेमौसम बारिश ने प्याज और टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचाया, जिससे बाजार में दोनों की कमी हो गई और कीमतें बढ़ गईं।
सूत्रों  ने कहा, प्याज और टमाटर की कीमतों में क्रमश: 93 प्रतिशत और 15 प्रतिशत की वृद्धि के कारण वेज थाली की कीमत साल-दर-साल 9 प्रतिशत बढ़ गई। दालों की कीमत में भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिससे वेज थाली की कीमत 9 प्रतिशत बढ़ गई।
शाकाहारी थाली में रोटी, सब्जियां, चावल, दाल, दही और सलाद होता है। इसकी औसत लागत की गणना उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम भारत में प्रचलित इनपुट कीमतों के आधार पर की जाती है।
नॉन वेज थाली के लिए, चिकन की कीमत में गिरावट के कारण कीमतों में वृद्धि कम हुई। नॉन वेज थाली में चिकन की लागत कुल लागत का 50 प्रतिशत है। नॉन-वेज थाली में दाल की जगह चिकन ले लेता है जबकि बाकी चीजें वैसी ही रहती हैं।
सितंबर की तुलना में अक्टूबर में वेज और नॉन-वेज थाली की कीमत में 1 फीसदी और 3 फीसदी की कमी आई थी। महीने के दौरान आलू, टमाटर और ब्रॉयलर की कीमतों में गिरावट आई थी।