हरिद्वार(कुलभूषण) एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में रविवार की शाम पूर्व छात्रों का “मिलन की उमंग” 2.0 भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। देश के कई राज्यों से हरिद्वार पहुंचे पूर्व छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के दिनों की यादें ताजा करते हुए बरसों बाद पुराने मित्रों से मुलाकात की। साथ ही अपने गुरुजनों का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले पूर्व छात्रों को आयोजक सार्थक ट्रस्ट की ओर से सम्मानित भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां के बाद पूर्व छात्र-छात्राएं फिर मिलने का वादा करते हुए विदा हुए।
कॉलेज प्रबंधन समिति और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने अपने संदेश में कहा कि पूर्व छात्र और प्रबंध समिति मिलजुल कर कॉलेज को आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 23 मार्च शहीदी दिवस पर शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि देते हुए की गई। पूर्व छात्र मेहताब आलम ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” गीत प्रस्तुत कर शहीदों को स्वरांजलि दी। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व छात्र-छात्राएं किसी भी शैक्षिक संस्थान की आजीवन पूंजी होती हैं। दुनिया के जितने भी बड़े विश्वविद्यालय हैं, उन्हें सरकार नहीं बल्कि उनके पूर्व छात्र चलाते हैं। उन्होंने शानदार आयोजन के लिए सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट समेत पूरी टीम और कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा डीन छात्र कल्याण डॉ संजय माहेश्वरी और संयोजक डॉक्टर शिवकुमार चौहान को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में पधारी उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर अंजू अग्रवाल कार्यक्रम में पहुंचकर अभिभूत हो गई। उन्होंने कहा कि कितने साल बाद भी पूर्व छात्र-छात्राएं अपनी मूल क्षेत्र एक संस्था से जुड़े हुए हैं, यह एक सुखद अनुभूति है। कहा कि जो पेड़ जड़ों से जुड़े रहते हैं,ववह हमेशा हरे भरे रहते हैं। उन्होंने भी आयोजन की सराहना करते हुए सरधुवा दिया। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने कॉलेज की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभाएं साबित कर रहे हैं और देश की उन्नति में योगदान दे रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सार्थक ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। महामंत्री अरविंद शर्मा एडवोकेट ने कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व छात्र-छात्राओं का आभार जताते हुए अगले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम सिंह चौहान एडवोकेट में कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए पूर्व प्राचार्यों का अभिनंदन किया। संचालन के दौरान डॉ संजय माहेश्वरी ने सार्थक ट्रस्ट की स्थापना से लेकर सदस्यों के योगदान की जानकारी दी। संयोजक डॉ शिवकुमार चौहान सहयोग के लिए सभी पूर्व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया। इस दौरान चरण वंदना कार्यक्रम के तहत सार्थक ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के पूर्व प्राचार्यों डॉ एके घिल्डियाल, डॉ एसएस जायसवाल व डॉ आरडी उपाध्याय का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। कॉलेज के पूर्व छात्र व देवभूमि मूकबधिर कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए एक ट्राई साइकिल भेंट की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में कॉलेज की संगीत शिक्षिका अमिता मल्होत्रा, शीना भटनागर, सुनील चौहान, मेहताब आलम, अंजली शर्मा, चारू, शैवी प्रधान, गौरव आदि ने गीत संगीत की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाले पूर्व छात्र और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे वैध एमआर शर्मा, वैध दीपक कुमार, डॉ जितेंद्र चंदेला, हरिद्वार के मुख्य कोषाधिकारी सतेंद्र डबराल एम सी पांडेय एके जागता वीपी चौहान जल कुमार, प्रोफेसर वीके गुप्ता आदि को सम्मानित किया गया। किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने के कारण कॉलेज के होनहार पूर्व छात्र अनिल पुनेठा आईएएस, डॉ संतोष चौहान पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष, ज्ञानचंद डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, पूर्व प्राचार्य योगेंद्रनाथ अरुण, सीए अतुल जिंदल, सीए अनुज गोयल का संदेश प्राप्त हुआ। मनोज कुमार,धर्मेंद्र सिंह,गौरव बंसल,डॉ एमके सोही,रीना भट्ट, विवेक मित्तल, मिंटू पंजवानी, सरदार रमणीक सिंह विनीता चौहान रजनी सिंघल, सरोज शर्मा के अलावा सार्थक ट्रस्ट के नीरज गुप्ता एडवोकेट, राजीव शर्मा, डॉ अजय पाठक रमन सैनी एडवोकेट, आशीष मेहता, अतुल मगन, वरुण बालियान, अमन गर्ग, पार्षद सुमित त्यागी, प्रियंका मैनी, दिव्यांश शर्मा, प्रमोद शर्मा संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कॉलेज के शिक्षक विनय थपलियाल, पूर्णिमा सुंदरियाल, यादवेंद्र, पद्मावती तनेजा, डॉक्टर सुषमा नयाल, रिंकल गोयल, ऋचा मनोचा, लता शर्मा, विनीत सक्सेना, हरीश शर्मा, मोना शर्मा, आशा शर्मा, रुचिता सक्सेना, पुनिता शर्मा, डॉक्टर पल्लवी राणा, मीनाक्षी शर्मा, विनीता चौहान ने विशेष सहयोग दिया।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार में पूर्व छात्र-छात्राएं, मेहताब आलम ने “मेरा रंग दे बसंती चोला” गीत प्रस्तुत कर शहीदों को स्वरांजलि दी
ब्राह्मणों के साथ मारपीट करने वालों पर कठोर कार्रवाई करे हरियाणा सरकार-पंडित अधीर कौशिक
हरिद्वार(कुलभूषण) । श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर कुरूक्षेत्र के केशव पार्क में आयोजित यज्ञ में ब्राह्मणों के साथ मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कुरूक्षेत्र के केशव पार्क में यज्ञ में भाग ले रहे ब्राह्मणों पर पत्थरों व लाठी डंडों हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव धार्मिक क्रियाकलापों में अपना योगदान देता है। लेकिन कुरूक्षेत्र की यह घटना खेदजनक है। हरियाणा सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति ना हो। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हमले में कई ब्राह्मण गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सरकार उनकी सुध ले और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर कड़ी सजा दिलाए। ज्ञापन सौंपने वालों में विश्वापुरी, राधे, सुरेश तिवारी, राजीव शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, रोहित शर्मा, मनोज आदि शामिल रहे।
सतत् अनुसंधान एवं नवाचार में चुनौतियां व अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन हुआ आयोजित
देहरादून (सौरभ ढ़ौडियाल), सतत् अनुसंधान एवं नवाचार में चुनौतियां व अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में सतत् शोध और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन का आयोजन स्पेक्स और स्पीकिंग क्यूब द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
सोमवार को होटल पर्ल ग्रांड में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों, नीति निर्धारकों और छात्रों को एक मंच पर लाने रहा, इसमें सतत अनुसंधान एवं नवाचार से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट देहरादून के पूर्व प्रमुख, प्लांट पैथोलॉजी विभाग के डॉ. यू. पी. सिंह ने कहा कि यह सम्मेलन पर्यावरणीय लक्ष्यों की ओर चलने में शैक्षिक अनुसंधान की भूमिका पर जोर देता है। उन्होंने कबीर,गालिब सहित कई ऐसे नामों को अपने वक्तव्य से जोड़ कर सतत विकास एवं शोध अनुसंधानों पर अपनी बात रखी।
मुख्य वक्ता, आई.आर.डी. के अध्यक्ष और एम.वी.डी.ए. के सचिव, डॉ. विनोद कुमार भट्ट ने इस सम्मेलन की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. विनोद कुमार भट्ट ने पारम्परिक खेती, आधुनिक खेती, खेती में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के रसायनों को जानकारी दी। उनके द्वारा वनीकरण, मिश्रित खेती वैश्विक स्तरीय खेती , खेती में हो रहे अनुसंधानों सहित खेती की चुनौतियों व उसके समाधान पर चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता, सी.ई.ओ. टर्न के आर.के. मुखर्जी ने सतत् अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में अपने विचार साझा करते हुए आपदा प्रबन्धन के विषय में बताया कि आपदा और मानव का साथ सदा ही रहा है। परन्तु समय समय पर लोगों ने अपनी क्षमता के आधार पर आपदा से निपटने के तरीकों का प्रयास किया। उनके द्वारा आपदा प्रबन्धन विषय को कई उदाहरणों के माध्यम से सभी के सम्मुख रखा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. बृज मोहन शर्मा ने कहा कि यह सम्मेलन एक मंच के रूप में कार्य करेगा, जहां शैक्षिक अनुसंधान को सतत अनुसंधान एवं नवाचार के संदर्भ में वैश्विक पर्यावरणीय लक्ष्यों, विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास उद्देश्यों (UN-SDGs) से जोड़ने पर चर्चा की । प्रतिभागियों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया, जिनमें शामिल हैं l
हायर एजुकेशन में सस्टेनेबिलिटी : यह विषय शैक्षिक संस्थानों की भूमिका पर केंद्रित होगा, जो सत्तता को बढ़ावा देने और शैक्षिक पाठ्यक्रमों में पर्यावरणीय जिम्मेदारी को एकीकृत करने में मदद करते हैं।
नवाचार और पर्यावरणीय शोध : पर्यावरणीय विज्ञानों में नवीनतम उन्नति और सतत समाधान में योगदान करने वाले शोध पर चर्चा की ।
शैक्षिक पाठ्यक्रमों में सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज का एकीकरण: सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रैक्टिसेज को शैक्षिक ढांचे में शामिल करने के उपायों पर विचार किया।
इको-फ्रेंडली रिसर्च प्रैक्टिसेज : अनुसंधान विधियों के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के तरीके और अनुसंधान में सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने पर चर्चा की।
• यू एन एस डी जी एस और अकादमिक गवर्नेंस से संबंधित नीतियाँ और शासन : यह चर्चा की कि कैसे नीतियां सस्टेनेबल रिसर्च और शैक्षिक गवर्नेंस के बीच के अंतर को पाट सकती हैं।
* यू एन एस डी जी एस से संबंधित शोध : इसमें जलवायु क्रियावली, स्वच्छ ऊर्जा, और जिम्मेदार उपभोग पर ध्यान केंद्रित किया ।
अंत में, सस्टेनेबल रिसर्च और इनोवेशन का भविष्य पर चर्चा हुई, जिसमें यह विचार किया गया कि आने वाला शोध पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान कैसे कर सकता है और एक सस्टेनेबल वैश्विक भविष्य में योगदान दे सकता है। विशेष सम्मान समारोह में उन प्रमुख व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सतत, शोध और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।
इस मौके पर हरि राज सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला में देशभर के 10 से अधिक विश्वविद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें यू एन एस डी जी एस सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में शोध और नवाचार विचारों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत की गई। कुल 379 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें से 204 शोध पत्र को प्रस्तुति के लिए चयनित किया गया। यह अद्वितीय प्रतिक्रिया सतत अनुसंधान एवं नवाचार में बढ़ते रुचि और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चयनित शोध पत्र विभिन्न विषयों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो शोधकर्ताओं द्वारा की प्राप्ति और विभिन्न क्षेत्रों में इको-फ्रेंडली प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देने के महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करते हैं।
सम्मेलन में ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट ऑफ सोसायटी के सचिव नीरज उनियाल, बालेंदु जोशी, चंद्रा आर्य, और राम तीरथ मौर्य भी उपस्थित रहे।
शोध और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान इन्हें मिला सम्मान :
-डॉ. रविंद्र शर्मा, एच आई एच टी
-ले. (डॉ.) ब्रिजलता चौहान, डी आई टी
-डॉ. नीती मिश्रा, डी आई टी
-डॉ. राकेश कुमार, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी
-डॉ. मोहम्मद असलम, बी एफ आई टी
-डॉ. पारुल सिंघल, माया देवी यूनिवर्सिटी
-डॉ. सौरभ प्रताप सिंह राठौर, आई स ए
-प्रो. सुषभान चौधरी, यू पी ई एस
-प्रो. प्रसांति, यू पी ई एस
-सिद्धार्थ स्वामी, दून विश्व विद्यालय संगठन सचिव
अनियंत्रित डंपर की टोल प्लाजा पर जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत
देहरादून, हरिद्वार रोड़ पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास आज सुबह ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित एक डंपर तीन वाहनों को टक्कर मारने के बाद टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कार से बाहर निकाल कर मोच्र्यूरी में भिजवा दिया। जबकि, डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है, आज सोमवार प्रातः देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर संख्या UK 18 CA 6636 लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर 3 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। डंपर की चपेट में आने से 2 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक वाहन UK07 AF 2506, डंपर तथा पोल के मध्य फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून तथा पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के रूप में हुई है। दोनों डिस्ट्रिक्ट कोर्ट टिहरी में नियुक्त थे तथा आज अपने घर से टिहरी के लिए जा रहे थे।
डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। डम्पर के समस्त दस्तावेजों की ARTO ऋषिकेश द्वारा जांच की गई, जिसमें सभी दस्तावज सही पाए गए है। साथ ही डम्पर में भरी खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
एआरटीओ ऋषिकेश द्वारा जांच की गई, जिसमें सभी दस्तावज सही पाए गए है, साथ ही डम्पर में भरी खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है।घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा देहरादून की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों के मारने की खबर है।
बिजली संकट पर पावर एजेंसियों की जिम्मेदारी तय
देहरादून(आरएनएस)। गर्मियों में बिजली संकट से निपटने को यूपीसीएल और पिटकुल के अफसरों की जिम्मेदारी तय करते हुए संयुक्त समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उच्च स्तर पर समन्वय को निदेशक और जमीनी स्तर पर मुख्य अभियंता स्तर के अफसरों को शामिल किया गया है। ये समिति बिजली सप्लाई सामान्य बनाए जाने को लेकर जरूरी कदम उठाएगी।
अप्रैल से लेकर जून महीने के बीच बिजली सप्लाई का जबरदस्त दबाव रहता है। इस दौरान बिजली की मांग अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाती है। बिजली की बढ़ती मांग के कारण ट्रांसफार्मर, सब स्टेशन ओवरलोड होने से बिजली सप्लाई कट करनी पड़ती है। पिछले साल गर्मियों में न सिर्फ यूपीसीएल के सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए थे, बल्कि पिटकुल के बड़े सब स्टेशन भी ओवरलोड हो गए थे। इसके कारण पॉवर कट का बड़ा संकट खड़ा हुआ।
इस बार गर्मियों में ऐसी दिक्कत न हो, इसके लिए पिटकुल और यूपीसीएल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को दोनों एजेंसियों की संयुक्त समिति गठित की गई है। समिति में पिटकुल यूपीसीएल के हल्द्वानी, रुड़की, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर, देहरादून क्षेत्र के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता को शामिल किया गया है। ये संयुक्त समन्वय समिति अपने अपने क्षेत्रों के तहत सब स्टेशनों का गहनता के साथ विश्लेषण कर ओवरलोड वाले 400 केवी, 220 केवी वाले सब स्टेशनों को चिन्हित करेगी। इन सब स्टेशनों से निकलने वाली 33 केवी फीडर को कम लोड वाले सब स्टेशनों पर ट्रांसफर करने का काम करेगी।
पिछले साल खड़ा हुआ था संकट
गर्मियों में पिछले साल बिजली सप्लाई का बड़ा संकट खड़ा हुआ था। दोनों एजेंसियां एक दूसरे पर पॉवर कट का ठीकरा फोड़ती रही। देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर में सबसे अधिक दिक्कत पेश आई।
पर्यटन स्थलों पर विशेष फोकस
एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि पर्यटन स्थलों और चार धाम यात्रा से जुड़े क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इन स्थानों पर बिजली सप्लाई सामान्य बनाए रखने को युद्धस्तर पर प्रयास किए जाएंगे। ताकि चार धाम यात्रा और पर्यटन स्थलों में कोई दिक्कत पेश न आए।
संयुक्त समन्वय समिति ग्रिड संचालन को प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र देहरादून के साथ समन्वय स्थापित करेगी। आपात स्थिति में आपसी तालमेल से प्रदेश में 24 घंटे बिना पॉवर कट के बिजली सप्लाई करेगी। बेहतर बिजली सप्लाई को सिस्टम को अपग्रेड रखा जाएगा। – पीसी ध्यानी, एमडी पिटकुल
सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष: धामी सरकार ने जन सेवा और विकास का लिखा स्वर्णिम अध्याय
हरिद्वार (कुलभूषण)उत्तराखंड की धामी सरकार के आज सेवा, सुशासन और विकास के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर रानीपुर विधानसभा के नवोदय नगर सामुदायिक केंद्र पर देहरादून से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल सजीव संबोधन को विधानसभावासियों के साथ सुना गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक लव शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल, वरुण वशिष्ठ, कैलाश भंडारी उपस्थित रहे।
संबोधन से पूर्व उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज का दिन जहां सरकार के सफलतम 3 साल की उपलब्धियां को याद करने का दिन है वहीं एक और विशेष महत्व का दिन है आज ही के दिन शहीद दिवस पर पूरा देश अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी दिन है हम इन सभी महान बलिदानों को नमन करते हैं।
यह तीन वर्ष उत्तराखंड के तेज व चहुमुखी विकास, मातृशक्ति को सशक्तिकरण युवाओं के लिए रोजगार, पूर्व सैनिकों, किसानों, व्यापारियों ,समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के वर्ष रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयो में से एक तरफ समान नागरिक संहिता सशक्त भू कानून है तो दूसरी ओर नकल विरोधी दंगा विरोधी कानून ,महिला आरक्षण ,राज्य आंदोलनकारीयो को आरक्षण आदि शामिल है।
आप यहां उपस्थित सभी लोगों से प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन करता हूं।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में हमारे युवा व हर वर्ग के प्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कार्यकाल ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णयो वाला रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है यह वर्ष सेवा सुशासन में विकास के तीन वर्ष है जो भाजपा की विशिष्ट पहचान है।
धामी सरकार द्वारा जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए और उत्तराखंड के स्वरूप की रक्षा के लिए सख्त भू कानून लागू किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक लव शर्मा ने कहा कि यह तीन वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन को पूरा करने वाले हैं कि वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक होगा इन तीन वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से धामी जी अपने विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने व उत्तराखंड को प्रदेश के अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री मुनिश पाल, अरुण चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, वरुण वशिष्ठ, विपिन शर्मा, मनोज पारलिया, सुबे सिंह, पंकज बागड़ी, देवेश वर्मा, मनदीप सिंह ,अभिषेक शेखर, प्रताप पाल , सपना पंडित ,ऋतु ठाकुर ,प्रदीप चंदेल ,पवन सैनी आदि उपस्थित रहे।
युवा ऑल स्टार चैंपियनशिप की ट्रॉफी का भव्य अनावरण
हरिद्वार (कुलभूषण) हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप की ट्राफी का अनावरण मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव चेतन जोशी व उत्तराखंड औलम्पिक संघ के महासचिव डी के सिह युवा सीरीज के सी ई ओ विकास गौतम आदि की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप की शुरुआत कबड्डी के खेल को एक नया आयाम देने तथा युवा कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा सामने लाने के एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसका वर्तमान संस्करण 6 मार्च 2025 से हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
इस चैंपियनशिप में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। लगभग एक महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता में पलानी टस्कर्स, सोनीपत स्पार्टन्स, कुरुक्षेत्र वॉरियर्स, यूपी फाल्कन्स, चंडीगढ़ चार्जर्स तथा वास्को वाइपर्स के साथ ही 6 अन्य टीमें 4 अप्रैल को होने वाले ग्रैंड फिनाले में विजेता ट्राफी के लिए दमखम आज़मा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव मेहता ने प्रतियोगिता के प्रारूप और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बेहतरीन रूप से इसके क्रियान्वयन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह प्रतियोगिता न केवल युवा कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहयोगी होगी बल्कि इससे प्रदेश के संघों और खिलाड़ियों को भी प्रेरणा और अनुभव मिलेगा। राजीव मेहता ने खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में इस तरह के और अधिक आयोजनों द्वारा वे खेल के विकास में योगदान देते रहेंगे।
उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने अब तक के मुकाबलों में हुए रोमांचक प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कबड्डी का खेल अब एक नए रूप में निखरकर सामने आ रहा है तथा प्रदेश सरकार की खेल नीति ने इसमें कैरियर बनाने के जो भरपूर अवसर उपलब्ध कराए हैं उससे इस खेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव मेहता के साथ ही उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के. सिंह, उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, महासचिव चेतन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पांडे, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी कृपाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कबड्डी संघ के पदाधिकारी नरेंद्र रौथाण, लीलानंद राणा, मनोज नेगी, सतीश बलूनी, नीतिन कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कैंतुरा, ऋषिपाल सिंह, गुरूशरण सिंह, रंजना शर्मा आदि के साथ ही बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
धूमधाम से मनाया वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का वार्षिकोत्सव
वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और समाज को संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए:नरेश बंसल
हरिद्वार(कुलभूषण)हरिद्वार में वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव के अवसर पर कृष्ण लीला फाग महोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, महामंत्री राजीव गुप्ता और संरक्षक डॉक्टर विशाल गर्ग ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का किया स्वागत।
कार्यक्रम में वृंदावन ब्रजधाम के कलाकारों द्वारा ब्रज वंदना,राधा कृष्ण युगल नृत्य,माखन मटकी नृत्य,राधा जी भाव नृत्य,मयूर नृत्य ,कृष्ण सुदामा चरित्र,डांडिया रास,दान लीला,लठमार,एवं फूलो की होली मनमोहक प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल और नव निर्वाचित पार्षद अन्नू मेहता ,हिमांशु गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और समाज को संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा सेवा व व्यापार में अग्रणी रहा है और समाजहित में ऐसे आयोजनों से आपसी एकता और सहयोग को बढ़ावा मिलता है।
पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आने वाली पीढ़ी को सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए इस तरह के आयोजनों का बड़ा महत्व है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक संजय गुप्ता और संचालन शिवम बंधु गुप्ता एवं लोकेश गुप्ता ने किया
संरक्षक मुकेश अग्रवाल, डॉक्टर विशाल गर्ग,संजय तायल,अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता,महामंत्री राजीव गुप्ता,कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर अग्रवाल,उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल,विनोद बृजवासी,मंत्री शिवम बंधु गुप्ता,प्रचार मंत्री शेखर गुप्ता,अजय कुमार अग्रवाल,संगठन मंत्री अंकित गोयल,सह मीडिया प्रभारी शोभित अग्रवाल,अमित जैन,महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक नरेश रानी गर्ग,डॉक्टर प्रीति गुप्ता,वंदना गुप्ता,अध्यक्ष निधि बंसल,महामंत्री प्रीति अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अंचल अग्रवाल। संयोजक राजीव गुप्ता,सह संयोजक डॉक्टर गौरव गोयल,आदित्य बंसल,कमल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
“धामी सरकार पांच साल पूरे करेगी” – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने धामी सरकार की सराहना करते हुए भविष्यवाणी की कि सरकार पांच साल पूरे करेगी और 2027 में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।
अठावले ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि धामी के इन तीन वर्षों में उत्तराखंड ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने अपने खास शायराना अंदाज में कहा—
“धामी जी की बहुत सीधी है चाल। इसलिए पूरे किए है उन्होंने तीन साल”
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को विकास के नए आयाम तक पहुंचा रही हैं। धामी सरकार की योजनाओं, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और युवाओं के लिए किए गए कार्यों को जनता सराह रही है। अठावले ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व आने वाले वर्षों में भी प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
पुष्कर सिंह धामी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां रही भ्रष्टाचार, बलात्कार और दर-दर की ठोकरें खाता बेरोजगारः-गणेश गोदियाल
देहरादून ,उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) सदस्य गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि धामी सरकार की पिछले तीन वर्ष की प्रमुख उपलब्धियां हैं प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ बढ़ते बलात्कार और दर-दर की ठोकरें खाते बेरोजगार। उन्होंने कहा कि भारी भ्रष्टाचार के चलते खनन माफिया, भू माफिया और शराब माफिया राज्य सरकार पर हाबी रहे हैं। जहां एक ओर शराब नीति शराब माफिया की इच्छानुसार बनाकर घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया गया वहीं खनन माफिया के दबाव में खनन पट्टों की अवधि बढ़ाई गई तथा भूमाफिया के हितों को देखते हुए प्रदेश का भू-कानून बनाया गया।
गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य की धामी सरकार ने पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में राज्य की आम जनता के हित में एक भी कार्य नहीं किया जिस पर राज्य की जनता को गर्व महसूस हो। बढते सरकारी भ्रष्टाचार के चलते राज्य सरकार के मंत्रियों पर आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप लगते गये परन्तु सरकार जांच के नाम पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी। सरकारी नौकरियों में भर्ती के नाम पर महाघोटालों को अंजाम दिया गया। सहकारिता जैसे विभाग में विभागीय मंत्री द्वारा अपने परिजनों को नौकरी दी गई जबकि आम पढ़ा लिखा नौजवान सडकों पर धक्के खाने को मजबूर होता रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा केवल भाजपा सरकारों के जुमलों में बहती है जिसका पानी चुनाव समाप्त होते ही सूख जाता है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि धामी सरकार के पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं और नाबालिगों के साथ जितने अत्याचार और बलात्कार हुए हैं उसने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता की संलिप्तता तथा हत्याकांड के लिए जिम्मेदार वीआईपी का नाम भाजपा सरकार तीन साल में उजागर नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड हो, हेमा नेगी हत्याकांड हो, पिंकी हत्याकांड हो, चाहे बहादराबाद बलात्कार और हत्याकांड हो भाजपा की राज्य सरकार इन मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए है। एक तरफ देश एवं प्रदेश की जनता अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता की कारगुजारी को अभी भूली नहीं है वहीं बहादराबाद में भाजपा नेता पर दलित युवती के बलात्कार के बाद हत्या का आरोप, नैनीताल में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर बलात्कार का आरोप, अल्मोड़ा में भाजपा नेता भगवत सिंह बोरा पर नाबालिग के साथ छेड़छाड का आरोप, उधमसिंहनगर में भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार पर एक मां और उसकी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपों से साबित हो गया है कि भ्रष्टाचारी और बलात्तकारियों को राज्य की धामी सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि लोकसेवा आयोग भर्ती में भ्रष्टाचार हो, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले का मामला हो, सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार का मामला हो धामी सरकार ने सभी भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया है तथा भाजपा नेता व सरकार में बैठे मंत्री सीना ठोक कर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलिरेंस की बात करते रहे जो केवल प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने जैसा है। घोटालों के इन सारे प्रकरणों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता के चलते राज्य सरकार इनकी जांच सीबीआई से कराने से कतराती रही है। उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच के लिए स्वयं उच्च न्यायालय नैनीताल सरकार को जांच के निर्देश देने पड़े। उन्होंने कहा कि यही हैं भाजपा की धामी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियां और इसके सिवा कुछ नहीं हैं।