Friday, May 2, 2025
Home Blog Page 28

बिजली संकट पर पावर एजेंसियों की जिम्मेदारी तय

0

देहरादून(आरएनएस)।  गर्मियों में बिजली संकट से निपटने को यूपीसीएल और पिटकुल के अफसरों की जिम्मेदारी तय करते हुए संयुक्त समिति का गठन किया गया है। इस समिति में उच्च स्तर पर समन्वय को निदेशक और जमीनी स्तर पर मुख्य अभियंता स्तर के अफसरों को शामिल किया गया है। ये समिति बिजली सप्लाई सामान्य बनाए जाने को लेकर जरूरी कदम उठाएगी।
अप्रैल से लेकर जून महीने के बीच बिजली सप्लाई का जबरदस्त दबाव रहता है। इस दौरान बिजली की मांग अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच जाती है। बिजली की बढ़ती मांग के कारण ट्रांसफार्मर, सब स्टेशन ओवरलोड होने से बिजली सप्लाई कट करनी पड़ती है। पिछले साल गर्मियों में न सिर्फ यूपीसीएल के सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए थे, बल्कि पिटकुल के बड़े सब स्टेशन भी ओवरलोड हो गए थे। इसके कारण पॉवर कट का बड़ा संकट खड़ा हुआ।
इस बार गर्मियों में ऐसी दिक्कत न हो, इसके लिए पिटकुल और यूपीसीएल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने को दोनों एजेंसियों की संयुक्त समिति गठित की गई है। समिति में पिटकुल यूपीसीएल के हल्द्वानी, रुड़की, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर, देहरादून क्षेत्र के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता को शामिल किया गया है। ये संयुक्त समन्वय समिति अपने अपने क्षेत्रों के तहत सब स्टेशनों का गहनता के साथ विश्लेषण कर ओवरलोड वाले 400 केवी, 220 केवी वाले सब स्टेशनों को चिन्हित करेगी। इन सब स्टेशनों से निकलने वाली 33 केवी फीडर को कम लोड वाले सब स्टेशनों पर ट्रांसफर करने का काम करेगी।

पिछले साल खड़ा हुआ था संकट
गर्मियों में पिछले साल बिजली सप्लाई का बड़ा संकट खड़ा हुआ था। दोनों एजेंसियां एक दूसरे पर पॉवर कट का ठीकरा फोड़ती रही। देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर में सबसे अधिक दिक्कत पेश आई।

पर्यटन स्थलों पर विशेष फोकस
एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने बताया कि पर्यटन स्थलों और चार धाम यात्रा से जुड़े क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इन स्थानों पर बिजली सप्लाई सामान्य बनाए रखने को युद्धस्तर पर प्रयास किए जाएंगे। ताकि चार धाम यात्रा और पर्यटन स्थलों में कोई दिक्कत पेश न आए।

संयुक्त समन्वय समिति ग्रिड संचालन को प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र देहरादून के साथ समन्वय स्थापित करेगी। आपात स्थिति में आपसी तालमेल से प्रदेश में 24 घंटे बिना पॉवर कट के बिजली सप्लाई करेगी। बेहतर बिजली सप्लाई को सिस्टम को अपग्रेड रखा जाएगा।     – पीसी ध्यानी, एमडी पिटकुल

सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष: धामी सरकार ने जन सेवा और विकास का लिखा स्वर्णिम अध्याय

0

हरिद्वार (कुलभूषण)उत्तराखंड की धामी सरकार के आज सेवा, सुशासन और विकास के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर रानीपुर विधानसभा के नवोदय नगर सामुदायिक केंद्र पर देहरादून से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के वर्चुअल सजीव संबोधन को विधानसभावासियों के साथ सुना गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि रानीपुर के विधायक आदेश चौहान, शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक लव शर्मा एवं मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल, वरुण वशिष्ठ, कैलाश भंडारी उपस्थित रहे।
संबोधन से पूर्व उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि आज का दिन जहां सरकार के सफलतम 3 साल की उपलब्धियां को याद करने का दिन है वहीं एक और विशेष महत्व का दिन है आज ही के दिन शहीद दिवस पर पूरा देश अमर बलिदानी सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी दिन है हम इन सभी महान बलिदानों को नमन करते हैं।
यह तीन वर्ष उत्तराखंड के तेज व चहुमुखी विकास, मातृशक्ति को सशक्तिकरण युवाओं के लिए रोजगार, पूर्व सैनिकों, किसानों, व्यापारियों ,समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण के वर्ष रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयो में से एक तरफ समान नागरिक संहिता सशक्त भू कानून है तो दूसरी ओर नकल विरोधी दंगा विरोधी कानून ,महिला आरक्षण ,राज्य आंदोलनकारीयो को आरक्षण आदि शामिल है।
आप यहां उपस्थित सभी लोगों से प्रदेश एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन करता हूं।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में हमारे युवा व हर वर्ग के प्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कार्यकाल ऐतिहासिक व महत्वपूर्ण निर्णयो वाला रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है यह वर्ष सेवा सुशासन में विकास के तीन वर्ष है जो भाजपा की विशिष्ट पहचान है।
धामी सरकार द्वारा जनता की भावनाओं का ध्यान रखते हुए और उत्तराखंड के स्वरूप की रक्षा के लिए सख्त भू कानून लागू किया गया है।
कार्यक्रम समन्वयक लव शर्मा ने कहा कि यह तीन वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन को पूरा करने वाले हैं कि वर्तमान दशक उत्तराखंड का दशक होगा इन तीन वर्षों में मोदी जी के आशीर्वाद से धामी जी अपने विकल्प रहित संकल्प को पूरा करने व उत्तराखंड को प्रदेश के अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात मंडल अध्यक्ष बिंदरपाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री मुनिश पाल, अरुण चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, वरुण वशिष्ठ, विपिन शर्मा, मनोज पारलिया, सुबे सिंह, पंकज बागड़ी, देवेश वर्मा, मनदीप सिंह ,अभिषेक शेखर, प्रताप पाल , सपना पंडित ,ऋतु ठाकुर ,प्रदीप चंदेल ,पवन सैनी आदि उपस्थित रहे।

युवा ऑल स्टार चैंपियनशिप की ट्रॉफी का भव्य अनावरण

0

हरिद्वार (कुलभूषण) हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप की ट्राफी का अनावरण मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव राजीव मेहता द्वारा उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, सचिव चेतन जोशी व उत्तराखंड औलम्पिक संघ के महासचिव डी के सिह युवा सीरीज के सी ई ओ विकास गौतम आदि की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप की शुरुआत कबड्डी के खेल को एक नया आयाम देने तथा युवा कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा सामने लाने के एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। इसका वर्तमान संस्करण 6 मार्च 2025 से हरिद्वार के वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।
इस चैंपियनशिप में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। लगभग एक महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता में पलानी टस्कर्स, सोनीपत स्पार्टन्स, कुरुक्षेत्र वॉरियर्स, यूपी फाल्कन्स, चंडीगढ़ चार्जर्स तथा वास्को वाइपर्स के साथ ही 6 अन्य टीमें 4 अप्रैल को होने वाले ग्रैंड फिनाले में विजेता ट्राफी के लिए दमखम आज़मा रही हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव मेहता ने प्रतियोगिता के प्रारूप और आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बेहतरीन रूप से इसके क्रियान्वयन पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह प्रतियोगिता न केवल युवा कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहयोगी होगी बल्कि इससे प्रदेश के संघों और खिलाड़ियों को भी प्रेरणा और अनुभव मिलेगा। राजीव मेहता ने खिलाड़ियों और आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में इस तरह के और अधिक आयोजनों द्वारा वे खेल के विकास में योगदान देते रहेंगे।
उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने अब तक के मुकाबलों में हुए रोमांचक प्रदर्शनों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कबड्डी का खेल अब एक नए रूप में निखरकर सामने आ रहा है तथा प्रदेश सरकार की खेल नीति ने इसमें कैरियर बनाने के जो भरपूर अवसर उपलब्ध कराए हैं उससे इस खेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजीव मेहता के साथ ही उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डी.के. सिंह, उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी, महासचिव चेतन जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पांडे, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्वाण मुखर्जी कृपाल शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, कबड्डी संघ के पदाधिकारी नरेंद्र रौथाण, लीलानंद राणा, मनोज नेगी, सतीश बलूनी, नीतिन कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कैंतुरा, ऋषिपाल सिंह, गुरूशरण सिंह, रंजना शर्मा आदि के साथ ही बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

धूमधाम से मनाया वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का वार्षिकोत्सव

0

वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और समाज को संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए:नरेश बंसल

हरिद्वार(कुलभूषण)हरिद्वार में वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन वार्षिकोत्सव के अवसर पर कृष्ण लीला फाग महोत्सव व पारिवारिक मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता, महामंत्री राजीव गुप्ता और संरक्षक डॉक्टर विशाल गर्ग ने सभी अतिथियों और आगंतुकों का किया स्वागत।

कार्यक्रम में वृंदावन ब्रजधाम के कलाकारों द्वारा ब्रज वंदना,राधा कृष्ण युगल नृत्य,माखन मटकी नृत्य,राधा जी भाव नृत्य,मयूर नृत्य ,कृष्ण सुदामा चरित्र,डांडिया रास,दान लीला,लठमार,एवं फूलो की होली मनमोहक प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल और नव निर्वाचित पार्षद अन्नू मेहता ,हिमांशु गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि वैश्य समाज देश की आर्थिक रीढ़ है और समाज को संगठित रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि वैश्य समाज हमेशा सेवा व व्यापार में अग्रणी रहा है और समाजहित में ऐसे आयोजनों से आपसी एकता और सहयोग को बढ़ावा मिलता है।

पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज ने हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आने वाली पीढ़ी को सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए इस तरह के आयोजनों का बड़ा महत्व है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक संजय गुप्ता और संचालन शिवम बंधु गुप्ता एवं लोकेश गुप्ता ने किया

संरक्षक मुकेश अग्रवाल, डॉक्टर विशाल गर्ग,संजय तायल,अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता,महामंत्री राजीव गुप्ता,कोषाध्यक्ष लोकेश गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर सुधीर अग्रवाल,उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल,विनोद बृजवासी,मंत्री शिवम बंधु गुप्ता,प्रचार मंत्री शेखर गुप्ता,अजय कुमार अग्रवाल,संगठन मंत्री अंकित गोयल,सह मीडिया प्रभारी शोभित अग्रवाल,अमित जैन,महिला प्रकोष्ठ की संरक्षक नरेश रानी गर्ग,डॉक्टर प्रीति गुप्ता,वंदना गुप्ता,अध्यक्ष निधि बंसल,महामंत्री प्रीति अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अंचल अग्रवाल। संयोजक राजीव गुप्ता,सह संयोजक डॉक्टर गौरव गोयल,आदित्य बंसल,कमल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

“धामी सरकार पांच साल पूरे करेगी” – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

0

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दूसरे कार्यकाल को तीन वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने धामी सरकार की सराहना करते हुए भविष्यवाणी की कि सरकार पांच साल पूरे करेगी और 2027 में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

अठावले ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि धामी के इन तीन वर्षों में उत्तराखंड ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने अपने खास शायराना अंदाज में कहा—

“धामी जी की बहुत सीधी है चाल। इसलिए पूरे किए है उन्होंने तीन साल”

उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उत्तराखंड को विकास के नए आयाम तक पहुंचा रही हैं। धामी सरकार की योजनाओं, निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और युवाओं के लिए किए गए कार्यों को जनता सराह रही है। अठावले ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री का नेतृत्व आने वाले वर्षों में भी प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

पुष्कर सिंह धामी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां रही भ्रष्टाचार, बलात्कार और दर-दर की ठोकरें खाता बेरोजगारः-गणेश गोदियाल

0

देहरादून ,उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) सदस्य गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि धामी सरकार की पिछले तीन वर्ष की प्रमुख उपलब्धियां हैं प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार, महिलाओं के साथ बढ़ते बलात्कार और दर-दर की ठोकरें खाते बेरोजगार। उन्होंने कहा कि भारी भ्रष्टाचार के चलते खनन माफिया, भू माफिया और शराब माफिया राज्य सरकार पर हाबी रहे हैं। जहां एक ओर शराब नीति शराब माफिया की इच्छानुसार बनाकर घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया गया वहीं खनन माफिया के दबाव में खनन पट्टों की अवधि बढ़ाई गई तथा भूमाफिया के हितों को देखते हुए प्रदेश का भू-कानून बनाया गया।

गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्य की धामी सरकार ने पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में राज्य की आम जनता के हित में एक भी कार्य नहीं किया जिस पर राज्य की जनता को गर्व महसूस हो। बढते सरकारी भ्रष्टाचार के चलते राज्य सरकार के मंत्रियों पर आय से अधिक सम्पत्ति के आरोप लगते गये परन्तु सरकार जांच के नाम पर एक कदम भी आगे नहीं बढ़ी। सरकारी नौकरियों में भर्ती के नाम पर महाघोटालों को अंजाम दिया गया। सहकारिता जैसे विभाग में विभागीय मंत्री द्वारा अपने परिजनों को नौकरी दी गई जबकि आम पढ़ा लिखा नौजवान सडकों पर धक्के खाने को मजबूर होता रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास की गंगा केवल भाजपा सरकारों के जुमलों में बहती है जिसका पानी चुनाव समाप्त होते ही सूख जाता है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि धामी सरकार के पिछले तीन वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं और नाबालिगों के साथ जितने अत्याचार और बलात्कार हुए हैं उसने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता की संलिप्तता तथा हत्याकांड के लिए जिम्मेदार वीआईपी का नाम भाजपा सरकार तीन साल में उजागर नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड हो, हेमा नेगी हत्याकांड हो, पिंकी हत्याकांड हो, चाहे बहादराबाद बलात्कार और हत्याकांड हो भाजपा की राज्य सरकार इन मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए है। एक तरफ देश एवं प्रदेश की जनता अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता की कारगुजारी को अभी भूली नहीं है वहीं बहादराबाद में भाजपा नेता पर दलित युवती के बलात्कार के बाद हत्या का आरोप, नैनीताल में दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा पर बलात्कार का आरोप, अल्मोड़ा में भाजपा नेता भगवत सिंह बोरा पर नाबालिग के साथ छेड़छाड का आरोप, उधमसिंहनगर में भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार पर एक मां और उसकी नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोपों से साबित हो गया है कि भ्रष्टाचारी और बलात्तकारियों को राज्य की धामी सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि लोकसेवा आयोग भर्ती में भ्रष्टाचार हो, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले का मामला हो, सहकारिता विभाग में भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार का मामला हो धामी सरकार ने सभी भ्रष्टाचारियों को बचाने का काम किया है तथा भाजपा नेता व सरकार में बैठे मंत्री सीना ठोक कर भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलिरेंस की बात करते रहे जो केवल प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने जैसा है। घोटालों के इन सारे प्रकरणों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता के चलते राज्य सरकार इनकी जांच सीबीआई से कराने से कतराती रही है। उद्यान विभाग में हुए घोटाले की जांच के लिए स्वयं उच्च न्यायालय नैनीताल सरकार को जांच के निर्देश देने पड़े। उन्होंने कहा कि यही हैं भाजपा की धामी सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियां और इसके सिवा कुछ नहीं हैं।

 

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर गुलाबराय मैदान में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

0

” सेवा सुशासन, के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत की, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया गया, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदवासियों को समाज के सितारे सम्मान से किया गया सम्मानित”।

रुद्रप्रयाग- सेवा, सुशासन एवं विकास के उद्देश्यों पर अग्रसर राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग का मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक गुलाबराय मैदान में एक भव्य एवं यादगार तरीके से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्य सरकार में पशुपालन मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।
यह दिन राज्य सरकार के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिसमें पिछले तीन वर्षों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने के साथ-साथ उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया गया। गुलबराय मैदान में आम जनता का जनसैलाब, वर्तमान सरकार की सेवा, सुशासन एवं विकासपरक नीतियों का प्रतिबिंब बनकर परिलक्षित हो रहा था। गुलबराय मैदान में चारों ओर पहाड़ी लोक संगीत की मधुर धुनें गूंज रही थीं, जो इस आयोजन को और भी खास बना रही थीं।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई। स्थानीय स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें पहाड़ी संस्कृति की झलक साफ दिखाई दी। इसके बाद मंच पर स्थानीय कलाकारों ने समान नागरिक संहिता एवं सख्त भू – कानून जैसे विषयों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया। कार्यक्रम में अनेक शानदार प्रस्तुतियां हुईं, जहां लोक नृत्य ‘झोड़ा‘ और ‘चांचरी‘ ने दर्शकों का मन मोह लिया तो वहीं बांसुरी और ढोल की जुगलबंदी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने भी अपने समूहों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे देखकर उपस्थित लोग तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में रुद्रप्रयाग सहित पूरे राज्य में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देश-प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जैसे, उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है तथा जो अन्य योजनाएं भी संचालित हो रही हैं उन्हें धरातल पर उतारा जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार का एकमात्र लक्ष्य उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इसके लिए हम दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।‘‘ उनके संबोधन के बाद सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित *विकास पुस्तिका* का विमोचन किया गया, जिसमें सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं का विस्तृत विवरण वर्णित था। पुस्तिका में रुद्रप्रयाग जिले में सड़क विस्तार, पेयजल योजनाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने वाली परियोजनाओं पर विशेष जोर दिया गया था।
इस अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर पर अग्रसर है तथा हम सभी को भी प्रदेश एवं जनपद के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है।
केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल ने कहा कि आज प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है जो राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर *सरकार के बेमिसाल तीन साल* थीम के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित करने के लिए रोप-वे परियोजना स्वीकृत की गई है तथा केदारनाथ धाम एवं बदरीनाथ धाम को विकसित करने के लिए करोड़ों रुपए की योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है।

*ऐतिहासिक गुलाबराय मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा*

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्थानीय लोक गायक सौरभ मैठाणी एवं हेमा नेगी करासी के गीत एवं जागर रहे। इन गीतों और जागरों पर बुजुर्ग, युवा, बच्चे, सभी जमकर थिरके। इस अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल देवभूमि उत्तराखंड सांस्कृतिक कला मंच द्वारा समान नागरिक संहिता विषय पर एवं ऐक्सल डेवलमेंट सोसायटी द्वारा मजबूत भू-कानून पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही महिला मंगल दल कंडारा एवं स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

*इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को समाज के सितारे सम्मान से किया गया सम्मानित*

समाज के सितारों में जगत सिंह चौधरी जंगली, आचार्य कृष्णानंद, श्रीमती भावी देवी, श्रीमती प्रभा देवी, डाॅ. राकेश भट्ट, श्रीमती हेमा नेगी करासी, सौरभ मैठाणी, प्रीति नेगी, नलिनी गुसांई, दर्शनी देवी, लक्ष्मी देवी, आरती रावत, दिनेश सिंह चौधरी, रमेश पहाड़ी को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

*विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किए गए चेक वितरित*

कार्यक्रम में विभिन्न विभागीय लाभार्थियों को चेक वितरित किए गए। इसमें ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप द्वारा जय रुद्रनाथ सहकारिता जखोली, हैंडीकाॅफ्ट धूपबत्ती में छह लाख का चेक उपलब्ध कराया गया। उन्नति स्वयं सहकारिता नारी अगस्त्यमुनि को मिलेट बेकरी यूनिट के लिए छह लाख का चेक दिया गया। श्रीमती ज्योति देवी जवाड़ी को ब्यूटी पाॅर्लर हेतु तीस हजार का चैक दिया गया। श्रीमती देवेश्वरी देवी को आटा चक्की के लिए पिचहत्तर हजार का चैक, श्रीमती कला देवी हस्तकला हेतु तीस हजार का चैक वितरित किया गया। एनआरएलएम के तहत अलकनंदा ग्राम संगठन को चार लाख इकसठ हजार का चैक, जाग्रति ग्राम संगठन को तीन लाख पिचहत्तर हजार का चैक, बजरंग बली ग्राम संगठन को छह लाख का चैक, चामक ग्राम संगठन को तीन लाख पिचहत्तर हजार का चैक, कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण के अंतर्गत फाॅर्म मशीनरी बैंक स्थापना हेतु प्रति समूह चार लाख का अनुदान चैक जिसमें ग्राम संगठन व्यवसाय ग्राम बीना, महिला प्रगति स्वयं सहायता समूह ग्राम कोट तल्ला को यह धनराशि उपलब्ध कराई गई।

*विभिन्न सरकारी स्टॉल रहे आकर्षण का केंद्र*

आयोजन में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। स्वास्थ्य विभाग ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने ब्लड प्रेशर, शूगर और अन्य जांच कराई। ग्रामीण विकास विभाग ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें हस्तशिल्प, जैविक उत्पाद और स्थानीय मसाले लोगों के बीच खासे लोकप्रिय रहे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया, जिसमें जिले के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन स्टॉलों पर विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को लाभ हुआ।
इस अवसर पर प्रशासक जिला पंचायत श्रीमती अमरदेई शाह, राज्यमंत्री श्री चंडी प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री महावीर सिंह पंवार, श्री वाचस्पति सेमवाल, श्री विजय कप्रवाण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुमंत तिवारी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्री संतोष रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विशेश्वरी देवी, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्र, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रययाग आशीष घिल्डियाल सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी एवं भारी संख्या में जनपदवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. जितेंद्र सिंह, डाॅ. मनीषा एवं किशन रावत द्वारा किया गया।

राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ाया आगे

0

युवाओं के बीच पहुंच मुख्यमंत्री ने लगाए पुश-अप्स।

मुख्यमंत्री का राज्यवासियों से आवाहन : रोजाना आधा घंटा करें व्यायाम, खाएं पौष्टिक आहार और नशे से रहें दूर।

देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एथलैक्टिस ग्राउण्ड, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में राज्य सरकार ( सेवा, सुशासन और विकास ) के 03 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फिट इण्डिया रन का फ्लैग ऑफ किया।

खिलाड़ियों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री ने पुश-अप्स लगाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर, उन्हें फिट इंडिया की शपथ भी दिलवाई। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे ड्रोन कोर्स में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ड्रोन भी वितरित किए।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज राज्य सरकार के 3 वर्ष पूरे हुए हैं। यह 3 वर्ष सेवा, सुशासन, विकास और जनहित को समर्पित रहे। उन्होंने युवाओं को देखकर अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि वो भी बचपन में अधिकांश समय शारीरिक, खेल गतिविधियां में बीतते थे। उन्होंने कहा आज जिन भी खिलाड़ियों ने देश का नाम बढ़ाया है, उनकी यात्रा असाधारण परिस्थितियों में शुरू हुई। उन्होंने युवाओं से जीवन में अपने सपनों के प्रति पक्की इच्छाशक्ति और विकल्प रहित संकल्प रखने का आवाहन किया।

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों खासकर युवाओं से रोजाना आधा घंटा व्यायाम करने, पौष्टिक आहार ग्रहण करने एवं नशे से दूर रहने का आवाहन किया है। उन्होंने कहा सभी युवाओं ने मिलकर उत्तराखंड का अभिमान बढ़ाना है। आम नागरिक की फिटनेस ही उत्तराखंड राज्य की ताकत है। उन्होंने कहा हम सबने मिलकर फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना है। उन्होंने सभी से स्वयं को फीट रखने एवं अपने आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित करने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट, स्वस्थ्य और मजबूत भारत के सपने को साकार करने का रास्ता है। फिट इंडिया, स्वस्थ मन और जीवंत आत्मा का भी आधार है। फिट उत्तराखंड से ही समृद्ध उत्तराखंड बनेगा। जहां हर व्यक्ति उन्नति कर राज्य की प्रगति में योगदान देगा। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों की स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए फिट इंडिया मूवमेंट शुरू किया। यह फिट इंडिया मूवमेंट अब जन आंदोलन बना गया है जो हर घर, गांव और शहर तक पहुंचा है। राज्य सरकार भी इस मिशन में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। उन्होंने कहा सरकार, राज्य में खेल सुविधाओं को बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड से ही पूरे देशवासियों को मोटापे, ओबेसिटी, एवं सही खाना पान को लेकर जागरूक किया था। उन्होंने कहा राज्य द्वारा 38 वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी की गई। जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम में भी की थी। 38 वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 103 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में सातवां स्थान हासिल किया। राज्य सरकार द्वारा राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दुगना एवं राज्य के सभी पदक विजेताओं को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के अंतर्गत विभिन्न विभागों में सेवायोजित किए जाने का भी निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित एवं खेल उपकरण भी क्रय किए जा रहे हैं। जो राज्य के खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होंगे। उत्तराखंड राज्य के बालक-बालिकाओं को फिट रखने एवं खेलों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना जैसी अनेकों योजनाओं शुरू की गई रहैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को खेल किट देने, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रदेशीय टीमों के खिलाड़ियों को रेल/बस किराया दिये जाने, खिलाड़ियों को खेल में चोटिल/दुर्घटना हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की सुविधा भी दी जा रही है।

इस अवसर पर विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ, विशेष प्रमुख सचिव श्री अमित सिन्हा, निदेशक खेल श्री प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक श्री अजय अग्रवाल, जिला अधिकारी देहरादून श्री सविन बंसल, एसएसपी श्री अजय सिंह, श्री राजेश ममगाई एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

AI से शिपिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव: डा0 मीनाक्षी सुन्दरम

0

अन्तर्राष्ट्रीय मैरिन टाइम कांफ्रेंस में विषेषज्ञों, उद्यमियों ने चुनौतियों, संभावनाओं पर किया मंथन
देहरादून , आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) तकनीक ने शिपिंग क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला दिये है और अब बैहतर तरीके से शिपिंग उद्योग अपार समानताओं के साथ सभी देशों में पावं जमा रहे है। यह बात राजपुर रोड़ नियत एक होटल में प्रमुख सचिव ऊर्जा डा0 मीनाक्षी सुन्दरम ने अर्न्तराष्ट्रीय मैरिनटाइम कांफ्रेंस आरोहण अर्न्तराष्ट्रीय मैरिनटाइम कांफ्रेंस आरोहण  में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
ऊर्जा सचिव डा0 सुन्दरम ने अपने अनुबन्ध साझा करते हुए देश-विदेश में बड़े शिप मालिक ट्रेडर्स माइनर्स नीति नियंता को इस क्षेत्र मे आगे भी पूरे उत्साह से कार्य करते हुए उत्तराखण्ड सरकार की तरफ से सभी जरूरी सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा मौसम का पुर्व अनुमान सही, जल मार्ग का चयन और बहुत सी और भी चुनौतियां शिपिंग क्षेत्र में मौजुद थी ।प् तकनीक के प्रचार प्रसार के कारण अब सुगम एवं त्रुटि रहित हो गई है और इस कारण यह क्षेत्र अब सुनुयोजित तरीके से बेहत तेजी से देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इससे पूर्व उन्होने आई एम ई के संस्थपक कैप्टन कुनाल उनियाल की स्वय लिखित पुस्तक का विमोचन किया। कांफ्रेंस में सयुक्त निदेशक उद्योग उत्तराखण्ड डा. दीपक मुरारी ने शिपिंग कंपनियो का स्वगत करते हुए कहा उत्तराखंण्ड नये स्टार्टअप को सपोर्ट कर रहा है, इसके लिए सरकार फंडिंग भी दे रही है। उन्होंने शिपिंग कंपनियो के प्रतिनिधियों का आहवान किया कि उत्तराखंण्ड में अपने स्टार्टअप की शुरूआत करें। उन्हें सरकार की ओर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
आई एम ई के सह संस्थापक कैप्टन कुनाल उनियाल ने कहा दुनिया भर में शिंपिग के क्षेत्र में काम करने वालों में भारत मे सबसे ज्यादा संख्या देहरादून के युवाओं की है। उन्होंने कहा कांफ्रेंस के जरिए हमने यह प्रयास किया है कि एक प्लेटफार्म से ओर केवल अपने लैपटाप के माध्यम से ही उत्तराखण्ड का युवा शिपिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक से नाम रोशन कर सके। इसके साथ ही सहसंथापक विकास गड्डू ने भी शिपिंग के क्षेत्र की तकनीकी जानकारी साझा की।
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड शिपब्रोकर्स यूके के अध्यक्ष पुनीत ओझा ने कहा आरोहण एक ऐसा ही मंच है और यह एक महत्वपूर्ण मंच है। वीसी विशेषज्ञ अनिल तनेजा ने कहा कि मुझे यकीन है कि वैश्विक समुद्री पेशेवरों श्री कुणाल और विकास द्वारा स्थापित प्डम् गति निर्धारित करेगा और इस क्षेत्र में और अधिक पेशेवरों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
शिपफिनेक्स (यूएई) के संस्थापक और सीईओ कैप्टन विकास पांडे, पंकज कपूर ने आरोहण 2025 समुद्री नवाचार और सहयोग को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करने के लिए तैयार है, जो दुनिया भर में समुद्री विशेषज्ञों और विचारकों के बीच आवश्यक संवादों को बढ़ावा देगा।
निदेशक, स्किल्सप्लस लिमिटेड और स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थ जगमीत मक्कड़, FICS ने कहा वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए, भारत को बंदरगाहों का आधुनिकीकरण करना होगा, नीतियों को सुव्यवस्थित करना होगा और कौशल विकास में निवेश करना। कांफ्रेंस में ग्राफिक एरा की तकनीकि प्रमुख (सीईओ) सरिश्मा डांगी ने इस दिशा में विश्वविद्यालय में चल रहे कार्य योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर शिपिंग क्षेत्र से जुडे़ कई गणमन्य लोग उपस्थित रहे।

इण्डियन मास्टरमाइंडस संस्था ने उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 कार्यक्रम का किया आयोजन

0

प्रमुख सचिव (कार्मिक एवं सामान्य प्रशासन)  मीनाक्षी आर. सुंदरम ने पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता टम्टा सहित शासन की कई विभूतियां को उत्कृष्ट कार्य करने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया

देहरादून,आज का दिन वास्तव में शासन प्रशासन में बैठी ऐसी कई हस्तियां को उनके उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों को सिर आंखों पर बैठाकर उनको सम्मानित करने का रहा है, जिन्होंने न सिर्फ अपने महत्वपूर्ण ओहदों पर रहकर अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन किया बल्कि अच्छे कार्यों के लिए अपनी छाप भी छोड़ी है I अवार्ड 2025 के किस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव श्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक सुनीता तमता सहित कई को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने पर अवार्ड देकर सम्मानित किया I सुंदरम ने यह अवार्ड देते हुए कहा कि हम सभी का पैरामीटर विकास होना चाहिए I उत्कृष्टता के सम्मान से नमस्ते हुए नवाज होते हुए प्रमुख सचिव ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि अधिकारियों को सदैव हुई सही दिशा में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए I उत्तराखंड गुड गवर्नेंस अवॉर्ड्स 2025 में बेहतरीन प्रशासनिक नेतृत्व को सम्मानित किए जाने के इस सुनहरे अवसर पर उत्तराखंड राज्य की जूरी माने गए पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडे, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह तथा पूर्व डीजीपी एम ए गणपति के कार्यों को बखूबी सराहा गया I अवार्ड सेरेमनी में यह अवॉर्ड्स विशेष रूप से उन जिलों को मिले, जिन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था और महिला सशक्तिकरण में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे विकास के नए मापदंड स्थापित हुए।

इस साल के अवॉर्ड्स में खासतौर से उत्तराखंड के प्रशासनिक बदलावों को सराहा गया, जिसने राज्य को एक बेहतर शासन व्यवस्था और स्थायी विकास का मॉडल बनाया। इस मौके पर नीति-निर्माता, कई जाने माने प्रशासनिक अधिकारी और विशेषज्ञ एक साथ आए और उत्तराखंड के विकास पर चर्चा करते हुए उसमें उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक आपदा ग्रस्त एवं आर्थिक परिस्थितियों पर गहन चर्चा एवं मंथन करते हुए चुनौतियां को देखते हुए पूरी मुस्तादी के साथ कार्य करने पर बोल दिया गया इस चर्चा एवं मंथन में वरिष्ठ पत्रकार एसएमए काज़मी, सौरभ इंडियन ऑयल के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले कृष्ण कुमार गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया और अपने अनुभव एवं सुझाव देते हुए राज्य एवं देश को विकास की दिशा में और आगे ले जाने पर बल दिया I उत्तराखंड का चमकता सितारा नैनीताल इस साल के अवॉर्ड्स में सबसे आगे रहा। नैनीताल ने सभी प्रमुख श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल कर इतिहास रचा। देहरादून ने चार अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। वहीं, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार को दो-दो श्रेणियों में अवॉर्ड मिले।

उत्कृष्टता के उत्सव में कभी ‘मनी-ऑर्डर इकोनॉमी’ से जूझ रहे उत्तराखंड ने 2000 में अपने गठन के बाद से जबरदस्त बदलाव देखा है। आर्थिक चुनौतियों से निकलकर यह राज्य आज विकास का प्रतीक बन चुका है। इंडियन मास्टरमाइंड्स, इंडियन मास्टरमाइंड रिसर्च एंड वेलफेयर फाउंडेशन, सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एंड गुड गवर्नेंस और श्रेष्ठ उत्तराखंड ने इस अवॉर्ड समारोह की शुरुआत की, ताकि उन लोगों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने राज्य को इस मुकाम तक पहुंचाया आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के विकास में योगदान देने वाले प्रमुख अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी रही।

समारोह की शुरुआत ‘उत्तराखंड के विकास की दृष्टि’ पर एक विशेष पैनल चर्चा से हुई, जिसमें राज्य के भविष्य और विकास रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस चर्चा में प्रमुख वक्ताओं के रूप में सौरभ तिवारी (हेड और डायरेक्टर, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड – BIS, देहरादून), कृष्ण कुमार गुप्ता (डिविजनल रिटेल सेल्स हेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड), राजेंद्र पी. ममगैन (विकास अर्थशास्त्री), और एस.एम.ए. काज़मी (पूर्व संपादक, द ट्रिब्यून, देहरादून) ने भाग लिया। चर्चा का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह ने किया। इस विचार-विमर्श में आधुनिक प्रशासनिक मॉडल, सतत विकास की संभावनाएं, और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई, जिससे उत्तराखंड के समग्र विकास की दिशा में नए विचारों और योजनाओं को प्रेरणा मिली। महिला सशक्तिकरण पुरस्कार में नैनीताल ने स्कोर 74 के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जहाँ महिला स्वयं सहायता समूहों और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों को विशेष बढ़ावा दिया गया। इस श्रेणी में पौड़ी गढ़वाल दूसरे स्थान पर और अल्मोड़ा एवं बागेश्वर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। कानून व्यवस्था उत्कृष्टता पुरस्कार में नैनीताल ने स्कोर 80 के साथ प्रभावी पुलिसिंग और सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि ऊधम सिंह नगर और देहरादून क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। उत्तराखंड राज्य की राजधानी में आयोजित किए गए इस अवार्ड कार्यक्रम में इंडियन मास्टरमाइंड्स द्वारा प्रस्तुत यह कार्यक्रम उत्तराखंड की नवाचार, नेतृत्व और विकास की भावना का प्रमाण बनाकर सभी के सामने उभरा है।