Sunday, April 27, 2025
Home Blog Page 220

रुद्रप्रयाग में बन रहा सिग्नेचर ब्रिज टूटा, हादसा वाले हिस्से का कुछ समय पहले बदला गया था एलाइनमेंट

0

रुद्रप्रयाग, राज्य में बारिश के चलते जहां कई सड़के अभी भी बंद हैं, वहीं गुरुवार को रुद्रप्रयाग के नरकोटा में बन रहा राज्य का पहला सिग्नेचर ब्रिज फिर क्षतिग्रस्त हो गया और निर्माणाधीन ब्रिज का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया, हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है, मालूम हो कि इससे पहले 20 जुलाई, 2022 को भी सिग्नेचर ब्रिज गिर गया था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी |
जनपद के नरकोटा में 65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा यह ब्रिज चारधाम यात्रा के लिहाज काफी अहम माना जा रहा था, इस ब्रिज की कुल लंबाई 110 मीटर और ऊंचाई करीब 40 मीटर प्रस्तावित थी, मिली जानकारी के मुताबिक ब्रिज के जिस हिस्से पर यह हादसा हुआ वहां कुछ समय पहले ही एलाइनमेंट को बदल दिया गया था, वहीं निर्माणाधीन ब्रिज को लेकर स्थानीय लोगों ने पूर्व में चिंता जताई थी कि इस जगह पर मिट्टी है, जो कभी भी धंस सकती है और अधिकारियों के सामने भी इस विषय को लाया गया था, ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत बनाया जा रहा यह ब्रिज का निर्माण NHAI की देखरेख में किया जा रहा है | वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है |

राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं पीएम श्री गतिविधियों से रूबरू हुए केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के अभिभावक

0

देहरादून , केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज शिक्षक- अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावकों को राष्टीय शिक्षा नीति एवं पी एम श्री गतिविधियों के तहत विद्यालय में हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों से परिचित करवाया गया !
विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा द्वारा शिक्षक बैठक में अभिभावकों को विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नति के साथ साथ विद्यालय में चल रही पीएम श्री की गतिविधियों,इंफ्रास्ट्रक् चर,शिक्षण गतिविधियों में आए परिवर्तनों के बारे में बताया
बैठक में प्रोजेक्टर स्क्रीन के माध्यम से पीएमश्री गतिविधियों की वीडियो,पीपीटी का संचालन रिचा महेंद्रू, नितिन चौहान के द्वारा किया गया पीएमश्री गतिविधियों का परिचय प्रभारी देवेंद्र सिंह ने दिया एवं परीक्षा प्रणाली पर मनन नंदा द्वारा प्रकाश डाला गया
बैठक के उपरांत सभी अभिभावकों ने पुरे विद्यालय में घूमकर पी. एम. श्री. की गतिविधियों का निरिक्षण किया और प्रसन्नतापूर्वक अपने विचार साझा किये इस अवसर पर लगभग 125 विद्यार्थियों के माता पिता व शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया! शिक्षक अभिभावक बैठक का संचालन दीपमाला द्वारा किया गया !

धामी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले : पांच लाख तक के टेंडर उत्तराखंड के स्थानीय ठेकेदारों को मिलेंगे

0

-चारधाम के नाम पर नहीं बनेगा कोई भी ट्रस्ट,
-अगस्त में होगा विधानसभा सत्र
-पांच लाख तक के कृषि ऋण पर स्टाम्प ड्यूटी नहीं लगेगी।

देहरादून, उत्तराखण्ड़ मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में संपन्न हो गयी। बैठक में राज्य के पांच जवानों के साथ ही दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को भी श्रद्धांजलि दी गई। कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्ताव रखे गए। जिनमें कई प्रस्ताओं पर मुहर लगायी गयी, वहीं बैठक में तय किया गया कि विधानसभा का सत्र अगस्त में आयोजित होगा। तिथि और स्थान तय करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया। वहीं, उत्तराखंड काष्ठ आधारित उद्योग स्थापना नियमावली 2024 पर मुहर लगी। साथ ही स्टांप ड्यूटी को लेकर भी निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि किसी भी व्यक्ति या संस्थाओं द्वारा बदरीनाथ, केदारनाथ धाम के नाम से कोई ट्रस्ट आदि बनाया जाता है तो इससे राज्य सरकार कड़े विधिक प्रावधान लागू करेगी और मिलते जुलते नामों को लेकर भी कड़ा कानून बनेगा।

केबिनेट बैठक में यह हुआ निर्णय :
-औद्योगिक विकास – सिडकुल के स्थायी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के तहत पुनरीक्षण भत्ता मिलेगा।
-स्टाम्प संशोधन नियमावली का प्रस्ताव रखा गया। अब पांच लाख तक के कृषि ऋण पर स्टाम्प ड्यूटी नहीं लगेगी।
-50% तक महंगाई भत्ते का निर्णय पूर्व में हुआ था। जिसमें अब ग्रेच्युटी की सीमा 25 लाख की गई है।
-एक्सटर्नल एडेड प्रोजेक्ट में तकनीकी परीक्षण के लिए सचिव नियोजन की अध्यक्षता में गठित कमेटी पांच करोड़ से ऊपर की सिफारिश करेगी। उसके बाद हाई पावर कमेटी निर्णय लेगी। अब तक केवल हाई पवार कमेटी ही सिफारिश करती थी।
-सचिवालय प्रशासन- पुरानी जगह से यहां आए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पुरानी सेवा का लाभ भी मिलेगा।
-उत्तराखंड काष्ठ आधारित उद्योग स्थापना नियमावली 2024 पर मुहर।
-वन विकास निगम के 2020-21 के वार्षिक लेखों को अनुमोदन।
उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार नियमावली 2024 को अनुमोदन।
-यूपी एनाटोमी एक्ट 1956 के तहत लावारिस शवों की बरामदगी के तहत डीएनए सैंपल लेते हुए पब्लिसिटी करेंगे। 15 दिन बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज में दे दिया जाएगा।
-स्वास्थ्य विभाग- मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ व हरिद्वार में नर्सिंग की 240-240 पदों पर सीधी भर्ती रजिस्ट्रेशन चार्ज, एम्बुलेंस चार्ज एक जैसे होंगे।
-ओपीडी शुल्क 13 से घटाकर 10 रुपये, जिला चिकित्सालय में 28 से 20 रुपये, आईपीडी में सीएचसी में 25 रुपये किया गया।
एडमिशन चार्ज- जनरल वार्ड में पीएचसी के लिए चौथे दिन से 17 से 10 रुपये किया। सीएचसी में 17 से 15 रुपये, अर्बन हॉस्पिटल में 57 से 25 रुपए किया गया।
प्राइवेट वार्ड में डबल बेड 230 से 150 रुपये और सिंगल 428 से 300 रुपये किया गया। एसी में 1429 से 1000 रुपये किया।
एम्बुलेंस में पांच किलोमीटर तक 315 रुपये था, 200 किया गया। इसके बाद हर किलोमीटर पर 63 से घटाकर 20 रुपये किया गया। यह केवल सरकारी एम्बुलेंस पर लागू होगा।
-लैब चार्ज में सीजीएचएस के रेट अपनाए जाएंगे। पहले लोवर से हायर सेंटर रेफर पर केवल एक बार रजिस्ट्रेशन चार्ज देय होगा। अस्पताल बदलने पर दोबारा पर्चा बनवाने की जरूरत नहीं होगी।
इन अस्पतालों में मरीज की मौत होने पर एंबुलेंस से निशुल्क घर तक छोड़ा जाएगा।
-शिक्षा विभाग – विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित हैं। उनके संचालन को प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के 25 पद सृजन की मजूंरी।
एनसीसी की चंपावत में दो कंपनी को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया।
-उरेड़ा के ढांचे के 119 पदों का पुनर्गठन कर 148 किया गया।
कार्मिक विभाग- विजिलेंस के रिवोल्विंग फंड के लिए नियमावली को अनुमोदन।
-सरकारी सेवक ज्येष्ठता नियमावली में एक चयन को पृथक किया गया।
-नैनी सैनी एयरपोर्ट को राज्य सरकार स्वयं चलाएगी। पहले इसे एयर फोर्स को देने की बात हुई थी।
-पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 212 हेक्टेयर जमीन को मंजूरी।
हाउस ऑफ हिमालयाज के वित्तीय और प्रशासनिक नियम बनाने और आर्गेनिक ब्रांड को सहमति।
-किसी भी व्यक्ति या संस्थाओं द्वारा बदरीनाथ, केदारनाथ धाम के नाम से कोई ट्रस्ट आदि बनाया जाता है तो इससे राज्य सरकार कड़े विधिक प्रावधान लागू करेगी। मिलते जुलते नामों को लेकर भी कड़ा कानून बनेगा। -धर्मस्व विभाग जल्द तैयार करके मंत्रिमंडल में प्रस्ताव लाएगा।
-सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज को प्रदेश के किसी विवि में खोलने की सहमति बनी।
-पांच लाख तक के टेंडर उत्तराखंड के स्थानीय ठेकेदारों को मिलेंगे। नियोजन विभाग ठेकेदारों की क्षमता विकास को भी प्रशिक्षण देगा।
-विधानसभा सत्र अगस्त में होगा। सीएम को तिथि और स्थान तय करने के लिए अधिकृत किया गया।

हडको चण्डीगढ़ द्वारा सी.एस.आर. कार्यक्रम के अंतर्गत योग जागरूकता सत्र का आयोजन 

0

चण्डीगढ़, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लि0(हडको), क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ के द्वारा दिनांक 18 जुलाई 2024 को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर- 26(टिम्बर मार्कीट), चण्डीगढ़ में योग जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया । श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि यह कार्यक्रम हडको सी एस आर के अंतर्गत छात्रों में योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतू स्कूल शिक्षा निदेशालय, चण्डीगढ़ एवं आर्ट आफ लिविंग संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन कंवलजीत कौर, सहा0 महाप्रबंधक(प्रशा.), हडको, चण्डीगढ़ व आर्ट आफ लिविंग संस्था की वरिष्ठ योगा शिक्षिका दीपा शर्मा के द्वारा लिया गया । इसके अतिरिक्त इसमें आर्युवैदिक डा0 मेघना द्वारा आर्युवैदिक के महत्व के बारे में बताया गया । इस आयोजन में विद्यालय के कक्षा पांचवी से दसवीं कक्षा तक के लगभग 250 स्कूली छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक व हडको कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की । इस अवसर पर योग शिक्षिका दीपा शर्मा एवं योगाचार्य कुशाग्र शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग प्राणायाम को अपने जीवन में सम्मलित करने पर बल दिया । योग शारिरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है । कार्यक्रम के आगे योगा शिक्षिका द्वारा अपने अनुभवों एवं ज्ञान को साझा करते हुए विभिन्न प्रकार की योगा की क्रियाओं को सरल और सहज तरीकों से समझाकर अभ्यास कराया गया । उनके द्वारा प्रणायाम आसन, ताड़ासन, भुजंगासन, वज्रासन, वीरभद्रासन व शिशुआसन योगाकन विशेषकर विद्यार्थियों के लिए उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थय में सुधार होता है ।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के प्राध्यापक, डा0 अनिल कुमार गुगनानी, उप प्राध्यापक श्रीमती भूपिन्दर कौर, एवं शिक्षक श्रीमती रमन पराशर, पीजीटी-फिजीकल एजुकेशन, श्री अनिल वर्मा, एनएसएस प्रोग्राम आफिसर, श्री धर्मवीर सिंह, डीपीई, श्रीमती किरण राणा, टीजीटी-डिसीप्लन एंव कोरडीनेशन, श्रीमती चेतन शर्मा, जेबीटी-डिसीप्लन एंव कोरडीनेशन, श्रीमती दीपिका पराशर, पीजीटी-ईको क्लब इंचार्ज, श्रीमती रोजी यादव, टीजीटी-कारडीनेटर, श्रीमती सुधा शर्मा, पीजीटी, श्रीमती श्रुति माला, डिसीप्लन एंव कोरडीनेशन, श्रीमती जसप्रीत कौर, पीजीटी, श्रीमती दिप्ति, काउंसलर व श्री अजय कलवानिया, टीजीटी-फोटोग्राफी शिक्षिक के साथ-साथ हडको क्षेत्रीय कार्यालय, चण्डीगढ़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभागिता की गई ।
अंत में श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको क्षेत्रीय कार्लायल, चण्डीगढ़ द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं प्रधानाचार्य एवं योग शिक्षिका को प्रतिक चिन्ह भेंट किये । हडको की ओर से कंवलजीत कौर, राजीव कुमार भण्डारी, आशीष गोयल, महेश शर्मा, मनमीत कौर, केसर सिंह व अब्बल चन्द ने भाग लिया ।

चोपडा-डुंगरी मोटर मार्ग पर आल्टो वाहन दुर्घटना ग्रस्त दो की मौत चार घायल

0

रुद्रप्रयाग- आज सुबह रुद्रप्रयाग चोपडा डुंगरी मोटर मार्ग पर एक आल्टो कार गहरी खाई मे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में कुल छः लोग सवार थे जिसमें से दो की मौत हो गई।
घटना आज प्राप्त लगभग 6:30 बजे की बताई जा रही है, मिली जानकारी के अनुशार डुंगरी निवासी एक परिवार के लोग आल्टो कार में चोपडा बाजार से अपने गाँव डुंगरी की ओर जा रहा थे, अचानक आल्टो स. Uk 13A4341 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई कार मे एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे जिसमें दो की दुःखद मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन, डीडीआरएफ व 108 मौके पर पहुँची घायलों को रेसक्यू कर जिला अस्पताल लाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन ने मृतक एँव घायलो की सूचि जारी की है जो निम्नवत है।
मृतक-
1-कल्पेश्वरी देवी पत्नी बुद्धि लाल उम्र 58 वर्ष
2-आरती पुत्री जीतपाल उम्र 24 वर्ष
घायल-
1-जीतपाल पुत्र बुद्धि लाल उम्र 50 वर्ष
2-बुद्धिलाल पुत्र हीरु लाल उम्र 70 वर्ष
3-देवेश्वरी देवी पत्नी जीतपाल उम्र 45 वर्ष(गम्भीर घायल)
4- पूजा पुत्री जीतपाल उम्र 27 वर्ष

डेंगू के खतरे को देखते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल अलर्ट

0
  •  शहर में हुई बारिश के बाद डेंगू को लेकर अस्पताल में अधिक सर्तकर्ता
     डाॅ जसकरन बजाद अस्पताल के डेंगू नोडिल अधिकारी
     अस्पताल की इमरजेंसी व ब्लड बैंक को अलर्ट पर रहने के निर्देश

देहरादून, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने डेंगू मरीजों के उपचार के लिए अभी 125 डेंगू बैड प्लान किए हैं। डंेगू मरीजों की आवश्यकता के अनुसार मरीजांे को डेंगू बैड उपलब्ध करवाए जाएंगे। देहरादून बारिश के कारण मच्छरों की बढ़ती सम्भावना को देखते हुए अस्पताल ने सतर्कता के मद्देनज़र और भी कई महत्वपूर्णं कदम उठाए हैं। डाॅ जसकरण बजाद को अस्पताल का डेंगू नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डेंगू जाॅच के एलाइजा और रैपिड दोनों टैस्ट की सुविधा उपलब्ध है। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरश्ेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने दी।
बुधवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्णं बैठक आयोजित हुई।
डेंगू की तैयारियों को लेकर बैठक में सभी प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने इमजरेंसी व ब्लड बैंक के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। सीएमएस ने कहा कि शहर में हुई बारिश से अब मच्छरों का खतरा बढ़ रहा है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रशासन ने डेंगू मरीजों के उपचार के लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में समय समय पर फाॅगिंग का कार्य किया जा रहा है। सीएमएस ने फागिंग टीम को सर्तकता के मद्देनजर फाॅगिंग कार्य को और तेज करने के निर्देश जारी किए।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि पिछले वर्ष बड़ी संख्या में डेंगू मरीज़ श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे थे। सभी डेंगू मरीजों को आवश्यकतानुसार उपचार एवम् प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाए गए। डेंगू सीजन के दौरान श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ब्लड बैंक पर दबाव बहुत अधिक बढ़ जाता है।
उन्होंने ब्लड बैंक टीम सदस्यों की सराहना की कि पिछले साल भारी मांग के बावजूद ब्लड बैंक की टीम ने प्लेटलेट््स की मांग को पूरा किया। ब्लड बैंक स्टाफ इस कार्य के लिए दिन रात जुटा रहा। उन्होंने ब्लड़ बैंक व इमरजेंसी की टीम की अलर्ट रहने के दिशा निर्देश जारी किए।

वैश्विक मजबूती के बीच सोना 550 रुपये चमका, चांदी 400 रुपये मजबूत हुई

0

नई दिल्ली ।  आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण स्थानीय बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 550 रुपये की तेजी के साथ 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को सोना 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना तेजी के साथ क्रमश: 75,700 रुपये और 75,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय घरेलू बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर विक्रेताओं के बीच मांग बढऩे को दिया। इसके अलावा चांदी भी 400 रुपए उछलकर 94,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। उनके अनुसार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के कारण सोने और चांदी की कीमतों में तेज सुधार देखा गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी रिसर्च) मानव मोदी ने कहा, सोमवार को कोई प्रमुख डेटा जारी नहीं किया गया लेकिन, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की टिप्पणियां सुर्खियों में रहीं। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पॉवेल ने कहा कि दूसरी तिमाही के आंकड़ों ने नीति निर्माताओं को यह भरोसा दिलाया है कि मुद्रास्फीति केंद्रीय बैंक के दो प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।
पॉवेल ने दोहराया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक दरों में कटौती की जल्दी में नहीं है, लेकिन उन्होंने श्रम बाजार में ढील और घाटे में वृद्धि के बारे में भी चिंता जताई। मोदी ने कहा कि इस सप्ताह व्यापारी अमेरिकी खुदरा बिक्री, औद्योगिक उत्पादन और हाउसिंग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण डेटा बिंदुओं पर नजर रखेंगे, जो समग्र आर्थिक स्वास्थ्य पर स्पष्टता प्रदान करेंगे।
विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव 28 डॉलर की तेजी के साथ 2,436 डॉलर प्रति औंस हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि ईटीएफ मांग बढऩे और वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंचने से पीली धातु में खरीदारी जारी रही।
ट्रेजरी यील्ड में गिरावट और अमेरिकी डॉलर इंडेक्स ने भी हाजिर सोने की कीमतों में तेजी को समर्थन दिया। इसी तरह चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 30.77 डॉलर प्रति औंस हो गई। पिछले सत्र में यह 30.68 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।
ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के उपाध्यक्ष (कमोडिटी और मुद्रा) प्रणव मेर ने कहा, अमेरिका और फ्रांस में राजनीतिक अनिश्चितता के संकेतों के बीच सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में मांग में वृद्धि और मध्य-पूर्व में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखने के कारण भी सर्राफा बाजार को समर्थन मिला।

नियुक्ति पत्र सभी युवाओं के सपनों की पहली सीढ़ी : सीएम

0

सीएम धामी ने किए  प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से चयनित 212 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से चयनित 212 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों के अंतिम वर्ष के इन छात्र-छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है। इस वर्ष अभी तक राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से 65 प्रतिशत युवाओं को रोजगार मिल चुका है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियुक्ति पत्र सभी युवाओं के सपनों की पहली सीढ़ी है। यह परिश्रम और लगन से किए कार्य का सम्मान भी है। हर छात्र पूर्ण मनोयोग निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि युवाओं को हर क्षेत्र में रोजगार के उचित अवसर मिलें। राज्य के अंदर निजी क्षेत्र भी रोजगार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। गैर सरकारी औद्योगिक इकाइयों का विकास हमारी आर्थिक विकास का प्रमुख स्तंभ है। देवभूमि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, राज्य सरकार इन प्रतिभाओं को राज्य में सही दिशा और उचित अवसर देने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना, विकसित भारत और विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षो में टेक्नोलॉजी, रोजगार, कौशल विकास के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। देश के अंदर हर क्षेत्र में नौजवानों को आगे बढ़ने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी को प्रथमिकता दी गई है। स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी योजनाओं से देश में नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों हेतु राज्य में ऑनलाइन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेंटर का निर्माण किया गया है। जिसके माध्यम से छात्रों को बेहतर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होने छात्रों से कहा कि आपके द्वारा किए गए कार्य एवं अनुभव ही आपकी पूंजी के रूप में हमेशा आपके पास रहेगा। राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोज़गार से जोड़ना है। बीते 3 सालों में राज्य सरकार ने सरकारी विभागों में 15000 से भी ज्यादा युवाओं को नियुक्तियां दी है। राज्य में भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाया गया है। परीक्षा से लेकर नियुक्तियां तक तय समय के अंदर हो रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में आई पारदर्शिता से युवाओं का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। यह पारदर्शिता युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान लोगों/युवाओं द्वारा नकल विरोधी कानून लागू करने हेतु विशेष रूप से सरकार का आभार व्यक्त किया जा रहा है। यह पारदर्शिता तभी संभव है जब सरकार की नीति और नीयत दोनों साफ हो। राज्य सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लिए निरन्तरता से काम कर रही है। समेकित विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर आया है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता परक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। युवाओं को सीधे रोजगार मिले इसके लिए औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता के हिसाब से नये कोर्स चलाये जा रहे हैं। बच्चों को तकनीकी शिक्षा के माध्यम से रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में फाइनल वर्ष के 3500 बच्चों में से 2303 बच्चों को रोजगार से जोड़ दिया गया है। पॉलिटेक्निक कॉलेजों को आधुनिक तकनीक से भी जोड़ा गया है। युवाओं को अन्य देशों में भी रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सरकार ने राज्य के पॉलिटेक्निक एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में जर्मन और फ्रेंच भाषा पढ़ाने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के लिए हर कॉलेज में अध्यापकों की नियुक्तियां की गई हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि केवल सर्विस प्राप्त करना उद्देश्य नहीं होना चाहिए, निजी सेक्टर में अपने समर्पण, ज्ञान, कार्यशैली के माध्यम से सफलता को प्राप्त करना है। जिस भी क्षेत्र में जाएं, उस क्षेत्र में हमेशा सर्वश्रेष्ठ कार्य कर निरन्तर सफलता के मार्ग पर आगे बढ़े। युवाओं को राज्य और समाज के बेहतर भविष्य के लिए सोचना चाहिए।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, अपर सचिव तकनीकी शिक्षा   स्वाति भदौरिया, निदेशक तकनीकि शिक्षा आरपी गुप्ता, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

किरायेदार युवती ने दोस्त बुलाकर मकान मालिक पर हमला कराया

0

देहरादून(आरएनएस)।  किरायेदार युवती ने अपने दोस्त बुलाकर मकान मालिक पर हमला बोल दिया। हमले में मकान मालिक के कान के पास चाकू लगा। वह किसी तरह बचे। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। सैनिक कॉलोनी केहरी गांव में हुई घटना को लेकर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ प्रेमनगर गिरीश नेगी ने बताया कि सुनील सिंह निवासी सैनिक कॉलोनी केहरी गांव ने मंगलवार को तहरीर दी। बताया कि उनके मकान में एक हफ्ता पहले पास के मकान से कमरा छोड़कर एक युवती किराये पर रहने के लिए आई। आरोप है कि वह अपने दोस्त सचिन को बदमाश बताते हुए रोब दिखाती है। आरोप है कि युवती शराब पीकर हंगामा करते हुए गाली गलौच करती है। युवती की मंगलवार को किसी बात को लेकर सुनील की पत्नी से कहासुनी हुई। युवती को चुप रहने को कहा गया। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद वह अपने दोस्तों को लेकर सुनील के रेस्टोरेंट पर पहुंची। वहां हमला करते हुए सुनील पर चाकू से वार किया गया। वह किसी तरह बचे। इस दौरान कान के पास चाकू लगने से हल्का घाव हुआ। आरोप है कि इसके बाद युवती और सचिन दोनों ने पीड़ित को फोन कर धमकाया। मामले में युवती और उसके दोस्त के खिलाफ हमले और जान से मारने की धमकी देने को लेकर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों को भी मिले पुरानी पेंशन का लाभ

0

देहरादून(आरएनएस)।  ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों ने भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दबाव तेज कर दिया है। ऊर्जा निगमों में 2005 से पहले वाले कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेज पेंशन बहाली की मांग की। एसोसिएशन के महासचिव राहुल चानना ने कहा कि ऊर्जा निगमों में काम कर रहे सभी बिजली कर्मियों को एक समान पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ दिया जाए। सभी पर पुरानी पेंशन लागू की जाए। कहा कि राज्य बिजली बोर्ड के विघटन के बाद नए बने ऊर्जा निगमों में भर्ती होने वाले बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली एकतरफा तरीके से समाप्त कर दी गई हैं। बिजली कर्मियों को अलग अलग प्रदेशों में सीपीएफ, ईपीएफ अथवा एनपीएस में शामिल कर दिया गया है। इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में कहीं भी इस बात का कोई उल्लेख नहीं है कि बिजली बोर्ड के विघटन के बाद भर्ती किए जाने वाले बिजली कर्मियों को पुरानी पेंशन नहीं दी जाएगी। राज्यों के ऊर्जा निगमों में भी कोई एकरूपता नहीं है। कहीं पर ईपीएफ लागू है, तो कहीं पर सीपीएफ लागू है। कुछ निगमों में एनपीएस लागू है। राजस्थान, छत्तीसगढ़, और झारखंड की सरकारों ने ऊर्जा निगमों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और इंजीनियरों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी गई है। उत्तराखंड में भी इसे लागू किय जाए।
तत्काल दूर की जाए विसंगति
महासचिव राहुल चानना ने कहा कि केंद्र सरकार एनपीएस के तहत काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली में बदलाव करने जा रही है। ऐसे में राज्यों के ऊर्जा निगमों में काम कर रहे कर्मचारियों के बीच में एक प्रणाली लागू न होने से भविष्य में बड़ी विसंगतियां पैदा होंगी। देश के सभी ऊर्जा निगमों में एकरूपता लाने को केन्द्र सरकार सभी राज्यों को निर्देश जारी करे। सभी राज्यों में ऊर्जा निगमों में कार्य कर रहे बिजली कर्मियों के लिए एक समान पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए।