हरिद्वार (कुलभूषण)। पंचपुरी हलवाई समाज कल्याण समिति के 30वें वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर राज्य की सुख समृद्धि की कामना से कनखल स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में हवन पूजन किया और देश के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान समिति के संरक्षक श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि वीर शहीदों की गाथाओं को हमेशा याद रखा जाएगा और देश हमेशा शहीदों का ऋणी रहेगा। शहीदों के बलिदान से ही देश को आजादी मिली। युवा पीढ़ी देश के अमर शहीदों के बलिदानों से प्रेरण लेकर राष्ट्रहित में अपना सहयोग प्रदान करे। उन्होंने कहा कि शीतला माता हमेशा भक्तों का कल्याण करती है। निस्वार्थ रूप से समाज सेवा में योगदान कर रहे पंचपुरी हलवाई समाज ने राज्य की सुख समृद्वि एंव लोक कल्याण के उद्देश से हवन पूजन कर सराहनीय कार्य किया है। पंचपुरी हलवाई कल्याण समिति के अध्यक्ष सोमपाल कश्यप ने बताया कि समिति की और से प्रतिवर्ष शीतला माता मंदिर में हवन पूजन व प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाता है। जिसमें समिति के सभी सदस्य परिवार सहित शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि पंचपुरी हलवाई समाज समिति ने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी समारोह में प्लास्टिक से बनी क्राकरी का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दिया है। आम लोगो को भी दिशा निदेशों का पालन करते हुए प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान करना चाहिए। इस अवसर पर सोमपाल कश्यप, राकेश उपाध्याय, उमेश कश्यप, रोहित कुमार, रवि कुमार शास्त्री, पप्पन कश्यप, मनोज कुमार ,सुरेंद्र कुमार, सुंदर कुमार, मनीष कश्यप, दीपक शर्मा, सनी कुमार, आदि मौजूद रहे।
भागदौड़ वाले इस जीवन में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार ( कुलभूषण)। रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। चिकित्सा कैंप में मेदांता द मेडिसिन सिटी के हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच की गई। चिकित्सा कैंप का मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने उद्घाटन किया। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि मेदांता द मेडिसिटी के चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग एवं फेफड़ों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई है। रोटरी क्लब सेंट्रल द्वारा लगातार समाज सेवा के कार्यों को किया जा रहा है। ऐसे कैंप रोगियों के लिए वरदान साबित होते हैं। एक ही छत के नीचे कई बीमारियों का परामर्श एवं जांच रोगियों को उपलब्ध हो जाती है। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि भागदौड़ वाले इस जीवन में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। मामूली सी बीमारी का भी समय रहते उपचार विशेषज्ञ चिकित्सक का परामर्श रोगी का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने कहा कि खान-पान पर विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। शरीर निरोगी रहेगा तो जीवन की सभी कठिनाइयां दूर हो जाती हैं। विशाल गर्ग ने चिकित्सकों की टीम का आभार प्रकट किया। रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष सुमित लूथरा ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग जांच, फेफड़ों की जांच के साथ-साथ बीपी शुगर पीएफटी आदि की जांच निशुल्क की गई। रोगियों को चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिए गए। निशुल्क कैंप में सैकड़ांे रोगियों ने जांच का लाभ लिया। सुमित लूथरा ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का हाल विशेषज्ञ चिकित्सक बेहतर तरीके से करते हैं। आगे भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे। डिप्टी मैनेजर नितिन शर्मा, एसएस गर्वनर विनय कुमार ने चिकित्सकों का आभार जताया। चिकित्सा टीम में डा.एसके तनेजा, डा.शाहिद खान, नितिन शर्मा, उपेंद्र, अंजलि, सौरभ, सुशील आदि ने अपनी सेवाएं रोगियों को प्रदान की। रोटरी क्लब सेंट्रल के अनिल दीवान, प्रेम अरोड़ा, विनेश मेहता, राजीव शर्मा, समीर गुप्ता आदि ने कैंप में सहयोग प्रदान किया।
व्यापारियों ने शहर में कॉरिडोर के नाम पर हो रही नपाई का जताया विरोध
हरिद्वार ( कुलभूषण) हरिद्वार महानगर कांग्रेस व व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सर्वे टीम व तहसीलदार से वार्ता हुई जिसमें सभी ने एक स्वर में बाजारों की नपाई करने का विरोध किया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जब नगर विधायक मदन कौशिक जी ने कारिडोर योजना रोड़ी बेलवाला में शिफ्ट होने की बात कही है तो कारिडोर योजना के लिए अपर रोड़ पर बाजारों की नपाई का क्या औचित्य है?
इस मौके पर शहर अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजीव पाराशर ने कहा कि व्यापारी वर्ग में पिछले दो साल से भय की स्थिति है और हम बिना किसी सहमति के किसी भी टीम को बाजार में नपाई नहीं करने देंगे,
शहर महामंत्री व्यापार मण्डल अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि व्यापारियों में भारी आक्रोश है और हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कारिडोर योजना रोड़ी बेलवाला में स्थानांतरित करने के बाद बाजार की नपाई का कोई औचित्य नहीं है?
व्यापारी नेता राहुल शर्मा ने कहा कि अगर बाजार की नपाई हुई तो व्यापारी बाजार बंद कर इसका विरोध करेगा।।
इस मौके पर जिला महामंत्री व्यापार मण्डल संजीव नैय्यर ने भी नपाई करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा सर्वे टीम बिना सामंजस्य के आगे न बढ़े,
इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता कमल ब्रजवासी,युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता,संजय त्रिवाल, अतुल चौहान,ऋषभ गोयल,गौरव मेहता, विपुल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।।
मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखण्डी फिल्म ‘मीठी- मां कु आशीर्वाद’ का पोस्टर एवं प्रोमो रिलीज
फिल्म को बताया नई पीढ़ी को अपने परम्परागत व्यंजनों एवं संस्कृति से परिचित कराने का प्रयास
देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जी.एम.एस रोड़ स्थित होटल में उत्तराखण्ड के व्यंजनों एवं खानपान पर आधारित फिल्म ‘मीठी’ मां कु आशीर्वाद का पोस्टर एवं प्रोमो रिलीज किया। उन्होंने फिल्म को नई पीढ़ी को अपने परम्परागत व्यंजनों, खानपान एवं संस्कृति से परिचित कराने का प्रयास बताते हुए कहा कि यह फिल्म महिलाओं के हुनर और यहां की संस्कृति को बढ़ावा देने का माध्यम बनेगी। हमारे पारंपरिक व्यंजन और संस्कृति को पहचान दिलाने में भी यह फिल्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी केवल एक महिला की नहीं बल्कि उन सभी महिलाओं की कहानी है जो अपने संघर्ष से समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही है। आज हमारी मातृशक्ति स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर इसे पहचान दिलाने का कार्य कर रही है। हमारे स्थानीय उत्पादों की पहचान और मांग देश व दुनिया में बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म हमारे व्यंजनों और संस्कृति को देश व दुनिया में नई पहचान दिलाने का काम करेगी। हम फिल्मों के माध्यम से अपनी सांस्कृतिक धरोहर को भी संजो सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखण्ड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। पिछले वर्ष राज्य में 250 से अधिक फिल्मों का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उत्तराखण्ड को फिल्म निर्माण का हब बनाने का है। फिल्मांकन के लिए पूरा उत्तराखण्ड ही डेस्टिनेशन है। राज्य में फिल्म निर्माण के लिए फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 2024 की फिल्म नीति को मंजूरी दे दी गई है। इससे हमारे पर्यटन स्थलों को देश दुनिया में नई पहचान मिलेगी। नई फिल्म नीति के तहत स्थानीय फिल्मों के लिए दो करोड रुपए का अनुदान दिया जा रहा है। फिल्मांकन के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है ताकि फिल्म निर्माताओं को सुविधा हो। फिल्मों और ओटीटी की शूटिंग पर भी सब्सिडी दी जा रही है। सरकार द्वारा फिल्म उद्योग को उत्साहित करने के लिए कई अन्य योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे कलाकार अपनी प्रतिभा के बल पर फिल्म जगत में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके इसके भी प्रयास किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय कलाकारों एवं संस्कृति कर्मियों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। प्रसिद्ध गढ़वाली फिल्मों की अभिनेत्री गीता उनियाल को उनकी बीमारी के दौरान भी हरसंभव मदद की गई थी। उन्होंने कहा कि अभी उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का अपना कोई अलग से भवन और ऑडीटोरियम नही है, इसके लिए गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र में इसके लिए स्थान की व्यवस्था के प्रयास किए जाएंगे ताकि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच मिल सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो मोबाईल थिएटर को हरी झंडी दिखाकर पर्वतीय क्षेत्रों के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, सांसद नरेश बसंल, विधायक सविता कपूर, पद्मश्री श्रीमती माधुरी बर्थ्वाल, प्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा, फिल्म अभिनेता बलदेव राणा, कलर्ड चैकर्स फिल्म एण्ड इंटरटेनमेंट प्रा0 लि0 के एम.डी एवं फिल्म निर्माता वैभव गोयल, फिल्म निर्देशक कांता प्रसाद सहित फिल्म उद्योग से जुड़े लोग तथा संस्कृति कर्मी उपस्थित थे।
पश्चिम बंगाल में भय और अपराध चरम पर, राज्य सरकार को तुरंत बर्खास्त करे केंद्र : श्रीमहंत रविंद्र पुरी
हरिद्वार ( कुलभूषण) कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में आज अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, अखिल भारतीय सनातन परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज के नेतृत्व में एस. एम. जे. एन. पी जी कॉलेज हरिद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज किया गया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि कोलकाता में घटित इस विभत्स घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया हैं। उन्होंने कहा नारी को देवी मानने वाले देश में इस तरह की घटनाएं समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकती। इस घटना से संत समाज सहित सभी वर्गो में अत्यधिक रोष व्याप्त हैं। घटना के इतने समय बाद भी दोषियों का न पकड़ा जाना पश्चिम बंगाल सरकार की नाकामी को दर्शाता हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र देना चाहिए और यदि वो अपना त्यागपत्र नही देती तो केंद्र सरकार को चाहिए कि वह राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाए।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि इस घटना से पूरा देश स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि आखिर कब तक देश की बेटियां इस निर्ममता का शिकार बनती रहेगी और आखिर निर्भया को अपने ही देश में कब मिलेगा इंसाफ। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता हैं कि दोषियों का पकड़कर ऐसी सजा दी जाए जिससे अपराधियों में कानून का डर बन सके। इस अवसर पर एस एम जे एन पी जी कॉलेज हरिद्वार की पूर्व छात्र एसोसिएशन सार्थक के कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि अब इस तरह के अपराधिक कृत्यों से बेटियों तथा उनके परिवारजनों में भय व्याप्त हैं। डॉ संजय माहेश्वरी ने इस घटना में पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय की मांग की।
कॉलेज की छात्रा अर्शिका ने कहा कि डॉक्टर हमारे जीवन को भगवान बनकर बचाते हैं और कोलकाता में डॉक्टर महिला के साथ हुई ऐसी दरिंदगी कहीं न कहीं महिला सुरक्षा पर प्रश्न चिह्न लगाती हैं। आज हम सभी यह सोचने को विवश हैं कि जब अपने वर्क प्लेस पर ही नारी सुरक्षित नहीं हैं तो सड़क पर सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी, पीड़िता के परिवार को न्याय न मिलना, पश्चिम बंगाल सरकार की बड़ी विफलता हैं इस रैली में डॉ जे सी आर्य, डॉ शिव कुमार चौहान, डॉ मनोज सोही, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, वैभव बत्रा, डॉ पल्लवी, डॉ पुनीता शर्मा, विनीत सक्सेना, यादवेंद्र सिंह, डॉ रजनी सिंघल, डॉ लता शर्मा, गौरव बंसल, आर्शिका, अंजली, मोहित, अनुज आदि सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं सम्मिलित हुए।
रक्षा बंधन की राखी वर्ष भर भाइयों की कलाई पर बनी रहती है भाइयों की सुरक्षा कवच, यह त्यौहार बहनों का भाइयों की रक्षा के प्रति संकल्पबद्धता का त्यौहार:त्रिवेंद्र सिंह रावत
हरिद्वार ( कुलभूषण) भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार द्वारा आज रक्षा सूत्र कार्यक्रम आज साथ स्थानों पर मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने शिरकत की!!
आज का कार्यक्रम सबसे पहले स्वामीनारायण आश्रम भूपतवाला में संपन्न हुआ, तत्पश्चात भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा ,गुरु मंडल आश्रम देवपुरा ,शुभांरभ बैंक्विट हॉल ज्वालापुर,सैनी आश्रम ज्वालापुर और अनुराग पैलेस ज्वालापुर में संपन्न हुए और सबसे अंत में स्वयंवर पैलेस कनखल निकट बुड्ढी माता मंदिर में आज का अंतिम कार्यक्रम संपन्न हुआ
इस अवसर पर कार्यक्रम में आई बहनों को संबोधित करते हुए सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा की रक्षाबन्धन के दिन राखी बाँधने की बहुत पुरानी परम्परा है। रक्षाबंधन एक रक्षा का रिश्ता होता है जहाँ पर सभी बहन और भाई एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन, रक्षा का दायित्व लेते हैं और ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ रक्षाबंधन का उत्सव मनाते हैं। हिंदू धर्म में भी राखी का बहुत महत्व होता है। यह बात जरूरी नहीं होती कि जिनको बहनें राखी बाँधे वे उनके सगे भाई हो, बहने सभी को राखी बाँध सकती हैं और सभी उनके भाई बन जाते हैं। इस दिन बहन भाई के लिए मंगल कामना करती हुई उसे राखी बाँधती है। भाई उसे हर स्थिति में रक्षा करने का वचन देता है। इस प्रकार रक्षा बंधन भाई बहन के पावन स्नेह का त्योहार है।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार महिलाओं का सशक्तिकरण हो रहा है
प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर पूरे प्रदेश में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर आपका यह भाई आपको वचन देता हूं कि आपके हर कार्य के लिए हमेशा तैयार रहेगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। आज उत्तराखंड विकसित प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है, तो उसमें महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि मैं सभी मातृशक्तियों एवं बहनों को प्रणाम करता हूँ सभी बहनों को रक्षा बंधन पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं यह त्योहार सभी बहनों के जीवन में सुख समृद्धि लाए मेरी यही कामना है कहा कि आज बहनों ने दोगुने उत्साह से अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है यह हम सभी कार्यकर्ताओं मैं ऊर्जा का संचार करता है भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ मेरी सभी बहने स्वस्थ रहे समृद्ध रहे और बहनों के नेतृत्व में हम जैसे छोटे भाई ओर अच्छा काम करने का बल मिलता रहे ,जैसा कि हमारे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि तुम जियो लाड़ली बहना बढ़ चलो लाड़ली बहना आप सभी अपने जीवन में ऐसे ही तरक़्क़ी करते रहे यही कामना है सभी बहनों को मेरी ओर से रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभेच्छा है
आज के कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़ नेता प्रतिपक्ष सुनील गुड्डू वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र आरती नैय्यर,ललित नैय्यर,सुशील त्यागी,एकता सूरी,रवि बजाज,भाजपा मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर,राजेश शर्मा हीरा सिंह बिष्ट पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी भाजयुमो के प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी भाजपा जिला उपाध्यक्ष आभा शर्मा कामिनी सड़ाना पारुल चौहान मोनिका सैनी सपना शर्मा ललित रावत विनीत जोली निशा नौडियाल प्रशांत सैनी शुभम मंडोला दीपक शर्मा समाजसेवी सतीश त्यागी,राधे किशन अनिल वशिष्ठ अनिल मिश्रा विदित शर्मा आदि उपस्थित रहे
उत्तराखंड के देहरादून में अमौर लैब ग्रो डायमंड ज्वेलरी स्टोर लॉन्च हुआ
देहरादून। अमौर देहरादून में अपने पहले लैब ग्रो डायमंड ज्वेलरी स्टोर की लॉन्चिंग के साथ टिकाऊ लक्ज़री लेकर आ रहा है। अमौर उत्तराखंड के देहरादून में अपने पहले लैब-ग्रो डायमंड ज्वेलरी स्टोर के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए उत्साहित है। टिकाऊ लक्ज़री प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ, यह नया स्टोर क्षेत्र में ज्वेलरी के परिदृश्य में क्रांति लाने के लिए तैयार है, जिसमें बेहतरीन, पर्यावरण हितैषी और नैतिक रूप से प्राप्त डायमंड का पेश किए जाएंगे।
नवोन्मेषी और टिकाऊ लक्ज़री
अमौर अत्याधुनिक केमिकल वेपर डिपोजिशन (सीवीटी) प्रक्रिया का उपयोग करके लैव-श्री डायमंड में विशेषज्ञता रखता है, जो ऐसे ठापमान वेपर जिकिशन सी विरण के अनुकूल होते हैं, बल्कि गुणवत्ता और चमक में भी श्रेष्ठ होते हैं। हमारे संग्रह में बराला तेरी करना अत्यधिक कुशलता से तैयार किया गया है, जो आधुनिक चकनीक को कालातीत डिज़ाइन के साथ जोड़ता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर ग्राहक एक ऐसा उत्पाद प्राप्त करता है जो आक्षर्यजनक और टिकाऊ दोनों हो।
एक अनोखा शॉपिंग अनुभव
देहरादून के केंद्र में स्थित हमारा स्टोर एक व्यापक शॉपिग अनुभव प्रदान करता है, जहाँ ग्राहक विभिन्न डायमंड ज्वेलरी की विस्तृत श्रृंखला का अन्दोग एक सापक है जिसमें सरल रोजमर्रा के टुकड़े से लेकर भव्य स्टेटमेंट आइटम शामिल हैं। स्टोर का परिष्कृत माहौल, व्यक्तिगत ग्राहक सेवा के साथ मिलकर, प्रत्येक यात्रा को यादगार बनाता है। इसमें ग्राहकों के लिए खरीदारी पर 40% की छूट दी जाएगी।
नैतिक प्रथाओं के प्रति प्रतिबद्धता
अमौर में, हम पारदर्शिता और नैतिक सोर्सिंग में विश्वास करते हैं। हमारे लैब ग्रो डायमंड 100% संघर्ष मुक्त हैं, जिससे पारंपरिक खनन डायमंड से जुड़ी पर्यावरणीय और सामाजिक प्रभाव को कम किया जा सकता है। अमीरे का चयन करके, ग्राहक न केवल सारी मशामिल होते हैं बल्कि एक अधिक टिकाऊ भविष्य में भी योगदान देते हैं।
विस्तार की योजना
देहरादून स्टोर अमौर कैरेट्स के पूरे भारत में विस्तार की शुरुआत को चिह्नित करता है। हमारे प्रमुख स्टोर की सफलता के साथ, हम देश भर में और अधिक स्थानों को खोलने की योजना बना रहे हैं, जिससे टिकाऊ लक्ज़री को और भी शहरों में लाया जा सके और एक अखिल भारतीय उपस्थिति बनाई जा सके।
अमौर कैरेट्स के बारे में बैंगलोर में स्थापित, अमौर कैरेट्स लैब-ग्रो डायमंड उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है। अपने ब्रांड अमौर के माध्यम से, कंपनी उच्च गुणवत्ता, टिकाऊ डायमंड ज्वेलरी प्रदान करने के लिए समर्पित है जो आधुनिक मूल्यों के साथ प्रतिध्वनित होती है। नवाचार, नैतिकता और डिज़ाइन उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, अमीरे को सचेत उपभोक्ता के लिए लक्ज़री को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार किया गया है।
अमौर डायमंड के निर्देशक सुरभि तायल, तुष शेट्टी, प्रवीण तायल, उमेश जिंदल आदि शामिल रहे। वहीं आज चीफ गेस्ट के तौर पर चंद्रे शेखर मेहरवाल (शेखर दून के प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर) भी शामिल हुए।
अगर आप भी अमौर डायमंड के प्रोडक्ट से खरीदारी करना चाहते हैं तो देहरादून जीएमएस रोड, चौधरी फार्म हाउस के सामने आप विजिट कर सकते हैं।
महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए 15 करोड़ 40 हजार रु. की स्वीकृति
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आज मुख्यमंत्री आवास में ’मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ एवं मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चार जनपदों से आए प्रतिभागियों में से 10 सहायता समूह को रिवॉल्विंग फण्ड के रूप में 25-25 हजार रु., 10 समूह को सीआईएफ के रूप में 75-75 हजार रु. एवं सीसीएल के रूप में ₹1.50 लाख की धनराशि के चेक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा तथा उनकी दीर्घायु की कामना की। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें हमारे सामाजिक कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान एवं कल्याण के लिए संकल्पित है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के विकास में हर कदम पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लक्ष्य लिया है कि वर्ष 2025 तक अपनी डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। यह लक्ष्य जब हमने लिया था, तब लगता था यह बड़ा लक्ष्य है पर आप लोगों ने अपनी मेहनत और लगन से लक्ष्य को बहुत पीछे छोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत वर्ष 30 नवंबर से उन्होंने सभी जिलों में बहनों के बीच जाकर ’मातृशक्ति वंदन’ के कार्यक्रम किए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और एक से बढ़कर एक उत्पाद हमारी बहनों द्वारा बनाए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने श्री केदारनाथ में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का होगा, उसे पूरा करने में हमारी बहनें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
आज हमारी बहनें अपने सपनों को साकार कर रही हैं। वे अन्य बहनों को भी रोजगार प्रदान कर उन्हें भी सशक्त बना रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। 2022 में ’मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह योजना’ के अंतर्गत ₹84 करोड़ से अधिक का सहयोग किया गया। ब्याज प्रतिपूर्ति के रूप में करीब ₹25 करोड़ की छूट प्रदान की गई। 67 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह में 5 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया। 53 हजार रु. से अधिक समूह को रिवॉल्विंग फण्ड, 37 हजार रु. से अधिक समूह को सामूहिक निवेश नीति भी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला समूह द्वारा उत्पादों को बनाने के बाद उनकी पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए 24 ग्रोथ सेंटर की स्थापना की गई है। 13 जनपदों में नैनो पैकेजिंग यूनिट व 17 सरस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर उत्तरा आउटलेट भी स्थापित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल जब प्रधानमंत्री देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने आए तो उन्होंने राज्य के ’हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड’ का शुभारंभ कराया। आज इस ब्रांड के उत्पादों की तेजी से मांग हो रही है। जल्द ही यहां एक सीईओ की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्पादों की पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनपदों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं हेतु मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता सशक्तिकरण योजना अंतर्गत ₹2.30 करोड़ की धनराशि, क्लस्टर स्तरीय संगठन के अंतर्गत महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए 15 करोड़ 40 हजार रु. की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा लखपति दीदी बनाए जाने के उद्देश्य से जो रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर हैं आरबीआई के माध्यम से मार्केटिंग प्रोडक्ट, डेवलपमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल सेंटर हेतु अल्मोड़ा के हवालबाग व जनपद पौड़ी के कोटद्वार में स्थापित प्रत्येक सेंटर के लिए ₹25 लाख की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।
डिजिटल एमआईएस हेतु ई-बुक कीपरों हेतु प्रथम चरण में 140 मॉडल क्लस्टर के 500 ई-बुक कीपरों हेतु टैबलेट प्रदान करने के लिए ₹75 लाख की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। राष्ट्रीय स्तर के राज्य में आयोजित होने वाले 2 सरस मेलों के लिए मैचिंग ग्रांट में प्रति मेला ₹11.12 लाख की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, विधायक श्री विनोद चमोली, श्रीमती सविता कपूर, श्री खजान दास, सचिव श्रीमती राधिका झा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा जोशी आदि उपस्थित रहे।
बाथरूम में कैमरा छिपाकर वीडियो बनाने के अपराधी के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई, मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान
“होटलों, रेस्टोरेंट्स व मॉल के मालिकों का फर्ज, समय-समय पर करे अपने संस्थानों में वॉशरूम या चेंजिंग रूम की जांच”
देहरादून, राजधानी देहरादून में गुरुवार की शाम एक शर्मनाक व निंदनीय घटना जिसमें एक नामी रेस्टोरेंट के महिला बाथरूम में मोबाइल को हिडन कैमरे के रूप में उपयोग कर महिलाओं का वीडियो बनाने का गम्भीर मामला सामने आने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया है एवं संबंधित थाना क्षेत्र के एसओ से वार्ता की।
उन्होंने कहा की शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में इस प्रकार की घटना का होना अत्यंत संवेदनशील है। मामले में सख्ताई से जांच हो इसके लिए आयोग भी मामले में नजर रखे हुए है। उन्होंने घटनास्थल पर प्रतिष्ठान के मालिक व एसओ कैन्ट से वार्ता की और निर्देश दिए है कि इस मामले में आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने इस मामले में एसओ को निर्देश देते हुए कहा कि आरोपी के फोन व उसके सोशियल मीडिया की गंभीर व गहनता से जांच की जानी चाहिए ताकि पता लग सके कि आरोपी कब से इस प्रकार से इस घटना को अंजाम दे रहा था कहि उक्त आरोपी द्वारा पहले भी किसी महिला का वीडियो कहीं वायरल तो नही किया है।
इस मामले में एसओ ने जानकारी देते हुए बताया की बाथरूम में मोबाइल को छुपाकर उससे वीडियो बनाई जा रही थी जांच में मोबाइल में वीडियो रिकॉर्डिंग फ़ुटेज भी बरामद हुई हैं।
मामले में झारखण्ड निवासी आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। वही रेस्टोरेंट के बाथरूम में छुपाये गए रिकॉर्डिंग मोबाइल को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
इस प्रकरण के संज्ञान में आने पर आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने महिला अपराध व सुरक्षा से जुड़े इस मामलें में एसएसपी देहरादून को पारदर्शी तरीके से जांच-विवेचना व कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
वहीं आयोग अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सभी व्यापारियों व होटलों, रेस्टोरेंट्स व मॉल के मालिकों को भी संदेश देते हुए कहा कि यह आप सभी का फर्ज है की समय-समय पर अपने संस्थानों के वॉशरूम या चेंजिंग रूम की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की घटना न होने पाए।
आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वह जब भी जरूरत पड़ने पर पब्लिक वाशरूम और चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करती हैं तो सतर्क होकर करें और आसपास जांच ले कहीं कोई हिडन कैमरा तो नही लगा है। यदि कोई भी कैमरा पाया जाता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
रेस्ट्रोरेंट के वाशरूम में मोबाइल/डिवाइस लगाकर महिलाओं की आपत्तिजनक क्लिप बनाने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून, जनपद के आनंदम रेस्टोरेंट के बाथरूम में मोबाइल के जरिए वीडियो बनाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, एसएसपी देहरादून अजय सिंह का कहना है कि बाथरूम में ऊपर मोबाइल से वीडियो बनाने की बात सामने आई है।आरोपी विनोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में पता चला है कि वह मोबाइल से दो या तीन वीडियो बना चुका है। उसे वीडियो को खुद तक सीमित रखा था कहीं वायरल नहीं किया था। बाथरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग के मामले की एक महिला ने शिकायत की थी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है | दिनांक 15 अगस्त 2024 की रात्रि में कन्ट्रोल रूम को एक महिला द्वारा फोन कर सूचना दी गई कि चकराता रोड स्थित आनन्दम रेस्ट्रोरेंट के महिला वाशरूम में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल छिपाकर रिकॉर्डिंग की जा रही थी , जिसे रेस्ट्रोरेंट में आयी कुछ महिलाओ द्वारा वाशरूम का इस्तेमाल करने के दौरान देखा गया था, उनके द्वारा इसकी सूचना रेस्ट्रोरेंट सचांलक को दी गई तथा उन्हें लेकर दोबारा वाशरूम में गये तो उक्त डिवाईस/मोबाइल वाशरूम से गायब मिले।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कैंट मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना के सम्बंध में उपस्थित महिलाओ से जानकारी ली गई, घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिये गये, जिस पर थाना कैंट पर रेस्ट्रोरेंट पर आयी महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल रेस्ट्रोरेंट संचालक व अन्य के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के सम्बन्ध में रेस्टोरेंट के संचालक व रेस्टोरेंट में नियुक्त सभी कर्मियों से गहनता से पूछताछ करने पर रेस्ट्रोरेंट में हाउसकीपिंग का कार्य करने वाले एक कर्मचारी की बातों पर सदेंह होने पर पुलिस द्वारा उसे मौके से हिरासत में लिया गया, जिसे थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा महिला वाशरूम में मोबाइल छुपाकर रखना स्वीकार किया गया तथा बताया कि वह रेस्टोरेंट में बने तीनो महिला वाशरूम में सफाई का काम करता है, इस दौरान उसके द्वारा महिला वाश रूम में मोबाइल/डिवाइस छिपाकर रख दिया था तथा महिलाओ को जब वाशरूम में मोबाइल रखे होने की जानकारी हुई तथा वे लोग जब इसकी शिकायत रेस्ट्रोरेंट संचालक से करने के लिये गये, उसी दौरान अभियुक्त द्वारा वाशरूम से मोबाइल को हटाकर उसमे से उक्त सभी वीडियो क्लिपो को डिलीट कर दिया।
पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से उसका मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु फॉरेंसिक लैब भेजा जायेगा।
नाम/पता अभियुक्त :
विनोद पुत्र परमेशवर मंडल, निवासी चरककुटीर, थाना मनिहारी, धनबाद, झारखंड,
महिला सुरक्षा मामलों में अपनी सरकारों के लिए भी यही तेवर बरकरार रखें भाजपा प्रवक्ता : दसौनी
देहरादून, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा उत्तराखंड भाजपा मुख्यालय में कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के रेप और हत्याकांड पर की गई प्रेस वार्ता पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पलटवार किया है। दसौनी ने कहा कि आज कोलकाता में ममता बनर्जी की सरकार है और वहां महिला सुरक्षा में चूक हुई है तो उस पर सवाल करना बिल्कुल वाजिब है परंतु भाजपा के यही राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता जहां उनकी खुद की सरकार है उन प्रदेशों में महिलाओं के साथ हो रहे जघन्य अपराधों, गैंग रेप और निर्मम हत्याओं पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाते हुए चुप्पी साध लेते हैं जो की बहुत ही निंदनीय है।
दसौनी ने कहा कि कोलकाता की ही तर्ज पर बीते रोज उधम सिंह नगर में एक महिला नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या करके उसका शव जंगल में फेंक दिया गया उस पर भी काश भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शोक प्रकट करते, हरिद्वार के बहादराबाद में 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने गैंग रेप कर निर्मम हत्या कर दी भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता को उस पर भी संवेदनाओं के दो शब्द बोलने चाहिए थे। गरिमा ने भाजपा को याद दिलाते हुए कहा की हाथरस, उन्नाव ,कठुआ, कर्नाटक के प्रज्वल रवन्ना के कुकर्म और उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के साथ जो कुछ भी हुआ उसमें भी मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के नेता और उसके पुत्र पर प्रवक्ताओं की चुप्पी क्या बतलाती है? दसौनी ने कहा कि हाथरस में तो रात की अंधेरे में 3:00 बजे पीड़िता की लाश को बिना उसके माता-पिता को बताएं दाह संस्कार कर दिया गया तब यह प्रवक्ता कहां थे ?दसौनी ने कहा की अंकिtar भंडारी हत्याकांड में उत्तराखंड की जनता सीबीआई जांच की मांग करती रही लेकिन उत्तराखंड सरकार ने कोई पहल नहीं दिखाई और आज कोलकाता कांड में 3 दिन के अंदर ही सीबीआई जांच की संस्तुति कर दी गई है।
गरिमा ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को 2 साल होने को है लेकिन वीआईपी कौन था जिसे अंकिता को एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए मजबूर किया जा रहा था और न देने पर हत्या कर दी गई उस वीआईपी के नाम का खुलासा आज तक नहीं हुआ? यमकेश्वर की भाजपा विधायक जिसने रात के अंधेरे में वनंतरा रिजॉर्ट से साक्ष्य और सबूत मिटाने के लिए बुलडोजर चलवा दिया वह आज भी अपने पद पर बनी हुई है और खुला घूम रही है? दसौनी ने कहा कि आजादी के 78 साल बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है इस पर विमर्श होना ही चाहिए परंतु यह विमर्श दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए, आरोप प्रत्यारोप या एक दूसरे के ऊपर कीचड़ उछालने से बेहतर पीड़िता को न्याय दिलाना और ऐसे विकृत मानसिकता के अपराधियों को सख्त से सख्त सजा की मांग करना ही समाज का दायित्व होना चाहिए।
दसौनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर, हरियाणा के पूर्व मंत्री संदीप सिंह सैनी, पूर्व सांसद चिन्मयानंद ,भाजपा नेता कन्हैया लाल मिश्रा, भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकीत आर्य , बी एच यू यौन उत्पीड़न कांड के अपराधी भाजपा आईटी सेल के सक्षम पटेल,भाजपा नेता पदमाराजन ,
रामदुलार गौर ,रमेश जर्किहोली, कुलदीप सिंह सेंगर पर तो भाजपा प्रवक्ताओं के लिए तेवर कहीं दिखाई नहीं दिए और आज यह सब बरसाती मेंढको की तरह अपने बिलों से बाहर निकल आए हैं। गरिमा ने कहा कि महिला सुरक्षा का मुद्दा एक बहुत ही गंभीर और संवेदनशील मुद्दा है यह कोई फुटबॉल की गेंद नहीं जिसे विपक्षियों के पाले में डालकर भारतीय जनता पार्टी अपनी जिम्मेदारियां से पल्ला झाड़ ले ।