Sunday, May 11, 2025
Home Blog Page 184

क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर शास्त्री नगरवासियों ने की बैठक, उठाई ‘एक वार्ड एक पार्षद’ की मांग

0

देहरादून(सुनील घिल्डियाल), जनपद के शास्त्री नगर में आए दिन हो रही समस्याओं से परेशान होकर क्षेत्रीय लोगों ने शिव मंदिर के मीटिंग हाल में एकत्रित होकर अपनी समस्याओं को लेकर एक साथ आवाज उठाते हुए “एक वार्ड एक पार्षद” की मांग उठाते हुए एकता का प्रमाण प्रस्तुत किया, सभी का मानना है कि अभी तक हमारे क्षेत्र को 4 पार्षदों की झोली में डाल रखा है, हम लोग जब भी कोई समस्या पार्षदों को बताते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि यह हिस्सा मेरे वार्ड में नहीं आता जिस कारण सही तरह से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, बैठक में समस्त क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि इस शास्त्री नगर को अलग कर एक ही वार्ड बनाया जाए ताकि हम एक ही पार्षद को पकड़कर काम करवा सकें, लोगों की यह भी मांग है कि नाले के ऊपर बने स्लैब को तोड़कर उसकी सफाई करते हुए उसे गहरा किया जाए स्लैब ना डालकर लोहे का जाल लगाया जाए ताकि नाले में लोगों द्वारा घर के कपड़े ना डाले जा सकें और सफाई करने में दिक्कत ना हो, जो भी कपड़े कूड़ा-करकट डाले नगर निगम उसका चालान काटे । उपस्थित नारी शक्ति का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गयी तो समस्त शास्त्री नगर आगामी चुनाव का घोर विरोध करेगा।
उपस्थित सभी समाजसेवियों व लोगों द्वारा हस्ताक्षर अभियान कर इस मुहिम को मिलकर आगे बढ़ाने की शपथ ली गई।

हडको द्वारा “चित्र देखो” – उचित शीर्षक व अभिव्यक्ति लिखो प्रतियोगिता का आयोजन

0

देहरादून, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) की दिनांक 20 जून 2024 को हुई बैठक में सदस्य कार्यालयों द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके अंतर्गत चित्र देखो एवं निबंध लिखो प्रतियोगिता का आयोजन हडको द्वारा किया जाना प्रस्तावित था।

इसी के मद्देनजर दिनांक 04.09.2024 को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) देहरादून के तत्वावधान में हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड “हडको” (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा नराकास सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों के लिए “चित्र देखो” – उचित शीर्षक व अभिव्यक्ति लिखो प्रतियोगिता का आयोजन सीएसआईआर – भारतीय पेट्रोलियम संस्थान,मोहकमपुर, देहरादून में किया गया। इस प्रतियोगिता में ‘नराकास’ के सदस्यों कार्यालयों के कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में विजेताओं को ‘नराकास’ की आगामी बैठक में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे ।

इस अवसर पर हडको के क्षेत्रीय प्रमुख, श्री आकाश त्यागी, प्रबंधक(आईटी) भी उपस्थित थे. उन्होंने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सभी प्रतिभागियों तथा नगर स्तर पर सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन हेतु नराकास के प्रयासों के लिए नराकास के अध्यक्ष और सचिव एवं सदस्य कार्यालयों के प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के लिए भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक का भी आभार व्यक्त किया. डॉ. हरेन्द्र सिंह बिष्ट, निदेशक, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, हडको श्री आकाश त्यागी और नराकास प्रतिनिधि श्री राम कुमार को पौधा भेंट किया. उन्होंने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि नराकास सदस्य कार्यालयों के इतने प्रतिनिधि इस प्रतियोगिता के लिए आज यहाँ पधारे हैं . भारतीय पेट्रोलियम संस्थान राजभाषा हिन्दी के अधिकाधिक प्रचार- प्रसार और इसमें सहयोग हेतु सदैव तत्पर है. हडको के राजभाषा प्रभारी श्री बलराम सिंह चौहान, भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,श्री सोमेश्वर पाण्डेय जी,तथा हिंदी अनुवादक श्री धीरज झा ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

पदभार ग्रहण करने के बाद बोले जिलाधिकारी, “जनसमस्याओं को दूर करना होगी प्राथमिकता”

0

देहरादून, जनपद के नव नियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के उपरान्त कचहरी परिसर स्थित संयुक्त कार्यालय एवं प्रोटोकॉल का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटल के कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने गुरूवार को यहां कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त प्रेस से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी के रूप प्राथमिकताएं बताई तथा मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि लैंड फ्राड के मामलों को गंभीरता से लिया जाएगा तथा इसमें भूमि धोखाधड़ी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, जिलाधिकारी ने कहा कि लोकसेवक के रूप उनका प्रयास रहेगा कि जनसामान्य की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक समयबद्ध पंहुचे।
उन्होंने कहा भ्रष्टाचार एवं अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत् कार्य किया जाएगा। इसके लिए सम्बन्धित विभागों के सहयोग से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनसंवाद के माध्यमों को और बेहतर बनाया जाएगा, विशेषकर जनता दरबार को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा। तहसील दिवस एंव शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को मौके पर निस्तारण करने का प्रयास रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था, पार्किंग, ड्रनेज कार्य को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के उपरान्त मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि बजुर्ग पेंशनरों को कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। संयुक्त कार्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों/कार्मिकों को निर्देश दिए जनसामान्य के साथ सौम्य व्यवहार रखें तथा आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्याओें का निराकरण करने की दिशा में नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करें।

उत्तराखंड में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के निदेशक की अध्यक्षता में संपन्न

0

देहरादून, उत्तराखंड में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा बैठक का आयोजन आज वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के निदेशक डॉ. मनु जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चिन्हित छह आकांक्षी ब्लॉकों की प्रगति की समीक्षा की गई। इनमें अल्मोड़ा जिले का स्यालदे, उत्तरकाशी का मोरी, हरिद्वार का बहादराबाद, ऊधम सिंह नगर का गदरपुर, पौड़ी गढ़वाल का दुगड्डा और बागेश्वर का कपकोट ब्लॉक शामिल हैं।

उक्त बैठक में राज्य के सहायक निदेशक मातृ एवं बाल स्वास्थ्य, सीनियर कन्सलटेंट मातृ स्वास्थ्य के साथ जनपदों के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी मातृ एवं बाल स्वास्थ्य द्वारा प्रतिभाग किया गया।

डॉ. मनु जैन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बैठक में मातृ मृत्यु अनुपात और शिशु मृत्यु दर को कम करने की प्राथमिकता पर जोर दिया, जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रमुख लक्ष्य हैं। उन्होंने सभी आकांक्षी ब्लॉकों के जिलों को निर्देश दिया कि वे तीन प्रमुख लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना प्रस्तुत करें। इन लक्ष्यों में पहला, 90% से अधिक गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण गर्भावस्था की प्रथम तिमाही में सुनिश्चित करना, दूसरा, 90% से अधिक संस्थागत प्रसव की उपलब्धि, और तीसरा, 2500 ग्राम से कम वजन वाले नवजात शिशुओं की संख्या को 10% से नीचे लाना शामिल है।

इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए डॉ. जैन ने कई रणनीतिक उपाय पर विशेष जोर डाला। जिनमें गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, संस्थागत प्रसव की बढोतरी हेतु जागरूकता अभियान, विभिन्न माइकोन्यूट्रिएंट्स, (आयरन-फोलिक एसिड एवं कैल्शियम की गोलियों) आपूर्ति शृंखला प्रबंधन और रिपोर्टिंग में ध्यान केंद्रित करना शामिल है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में कमियों को दूर करने, स्वास्थ्य सेवा की क्षमता बढ़ाने, और समुदाय के बीच जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के साथ समन्वय और मातृ स्वास्थ्य की रिपोर्टिंग और कार्यक्रम की समीक्षा प्रणाली ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉ. मनु जैन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों की पहचान, गर्भावस्था के दौरान हीमोग्लोबिन की जांच और प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने पोषण और आयरन फोलिक एसिड की गोलियों के वितरण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर भी बल दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, की फोकस्ड अप्रोच के तहत चिन्हित छह आकांक्षी ब्लॉकों की नियमित समीक्षा की जाएगी, और असाधारण कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार प्रणाली शुरू की जाएगी।

डॉ. मनु जैन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अन्य विभागों के साथ समन्वय पर भी जोर दिया ताकि स्वास्थ्य परिणामों में सुधार के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जा सके।

उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस और पीसीएस के किए स्थानांतरण, कई जिलों के डीएम बदले गए है देखें पूरी लिस्ट

0

आईएएस एल फैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक मामले का विभाग हटाया

उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले,

आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम हटाया

कमेंद्र सिंह क़ो DM हरिद्वार बनाया गया

रीना जोशी क़ो अपर सचिव कार्मिक सतर्कता

विनीत तोमर क़ो MD KMVN बनाया गया

अलोक कुमार पांडेय क़ो DM अल्मोड़ा बनाया गया

हिमांशु खुराना क़ो मुख्य कार्यकारी अधिकारी PMGSY बनाया गया

अभिषेक रोहिला क़ो अपर सचिव पर्यटन बनाया गया

बंशीधर तिवारी से DG शिक्षा का प्रभार लिया गया वापस

अनुराधा पाल क़ो अपर सचिव चिकित्सा स्वस्थ्य

झरना कमठान क़ो DG विद्यालय शिक्षा

प्रशांत आर्य से आयुक्त आबकारी लिया गया वापस

संदीप तिवारी क़ो DM चमोली बनाया गया

शैलेश बगोली से सचिव उच्च शिक्षा हटाया

रविनाथ रमन क़ो सचिव उच्च शिक्षा और आयुष की जिम्मेदारी

पंकज कुमार पांडेय क़ो सचिव सचिव श्रम की जिम्मेदारी

रंजीत कुमार क़ो सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी

हरि चंद्र सेमवाल आयुक्त आबकारी बनाए गए

विनय शंकर पांडेय से md सिडकुल DG उद्योग, की जिम्मेदारी हटाई गई

सुरेंद्र नारायण पाण्डेय क़ो सचिव राजस्व की जिम्मेदारी

दीपक रावत क़ो सचिव मुख्यमंत्री

सविन बंसल क़ो DM देहरादून

C रविशंकर से सिविल aviation के ceo की जिम्मेदारी ली गई वापस

धिराज गबर्याल क़ो अपर सचिव ग्रामय विकास, अपर सचिव PWD बनाया

सोनिका क़ो अपर सचिव सहकारिता,

युगल किशोर पंत क़ो अपर सचिव पंचायती राज बनाया गया

इक़बाल अहमद क़ो मुख्य कार्यपालक अधिकारी खड़ी ग्रामोद्योग बनाया गया

आईएफएस पराग धकाते क़ो विशेष सचिव सीएम के पद से हटाया

आईएएस प्रकाश चंद्र क़ो निदेशक समाज कल्याण

आकांशा कोंडे क़ो मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार

मनीष कुमार अधिसाषी निदेशक उत्तराखंड ग्रामय विकास संस्थान

प्रतीक जैन क़ो MD सिडकुल

जयकिशन क़ो उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंह नगर

अभिनव शाह क़ो मुख्य विकास अधिकारी देहरादून

दीपक सैनी pcs मुख्य विकास अधिकारी चमोली

दिवेश आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा

राम दत्त पालीवाल pcs निदेशक मंडी परिषद

बी एस चलाल निदेशक प्रशाशन गोविन्द पंत क़ृषि विवि

सुंदर लाल सेमवाल मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी

गिरीश गुणवन्त मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी बनाया गया

 

 

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को किया सम्मानित

0

“समारोह में 119 स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित कर उन्हें आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किये”

कोटद्वार, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बुधवार को कोटद्वार के नगर निगम स्थित सभागार में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की महिलाओं की सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवम् क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने समारोह में 119 स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित कर उन्हें आर्थिक सहायता के चेक वितरण किए।
समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा, “स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं समाज की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ने न केवल अपने परिवारों की स्थिति को बेहतर बनाया है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है। इन समूहों के माध्यम से महिलाएं न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं, बल्कि समाज में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रही हैं।”
खण्डूडी ने कहा कि हमारी प्रदेश की महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। ‘स्वयं सहायता समूहों’ के माध्यम से उन्होंने न केवल अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया है, बल्कि समाज में भी एक नई दिशा प्रदान की है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, जो उन्हें समाज में मजबूत भूमिका निभाने में सक्षम बना रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सहायता, शिक्षा और स्वावलंबन के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और इस समर्थन के लिए विधानसभा अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता के माध्यम से उन्हें व्यवसाय शुरू करने और अपनी आजीविका को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। यह वितरण कार्यक्रम महिलाओं की उद्यमिता को बढ़ावा देने और उन्हें समाज में अपने योगदान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
समारोह की समाप्ति पर विधानसभा अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि इन समूहों की सफलता अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जंग बहादुर रावत, मण्डल अध्यक्ष पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, प्रेमा खंतवाल, मानेश्वरी बिष्ट, आशा, रजनी बिष्ट, पार्षद कमल नेगी ,मनीष भट्ट, सौरव नौडियाल, राजेंद्र बिष्ट, ज्योति सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

 

दून पुस्तकालय में तीन वृत्तचित्र फिल्मों का हुआ प्रदर्शन

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र की ओर से संगीत और इसे रचने वाले लोगों पर केंद्रित तीन वृत्तचित्रों का प्रदर्शन आज सायं सभागार में किया गया।
पीएसबीटी के सहयोग से प्राप्त इन फिल्मों को पर्दे पर निकोलस हॉफलैण्ड ने प्रदर्शित किया। पहली फिल्म’सो हेडन सो हॉडन’ थी। इसका निर्देशन,अंजलि मोंटेइरो और केपी जयशंकर ने किया है। इसकी अवधि ,52 मिनट है और इसका निमार्ण 2011 में हुआ। फिल्म अंग्रेजी, हिंदुस्तानी में है। दूसरी फिल्म ’मैश अप’ थी। इसका निर्देशन,पंकज बुटालिया, ने किया और 27 मिनट अवधि की यह फिल्म हिंदी में बनी हुई है।’ओर्माजीविकल (मेमोरी बीइंग्स)’ तीसरी फिल्म रही। इस फिल्म का निर्देशन, निर्देशन,सुधा पद्मजा फ्रासिंस ने किया है और यह 26 मिनट अवधि की है। यह फिल्म ,मलयालम में है।
‘सो हेडन सो हॉडन’ भारत और पाकिस्तान को अलग करने वाले गुजरात के कच्छ के महान रण के किनारे रहने वाले देहाती मुस्लिम समुदायों के संगीत और रोजमर्रा के जीवन की यात्रा का बेहतरीन चित्रण करती है।वहीं ’मैश अप’ फिल्म में शैल और नदीम दो युवा किरदार उभरते हैं। ये दोनों नई दिल्ली के निज़ामुद्दीन की बस्ती में रहते हैं। दोनों गरीब परिवारों से हैं, वे अपने संगीत के माध्यम से, रूढ़िवादिता से बाहर निकलने का सपना देखते हैं। वे ’पेनफुल रॉकस्टार’ नाम से एक संगीत समूह बनाते हैं,जो प्यार और टूटते दिल के गीत गाते हैं। यह फिल्म उनके सपने को प्रदर्शित करती है।
आखिर में दिखायी गई तीसरी फिल्म ’ओरमाजीविकल (मेमोरी बीइंग्स)’ एक प्रभाववादी फिल्म है जो उत्तरी केरल के कोझिकोड और उसके साधारण शहरवासियों के संगीत में आध्यात्मिक विसर्जन की तस्वीर पेश करती है। एक चिंतनशील निबंध जो एक संगीत संस्कृति को दर्शाता है जो महानगरीय है, इसमें स्थानीय और वैश्विक प्रभाव मजबूत हैं, यह शहर और उसके लोगों के संगीत और यादों की खोज करता है।
कार्यक्रम के आरम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और अन्त में निकोस ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नूतन डिमरी गैरोला, अरुण कुमार असफल, देवेंद्र कांडपाल, सुंदर बिष्ट,बिजू नेगी,मनोज कुमार, डॉ. लालता प्रसाद, मेघा विलसन, शैलेन्द्र नौटियाल, हिमांशु नौटियाल, इरा चौहान सहित शहर के अनेक फिल्म प्रेमी, रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक साहित्यकार सहित दून पुस्तकालय के अधिसंख्य युवा पाठक उपस्थित रहे।

 

पंचायत संगठन ने गोरल मंदिर में लगायी अर्जी

चम्पावत : पंचायत संगठन ने गोल्ज्यू के दरवार में लगाई अर्जी, 2511 सदस्य  भेजेंगे सीएम को मांग के समर्थन में पोस्टकार्ड - चम्पावत ख़बर
-आश्वासत: दो वर्ष कार्यकाल को धामी ही बढ़ाएंगे
-संगठन को पूरा भरोसा, चम्पावत विधान सभा के पंचायत प्रतिनिधि निभाएंगे मुख्य भूमिका निभाए
-2511 सदस्य भेजेंगे सीएम को मांग के समर्थन में पोस्टकार्ड

पिथौरागढ़, उत्तराखंड़ त्रिस्तरीय पंचायत संगठन की संवाद यात्रा बुधवार को मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत पहुंची। संगठन ने न्याय के देवता गोरल मंदिर में अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए एक अर्जी भी लगाई। कहा कि मनोकामनापूर्ण होने पर पूजा अर्चना के साथ भंडारा होगा। जिसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ही करेंगे।
संगठन ने कहा कि उसे पूर्ण भरोसा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री उनकी मांग को अवश्य पूरा करेंगे। क्योंकि मांग को पूर्ण करने के लिए संवैधानिक मार्ग पहले से तैयार हैं।
विधानसभा चम्पावत के पंचायत के प्रतिनिधियों से भी अपील की गई थी वह मुख्यमंत्री से रोज एक-एक फोन करके तथा जिले के 2511 सदस्य एक पोस्टकार्ड भेज कर इस मांग पर पंचायत सदस्यों के पक्ष में फैसला लेने का अनुरोध भी करेंगे।
आज से 13 दिन पूर्व रुद्रप्रयाग जनपद के मुख्यमंत्री ऊखीमठ ब्लॉक के ओंकारेश्वर मंदिर से बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर शुरू हुई।
संगठन के सदस्यों ने गोरल मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की ओर संगठन की ओर से अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए गोलू के दरबार में एक मनोकामनापूर्ण करने की अर्जी दाखिल की।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला मनोज सिंह अध्यक्ष ने संवाद यात्रा की सदस्यों का जोरदार स्वागत किया संगठन की मोहन सिंह तड़ागी ने यात्रा दल का स्वागत किया।
संगठन के प्रदेश संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि जब- जब भी मुख्यमंत्री से मिले, मुख्यमंत्री इस मांग को पूर्ण करने के लिए हमेशा संवेदनशील दिखे है।
इसलिए मुख्यमंत्री ने एक माह की समय अवधि में परीक्षण करने के लिए तय किया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस मांग के संवैधानिक होने के समस्त दस्तावेज सौंप गए है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो भी सुलभ मार्ग हो सकता है, उसे अपनाया जाएगा। इसलिए संगठन को भरोसा है कि मुख्यमंत्री इस मांग पर ऐतिहासिक फैसला लेंगे।
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भारत की राजनीति में धाकड़ धामी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि नकल विरोधी कानून, नागरिक संहिता जैसे कानून लाकर राज्य के मुख्यमंत्री देश भर में कड़े फैसले लेने की छवि बनाई है।उन्होंने कहा कि चंपावत विधानसभा का एक-एक त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्य को मुख्यमंत्री से सम्पर्क कर कर इस मांग को पूर्ण करने के लिए मुख्य भूमिका निभाएगें।
जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रकाश राय ने कहा कि जिला पंचायत भी इस आंदोलन के साथ है। कहा कि संगठन का जो फैसला होगा, चम्पावत के त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य संगठन के साथ खड़े रहेंगे। तीन साल तक जिला योजना समिति का गठन नहीं हो पाया है। इससे जिला पंचायतों को भारी नुकसान हुआ है।
ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज अधिकारी, बाराकोट के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र अधिकारी,पिथौरागढ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह सौन, रुद्रप्रयाग के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, सितारगंज के अमरजीत, खटीमा से पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लॉक के अध्यक्ष पंकज पोखरियाल, ऊखीमठ के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष सिंह रावत, खटीमा के कुलवीनदर कौर, प्रदेश उपाध्यक्ष खीमानंद बिनवाल, नारायण सिंह फर्त्याल, खट जगत सिंह, देव प्रकाश चंद्र, लालमणी भट्ट, अनिल चंद्र, पूजा जोशी, भीम दत्त, रोहित भट्ट, बालम सिंह, तुलसी देवी, सुनीता देवी, रोहित भट्ट, मदन बोरा, चंद्र शेखर गडकोटी, युगल किशोर धोनी, कमल किशोर आदि उपस्थित रहे। संचालन भुवन चौबे ने किया।

 

योगेश डिमरी पर शराब तस्कर द्वारा किये गए जानलेवा हमले को लेकर महापंचायत, बड़े प्रदर्शन की दी चेतावनी

देहरादून, ऋषिकेश में डिजिटल पत्रकार योगेश डिमरी पर शराब तस्कर द्वारा किये गए जानलेवा हमले के खिलाफ हरिद्वार रोड स्थित नीलकंठ वेडिंग पॉइंट में स्थानीय नागरिकों द्वारा एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की तादात में लोगों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक स्वर में इस घटना की निंदा की गई। वहां पहुंचे लोगों में कांग्रेस, बीजेपी, यूकेडी, आम् आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों के लोग तथा सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल थे ।
सभी लोगों ने इन तस्करों और अपराधियों के बुलंद हौसलों एवं उन्हें मिल रहे राजनीतिक संरक्षण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए, कुछ बिंदुओं पर सरकार से मांग कर डाली तथा मांग पूरी करने हेतु सरकार को एक हफ्ते का समय दिया, मांगे पूरी न होने पर सभी ने एक
स्वर में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।

महापंचायत में सरकार के सन्मुख निम्न मांगों को रखा गया :
-श्रीमती विमलेश पत्नी श्री सुनील वालिया द्वारा लिखाई गई एफआईआर झूठी है, जिसे तुरंत
खारिज किया जाए ।
-यह अपराध संगठित होकर प्लान बनाकर कारित किया गया है, जो कि भारतीय न्याय संहिता
की धारा 111 तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जाए ।
-उक्त शराब तस्कर तथा इनके रिश्तेदारों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को राज्य सरकार तुरंत जब्त करे ।
-उक्त शराब माफिया और उसके साथियों की एक साल की कल डिटेल्स निकालकर, राजनीतिक
एवं पुलिस के संरक्षण तथा मिलीभगत का पर्दापाश किया जाए ।
-बाकी खुले घूम रहे हमलावरों की तुरंत गिरफ़्तारी की जाए ।
-संगठित अपराधी सिंडिकेटर के घर से पुलिस द्वारा जब्त किये गए डिवीआर की घटना वाले पूरे दिन की रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए एवं इसको सार्वजनिक भी किया जाए ताकि पारदर्शिता रहे ।
-ऋषिकेश क्षेत्र के अन्य मागफियाओं को जिलबदर किया जाए ।
-सम्पूर्ण ऋषिकेश कोतवाली में कार्यरत कर्मियों को निलंबित किया जाए ।

महापंचायत में सरकार से बात करने के लिए बनाया गया डेलीगेशन :
महापंचायत में सरकार तथा पुलिस के आला अधिकारियों से वार्ता करने के लिए एक डेलीगेशन बनाया गया जिसमें विकास सेमवाल, रामरतन रतुड़ी, जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा नरेंद्र रावत, शिक्षाविद हिमांशु रावत, प्रमोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, एडवोकेट ललमनी रतुड़ी, राजीव थपलियाल, विनोद चौहान, हर्ष ग्वाडी, संजीव चौहान, मानवेंद्र कंडारी, सतीश रावत, विजय बिष्ट, पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, निर्मल उनियाल, दीपिका व्यास, प्रभाकर पैन्यूली, पवन पांडे आदि मुख्य रूप से नामित किये गए हैं।

दुष्कर्म पीड़िता ने भाजपा नेता पर लगाया नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का आरोप

0

नैनीताल, राज्य में इन दिनों भाजपा नेता व दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर लगे दुष्कर्म का मामला गरमाया हुआ है। वहीं इस मामले में पीड़ित महिला ने आरोपी दुग्ध संघ के अध्यक्ष पर एक और गंभीर आरोप लगाते हुए मुकेश बोरा पर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी गयी है।
पीड़ित विधवा महिला ने मुकेश बोरा पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मुकेश बोरा न सिर्फ उसका यौन शोषण किया करता था, बल्कि उसकी नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ करता था। बेटी ने जब यह बात मां को बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद महिला ने बेटी की खातिर पुलिस से गुहार लगाई, पीड़ित महिला ने कोर्ट में धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराते हुए नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर आरोप लगाया है कि मुकेश बोरा ने न सिर्फ उसका शारीरिक शोषण किया है, बल्कि उसकी नाबालिग बेटी को गलत निगाह से देखते हुए छेड़छाड़ करता था। जिससे बोरा की मुश्किलें बढ़ना तय है, पुलिस अब मुकेश बोरा पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती है। जिसके बाद मुकेश बोरा की गिरफ्तारी होना तय है।
रविवार को पीड़ित महिला ने लालकुआं कोतवाली में नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस में शारीरिक शोषण और जान से मारने की धमकी की तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पति की मौत के बाद 2021 में नौकरी की तलाश में दुग्ध संघ फैक्ट्री में गई थी। जहां नैनीताल दुग्ध अध्यक्ष मुकेश बोरा ने उसे अस्थाई नौकरी पर रखा था। लेकिन बाद में परमानेंट नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुकेश बोरा ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और ब्लैकमेल कर उसका पिछले 3 सालों से शारीरिक शोषण किया जा रहा है। इसके बाद मामला उसने हिम्मत जुटा कर पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि पूरे मामले की विवेचना चल रही है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आय से अधिक संपत्ति के मामले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की बढ़ी मुश्किलें

0

देहरादून, राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुश्किलें बढ़ गई है। विजिलेंस कोर्ट में कैबिनेट मंत्री जोशी के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिलने के बाद अब आगामी 19 अक्टूबर को सुनवाई होगी। कैबिनेट के पास अनुमति देने के लिए राज्य मंत्रिमंडल के पास आगामी 8 अक्टूबर तक का समय है।
यह मामला विजिलेंस ने विगत 8 जुलाई को मंत्री परिषद को भेजा था। सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश पर निर्धारित तीन माह की अवधि के अंदर उत्तराखण्ड कैबिनेट को मुकदमा चलाने की स्वीकृति के संबंध में निर्णय लेना है। विजिलेंस कोर्ट ने मंत्री परिषद द्वारा लिये गये निर्णय से न्यायालय को भी अवगत कराने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई अब आगामी 19 अक्टूबर को होगी।

पुलिस अधीक्षक सतर्कता की आख्या का उल्लेख करते हुए विशेष न्यायाधीश सतर्कता ने गत दिवस जारी आदेश में कहा है कि भारतीय संविधान के अनुसार मंत्री परिषद, कार्य पालिका के संबंध में निर्णय लेने के लिए सर्वोच्च संस्था है। ऐसे में यदि कोई मामला किसी लोक सेवक के सम्बन्ध में निर्णय हेतु कार्य पालिका की सर्वोच्च संस्था के समक्ष विचाराधीन हो, तो किसी न्यायालय को निर्धारित समयावधि से पूर्व कोई आदेश पारित करना न्यायासंगत नहीं होगा। कहा गया कि, यह सही है कि वर्तमान मामला धारा-17ए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के अन्तर्गत विश्लेषित किया जाना है, लेकिन यदि अब धारा-17 ए से पूर्व धारा-19 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय के डा.सुब्रहामण्यम स्वामी बनाम डा.मनमोहन सिंह व अन्य, एआईआर,2012 सुप्रीम कोर्ट, पेज-1185 के निर्णय का परिशीलन किया जाय तो मा.सर्वोच्च न्यायालय के उपरोक्त निर्णय में किसी भी अभियोजन स्वीकृति के लिए तीन माह की समयावधि नियत की गई है।ऐसी स्थिति में इस न्यायालय के मत में मामला मंत्री परिषद को भेजे जाने का पत्र 8 जुलाई 2024, जो पत्रावली पर कागज संख्या-8क/2 है, के आलोक में विगत 8 जुलाई 2024 से तीन माह की समयावधि यानि आगामी 8 अक्टूबर तक इस मामले में मंत्री परिषद के निर्णय का इन्तजार किया जाना न्यायोचित है।
उल्लेखनीय है कि आरटीआई कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता विकेश नेगी ने विगत मार्च में भाजपा सरकार में कृषि, उद्यान एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी की कथित आय से अधिक सम्पत्ति का ब्यौरा देते हुए विजिलेंस में शिकायत की थी। यही नहीं दून में सैन्यधाम निर्माण में कथित गड़बड़ियों को लेकर भी विजिलेंस, प्रधानमंत्री कार्यालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो को भी शिकायत की गई थी।
ज्ञातव्य है कि विगत 24/25 जुलाई को जिला प्रशासन देहरादून ने पुलिस की आख्या पर अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता विकेश नेगी पर गुंडा एक्ट लगाकर छह माह के लिए जिलाबदर कर दिया था, तत्पश्चात नेगी की याचिका पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जिलाधिकारी के जिलाबदर के आदेश को विगत दिनों निरस्त कर दिया। आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में विजिलेंस द्वारा मांगी गई अनुमति के संबंध में मंत्री परिषद कब तक फैसला लेती है। यह देखने वाली बात होगी।

प्रदेश में डेमोग्रेफी चेंज, धर्मान्तरण, लव जिहाद प्रकरणों पर जल्द होगी कार्रवाई : मुख्यमंत्री

0

“सीएम धामी ने पुलिस मुख्यालय से संचालित महिला सुरक्षा हेल्पलाइन की ली जानकारी”

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में डेमोग्रेफी चेंज, धर्मान्तरण, लव जिहाद प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई होगी। हरिद्वार में सोना डकैती के बाद कानून व्यवस्था का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस मुख्यालय से संचालित महिला सुरक्षा हेल्पलाइन और विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने और शांति भंग करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों से जुड़ी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि जरूरतमंद लोगों को पुलिस की सहायता तत्काल मिले।
मुख्यमंत्री ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि डेमोग्रेफी चेंज, धर्मान्तरण, लव जिहाद के प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राज्य का शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जाए तथा आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों पर नियमित निगरानी रखी जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि उन्होंने जिन थानों से नौकरी की शुरूआत की है, उन थानों का स्थलीय निरीक्षण करें, आवश्यकतानुसार संबंधित थानों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में भी वे सहयोगी बनें।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए एवं प्रदेश में आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जाए। अपराधों को कम करने की दिशा में लगातार कार्य किये जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि महिला अपराधों को रोकने के लिए और उन्हें जल्द न्याय दिलाने के लिए वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, इंटेलीजेंस व्यवस्था को और मजबूत बनाये जाने और रात्रि पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये। जिन क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं, ऐसे क्षेत्रों की सतत निगरानी करते हुए गश्त बढ़ाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कार्मिकों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाए। साइबर अपराध एवं तकनीक आधारित अन्य प्रशिक्षण समय-समय पर पुलिस कर्मियों को दिये जाएं।
इस अवसर पर डीजीपी अभिनव कुमार, एडीजी अमित कुमार सिन्हा, वी. मुरूगेशन, ए.पी. अंशुमान, आईजी श्रीमती विम्मी सचदेवा, नीलेश आंनंद भरणे, के. एस. नगन्याल, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती, डीआईजी सेंथिल अबुदई एवं एस.एस.पी अजय सिंह उपस्थित थे।

महाराज ने दी जनपद को 28 करोड़ 57 लाख 63 हजार योजनाओं की सौगात

0

“केदारनाथ विधान सभा की 24 करोड़ 22 लाख, 96 हजार की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा जनपद के रुद्रप्रयाग के अन्य विकास खंडों हेतु 4 करोड़, 34 लाख 67 हजार योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास”

रुद्रप्रयाग, एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, ग्रामीण निर्माण, पंचायती राज एवं जलागम प्रबंधन मंत्री सतपाल महाराज ने आज विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ एवं रुद्रप्रयाग के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने केदारनाथ विधानसभा हेतु 24 करोड़ 22 लाख 96 हजार रुपए की योजनाओं के साथ ही विकास खंडों हेतु कुल 4 करोड़ 34 लाख 67 हजार की विभागीय योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस तरह कुल 28 करोड़ करोड़, 57 लाख, तिरेसठ हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। जिसमें 9 योजनाओं का लोकार्पण एवं 11 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की उन्नति एवं प्रगति की दिशा में निरंतर प्रयासरत है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को केदारनाथ यात्रा मार्ग में जो आपदा आई है उसमें प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के साथ त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15 हजार यात्रियों व स्थानीय लोगों का कुशल रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार केदारनाथ आपदा प्रभावित हुए लोगों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा प्राधिकरण का गठन किया जाएगा जिसमें चारधाम यात्रा, नंदा राजजात यात्रा, कांवड़ यात्रा बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को शीतकालीन में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है जिसमें केदारनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर, ऊखीमठ बदरीनाथ की शीतकालीन गद्दी स्थल पांडुकेश्वर, जोशीमठ, यमुनोत्री का खरसाली तथा गंगोत्री का शीतकालीन स्थल मुखवा में श्रद्धालु दर्शन करें। इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे एवं उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी ।
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं का लोकार्पण किया गया उनमें पर्यटन विभाग की 1 करोड़ 18 लाख, संस्कृति विभाग की 8 लाख 70 हजार, पंचायती राज विभाग की 50 लाख, लोक निर्माण विभाग की 53 लाख, 46 हजार, 46 लाख 61 हजार व एक करोड़, 21 लाख 53 हजार के अलावा सिंचाई विभाग की 76 लाख 61 हजार की योजनाएं शामिल हैं। इसके अलावा विधानसभा केदारनाथ के अंतर्गत जिन विभागीय कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत पंचायत भवन चौमासी तथा पंचायत भवन जौला हेतु 20 लाख, ग्राम पंचायत खड़िया में पंचायत भवन का निर्माण सहित ग्राम पंचायत बड़ासू में रास्ता खडंजा निर्माण, ग्राम पंचायत जामू में कंजनपुर तोक से जागेश्वर मंदिर तक खडंजा सीसी मार्ग निर्माण, ग्राम पंचायत बड़ासू गांव से मां राज राजेश्वरी मंदिर तक खडंजा टाइल्स रास्ता निर्माण तथा ग्राम पंचायत देवली भणिग्राम में मुख्य मोटर मार्ग पर प्रवेश द्वार उक्त सभी कार्यों हेतु अलग-अलग 6 लाख 50 हजार, 6 लाख 50 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग के तहत श्री केदारनाथ धाम में रामबाड़ा से गरूड़चट्टी तक पैदल मार्ग का निर्माण हेतु 5 करोड़ 50 लाख, 29 हजार, सीतापुर पार्किंग पहुंच मार्ग पर स्पान सेतु निर्माण हेतु 6 लाख, 55 हजार श्री केदारनाथ धाम क्षेत्रांतर्गत रामबाड़ा से गरुड़चट्टी पैदल मार्ग का चैड़ीकरण कार्य हेतु 2 लाख, 68 हजार रुपए, सिंचाई विभाग की 10 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की योजना हेतु 2 करोड़ दो लाख, पांच हजार, अगस्त्यमुनि एवं ऊखीमठ विकास खंड में 14 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की 3 करोड़ 12 लाख, विकास खंड अगस्त्यमुनि में 11 नंबर पर्वतीय सिंचाई नहरों के पुनरोद्धार की योजना हेतु एक करोड़, 92 लाख, 5 हजार, राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के अंतर्गत एक करोड़, 82 लाख 73 हजार, सोनप्रयाग पावर स्टेशन के समीप सोन नदी के बांये तट पर पार्किंग निर्माण हेतु 4 करोड़, 48 लाख रुपए आदि योजनाएं शामिल हैं। इस तरह कुल 28 करोड़ करोड़ सतावन लाख तिरेसठ हजार की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इससे पूर्व सतपाल महाराज द्वारा आज जनपद के गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का लोकार्पण भी किया गया।
इस अवसर पर सतपाल महाराज ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां पर जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना होने से गुलाबराय स्थान को भी काफी प्रसिद्धि मिली है। उन्होंने बताया कि जिम कार्बेट अपने जमाने के मशहूर व शार्प शूटर थे। एक जमाने में रुद्रप्रयाग में आदमखोर हुए लेपर्ड को उन्होंने मार गिराया था। उनकी इस विशेषता को देखते हुए उन पर कई किताबें भी लिखी जा चुकी हैं। उनकी यादों की स्मृतियों को लेकर ही गुलाबराय में जिम कार्बेट संग्रहालय की स्थापना की गई है। जिससे लोग उनके जीवन से रूबरू हो सकेंगे। इसके अलावा रामनगर व हल्द्वानी पार्क में भी उनसे संबंधित बहुत सी जानकारियां उपलब्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि जिम कार्बेट की खूबियां लोगों तक पहुंच सके इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। विदित है कि रुद्रप्रयाग में एक जमाने में आदमखोर बाघ की दहशत के चलते मशहूर शूटर जिम कार्बेट ने उसे मार गिराया था। उनकी याद में ही गुलाबराय में स्थित जिम कार्बेट संग्रहालय का 61 लाख 15 हजार की लागत से फर्नीशिंग का आज लोकार्पण किया गया।
एक दिवसीय जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने मंत्री का स्वागत एवं अभिवादन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, पूर्व अध्यक्ष भाजपा वाचस्पति सेमवाल, विजय कप्रवाण, शकुंतला जगवाण, भारत भूषण भट्ट, बीना राणा, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अधिशासी अभियंता लोनिवि इंद्रजीत बोस, ऊखीमठ मनोज भट्ट, सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।