Saturday, May 3, 2025
Home Blog Page 183

जनपद में बेहतर चिकित्सकीय सुविधा देने के उद्देश्य से जिला अस्पताल चंपावत में मुख्यमंत्री ने किया सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण

0

चंपावत, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जिला अस्पताल चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 5 करोड़ 18 लाख 68 हजार रुपये की धनराशि से स्थापित सिटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया । इस अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना एवं जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। साथ ही मरीजों को बेहतर से बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदर्श जनपद बनने की ओर जिला चंपावत तेजी से बढ़ रहा है। जनपद में विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जनपद में सीटी स्कैन मशीन की सुविधा से जहां एक ओर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी वही आदर्श जनपद चंपावत की परिकल्पना भी एक कदम और अग्रसित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी हो रही है। जिला अस्पताल लगातार आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित अस्पताल बन रहा है। सीटी स्कैन मशीन संचालित होने के बाद जनपद के मरीजों को बाहरी जनपदों के अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। मरीजों को सिटी स्कैन की सुविधा अपने ही जिले में प्राप्त होगी। उन्होंने कहा की जिला अस्पताल में लगातार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की गई है तथा जिन चिकित्सकों/विशेषज्ञों की तैनाती नहीं हुई है, उनकी भी शीघ्र तैनाती की जाएगी। जिससे यहां आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार के लिए कहीं अन्यंत्र नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा जनपद में क्रिटिकल केयर यूनिट का भी निर्माण कराया जा रहा है जो शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार होने से क्षेत्र में पलायन रुकेगा एवं सीमांत क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मल महारा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर हेल्थ थीम पार्क का अनावरण*- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,उत्तराखंड

0

देहरादून, राष्ट्रीय पोषण माह 1-30 सितम्बर 2024 के अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय परिसर में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत “हेल्थ थीम पार्क” का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में थीम पार्क का अनावरण कुपोषण से सामान्य श्रेणी का सफर तय करने वाले बच्चों द्वारा किया गया।

हेल्थ थीम पार्क का उद्देश्य आम जनमानस को स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों, योजनाओं आदि से निरंतर अवगत कराना है। थीम पार्क में योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली, संपूर्ण टीकाकरण, मातृ व शिशु स्वास्थ्य, स्वास्थ्य कर्मचारियों की भूमिका और मोटे अनाज आदि विषयों को प्रदर्शित किया गया है। इस पार्क में विभिन्न फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों के प्रतीकात्मक मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया है, जिससे लोग पोषण संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान स्वाति एस. भदौरिया, मिशन निदेशक, एन.एच.एम. ने अपने संबोधन में कहा, “यह पार्क न केवल एक कलात्मक प्रस्तुति है, बल्कि यह लोगों को स्वस्थ जीवनशैली एवं पोषण के महत्व को समझाने का एक माध्यम भी है। यह एक जागरुकता का ऐसा माध्यम है जो निरंतर और लंबे अंतराल में स्थापित रहेगा साथ ही इसके संदेश समुदाय को प्रभावित करेंगे।”

उन्होंने कहा कि, हमारे लिए गर्व एवं उल्लास का विषय है कि थीम पार्क का अनावरण उन छोटे बच्चों द्वारा किया गया जो कि प्रेरणास्रोत है जिन्होंने कुपोषण की श्रेणी से सामान्य श्रेणी का सफर तय किया है। यह बच्चे हमारे लिये रोल मॉडल हैं, इनके कर कमलों से थीम पार्क का अनावरण करा कर हमने यही संदेश देने का प्रयास किया है।

मिशन निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश भर में सभी हितधारकों के साथ मिलकर राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक मनाया जाएगा। इस साल पोषण माह की थीम “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” है। इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं की पोषण स्थिति को बेहतर बनाने के अपने प्रयासों को मजबूत करने के लिए एक घंटे के भीतर स्तनपान की शुरुआत, जन्म के बाद पहले छह महीने तक केवल स्तनपान, उम्र के हिसाब से पूरक आहार की आदतें और एनीमिया की रोकथाम-प्रबंधन के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु प्रदेश भर में अभियान संचालित किए जाएंगे।

डॉ. तारा आर्या, स्वास्थ्य महानिदेशक ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए और कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य लोगों में पोषण संबंधी जागरूकता को बढ़ाना है। उन्होंने इस थीम पार्क की सराहना की और इसे एक अनूठी पहल बताया, जो लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी प्रदान करने में सहायक रहेगा।

कार्यक्रम में डॉ मनु जैन निदेशक एनएचएम, डॉ तृप्ति बहुगुणा सलाहाकार एसएचआरसी सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य महानिदेशालय के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी भाग लिया। थीम पार्क में प्रदर्शित फाइबर स्कल्पचर्स को देखने के लिए लोगों में उत्साह देखा गया।

रिमझिम बूंदों के साथ कत्थक कार्यशाला सप्ताह का हुआ समापन

0

देहरादून(दीपिका गौड़), सुर लहरों संगीत संरचना द्वारा कत्थक नृत्य कार्यशाला का शनिवार को समापन कार्यक्रम श्रेष्ठ प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। ख्याति प्राप्त कत्थक गुरू पं० दीपक महाराज के निर्देशन में कत्थक नृत्य कार्यशाला अमन्त्रित की गयी। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त परीक्षार्थियों एवं दिल्ली से आये वरिष्ठ कत्थक गुरूओं ने एक से बढकर एक श्रेष्ठ प्रस्तुतियों से दर्शकों को बार-बार तालियां बजाने को उत्साहित किया।

एक पखवाडे तक चले इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् जगदीश बाबला, कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कलाकार ज्ञानेन्द्र कुमार, संस्था के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य उत्पल सामंत, ख्याति प्राप्त कत्थक गुरू (नृत्य सम्राठ बिजू महाराज के सुपुत्र) पंडित दीपक महाराज द्वारा सामूहिक रूप से माँ सरस्वती, नृत्य सम्राट पंडित विरजू महाराज, कत्थक गुरू मधुकर आनन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
प्रथम सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा कार्यशाला के दौरान तैयार श्रेष्ठ प्रस्तुतियां प्रदर्शित की गयी। सभो प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। द्वितीय सत्र में दिल्ली से गये कत्थक नृत्यांगनाओं सुनैना शर्मा द्वारा ठुमरी सब बना ठन आई श्याम, की शानदार प्रस्तुत दी गयी। शुभम केसरी ने सुन्दर तीन ताल, आमद, थाट, परन आमद की शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। मोमिता घोष द्वारा अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के माध्यम से गुरू प्रणाम, पंचम सवारी ताल आदि श्रेष्ठ प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, आरियब द्वारा शिव वन्दना (कत्थक गुरू मधुकर आनन्द द्वारा रचित) तीन ताल की शानदार प्रस्तुत दी गयी। पं० दीपक महाराज द्वारा नवरस की श्रेष्ठ प्रस्तुति, मयूर की गत, माखन चोरी, उपज, ठुमरी (कान्हा देखों ठाणे हैं, बृज की ओर) आदि श्रेष्ठ प्रस्तुतियों से अपनी कत्थक पकड एवं श्रेष्ठता का आभास कराया, जिसकी सभी लोगों ने खडे होकर करतल ध्वनि से उनका अभिनन्दन किया।
विदित हो कि पं० दीपक महाराज नृत्य सम्राठ बिर्जू महाराज के कुल दीपक होने के साथ-साथ जहां कत्थक नृत्य के श्रेष्ठ गुरु है, वहीं पण्डित जी तबला, गायन, पखावज आदि वाद यन्त्रों पर भी अपनी अच्छी पकड रखते है। आपको इन्द्राप्रिय दर्शनी एवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। अपने संबोधन में पं० दीपक महाराज ने कत्थक की बारीकियों के साथ-साथ नवरसों का श्रेष्ठ प्रदर्शन भी प्रस्तुत कर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन का परिचय कराया।
कार्यक्रम अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार ने देहरादून में अपने श्रेष्ठ निर्देशन मे कत्थक में अपना समय देने पर पंडित दीपक महाराज का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि पर्यावरण विद् जगदीश बाबला ने पं० दीपक महाराज द्वारा कार्यशाला के माध्यम से देहरादून में सप्ताहिक नृत्य प्रशिक्षण प्रारम्भ करने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए नृत्य सम्राट बिरजू महाराज की देहरादून में नृत्य कला आश्रय प्रारम्भ करने की इच्छा पूर्ण करना बताया तथा रिमझिम बरसात में भी पूरे उत्साह के साथ नृत्य प्रस्तुतियां देने पर कत्थक के प्रति सभी ने अति उत्साह को प्रदर्शित करता है, जिसके उपरान्त पं० दीपक महाराज को प्रतीक चिन्ह से भी सम्मानित किया गया।
अंत में संस्थान के अध्यक्ष / प्रधानाचार्य उत्पल सामंत ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में श्रेष्ठ प्रदर्शन/संगत पर पं० मधुरेम भट्ट तबला, सौरभ चौहान गायन एवं दिनेश तुलसी भट्ट सितार को प्रतीक चिन्ह पदान कर सम्मानित किया गया। पं० दीपक महाराज को अपने कीमती समय में से समय निकाल कर कार्याशाला का निर्देशन करने पर शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

 

सामाजिक न्याय, निष्पक्षता और समानता को बढ़ावा देता है : दीपा कौशलम

देहरादून, दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से भारतीय संविधान और संवैधानिक मूल्यों पर आज अपराह्न 4ः30 बजे भारतीय संविधान के कुल दस एपिसोड की श्रंखला के पांचवे एपिसोड का प्रदर्शन सभागार में उपस्थित लोगों के मध्य किया गया। ज्ञातव्य है कि इस संविधान धारावाहिक का निर्देशन सुपरिचित फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल द्वारा किया गया है।
सामाजिक न्याय समाज के विविध पहलुओं में निष्पक्षता और समानता पर और महिलाओं के सन्दर्भ में अपनी बात रखते हुए वक्ता के तौर पर महिला अधिकार कार्यकर्ता दीपा कौशलम ने कहा कि सामाजिक न्याय, समाज के कई पहलुओं में निष्पक्षता और समानता को बढ़ावा देता है। उदाहरण के लिए, यह समान आर्थिक, शैक्षिक और कार्यस्थल के अवसरों को बढ़ावा देता है। यह व्यक्तियों और समुदायों की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होनें आगे कहा कि लंदन में मानसिक स्वास्थ्य और सांस्कृतिक विविधता के एमेरिटस प्रोफेसर दिनेश भुगरा कहते हैं सामाजिक न्याय का उद्देश्य एक ऐसे समाज को बढ़ावा देना है जो न्यायपूर्ण और समतामूलक हो, जिसमें विविधता को महत्व दिया जाए, अपने सभी सदस्यों को उनकी विकलांगता, जातीयता, लिंग, आयु, लैंगिक रुझान या धर्म के बावजूद समान अवसर प्रदान किए जाएं तथा उनके मानवाधिकारों के लिए संसाधनों और समर्थन का उचित आवंटन सुनिश्चित किया जाए। दीपा कौशलम ने जोर देकर कहा कि संसाधनों का पुनर्वितरण, हाशिये पर पड़े समूहों की मान्यता और साथ में व्यक्तियों और समूहों की भागीदारी सामाजिक न्याय के मुख्य तीन आयाम हैं।
जन संवाद समिति के प्रमुख सतीश धौलाखंडी ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आगे भी संविधान पर आधारित हर माह दो एपिसोड इसी तरह सिलसिले वार प्रस्तुत किये जा रहे हैं और यह सामान्य जनों के लिए ज्ञानवर्धक व महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं।
कार्यक्रम के अंत में आजादी व संवैधानिक मूल्यों पर जागरूकता लाने हेतु जनगीतों का गायन भी किया गया। पहला जनगीत ’देश मे गर बेटियाँ मायूस हैं नाशाद हैं’ कमला भसीन का दूसरा ’औरतें उठी नहीं तो जुल्म बढता जायेगा’ कमला भसीन का व तीसरा ’ढाई आखर प्रेम का पढने और पढाने आये हैं’ ओम प्रकाश नदीम का लिखा था। इसका गायन सतीश धौलाखंडी और कोरस गायन में साथ धीरज रावत, अनिता नौटियाल, विनीता रितुनजया ,अमित बहुखंडी,सैयद ईखतेदार, गायत्री टम्टा और वी. के. ने दिया।
कार्यक्रम के आरम्भ में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के प्रोग्राम एसोसिएट चंद्रशेखर तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम का संचालन इप्टा के उत्तराखण्ड अध्यक्ष डॉ. वी. के. डोभाल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख सचिव,उत्तराखंड शासन, विभापुरी दास, हरिओम पाली,सुंदर बिष्ट,मेघा विल्सन, मनोज कुमार,हर्षमनी भट्ट, राकेश कुमार , अवतार सिंह,सुरेंद्र सजवाण, जगदीश बाबला, कुलभूषण नैथानी, सहित शहर के अनेक रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, सहित दून पुस्तकालय के कुछ युवा पाठक उपस्थित रहे।

 

जल संस्थान के 2500 कर्मियों के लिए सरकार कोई रास्ता निकाले : अभिनव थापर

जल संस्थान के 2500 कर्मियों के लिए सरकार कोई रास्ता निकाले: थापर - Khabar  Sansar News
देहरादून, जल संस्थान मुख्यालय पर जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ का धरना प्रदर्शन 26वें दिन कार्मिक अनशन का 20वें दिन भी मुख्य महाप्रबंधक जल भवन नेहरू कॉलोनी में जारी रहा, लेकिन विभाग से अभी तक कई वार्तायें हुई जो की विफल रही, इधर श्रमिक संगठन अपनी एक सूत्रीय मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने एलान किया।
शनिवार को धरने के 26वें दिन उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर ने धरना स्थल पहुंच कर अपना समर्थन दिया और कहा कि उत्तराखंड सरकार सिर्फ युवाओं के साथ रोजगार में धोखा कर रही है, विधानसभा बैकडोर भर्ती में अपने रिश्तेदारों को बिना नियम लगा दिया और 20-25 वर्षों से काम कर रहे 2500 से अधिक कर्मचारियों के लिये नियम बनाने में दिक्कत हो रही है। राज्य सरकार को इन कर्मचारियों के शोषण को बंद कर , सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा अतः इन कर्मचारियों के लिए कोई रास्ता निकालना चाहिए।
पार्षद अमित भंडारी ने कहा कि जल संस्थान कर्मचारियों की मांगों को सरकार को मानना चाहिए व इनको सरकारी स्वीकृत मानदेय मिलना चाहिए। आज धरना प्रदर्शन में बहुत संख्या में उत्तराखंड की विभिन्न जिलों से भारी संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।
धरने में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के साथ पार्षद अमित भंडारी, संघ के अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री मंगलेश लखेड़ा, बलबीर पायल, प्रवीण बोहरा, चंद्रमोहन खत्री, आशीष द्विवेदी, सुरजीत डोबरियाल, आदि उपस्थित रहे।

 

महिला सुरक्षा मुद्दे पर सरकार फेल, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

देहरादून, इन दिनों पूरे देश में महिलाओं पर किए जाने वाले अत्याचारों को लेकर भारी जनाक्रोश देखा जा रहा है। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना के बाद महाराष्ट्र और यूपी ही नहीं उत्तराखंड़ में भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिन्हें लेकर आम जनमानस में भारी नाराजगी है तथा विपक्ष कांग्रेस महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर सड़कों पर है।
राजधानी दून से लेकर चमोली, कोटद्वार, अल्मोड़ा तक आज आम जनता और कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर धरने प्रदर्शन व सरकार के पुतले फूंके।
राजधानी दून में महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व तमाम नेताओं ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार का पुतला फूंका। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। उनका कहना है कि उत्तराखण्ड में अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर आईएसबीटी पर बस में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा रुद्रपुर में एक महिला नर्स के साथ दुष्कर्म व उसकी हत्या के बाद अब अल्मोड़ा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्वारा नाबालिक से छेड़छाड़ जैसे अनेक तमाम मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। जो सरकार की असफलता का सबूत है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि महिला अपराधों में वृद्धि इसलिए हो रही है क्योंकि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है और खुद भाजपा के नेताओं की संलिप्तता इन मामलों में रही है।
उधर कोटद्वार में प्रदर्शन के दौरान बलवीर सिंह रावत ने कहा कि भाजपा सरकार को इन तमाम मामलों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर आरोपियों को सजा दिलानी चाहिए। उनका कहना है कि सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने का ढोल पीट रही है लेकिन पहाड़ की बहू—बेटियों को बहला फुसला कर उनकी इज्जत आबरू से अभी भी खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पहले भाजपा मुख्यमंत्री बदलने और पेपर लीक मामलों के लिए मशहूर थी अब उसमें महिला अपराध और जुड़ गए हैं। कांग्रेस नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि बेटी बचाओ का नारा छोड़कर वह महिला और बेटियों के लिए जमीन पर उनकी सुरक्षा के लिए काम करके दिखाएं अन्यथा वह और उग्र आंदोलन पर मजबूर होंगे।

निकाय चुनावः तीन माह आगे खिसके, प्रशासकों का बढ़ा कार्यकाल

0

देहरादून, राज्य में नगर निकाय के चुनाव को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। पिछले कई महीनो से राज्य में निकायों के चुनाव पर कसरत चल रही है, लेकिन सरकार अब तक इसके लिए फाइनल स्टेज तक औपचारिकताओं को नहीं पहुंचा पाई है। नतीजा यह रहा कि लगातार नगर निकाय के चुनाव पर संशय बना हुआ है और सरकार अब तक इस पर चुनाव कराने की कोई तारीख तय नहीं कर पाई है। बड़ी बात यह है कि यह मामला हाई कोर्ट तक भी पहुंचा है। हाई कोर्ट की तरफ से भी निकाय चुनाव कराए जाने से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए हैं। करीब 2 महीने पहले ही हाईकोर्ट में निकाय चुनाव को जल्द से जल्द कराए जाने की बात आई थी। इस दौरान प्रशासकों का कार्यकाल भी नहीं बढ़ाए जाने से जुड़ी बात रखी गई थी।Big breaking :-नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया  गया - News Height
उत्तराखंड़ में नगर निकाय के चुनाव पर अब फिलहाल प्रशासकों का कार्यकाल अगले 3 महीने या बोर्ड के गठन होने तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बताया गया है कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के कारण फिलहाल नगर निकाय के चुनाव करवाना संभव नहीं हो पा रहा हैै। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रशासकों के अगले 3 महीने तक बढ़ाए गए कार्यकाल के दौरान नगर निकाय के चुनाव को करवाने का प्रयास सरकार की तरफ से किया जाएगा। राज्य में अगले कुछ दिनों में आचार संहिता हटने के बाद इस पर तेजी से काम हो सकेगा।
दरअसल, उत्तराखंड में 1 दिसंबर 2023 को नगर निकायों के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसे में इसके बाद के लिए जिलों के जिलाधिकारी को प्रशासक के तौर पर नियुक्त किया गया था। जिलाधिकारियों का बतौर प्रशासक का कार्यकाल भी 31 मई 2024 को 6 महीने का पूरा हो गया है। ऐसे में अब सरकार के सामने संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा हो गई थी। लिहाजा आचार संहिता का हवाला देते हुए अनुमति लेने के बाद अब प्रशासकों का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है।

देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 15 सितम्बर से शुरू होगा 22 सितम्बर तक क्रिकेट का रोमांचक मैच होंगे

0

देहरादून,  शनिवार को देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) और आयोजनकर्ता एसएसपीएआरके स्पोर्ट्स एण्ड एंटरटेनमेन्ट ने उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के पहले सीज़न के लिए टीमों की घोषणा कर दी है। पांच पुरूष और तीन महिला टीमें पहले यूपीएल में चैम्पियन बनने के लिए मुकाबला करेंगी। माहिम वर्मा (सचिव, सीएयू) ने टीम के मालिकों और प्रतियोगिता की संस्थापक टीमों का परिचय दिया।

उत्तराखण्ड के विभिन्न प्रतिभाशाली क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व करने वाली पांच पुरूष टीमें हैं:

देहरादून वॉरियर्सः जिनका स्वामित्व शैलेन्द्र भदौरिया के स्वामित्व की टीम, हरिद्वार स्प्रिंग एल्मस- फैयाजुद्दीन के स्वामित्व की टीम, नैनीताल एसजी पाइपर्स- डॉ रोहण गुप्ता के स्वामित्व की टीम, पिथौरागढ़ हरीकेन- प्रकाश सिंह एवं कृष्णा शेट्टी के स्वामित्व की टीम, उधम सिंह नगन इंडियन्स- सुभाष अरोड़ा के स्वामित्व की टीम शामिल हैं। तीन महिला टीमें जो राज्य में महिला खेलों के प्रति रूचि और अवसरों को बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाएंगी उसमें
मसूरी थंडर्स- प्रकाश सिंह के स्वामित्व की टीम, नैनीताल एसजी पाइपर्स- डॉ रोहण गुप्ता के स्वामित्व की टीम, पिथौरागढ़ हरीकेन- कृष्णा शेट्टी के स्वामित्व की टीम शामिल है। ये टीमें न सिर्फ अपने-अपने शहरों के जोश और उत्साह का प्रतिनिधित्व करेंगी बल्कि पूरे उत्तराखण्ड राज्य का गौरव भी बढ़ाएंगी। यूपीएल का उद्देश्य क्रिकेट के माध्यम से राज्य को एकजुट करना, तथा स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर से समुदायों को एकजुट कर यूपीएल उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं खेल प्रतिभा का जश्न मनाने का वादा करता है।

टूर्नामेन्ट के प्रति आकर्षण को बढ़ावा देने के लिए यूपीएल ने लगभग 50 लाख की आकर्षक पुरस्कार राशि की घोषणा भी की है। पुरूष प्रतियोगिता के विजेताओं को रु 25 लाख की राशि जीतने का मौका मिलेगा, वहीं महिला प्रतियोगिता के चैम्पियनों को रु 7 लाख के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। रनर-अप्स को अच्छी पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा, पुरूष एवं महिला टीमों को क्रमशः 12 लाख और रु 3 लाख के पुरस्कार मिलेंगे। इसके अलावा लीग व्यक्तिगत प्रतिभा को भी पहचानेगी, मैन्स प्लेयर ऑफ द सीरीज़ को रु 1 लाख तथा वुमेन्स प्लेयर ऑफ द सीरीज़ को रु 25000 का पुरस्कार मिलेगा। घरेलू प्रतिभा को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए जय हिंद ऑटो टेक इंडस्ट्रीज़ ने मैन्स एवं वुमेन्स प्लेयर ऑफ द सीरीज़ को इलेक्ट्रिक बाईक एवं एक्टिवा देने की घोषणा भी की है। हर मैच को रोमांचक बनाने के लिए यूपीएल में सभी 16 मैचों के लिए रु 10000 का प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया जाएगा।
यह निवेश उत्तराखण्ड में क्रिकेट को बढ़ावा देने की यूपीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ऐसे आकर्षक प्रोत्साहन के साथ यूपीएल घरेलू क्रिकेट के क्षेत्र में नए बेंचमार्क स्थापित करने जा रही है।

टीमों रविवार 1 सितम्बर 2024 को देहरादून में यूपीएल प्लेयर ड्राफ्ट में अपने मार्की प्लेयर्स का चुनाव करेंगी। इस आयोजन में टीम के मालिक पुरूष एवं महिला प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चुनाव करेंगे। टीमें सबसे पहले एक-एक मार्की प्लेयर को चुनेंगी- पांच पुरूष टीमों के पास छह मार्की खिलाड़ियों- आकाश मधवाल, राजन कुमार, दीपक धपोला, आदित्य तारे और कुनाल चंदेला- में से चुनने का विकल्प होगा। इस बीच तीन मार्की महिला खिलाड़ी एकता बिष्ट, मानसी जोशी और नीलम बिष्ट भी महिला टीमों के लिए उपलब्ध होंगे।

इस अवसर पर माहिम वर्मा, सचिव, सीएयू ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेन्ट नहीं हे, यह एक आंदेलन है जो पूरे उत्तराखण्ड राज्य को प्रोत्सिहत करेगा। यूपीएल के माध्यम से हम अपने राज्य की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं, साथ ही क्षेत्र में खेलों के विकास को बढ़ावा देना चाहते हैं। यह देखकर अच्छा लगता है कि हमें इस लीग के लिए शानदार प्रक्रिया मिली है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से मैं यूपीएल परिवार का स्वागत करता हूं और कल के प्लेयर ड्राफ्ट के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’

हमें खुशी है कि हमने खिलाड़ियों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए आकर्षक पुरस्कार राशि की घोषणा की है, ताकि वे अपने क्षेत्र में प्रगति जारी रख सकेंगे।’ वर्मा ने कहा।
यूपीएल की शुरूआत 15 सितम्बर 2024 को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में होगी, ये मैच 22 सितम्बर तक खेले जाएंगे। पुरूष और महिला टीमों के बीच कुल 13 मैच होंगे और ग्राण्ड फिनाले के साथ चैम्पियन की घोषणा की जाएगी।

सुधार को लाया जा रहा खराब हेली हुआ क्रैश

0

सुधार को लाया जा रहा खराब हेली हुआ क्रैश

वायु सेना के एमआई 17 से हैंग कर गौचर हवाई पट्टी ले जाया जा रहा था खराब हेली

24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान आई थी तकनीकी खराबी

रुद्रप्रयाग, 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आने से जिस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी वो आज सुबह क्रैश हो गया। हेली को ठीक करने के उद्देश से वायु सेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर की मदद से हैंग करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था। इस दौरान एमआई 17 डिसबैलेंस होने लगा। खतरे को भांपते हुए पायलट ने खाली स्थान देखते हुए हेली को घाटी में ड्रॉप कर दिया।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई 2024 को क्रिस्टल एविएशन कंपनी में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट की सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूरी पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी। पायलट की सूझबूझ से हेली में सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी।
पर्यटन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को हेली को ठीक करवाने के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी, जिसके अनुसार सुबह सात बजे करीब वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से क्रिस्टल एविएशन के हेली को हैंग कर गौचर पहुंचाया जाना था। थोड़ा दूरी पर आते ही हेली के भार एवं हवा के प्रभाव से एमआई 17 का बैलेंस बिगड़ने लगा, जिसके चलते थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई 17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा। हेली में कोई यात्री या समान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि हेली क्रैश में किसी के हताहत होने संबंधित अफवाह न फैलाई जाए।

जिला सूचना अधिकारी,

सीएम धामी ने किया  टिहरी स्थित कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में प्रतिभाग

0

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जनपद टिहरी स्थित कांगुड़ा नागराज मंदिर परिसर पहुंचकर कांगुड़ा नागराज मंदिर पुनर्स्थापना जागरण समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर की परिक्रमा कर भगवान कांगुड़ा नागराज मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण भी किया।
मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मंदिर में भगवान कांगुड़ा नागराज के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते हुए समस्त प्रदेशवासियों की मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। उन्होंने कहा कि इस पूज्य धरती पर दूसरी बार आने का उन्हें सौभाग्य मिला है। कांगुड़ा को पर्यटन एवं धार्मिक रूप में विकसित करने हेतु की गई घोषणा जल्द ही पूरी होगी। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराएगी लगभग 2 करोड़ की डीपीआर को जल्द स्वीकृति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र का विकास मास्टर प्लान बनाकर किया जाएगा। मंदिर परिसर में आधुनिक गेस्ट हाउस, 30 हजार लीटर क्षमता का पेयजल स्टोरेज टैंक, मंदिर परिसर पहुंच मार्ग में टीन शेड, हाई मास्क आदि अन्य कार्य किए जायेंगे। राज्य सरकार देवभूमि के धार्मिक और सांस्कृतिक विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जन हित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जनधन योजना, लखपति दीदी जैसी योजनाएं अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच रही हैं। राज्य में एक लाख से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। 2025 तक डेढ़ लाख बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य है। राज्य सरकार प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने हेतु विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार द्वारा धनोल्टी क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न योजनाओं में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस मौके पर क्षेत्र के लोगों द्वारा  मुख्यमंत्री को क्षेत्र के विकास से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया, जिस पर मुख्यमंत्री ने परीक्षण कर सकारात्मक कार्यवाही किए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि छाम-बल्डोगी झूला पुल की मांग सहित कई प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। छाम-बल्डोगी झूला पुल हेतु रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।
धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। राज्य आन्दोलन कारियों को सरकारी नौकरियों  में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाने के लिए सख्त नकल विरोधी कानून लाया गया है। राज्य सरकार द्वारा सांकरी-बरनोली मोटरमार्ग की स्वीकृति दी, जिसमें कार्य भी शुरू हो चुका है साथ ही ज्वारना-बंगियाल मोटरमार्ग पर चौड़ीकरण की स्वीकृति दी और अन्य सड़कों को लेकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से गंगाड़ी व फिग्वाल समुदाय को ओ.बी.सी. केन्द्रीय आरक्षण सूचि में शामिल करने की मांग प्रस्ताव रखा ।
इस अवसर पर विधायक राजपुर खजान दास, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठारी, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेश नौटियाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा नेहा जोशी, ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट, पूर्व प्रमुख थौलधार जोत सिंह बिष्ट, खेम सिंह चौहान, ओबीसी अध्यक्ष संजय नेगी एवं उपाध्यक्ष राजेश नौटियाल, मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूरी, मंदिर समिति अध्यक्ष दिलबर सिंह रावत, जिलाधिकारी टिहरी मयूर दिक्षित एस.एस.पी. नवनीत सिंह भुल्लर उपस्थित थे।

फर्जी रजिस्ट्री घोटाला मामले में ईडी की पांच राज्यों में छापेमारी

0

देहरादून, उत्तराखंड़ बनने के बाद जमीन की खरीद फरोख्त का धंधा खूब पनपने लगा, इस धंधे में जहां जमीनों की फर्जी रजिस्ट्री भी खूब हुई, वहीं राज्य में अब तक के सबसे बड़े `फर्जी रजिस्ट्री घोटाला’ मामले में ईडी की टीमों की पांच राज्यों में छापेमारी जारी है। ईडी इन सभी जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, पंजाब के लुधियाना सहित अन्य कई लोकेशनों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आयी है कि ईडी की यह छापेमारी देहरादून व ऋषिकेश के विभिन्न ठिकानों पर भी जारी है।
आपको बता दें कि उत्तराखण्ड में हुए इस सबसे बड़े रजिस्ट्री घोटाले में दो बड़े अधिवक्ता भी आरोपी है और अब ईडी की यह कार्रवाही कई भू माफियाओं, रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत सरकारी कर्मचारी—अधिकारी व सरकारी वकील सहित कुछ बिल्डरों के लोकेशन पर चल रही है। जुलाई 2022 में उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में फर्जी रजिस्ट्री घोटाला सामने आया था। इस मामले में पुलिस 18 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। वहीं 20 से ज्यादा आरोपित जेल में बंद हैं। इसके अलावा भूमाफिया जितेंद्र खरबंदा व अजय पुंडीर को भी ईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दोनों भूमाफियाओं पर बिल्डरों से करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपितों ने श्ौल कंपनी बनाकर धोखाधड़ी की कार्रवाई को अंजाम दिया था। इस मामले में दोनों आरोपितों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड : हाईकोर्ट से सौरभ की जमानत याचिका हुई खारिज

0

नैनीताल, उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में आज नैनीताल हाईकोर्ट द्वारा सहआरोपी सौरभ भास्कर की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है की मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत याचिका को पहले ही खारिज किया जा चुका है। इस मामले के तीनों आरोपी सितंबर 2022 से जेल में बंद है।
सौरभ भास्कर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा गया है कि यह एक अत्यंत ही संगीत आपराधिक मामला है। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकल पीठ ने कहा कि आरोपी सौरभ भास्कर की उस समय उपस्थिति फॉरेंसिक जांच में भी घटना स्थल पर पाई गई है थी। अदालत द्वारा निचली अदालतों से आरोपी की जमानत को खारिज करने के मुख्य बिंदुओं पर भी गौर किया गया। यही नहीं इस केस के मुख्य गवाह विवेक आर्य ने अदालत में अपनी गवाही के दौरान कहा था कि वंनत्रा रिजार्ट के मैनेजर सौरभ भास्कर ने पीड़िता के कमरा नंबर 106 में कई बार उसका यौन शोषण करने की कोशिश की गई थी तथा मुख्य आरोपी पुलकित आर्य उसका यौन शोषण करता था। इस केस में आरोपियों द्वारा किसी वीवीआईपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसे लेकर अंकिता भंडारी के विरोध करने पर तीनों आरोपी उसे बाहर घूमने का झांसा देकर चीला नहर पर ले गए जहां तीनों के साथ अंकिता की कहा सुनी भी हुई और आरोपियों ने इस दौरान उसे नहर में धक्का दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। अंकिता का शव आरोपियों की निशान देही पर ही 24 सितंबर 2022 को चीला नहर से बरामद हुआ था।
वहीं रिजार्ट के मालिक के सत्ताधारी दल भाजपा के साथ गहरे रसूख होने के कारण इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो सरकार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पी रेणुका देवी के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर उसे जांच सौंपी गई थी। घटना के खुलासे के बाद से तीनों आरोपी पुलकित सौरभ और अंकित जेल में बंद है तथा उन्हें निचली अदालतों से बेल नहीं मिल सकी है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की जमानत याचिका को अभी कुछ दिन पूर्व हाईकोर्ट से खारिज कर दिया गया था अब आज सह आरोपी सौरभ की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है।

दून अस्पताल में भर्ती युवक का ड्रामा, मोबाइल चोरी होने से नाराज अस्पताल की चौथी मंजिल पर

0

देहरादून, दून अस्पताल में एक युवक के ड्रामे ने पुलिस के हाथ पांव फुला दिये, मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन में तबियत खराब होने पर युवक के मोबाइल से 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाने वाले ने ही मोबाइल उडा दिया। होश आने पर मोबाइल ना पाकर युवक अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढ गया। पुलिस ने जनता की मदद से उसको काफी मशक्कत के बाद नीचे उतार उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखीमपुर खिरी निवासी हर्ष पुत्र हरविन्दर यहां दून घुमने के लिए आया था। जब वह दून रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसकी तबियत खराब हो गयी। जिसके बाद वहीं खडे व्यक्ति ने उसके मोबाइल से आपात कालीन सेवा 108 को फोन किया। 108 ने उसको दून चिकित्सालय में भर्ती किया। मददगार बना व्यक्ति युवक को फोन लेकर चम्पत हो गया।
दून हास्पिटल में होश में आने के बाद जब हर्ष को अपना मोबाइल नहीं मिला तो अस्पताल की चौथी मंजिल पर चढकर धर्मेन्द्र बन गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा। पूछने पर उसने कहा कि अगर उसको मोबाइल उसको नहीं मिला तो वह कूदकर आत्महत्या कर लेगा। जिससे दून चिकित्सालय के आसपास लोगों की भीड एकत्रित हो गयी।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह अधिकारी, धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोडा, महिला दरोगा किरन डोभाल, विनोद राणा मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंच पुलिस ने घटना का जायजा लिया। मौके पर काफी भीड जमा होने पर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी। पुलिस ने युवक से बात करने का भी प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अडा रहा कि अगर उसको मोबाइल नहीं मिला तो वह यहां से कूदकर अपनी जान दे देगा। जिसके बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने वहां पर खडी दो युवतियों टपेकश्वर निवासी दिया धामी व शिवानी से मदद मांगते हुए उनको धर्मेन्द्र बने युवक को अपनी बातों में उलझाने के लिए कहा तो युवतियां उससे बात करने लगी कि उसका मोबाइल मिल जायेगा वह नीचे आ जाये लेकिन वह युवतियों से भी यही मांग करता रहा। काफी देर तक बातचीत के दौरान पुलिस ने मौका पाकर ऊपर जाकर पुलिस ने अधिवक्त अनुज शर्मा व अन्य की मदद से ऊपर पहुंच युवक को दबोच लिया और पकडकर नीचे ले आये और उसको कोतवाली लाया गया। कोतवाली लाकर भी पुलिस ने उसको काफी समझाया जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।