Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1794

मालरोड पर अवैध पार्किग से हो रही लोगों को परेशानी

0

मसूरी। नगर प्रशासन व पालिका प्रशासन की लापरवाही व हीला हवाली के कारण मालरोड पर वाहनों की अवैध पार्किंग बन गई है जिसके कारण लोगों व मालरोड पर घूमने वालों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि मालरोड पर वाहनों के खडे़ किए जाने पर प्रतिबंध है, व पालिका बैरियर जो शुल्क लेता है वह केवल गंतव्य तक जाने के लिए होता है।

पहाड़ो की रानी मसूरी की ऐतिहासिक माल रोड इन दिनों पार्किंग बन गई है। लेकिन इस ओर न ही नगर प्रशासन और न ही पालिका प्रशासन ध्यान दे रहा है। जिस कारण घूमने आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आश्चर्य की बात है कि गत वर्ष नगर पालिका ने मालरोड से पटरी हटाई थी जिसके चलते सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गये थे लेकिन मालरोड की गरिमा को वापस लाने के लिए नगर पालिका ने विरोध के बावजूद पटरी हटाई। जब से माल रोड से पटरी व्यवसायियों के हटाया गया है

तब से ही मसूरी मॉल रोड पर्यटकों ओर स्थानीय निवासियों के लिए निःशुल्क पर्किंग बन गई है। झूलाघर से लाइब्रेरी तक पर्यटक और स्थानीय निवासी दोनों ओर गाड़ी पार्क कर बेखौफ छोड़ देते है। हालांकि पुलिस समय समय पर चालान करती रहती है लेकिन लोग मानने का नाम नहीं लेते जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति भी मालरोड पर हो जाती है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि मालरोड पर वाहन खड़े करना प्रतिबंधिंत है, और समय समय पर पुलिस व पालिका प्रशासन कार्रवाई करता रहता है, लेकिन अब पालिका शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के साथ बैठक कर मालरोड पर वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई करेगी।

उर्मिला मातोंडकर ने शुरू किया नया सियासी सफर, शिवसेना में हुईं शामिल

0

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने अपने नए सियासी सफर की शुरुआत कर ली है. उर्मिला मातोंडकर अब शिवसेना में शामिल हो चुकी हैं. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में शामिल हुईं. वहीं उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना विधान परिषद में भेजने की तैयारी में है.

 

अभिनेता से नेता बनीं उर्मिला मातोंडकर पहले भी राजनीतिक पारी खेल चुकी हैं. इसके अलावा उर्मिला लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. वहीं अब एक नए सफर की शुरुआत करते हुए मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में उर्मिला ने सीएम ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ली. वहीं हाल ही में उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी और अब वह शिवसेना का दामन थाम चुकी हैं.

विधान परिषद भेजने की तैयारी

 

दरअसल, उर्मिला मातोंडकर को शिवसेना विधान परिषद में भेजना चाहती हैं. हाल ही में राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नाम की लिस्ट महा विकास अघाड़ी सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सील बंद लिफाफे में सौंपी थी. इसमें शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर को अपने कोटे से उमीदवार बनाया है.

हार चुकी हैं लोकसभा चुनाव

वहीं उर्मिला मातोंडकर इससे पहले भी राजनीतिक पारी खेल चुकी हैं. उर्मिला लोकसभा चुनाव भी लड़ चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उर्मिला ने कांग्रेस की टिकट पर मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ा था. हालांकि उर्मिला को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी के गोपाल शेट्टी ने उन्हें हरा दिया था.

बोर्ड परीक्षार्थियों से रू-ब-रू होंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. निशंक

0

3 दिसंबर को लाइव कार्यक्रम में करेंगे चिंतित बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत

देहरादूनः कोविड-19 खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और छात्रों की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। आॅनलाइन पढ़ाई के बीच छात्रों के मन में अपनी पढ़ाई और भविष्य को लेकर अनेक सवाल हैं। बोर्ड की परीक्षाएं देने वाले दसवीं और बारहवीं के छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाएं देने वाले छात्रों की चिंता अधिक है।

यह वाजिब भी है। छात्रों की इस चिंता को समझते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल आगामी 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे इन छात्रों से रू-ब-रू होकर विद्यार्थियों की समस्याओं संबंधी सवालों का जवाब देंगे और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे।
वर्ष, 2020 पूरे विश्व के लिए बड़े ही खराब अनुभव देकर जा रहा है, लेकिन 2021 में भी फिलहाज खुशियां लौटती नहीं दिखायी दे रही हैं। कोविड-19 नामक यह महामारी पूरे विश्व को बरबाद कर गयी। लगभग सभी क्षेत्रों पर इसकी मार पड़ी है। भारत में शिक्षा व्यवस्था को समय पर संभालकर इसे आॅनलाइन सिस्टम से संचालित किया जा रहा है। नीट,नेट, जेईई जैसी बड़ी परीक्षाएं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की देखरेख में राज्य सरकारों के सहयोग से बड़ी सूझ-बूझ के साथ आयोजित की गयीं।

कोविड-19 का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली जैसे बड़े शहरों में हालात चिंताजनक हैं। अर्थव्यवस्था पर तो पटरी पर आने लगी है, लेकिन प्रतियोगी परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाएं देने वाले विद्यार्थी चिंतित हैं। उनके मन में अनेक सवाल उत्पन्न हो रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरिया निशंक ने छात्रों की मनःस्थिति को भांप उनसे संवाद करने का निर्णय लिया है।
डाॅ. निशंक ने बताया कि कंपटीशन और बोर्ड परीक्षाएं देने वाले छात्रों की चिंता वाजिब है, लेकिन उन्हें अधिक चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हम उनकी मनोदशा को भलीभांति समझ सकते हैं। छात्रों का मनोबल बढ़ाने, उनकी समस्याओं से संबंधित सवालों का जवाब देने और उनकी जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए मैं 3 दिसंबर को बच्चों के लिए उपलब्ध रहूंगा।

डाॅ. निशंक ने कहा कि मैं जानता हूं कि हमारे विद्यार्थियों के लिए वर्ष,2020 अच्छा नहीं रहा और हमारे ये बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। मैं इन बच्चों से 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे वर्चुअल मुलाकात करूंगा। मैं इन बच्चों के लिए लाइव प्रोग्राम में बच्चों से आने वाली बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर संवाद करूंगा और उनके सवालों का जवाब दूंगा। बच्चे अपने विचार और सुझाव मुझे #EducationMinisterGoesLive पर दे सकते हैं।

पिकअप ने बरातियों को रौंदा, मेरठ निवासी डाॅक्टर की मौत, छह की हालत गंभीर

0

हल्द्वानी, रामपुर रोड पर सोमवार रात बेकाबू पिकअप ने द्वारपूजा के लिए जा रहे बरातियों को कुचल दिया। सभी को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां घायल मेरठ के डाक्टर आर्यन ने दम तोड़ दिया। बाकी छह बरातियों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

रामपुर रोड पर गन्ना सेंटर के पास रहने वाले प्रापर्टी कारोबारी अमित उप्रेती की शादी देवलचौड़ निवासी युवती से तय हुई थी। इसके लिए रामपुर रोड स्थित एवन बैंक्वेट हाल बुक था। सोमवार रात करीब नौ बजे बरात पंचायत घर से 200 मीटर आगे बढ़ी। बराती बैंड की धुन पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान देवलचौड़ से बेलबाबा की ओर जा रही पिकअप बरातियों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। पलक झपकते ही भगदड़ मच गई। सात घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मेरठ के संजय नगर निवासी 25 वर्षीय डाक्टर आर्यन ने दम तोड़ दिया।

गंभीर रूप से घायल मेरठ के ही अंश को एसटीएच से रेफर करने पर नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अन्य घायल लवली पत्नी पिंटू निवासी मेरठ, दूल्हे के चाचा अमित उप्रेती निवासी गन्ना सेंटर, दूल्हे की बहन हेमा जोशी पत्नी मनोज जोशी निवासी हल्द्वानी, भांजी सोमी निवासी मेरठ, बॉबी निवासी मेरठ का एसटीएच में उपचार चल रहा है।

डाक्टर आर्यन ने एक वर्ष पहले ही बीएएमएस की पढ़ाई पूरी की थी। अब वह मास्टर डिग्री के लिए मेडिकल कालेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे थे।  कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि चालक की पहचान के लिए रामपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हरिद्वार में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई

0

हरिद्वार, प्रदेश के हरिद्वार जनपद में मंगलवार(आज) को नौ बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई, मौसम विभाग के अनुसार देहरादून में इसकी तीव्रता तीन से कम रहने के कारण झटके आंशिक रूप से महसूस किए गए।

इससे नुकसान की कोई सूचना नहीं है, हरिद्वार जिला प्रशासन ने भूकंप के झटकों को लेकर सभी को अलर्ट किया है। जिला आपदा प्रबंधन के अनुसार भूकंप के झटके दोबारा भी आ सकते हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने बताया कि भूकंप के झटकों का केंद्र हरिद्वार रीजन है, लेकिन जिले में यह किस स्थान पर है, इसकी जानकारी सही तौर पर नहीं मिल पाई है। उन्होंने बताया कि भूकंप से जिले में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। भूकंप के मद्देनजर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिलाधिकारी ने दोपहर बाद बैठक बुलाई है।

उत्तराखंड राज्य में इस साल कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसमें 25 अगस्त 2020 को उत्तरकाशी में भूकंप आया था, इस दौरान भूकंप का केंद्र टिहरी गढ़वाल में था। वहीं, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। इससे पहले को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में 21 अप्रैल को भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इस दौरान केंद्र चमोली जिले में था, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 थी, इसके अलावा इसी साल 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप आया था इस दौरान रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मैग्नीट्यूट आंकी गई थी।

रोमांचकारी राइड वाली असाधारण परफॉमेंस के लिए कैस्ट्रॉल इंडिया ने लॉन्च किया ऑल-न्यू कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट

0

· इस ल्यूब्रिकेंट की प्रीमियम रेंज को संपूर्ण सिंथेटिक टेक्नोलॉजी के साथ विकसित किया गया है

· स्कूटर्स के लिए 5w-40 के साथ बाइक और स्पोर्ट्स बाइक के लिए -10w-40, 10w-50, 15w-50 और 20w-50 – इन विभिन्न प्रकार के विकल्पों में यह उपलब्ध है

देहरादून, । भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव ल्यूब्रिकेंट कंपनी कैस्ट्रॉल ने नए कैस्ट्रॉल पॉवर1 (संपूर्ण रूप से सिंथेटिक मोटर साइकल इंजिन ऑइल) अल्टीमेट के लॉन्च की घोषणा की है। अनोखे 5-इन-1 फॉर्मूले पर आधारित यह वैरिएंट बाइक को बेहतरीन परफॉर्मेन्स के लिए सुसज्जित करता है।

पेशेवर राइडर्स से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर विकसित और उनके द्वारा समर्थित नई कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट रेंज में राइडर्स को अचंभित और रोमांचित करने के लिए 5 ज़बरदस्त फायदे शामिल हैं : एक्सीलरेशन, सुरक्षा, स्मूथ राइडिंग, इंजिन को ठंडा रखना, स्थायी परफॉर्मेंस।

 

नई कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट की बेहद विषम परिस्थितियों में विभिन्न मापदंडों पर जाँच की गई है।

 

इस लॉन्च पर प्रतिक्रिया देते हुए संदीप सांगवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने कहा, “हमारे ग्राहकों को लगातार खुश करने की इस भावना के तहत कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट रेंज तैयार की गई है। राइडिंग के रोमांच का आनंद लेनेवाले बाइकर्स के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया कैस्ट्रॉल परिवार का सबसे नया सदस्य सबसे बेहतरीन परफॉर्मेन्स डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध है । ”

वैलेंशिया मोटोजीपी रेस में प्रतिष्ठित मोटोजीपी रेसर कैल क्रचलो ने कहा, “बाइकिंग लैंडस्केप भारत में लगातार विकसित हो रहा है और परफॉर्मेन्स डिलीवरी और बाइक के लंबे समय तक चलने में ल्यूब्रिकेंट एक महत्वपूर्ण भुमिका निभाते हैं। मोटरसाइकल रेसिंग में कैस्ट्रॉल की एक मज़बूत विरासत रही है और अब आपकी बाइक से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए इसके द्वारा कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट विकसित किया गया है! ”

कम्यूनिकेशन में नए दृष्टिकोण के बारे में ऑगिल्वी के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक ने कहा, “इन दिनों युवा प्रत्येक राइड के साथ आनंद तलाशते हैं। एक बार वे कैस्ट्रोल पॉवर1 अल्टीमेट का अनुभव कर लें तो इसके बाद किसी अन्य में उन्हें अचंभित करने की क्षमता नहीं है। हर राइड एक रोमांचकारी राइड में तब्दील हो जाती है। ”

कैस्ट्रॉल बाइक पॉइंट्स, डीलरशिप और ऑनलाइन पर कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट 10w-40, 10w-50, 15w-50 और 20w-50 जैसे विभिन्न विस्कॉसिटी (गाढ़ापन/श्यानता) में उपलब्ध है, बाइक और स्पोर्ट्स बाइक के लिए और कैस्ट्रॉल पॉवर1 अल्टीमेट 5w-40 को स्कूटर के लिए तैयार किया गया है। विशेष तकनीक की मदद से तैयार की गई रेंज की खासियत इसका प्रीमियम लुक है, संपूर्ण सिंथेटिक टेक्नोलॉजी वाले 10w40 बाइक इंजिन ऑइल के 1 लीटर पैक रु. 594 के साथ और 800 एमएल पैक के स्कूटर ऑइल के लिए * रु. 474 की आकर्षक कीमत में उपलब्ध है।

 

शादी का झांसा देकर छात्रा से किया दुष्कर्म

0

देहरादून। फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाली छात्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि शादी के बदले परिवारवालों ने दस लाख रुपये और प्लॉट की मांग की। नेहरू कालोनी थाने के एसएसआई राजविक्रम सिंह ने बताया कि क्लेमनटाउन स्थित एक कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही नौचंदी मेरठ निवासी युवती ने प्रार्थना पत्र दिया।

बताया कि वर्ष 2016 में वह डालनवाला क्षेत्र में किराये के मकान में रहती थी जहां उसकी मुलाकात जसदीप सहदेव उर्फ गगन निवासी रेसकोर्स से हुई। मार्च 2016 से छात्रा लिव इन रिलेशनशिप में जसदीप के घर में रह रही थी। आरोप है कि जसदीप की बहन किरन और मां अमरजीत कौर ने शादी कराने का वायदा किया। जसदीप ने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही अनैतिक संबंध बनाए। 3 नवंबर को अधिवक्ता और परिवार के लोग संग छात्रा शादी के लिए जसदीप के घर पहुंची। आरोप है कि जसदीप के परिवार के लोगों ने दस लाख और प्लॉट की मांग की और इसके बाद ही शादी करने की बात कही। इस संबंध में शिकायत करने पर युवक पक्ष को थाने बुलाया गया था।

जहां जसदीप ने परिवार की मर्जीसे शादी करने और उसके साथ शादी से इनकार कर दिया। छात्रा ने जसदीप उर्फगगन पर चार वर्षों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। वहीं, छात्रा ने सोमवार को पुलिस लाइन पहुंचकर आरोपी पक्ष पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। एसएसआई ने बताया कि मामले में जसदीप सहदेव पर दुष्कर्म और अमरजीत कौर, किरनदीप कौर, इंद्रजीत सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

PNB ग्राहक जरूरी पढे़ं : पहली दिसंबर से बदलने वाला है पैसे निकालने से जुड़ा ये नियम

0

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच देश में पहली दिसंबर से बहुत कुछ बदलने वाला है। कई क्षेत्रों के नियमों (Rules) में बदलाव होने वाला है जिनमें एक है  अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, पीएनबी ने 1 दिसंबर से कैश निकालने का नियम बदलने का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक नया नियम काफी सिक्योर होगा और कोई और आपको बिना बताए एटीएम का इस्तेमाल कर आपके अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएगा।

दरअसल, 1 दिसंबर से PNB वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है। PNB की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार में 10,000 रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी।

ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा। मतलब ये कि इस समयावधि में 10,000 रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी। इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं।

आपको बता दें कि PNB में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) का विलय हो चुका है, जो कि 1 अप्रैल 2020 से प्रभावी है। कहने का मतलब ये है कि पीएनबी की ओटीपी बेस्ड सुविधा इन बैंकों के ग्राहकों और एटीएम पर भी लागू होगी।

बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी ATM से OTP बेस्ड कैश विड्रॉल की सुविधा शुरू की थी। बीते सितंबर महीने से SBI ने 10000 रुपए या ज्यादा की कैश निकासी के लिए OTP बेस्ड ATM विड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू कर दिया है। इससे पहले यह सुविधा सीमित समय तक थी।

रोजाना 2 GB वाले पैक में Jio, Airtel और Vi में से किसका प्लान है बेस्ट, जानें ऑफर्स

0

कोरोना काल में मोबाइल इंटरनेट डाटा की सबसे ज्यादा जरूरत देखने को मिल रही है. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए इस समय इंटरनेट डाटा ऑक्सीजन का काम कर रहा है. इसलिए टेलिकॉम कंपनियां भी इस समय कई अच्छे ऑफर्स पेश कर रही हैं. आज हम आपको 2GB इंटरनेट मोबाइल डाटा वाले कुछ खास प्लान्स के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. जिनमें डाटा के साथ अन्य फायदे भी मिल रहे हैं.

 

Jio का 249 रुपये का प्लान
Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट और जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.

Vi का 299 रुपये वाला प्लान
Vi के 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट माना जाता है. इस प्लान में डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है. रोजाना 2GB+2GB डाटा इसमें मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें दी जाती है.इस प्लान में आपको Vi movies का एक्सेस भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

 

Airtel का 298 रुपये वाला प्लान
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है.इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस भी रोजाना दिए जाते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है.

बाइडन की टीम में एक और भारतीय-अमेरिकी, नीरा टंडन को मिल सकता है बड़ा पद

0

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन व्हाइट हाउस के शीर्ष पद ‘प्रबंधन एवं बजट कार्यालय’ के निदेशक के रूप में भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन को नियुक्त कर सकते हैं। इस कार्यालय का काम प्रशासन के बजट का प्रबंधन करना होता है। स्थानीय मीडिया में रविवार को आई खबरों में यह जानकारी दी गई है। अगर अमेरिकी सीनेट में भी इस पद के लिए टंडन 50) के नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह व्हाइट हाउस में प्रभावशाली ‘प्रबंधन और बजट कार्यालय’ की प्रमुख बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी।

टंडन वर्तमान में वामपंथी झुकाव वाले ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं। ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की खबर के अनुसार, टंडन की संभावित नियुक्ति संभावित वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ काम करने के लिए उदारवादी आर्थिक सलाहकारों की एक टीम बनाने की बाइडन की योजना का हिस्सा है। कई समाचारों में कहा गया है कि टंडन, येलेन और अन्य की नियुक्ति की घोषणा जल्द होने की उम्मीद है।

‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार, टंडन पर सरकारी खर्चों पर लगाम लगाने का दबाव होगा, लेकिन वर्तमान आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए बाइडन प्रशासन की योजना को तैयार करने में वह संभवतः महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। खबर के अनुसार, वह अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की करीबी सहयोगी रही हैं।

टंडन ने ओबामा सरकार में ‘अफॉर्डेबल केयर एक्ट’ को पारित कराने में मदद की थी। गैर-लाभकारी संगठन ‘इंडियास्पोरा’ के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा, ”नीरा टंडन को अगले प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद के लिए नामित किए जाने की संभावना भारतीय अमेरिकियों के लिए एक और गर्व का दिन है। उनकी जिम्मेदारी बहुत व्यापक होगी। इसमें अब किसी को कोई संदेह नहीं है कि हमारा समुदाय राजनीतिक रूप से काफी सशक्त हो गया है।”

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की खबर के अुनसार, प्रिंसटन विश्वविद्यालय की अर्थशास्त्री सेसिलिया राउस को आर्थिक सलाहकार परिषद की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है। अफ्रीकी-अमेरिकी राउस परिषद की अध्यक्ष बनने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी, जो अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रपति को सलाह देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। बाइडन की योजना एडेवाले वैली एडेइमो को उप वित्त मंत्री के रूप में नामित करने की भी योजना है। जारेद बर्नस्टीन और हीथर बूसी को उनके आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्यों के रूप में नामित किए जाने की संभावना है। ये घोषणाएं मंगलवार को होने की संभावना है।