Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1787

पुरूकुल भितरली किमाड़ी मोटर मार्ग का सांसद बंसल और विधायक जोशी ने किया शिलान्यास

0

देहरादून ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी में पुरूकुलगांव से भितरली-किमाडी मोटर मार्ग का शिलान्यास उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया। इस सड़क की लंबाई 10.40 किलोमीटर है एवं यह सड़क रूपये 678.23 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी।

वीरवार को देहरादून के पुरुकुलगांव में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्यों को लेकर अत्यधिक सजक है उन्होंने कहा कि मैं राज्य एवं केंद्र के बीच सेतु बनकर कार्य करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि चंद्रोटी जिला पंचायत क्षेत्र के लिए यथासम्भव विकास कार्य किए जाएँगे।

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि इस सड़क को लेकर कुछ विपक्षी लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं और इस स्वीकृति को कांग्रेस द्वारा की गई स्वीकृति बता रहे हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उन्हें विपक्षियों से विकास के नाम पर तुच्छ राजनीति न करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, नैन सिंह पवार, लक्ष्मण सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह पवार, अनुराग सिंह, संध्या थापा, ज्योति कोटिया,किरण शर्मा, ग्राम प्रधान राधेश्याम जुयाल, ग्राम प्रधान नरेश पुंडीर, शेर सिंह थापली, देवी सिंह थापली, सोभन सिंह कोली, ग्राम प्रधान सीता देवी आदि उपस्थित रहेंगे।

समाजसेवी डा. विशाल गर्ग ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

0

हरिद्वार 03 दिसम्बर (कुल भूषण शर्मा) हरिद्वार के समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने गुलदस्ता भेंटकर सदस्यता दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि डॉ विशाल गर्ग के भाजपा में शामिल होने से समाजसेवा के कार्यों के साथ भाजपा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने डॉ गर्ग के साथ अन्य सदस्यों को भाजपा की रीति नीतियों के बारे में बताते हुए उनका प्रचार प्रसार करने केा आह्वान किया।

बृहस्पतिवार को डामकोठी पर हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि डॉ विशाल गर्ग ने हरिद्वार में अपने को समाजसेवी के रूप में स्थापित किया। उनके कार्यों से हमेशा युवाओं को प्रेरणा मिलती रही। उन्होंने कहा कि डॉ विशाल के भाजपा में आने से मजबूती मिली है और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में उनका बड़ा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जहां परिवार वाद से दूर रहकर एक कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है।

भाजपा में शामिल होने पर डॉ विशाल गर्ग ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश का विकास किया है। आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से हरिद्वार में भूमिगत बिजली बिछाने और गैस पाइप लाइन का अहृम हुआ है। इससे आने वाले समय में बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के चहुंमुखी विकास में सहयोग करने का काम करेंगे।
भाजपा की इन्होंने ली सदस्यता डॉ विशाल गर्ग के साथ विश्वास सक्सेना, सचिन अरोड़ा, ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज, पंडित लव नाथ, श्याम कोचर, आशीष गौड़, अंगद चौबे, वीर गुर्जर, विशाल जॉन, कुलदीप मेहंदीरत्ता, प्रतीक, राजेश वर्मा, मुकेश चौरसिया, सचिन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, पंकज, गोलू चौबे, अचिन, हर्षवर्धन शर्मा आदि ने ज्वाइनिंग की।
भाजपा के यह पदाधिकारी रहे मौजूद
डामकोठी पर ज्वाइनिंग में जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, विशाल मूर्ति भट्ट, मंडल महामंत्री तरुण नैयर आदि शामिल हुए।

सीवर लाइन संयोजन की लाइन मानकों के अनुरूप न बिछाये जाने पर आक्रोश

0

मसूरी। बारह कैंची मार्ग से लगे आवासों में पेयजल निर्माण निगम सीवर लाइन के संयोजन हेतु लाइन बिछा रहा है लेकिन ठेकेदार विभागीय नियमों व मानकों के विरूद्ध कार्य कर नियमों का उलंघन कर तीन इंच की लाइन डाल रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
बारह कैंची मार्ग से लगे आवासीय बस्ती में पेजयल निर्माण निगम सीवर लाइन के संयोजन के लिए लाइन बिछा रहा है लेकिन कार्यदायी संस्था विभागीय नियमों का खुला उलंघन कर तीन इंच की लाइन डाल रहा है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी पीएस पटवाल ने बताया कि भविष्य में इस लाइन में अन्य लोगों के संयोजन भी होने है ऐसे में तीन इंच की लाइन बिछाना नियमों का उलंघन है जबकि कम से कम मानकों के अनुसार छह इंच की लाइन बिछाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में अन्य संयोजन के होने पर लाइन यथावत चलती रहे। उन्होंने बताया कि तीन इंच लाइन बिछाने से आने वाले समय में लोगों को सीवर की समस्या का सामना करना पडे़गा।

लेकिन ठेकेदार मामने को तैयार नहीं है। पटवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा से फोन पर बात की तो उन्होंने खुद कहा कि यह गलत है व इस मामले में ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा है लेकिन ठेकेदार अधिशासी अभियंता की बात को दरकिनार कर काम कर रखा है। अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम सुभाष चंद्रा के कहने पर भी ठेकेदार काम रोकने को तैयार नहीं है जिससे लोगों में आक्रोश है। वहीं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है जिससे आने वाले समय मंे लोगों को सुविधा मिलने के बजाय परेशानी हो सकती है।

 

दो करोड़ 36 लाख की लागत से विद्युत लाइन भूमिगत करने के दूसरे चरण का कार्य शुरू,

0

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में मौसम की मार से बिजली की आपूर्ति बाधित होने से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन चरण बद्ध योजना के तहत बिद्युत लाइनें भूमिगत की जा रही है जिसके दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है जिसके तहत मैसानिल लॉज बस स्टैण्ड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक विद्युत लाइने भूमिगत की जायेगी।
पर्यटन नगरी मसूरी को बिजली की आंख मिचौली ने निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन ने दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें तहत मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक की विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जायेगा। इस योजना में करीब दो करोड़ 36 लाख रूपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि अगर मौसम ने साथ दिया तो करीब डेढ़ माह में दूसरे चरण का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने पर इस क्षेत्र में मौसम की मार का कोई असर नहीं पडे़गा व उपभोक्ताओं को बिजली चले जाने की परेशानी से निजात मिल जायेगी वहीं बंदरों, मौसम की खराबी, बर्फबारी, बारिश, तूफान के समय भी बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

मालूम हो कि पहले चरण में गांधी चौक से झूलाघर तक करीब चार करोड़ 74 लाख की लागत से विद्युत लाइने भूमिगत की जा चुकी हैं और तीसरे चरण में कुलड़ी से सरस्वती शिशु मंदिर तक की विद्युत लाइने भूमिगत की जायेगी जिसकी योजना भी तैयार की जा चुकी है। पर्यटन नगरी के लिए विद्युत लाइनें भूमिगत करना जरूरी है क्यों कि यहां पर आये दिन भारी बारिश, बर्फबारी, बंदरों व तूफान आदि से बिजली की आपूर्ति बाधित होती थी जिसके कारण इसका प्रभाव पर्यटन सहित आम जनजीवन पर पड़ता था लेकिन आने वाले वर्षों मंे मसूरी को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।

उत्तराखंड : आज 491 कोरोना के नए मरीज मिले, राज्य में मरीजों का आंकड़ा 76275 पहुँचा, दून में 179 मिले केस

0

देहरादून, उत्तराखंड में गुरुवार को 491 कोरोना के नये मरीज चिन्हित हुए जबकि आज 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई, इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 76275 हो गया है। आज देहरादून में सबसे ज्यादा 179 कोरोना के नए मरीज मिले। जबकि, पिथौरागढ़ में सबसे कम 06 नये मरीज चिन्हित हुए हैं। राज्य में वर्तमान में 4967 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। 1263 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत (death) हो चुकी है। जबकि, 15732 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलावार चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार रही। देहरादून में 179, अल्मोड़ा 25, बागेश्वर 18, चमोली में 42, चम्पावत में 09, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 76, पौड़ी गढ़वाल में 24, पिथौरागढ़ में 06, रुद्रप्रयाग में 08, टिहरी गढ़वाल में 23, ऊधमसिंहनगर 16 और उत्तरकाशी में 13 कोरोना के मरीज चिन्हित हुए हैं।

मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को पकड़ा

0

रुडकी। मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थिथौला के पास स्कूटी सवार दो युवक एक व्यक्ति का मोबाइल छीन कर भाग रहे थे। किसी कारणवश स्कूटी गिर गई। आसपास खड़े लोगों ने स्कूटी सवार युवक को पकड़ लिया। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार का कहना है कि आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रदान किए प्रशस्ति पत्र

0

(अमरसिंह कश्यप)

देहरादून/सहसपुर , विकासखंड सहसपुर के सभागार में कचरा प्रबंधन परियोजना के अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जो कि 27 नवंबर 2020 से आरंभ हुआ, का समापन किया गया ।इस समापन कार्यक्रम में सहसपुर के माननीय विधायक श्री सहदेव सिंह पुंडीर, विकास खंड अधिकारी श्रीमती शकुंतला शाह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री जितेंद्र तिवारी जी, अध्यक्ष आस्था क्लस्टर फेडरेशन श्रीमती अलका जोशी जी ने संयुक्त रूप से किया। यह सात दिवसीय प्रशिक्षण स्पेक्स संस्था व यूकोस्ट के संयुक्त तत्वाधान में नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी के आर्थिक सहयोग से वह राष्ट्रीय आजीविका मिशन सहसपुर के प्रयास से चलाया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ई कचरा न्यून करना व नए उत्पाद तैयार कर रोजगार के नए अवसर प्रदान करना साथ ही साथ खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान को मरम्मत कर उसे उसे पुनः उपयोग में लाना है।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक सहसपुर द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि यह कार्यक्रम रोजगार परक होने के साथ-साथ ई कचरा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए महत्वपूर्ण है। सहसपुर में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए माननीय विधायक द्वारा स्पेक्स संस्था, यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडी को धन्यवाद दिया गया तथा आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर संस्था द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे जिससे कि समाज के कमजोर व अन्य लोगों को भी ऐसे कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जा सके व आम जन अपने रोजगार के अवसर पा सकें।

इस अवसर पर आजीविका मिशन के बीपीएम  जितेंद्र तिवारी द्वारा कहा गया कि हमारे ब्लॉक में जल्द ही इकलेक्शन संग्रहण केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिसमें ई कचरा संग्रह, नए उत्पादों को बनाने का कार्य, पुराने सामान की मरम्मत एवं महिलाओं द्वारा उनके अन्य उत्पादों को तैयार कर बिक्री केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा समापन कार्यक्रम के अवसर पर आस्था क्लस्टर फेडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती अलका जोशी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया तथा कहा कि आपके द्वारा जो भी कार्य का प्रशिक्षण लिया गया है

वह केवल आप तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए उसे अन्य महिलाओं को भी सिखा कर उनके रोजगार के लिए भी प्रयास करना चाहिए, एस वी ई पी के मैंतर श्री चन्द्र जीत सिंह, द्वारा इससे प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए स्पेक्स देहरादून यूकोस्ट एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडी का आभार व्यक्त किया तथा सभी महिलाओं से कहा कि हमारे पास अच्छी गुणवत्ता के प्रशिक्षण देने वाली संस्थाएं आजीविका मिशन एवं बहुत सी फंडिंग एजेंसी वह बैंक है जो आपको आपके रोजगार के लिए सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं यदि आप अपना कोई उद्यम स्थापित करना चाहते हैं तो आप इन एजेंसियों के पास या हमारे से संपर्क करें ताकि हम आपको आपकी उद्यम के लिए लोन की व्यवस्था कर सकें सरकार आपके द्वार पर पैसे लेकर खड़ी है परंतु हम लोग सरकार की योजनाओं का उचित तरीके से लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को विधायक सहसपुर द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन नीरज उनियाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य शिक्षक रामतीरथ मौर्य,अशोक कुमार,राहुल मौर्य,अर्पण यादव,आजीविका मिशन के इंदर सिंह चौहान,नितिन भारती, रोमेश भंडारी,सुधा बार्थवाल,रेनू ,मधु मनवाल,शीतल,भावना,रेनू देवी,सरस्वती, नीलम, मंजू रमोला आदि सम्मिलित रहे।

यूपीसीएल के 33/11 के.वी. उपसंस्थान जगजीतपुर/ललतारौ का लोकार्पण

0
हरिद्वार 03 दिसम्बर (कुल भूषण शर्मा) मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुम्भ मेले की बैठक के उपरांत यूपीसीएल के 33/11 के.वी. उपसंस्थान जगजीतपुर/ललतारौ का लोकार्पण किया। कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत हरिद्वार क्षेत्र में अस्थायी सैक्टरों एवं पार्किंग में कुम्भ की विद्युत मांग को देखते हुए तथा वर्तमान उपसंस्थानों का बेहतर लोड मैनेजमेंट करने के लिये 2 नये उपसंस्थान ललतारों एवं जगजीतपुर में बनाये गये हैं।

कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित कनखल, बैरागी कैम्प सेक्टरों को विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क की विद्युत आपूर्ति करने वाले उपसंस्थानों बैरागी कैम्प एवं कनखल-प्प् का लोड कम करने के लिये प्रस्तावित जगजीतपुर उपसंस्थान का निर्माण किया गया है। इससे कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित रोडीवाला, बेलवाला एवं हर की पैडी सेक्टरों में आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क को विद्युत आपूर्ति करने वाले उपसंस्थानों लालजीवाला एवं मायापुर का लोड कम करने के लिये एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी।
यह उपसंस्थान 2 अलग-अलग 132 के0वी0 उपसंस्थानों भूपतवाला एवं ज्वालापुर से निकलने वाले 33 के०वी० फीडरों से पोषित होगा, इस प्रकार अलग-अलग सोर्स से कनेक्टिीविटी बनी रहेगी। साथ ही लगभग 4000 वर्तमान निवासरत विद्युत उपभोक्ता इस उपसंस्थान से लाभान्वित होंगे। यह उपसंस्थान प्री-फेब्रिकेटेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर आधुनिक तकनीक पर आधारित है। यह आधुनिक क्षमता का तकनीक पर आधारित देवभूमि उत्तराखण्ड के कुम्भ क्षेत्र हरिद्वार में पहला उपसंस्थान है।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री  मदन कौशिक, विधायक  आदेश चैहान, मुख्य सचिव  ओम प्रकाश, प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल  नीरज खैरवाल, मेलाधिकारी  दीपक रावत, जिलाधिकारी हरिद्वार  सी0 रविशंकर उपस्थित थे।

कुम्भ मेला तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने ली बैठक

0
हरिद्वार 03 दिसम्बर (कुल भूषण शर्मा) मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष, हरिद्वार में स्वच्छ, सुरक्षित, हरित और भव्य, दिव्य हरिद्वार कुम्भ 2021 के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुम्भ के कार्य हर हाल में समय पर पूर्णं कर लिये जाएं, यदि आवश्यकता पड़े तो कार्य में लेबर की संख्या बढाई जाए और शिफ्ट की संख्या भी बढ़ा ली जाए।

लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कुम्भ क्षेत्र के मठ, मन्दिर, आश्रम, धर्मशाल, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरूस्त कर लिया जाए। इसके साथ ही मंशा देवी और चण्डी देवी मार्ग का सुदढ़ीकरण कर लिया जाए। कुम्भ क्षेत्र के साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण के कार्य कुम्भ श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा।

कुम्भ कार्याें में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाएं रखने को गम्भीरता से लेने को कहा तथा कहा कि कुम्भ के बाद और कुम्भ के दौरान किसी प्रकार के प्रश्न चिह्न उठने की सम्भावना को समाप्त करें।
बैठक में नगर विकास मंत्री  मदन कौशिक, विधायक  आदेश चैहान, मुख्य सचिव  ओम प्रकाश, सचिव लोक निर्माण आर.के. सुधांशु, सचिव पेयजल नितेश झा, सचिव नगर विकास  शैलेश बगोली, सचिव स्वास्थ्य  पंकज पांडेय, मेला अधिकारी  दीपक रावत, आई. जी. कुम्भ संजय गुंज्याल, डीएम सी. रविशंकर, एसएसपी कुम्भ  जनमेजय खण्डूडी, लोक निर्माण, पेयजल, स्वास्थ सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

दिव्यांगों को समर्पित किया जीवन: रमा गोयल

0

देहरादून। दिव्यांग जनों के लिए काम करने वालों में श्रीमती रमा गोयल, ट्रस्टी सेक्रेटरी हर्षल फाउंडेशन ने अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया है। रमा जी दिव्यांगजनों से जुड़े सरोकारों से पिछले 20 वर्षों से जुड़ी है। इनका मुख्य ध्येय दिव्यांग जनों का पुनर्वास कर उनको आत्म सम्मान से जीवन व्यतीत करने के लिए सक्षम बनाना है। इसके लिए उन्होंने ना केवल दिव्यांग जनों के लिए कृतिम अंगो की व्यवस्था की है जिसमें हाथ, पांव, कैलिपर, व्हील चेयर, बैसाखी, स्टिक, चश्मे, हियरिंग मशीन, आदि शामिल है बल्कि स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास, सकारत्मक सोच की शिक्षा भी दी है। साथ ही उन्हें रोजगार के अवसरों की जानकारी, कौशल विकास की शिक्षा ओर यहां तक की बैंक लोन तक की भी व्यवस्था एवम् जानकारी दी है।

अपने इन प्रयासों से वह उत्तराखंड में अब तक 8000 दिव्यांग जनों के जीवन में बदलाव लाने में सफल रही है। उनके प्रयास सतत् जारी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करूगी कि दिव्यांग जनों की इस गौड़ मदर को इतनी शक्ति दे की वह सभी दिव्यांग जनों के जीवन में बदलाव ला सके।
विश्व दिव्यांग दिवस पर ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने रमा गोयल को दिव्यांग जनों के लिए किए कार्यों के लिए सोशल इंपैक्ट सम्मान से सममानित किया। उनको सम्मान पत्र, मेडल, कार्ड आदि दिया गया।