Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1787

लगातार दूसरे महीने सर्विसेज सेक्टर की गतिविधियों में मजबूत वृद्धि, नौ माह में पहली बार रोजगार के अवसर बढ़े

0

नई दिल्ली, । भारत में सर्विसेज सेक्टर में नवंबर महीने में भी मजबूत रिकवरी देखने को मिली। नए ऑर्डर्स से कारोबार से जुड़ी गतिविधियों को मजबूरी मिली और नौ माह में पहली बार रोजगार के मोर्चे पर वृद्धि देखने को मिली। गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वे में ऐसा कहा गया है। आईएचएस मार्किट के हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक नवंबर महीने में सर्विसेज पीएमआई 53.7 पर रहा। हालांकि, अक्टूबर के 54.1 के मुकाबले इसमें मामूली कमी देखने को मिली है लेकिन यह सेवा क्षेत्र में लगातार दूसरे महीने में मजबूती वृद्धि की ओर इशारा करता है। पीएमआई पर 50 से ऊपर का आंकड़ा वृद्धि जबकि उससे नीचे का आंकड़ा संकुचन को दिखाता है।
IHS Markit में एसोसिएट डायरेक्टर (इकोनॉमिक्स) पॉलियाना डि लीमा ने कहा, ”भारत के सर्विस सेक्टर में रिकवरी जारी है, जिसमें मार्च से सितंबर के बीच कोरोनावायरस की वजह से संकुचन देखने को मिला था। कंपनियों को नए ऑर्डर मिले हैं और इससे बिजनेस से जुड़ी गतिविधियों और रोजगार में वृद्धि हुई है।”

सर्विसेज क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने नवंबर में नए कर्मचारियों की नियुक्ति की। इससे पिछले आठ महीने से जारी नौकरी से छंटनी का दौर समाप्त हुआ। इस सर्वे के मुताबिक रोजगार के अवसर में कुल-मिलाकर मामूली वृद्धि देखने को मिली क्योंकि कुछ कंपनियों का कहना है कि वर्तमान कार्यभार के लिहाज से उनके पास पर्याप्त संख्या में कर्मचारी उपलब्ध हैं।

मूल्य की बात की जाए तो पिछले महीने इनपुट कॉस्ट और आउटपुट चार्जेज दोनों में वृद्धि देखने को मिली।

लिमा ने कहा, ”कोविड-19 के इकोनॉमी पर पड़े नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए ब्याज दरों में की गई कमी और सर्विसेज सेक्टर में रोजगार में वृद्धि से घरेलू मांग में तेजी आई है। हालांकि, कीमतों में तेजी के दबाव से रिकवरी पर असर पड़ सकता है।”

इसी बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक बुधवार को शुरू हुई। विश्लेषकों का मानना है कि उच्च महंगाई दर को देखते हुए केंद्रीय बैंक प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है।

आरबीआई चार दिसंबर को मौद्रिक नीति से जुड़ी घोषणाएं करेगा।

सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों ने आने वाले 12 महीनों में कारोबारी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी का विश्वास जताया है। कोविड-19 से जुड़ी वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीद से सकारात्मक धारणा को और मजबूती मिली है।

इसी बीच देश की निजी क्षेत्र की गतिविधियों में नवंबर में लगातार तीसरे महीने बढ़ोत्तरी देखने को मिली लेकिन वृद्धि दर में अक्टूबर के मुकाबले थोड़ी कमी देखने को मिली।(पीटीआइ)

अजय देवगन ने जिस हिरोइन के साथ पहली फिल्म की थी वो आज है इस हाल में

0

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों जाने माने कलाकारों में से एक हैं। बॉक्स ऑफिस में उनकी फिल्म आते ही हिट हो जाती है, वैसे अजय देवगन के फिल्मी करियर की अभिनेत्रीयों को अब तक देखा जाय तो बहुत कम ही अभिनेत्रीयां हैं जो अभी तक बॉलीवुड में एक्टिव हैं कुछ ने शादी कर अपनी घर बसा लिया तो किसी को फिल्म ही नही मिली उन्ही में से एक हैं अजय दवगन की पहली अभिनेत्री।

अजय ने हिंदी सिनेमा में फिल्म फूल और कांटे से कदम रखा था. और अभिनेता की पहली ही फिल्म परदे पर हिट हो गई थी इस फिल्म में अभिनेता के किरदार को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसी फिल्म से अजय के साथ मधुबाला रघुनाथ ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था, अभिनेत्री को लेग मधु के नाम से ही जानते हैं. और अजय के साथ साथ पहली फिल्म में उनके किरदार को भी काफी सराहा गया था. लेकिन कुछ समय बाद वो अचानक गायब हो गईं।

बताते चलें कि बॉलीवुड में कुछ वक्त बाद मधु को काम मिलना बंद हो गया लेकिन वो पहले से ही हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम, तमिल और तेलगू फिल्मों में भी एक्टिंव थी इसलिए उन्हे हिंदी फिल्मों के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में काम मिलता रहा लेकिन जितना एक्टर के लिए फिल्मों में काम मिलना आसान होता है उतना एक्ट्रेस के लिए नही.

कुछ समय तक तो मधू को हिंदी फिल्मों में काम मिलता रहा लेकिन फिर अचानक वो हिंदी सिनेमा से गायब हो गईं उनकी लास्ट हिंदी फिल्म वर्ष 2011 में लव यू मिस्टर कलाकार आई थी इसके बाद वो अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म में नजर नही आईं हैं, लेकिन मलयालम और तमिल के अलावा वो कई और भाषाओं की फिल्मों में जरुर नजर आईं हैं।

मधुबाला रघुनाथ के पर्शनल लाईफ की बात करे तो एक्ट्रेस ने 1999 में आनंद सास से शादी कर अपना घर बसा लिया इस वक्त वो दो बच्चों की मां हैं. वैसे बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और धरमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, मधु की आंटी हैं।

Video: मुंबई के एक ब्रिज पर सरेआम एक शख्स पर चाकू से हमला, खतरनाक फुटेज कैद

0

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक खतरनाक वीडियो सामने आई है। मुंबई के कुर्ला क्षेत्र स्थित एक ब्रिज पर एक हमलावर ने रास्ते से जा रहे एक शख्स पर हमला बोल दिया। इस दौरान तमाम लोग ब्रिज पर मौजूद थे। हालांकि, हमलावर के हाथ में चाकू देख, सभी पीछे हट गए। इस खतरनाक घटना के फुटेज कैमरे में कैद हो गए। फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर बुरे तरीके एक शख्स के पीछे पड़ गया। हालांकि, शख्स हमलावर के इस हमले से खुद को बचाने में कामयाब रहता है।इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमलावर द्वारा पैसे लुटने के प्रयास से हमला नहीं किया गया था। यह केवल गंभीर चोट या मौत के घाट उतारने के इरादे से किया गया हमला था।’

 

रसोई गैस के दाम बढ़े, ग्राहकों को अब सिलेंडर के लिए चुकाना होंगे इतने रुपए

0

LPG Cylinder Prices : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने गुरुवार को देशभर में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की। पांच महीनों में यह पहली बार है कि गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ, 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दिसंबर के महीने में दिल्ली में कीमत 644 रुपये होगी। कोलकाता में, यह 670.50 रुपये का खर्च आएगा, जबकि मुंबई में यह 644 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। चेन्नई में, 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 660 रुपये होगी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा, जो एलपीजी की आपूर्ति करता है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और मासिक आधार पर संशोधित की जाती है। आखिरी बार जब जुलाई में रेट बदले गए थे। हालांकि, कोरोनोवायरस की चल रही महामारी के कारण राज्य की तेल कंपनियां लगातार दबाव में हैं, क्योंकि दिसंबर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया है। इस साल सितंबर में, सरकार ने चल रहे कोरोनावायरस महामारी के कारण घरेलू रसोई गैस पर सब्सिडी प्रदान करने की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया था।19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,241 रुपये से बढ़कर 1,296 रुपये हो गई है। कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,296 रुपये से बढ़कर 1,351.50 रुपये पर आ गई है। यहां 55 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,189.50 रुपये से बढ़कर 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। यहां 55 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,354.50 रुपये से बढ़कर 1,410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां कीमतों में 56 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये है।

ये हैं नए दाम

ये थे पुराने दाम

19 किलो सिलेंडर के दाम

सरकार आसानी से वित्तीय वर्ष 2011 में एलपीजी सब्सिडी के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत कर सकती है। पिछले वित्त वर्ष के लिए आवंटित 38,569 करोड़ रुपये से 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें से एलपीजी सब्सिडी के आवंटन को चालू वर्ष के लिए बढ़ाकर 37,256.21 करोड़ रुपये कर दिया गया है। लेकिन अभी तक पहली तिमाही में, सरकार को सब्सिडी प्रावधानों से लगभग 1,900 करोड़ रुपये निकालने थे।

मालूम हो कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने हाल ही में दिसंबर महीने के लिए रसोई गैस के नए रेट्स की घोषणा की थी। कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी माह में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया था। लेकिन आज अचानक दाम बढ़ गए। हालांकि, दो दिन पहले वाणिज्यिक यानी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।

 

भाजपा ने हरीश रावत के उपवास को बताया नाटक

0

हरिद्वार , 3 दिसम्बर (कुल भूषण) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा आज किए जा रहे हरिद्वार में गंगा तट पर उपवास के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना दिया और उनके इस नाटक की कड़े शब्दों में भर्त्सना की

भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में और मंडल महामंत्री तरुण नैयर के संचालन में सुभाष यादव की पौड़ी पर आयोजित सुभाष घाट हर की पौड़ी  पर आयोजित सांकेतिक धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत और कांग्रेस ने गंगा के लिए जो पाप किया था( गंगा का नाम बदलकर स्केप चैनल)उसके लिए तो हरीश रावत ने माफी मांग ली है क्या कांग्रेस हिंदू समाज का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी?

भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा किए गए पाप को बीजेपी ने धो दिया है पर अब हरीश रावत का ये जो  नाटक है यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है उन्हें हरिद्वार के संतों ने माफ किया या नहीं किया यह तो अलग विषय है लेकिन पाप करने वाले को कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए और कांग्रेस किस-किस पाप की माफी मांगेगी

आज के धरने में मंडल उपाध्यक्ष गगन नामदेव आदित्य झा वीरेंद्र दत्त सेमवाल मीडिया प्रभारी विकल राठी रंजीत सिंह राजकुमार मनोज सिरोही मनीष रस्तोगी कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ‘हमारे वरिष्ठ हमारे गौरव’ के तहत वरिष्ठ कांग्रेसियों से की मुलाकात

0

ऋषिकेश (उत्तराखंड)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने जारी एक बयान में कहा कि मेरे व्दारा ऋषिकेश विधानसभा में ‘हमारे वरिष्ठ – हमारे गौरव’ जिसके माध्यम से वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाक़ात कर उनका हाल चाल जानकर उनके अनुभव व संगठन की मज़बूती को लेकर सुझाव लेने के कार्यक्रम की शुरूआत के साथ ही पुराने कांग्रेस परिवारों के लोग जो अब मुख्य धारा से दूर हो गये हैं उनके परिवारजनों से मुलाक़ात की ।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस कठिन दौर से गुजर रही है जहॉं एक ओर सत्ता की लालच में बहुत से मौक़ा परस्त लोग काँग्रेस छोड़कर दूसरे अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं वहीं हमारे वे वरिष्ठ जो वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हैं और आज इस कठिन दौर में भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं, हमें मिलकर उनको सम्मान देने का कार्य करना चाहिये, वर्ष 2018 में भी कांग्रेस स्थापना दिवस पर मेरे द्वारा ऋषिकेश के जयराम आश्रम में द्विवंगत हुऐ कांग्रेस के नेताओं के परिवार के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम भी करवाया गया था

जिसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी ने शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर परिवार के सदस्य को सम्मानित किया था उसी के तहत आज पिछले कुछ दिनों से मैं व मेरे साथी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त कर उनका हाल चाल जाना और भविष्य में संगठन की मज़बूती के लिये उनके सुझाव लिये, साथ ही पुराने कांग्रेस परिवारों के लोग जो अब मुख्य धारा से दूर हो गये हैं उनसे भी मुलाक़ात कर पुन: संगठन के प्रति सक्रिय होने के लिये आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में गोकुल रमोला,निर्मल रांगड,उप प्रधान रोहित नेगी,आशा सिंह चौहान,रमा चौहान,गब्बर कैन्तुरा,चन्द्रमोहन नेगी सहित कई साथी थे ।

पुरूकुल भितरली किमाड़ी मोटर मार्ग का सांसद बंसल और विधायक जोशी ने किया शिलान्यास

0

देहरादून ,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र मसूरी में पुरूकुलगांव से भितरली-किमाडी मोटर मार्ग का शिलान्यास उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने किया। इस सड़क की लंबाई 10.40 किलोमीटर है एवं यह सड़क रूपये 678.23 लाख की लागत से बनकर तैयार होगी।

वीरवार को देहरादून के पुरुकुलगांव में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास कार्यों को लेकर अत्यधिक सजक है उन्होंने कहा कि मैं राज्य एवं केंद्र के बीच सेतु बनकर कार्य करने का काम करूंगा। उन्होंने कहा कि चंद्रोटी जिला पंचायत क्षेत्र के लिए यथासम्भव विकास कार्य किए जाएँगे।

विधायक गणेश जोशी ने कहा कि इस सड़क को लेकर कुछ विपक्षी लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं और इस स्वीकृति को कांग्रेस द्वारा की गई स्वीकृति बता रहे हैं जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है उन्हें विपक्षियों से विकास के नाम पर तुच्छ राजनीति न करने की अपील की।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चैहान, नैन सिंह पवार, लक्ष्मण सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेम सिंह पवार, अनुराग सिंह, संध्या थापा, ज्योति कोटिया,किरण शर्मा, ग्राम प्रधान राधेश्याम जुयाल, ग्राम प्रधान नरेश पुंडीर, शेर सिंह थापली, देवी सिंह थापली, सोभन सिंह कोली, ग्राम प्रधान सीता देवी आदि उपस्थित रहेंगे।

समाजसेवी डा. विशाल गर्ग ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

0

हरिद्वार 03 दिसम्बर (कुल भूषण शर्मा) हरिद्वार के समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने गुलदस्ता भेंटकर सदस्यता दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि डॉ विशाल गर्ग के भाजपा में शामिल होने से समाजसेवा के कार्यों के साथ भाजपा को मजबूती मिलेगी। उन्होंने डॉ गर्ग के साथ अन्य सदस्यों को भाजपा की रीति नीतियों के बारे में बताते हुए उनका प्रचार प्रसार करने केा आह्वान किया।

बृहस्पतिवार को डामकोठी पर हुए ज्वाइनिंग कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि डॉ विशाल गर्ग ने हरिद्वार में अपने को समाजसेवी के रूप में स्थापित किया। उनके कार्यों से हमेशा युवाओं को प्रेरणा मिलती रही। उन्होंने कहा कि डॉ विशाल के भाजपा में आने से मजबूती मिली है और केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में उनका बड़ा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी जहां परिवार वाद से दूर रहकर एक कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है।

भाजपा में शामिल होने पर डॉ विशाल गर्ग ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश का विकास किया है। आज शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से हरिद्वार में भूमिगत बिजली बिछाने और गैस पाइप लाइन का अहृम हुआ है। इससे आने वाले समय में बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के चहुंमुखी विकास में सहयोग करने का काम करेंगे।
भाजपा की इन्होंने ली सदस्यता डॉ विशाल गर्ग के साथ विश्वास सक्सेना, सचिन अरोड़ा, ठाकुर विक्रम सिंह नाचीज, पंडित लव नाथ, श्याम कोचर, आशीष गौड़, अंगद चौबे, वीर गुर्जर, विशाल जॉन, कुलदीप मेहंदीरत्ता, प्रतीक, राजेश वर्मा, मुकेश चौरसिया, सचिन शर्मा, सुरेंद्र सिंह, पंकज, गोलू चौबे, अचिन, हर्षवर्धन शर्मा आदि ने ज्वाइनिंग की।
भाजपा के यह पदाधिकारी रहे मौजूद
डामकोठी पर ज्वाइनिंग में जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, विशाल मूर्ति भट्ट, मंडल महामंत्री तरुण नैयर आदि शामिल हुए।

सीवर लाइन संयोजन की लाइन मानकों के अनुरूप न बिछाये जाने पर आक्रोश

0

मसूरी। बारह कैंची मार्ग से लगे आवासों में पेयजल निर्माण निगम सीवर लाइन के संयोजन हेतु लाइन बिछा रहा है लेकिन ठेकेदार विभागीय नियमों व मानकों के विरूद्ध कार्य कर नियमों का उलंघन कर तीन इंच की लाइन डाल रहा है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
बारह कैंची मार्ग से लगे आवासीय बस्ती में पेजयल निर्माण निगम सीवर लाइन के संयोजन के लिए लाइन बिछा रहा है लेकिन कार्यदायी संस्था विभागीय नियमों का खुला उलंघन कर तीन इंच की लाइन डाल रहा है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी पीएस पटवाल ने बताया कि भविष्य में इस लाइन में अन्य लोगों के संयोजन भी होने है ऐसे में तीन इंच की लाइन बिछाना नियमों का उलंघन है जबकि कम से कम मानकों के अनुसार छह इंच की लाइन बिछाई जानी चाहिए ताकि भविष्य में अन्य संयोजन के होने पर लाइन यथावत चलती रहे। उन्होंने बताया कि तीन इंच लाइन बिछाने से आने वाले समय में लोगों को सीवर की समस्या का सामना करना पडे़गा।

लेकिन ठेकेदार मामने को तैयार नहीं है। पटवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पेयजल निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता सुभाष चंद्रा से फोन पर बात की तो उन्होंने खुद कहा कि यह गलत है व इस मामले में ठेकेदार को कार्य बंद करने को कहा है लेकिन ठेकेदार अधिशासी अभियंता की बात को दरकिनार कर काम कर रखा है। अधिशासी अभियंता पेयजल निर्माण निगम सुभाष चंद्रा के कहने पर भी ठेकेदार काम रोकने को तैयार नहीं है जिससे लोगों में आक्रोश है। वहीं ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता विहीन कार्य किया जा रहा है जिससे आने वाले समय मंे लोगों को सुविधा मिलने के बजाय परेशानी हो सकती है।

 

दो करोड़ 36 लाख की लागत से विद्युत लाइन भूमिगत करने के दूसरे चरण का कार्य शुरू,

0

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में मौसम की मार से बिजली की आपूर्ति बाधित होने से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन चरण बद्ध योजना के तहत बिद्युत लाइनें भूमिगत की जा रही है जिसके दूसरे चरण का कार्य शुरू हो गया है जिसके तहत मैसानिल लॉज बस स्टैण्ड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक विद्युत लाइने भूमिगत की जायेगी।
पर्यटन नगरी मसूरी को बिजली की आंख मिचौली ने निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन ने दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि दूसरे चरण का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें तहत मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड से नगर पालिका व आनंद प्लाजा तक की विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जायेगा। इस योजना में करीब दो करोड़ 36 लाख रूपये की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि अगर मौसम ने साथ दिया तो करीब डेढ़ माह में दूसरे चरण का कार्य पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूरा हो जाने पर इस क्षेत्र में मौसम की मार का कोई असर नहीं पडे़गा व उपभोक्ताओं को बिजली चले जाने की परेशानी से निजात मिल जायेगी वहीं बंदरों, मौसम की खराबी, बर्फबारी, बारिश, तूफान के समय भी बिजली की आपूर्ति बाधित नहीं होगी।

मालूम हो कि पहले चरण में गांधी चौक से झूलाघर तक करीब चार करोड़ 74 लाख की लागत से विद्युत लाइने भूमिगत की जा चुकी हैं और तीसरे चरण में कुलड़ी से सरस्वती शिशु मंदिर तक की विद्युत लाइने भूमिगत की जायेगी जिसकी योजना भी तैयार की जा चुकी है। पर्यटन नगरी के लिए विद्युत लाइनें भूमिगत करना जरूरी है क्यों कि यहां पर आये दिन भारी बारिश, बर्फबारी, बंदरों व तूफान आदि से बिजली की आपूर्ति बाधित होती थी जिसके कारण इसका प्रभाव पर्यटन सहित आम जनजीवन पर पड़ता था लेकिन आने वाले वर्षों मंे मसूरी को इस समस्या से निजात मिल जायेगी।