Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1786

HDFC Bank के बाद SBI Yono ऐप में आई गड़बड़ी, ग्राहकों के सामने आएगी परेशानी

0

नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक के बाद देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग ऐप योनो के सिस्टम में गड़बड़ की खबर सामने आई है। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से इन ही बैंकों के डिजिटल प्लेटफॉर्म और नेटबैंकिंग में गड़बड़ी की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। एसबीआई के ग्राहक योनो ऐप में आ रही दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं। इस बीच एसबीआई ने कहा है कि वे इस गड़बड़ी को ठीक कर रहा है। बैंक ने ग्राहकों से इंटरनट बैंकिंग सॉल्यूशन और योनो लाइट का इस्तेमाल करने को कहा है।एसबीआई ने जताया खेद

एसबीआई ने ट्वीट करके कहा है कि योनो एसबीआई मोबाइल एप्लिकेशन सिस्टम एक समस्या के कारण प्रभावित हुआ है। इस सर्विस को फिर से शुरू करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। बैंक ने ग्राहकों से बैंकिंग जरूरतों के लिए OnlineSBI और YONO Lite का उपयोग करने की अपील करते हुए असुविधा के लिए खेद जताया है। कई ग्राहकों ने दावा किया कि बैंक की मोबाइल एप्लिकेशन में तकनीकी गड़बडी आ रही है और उन्हें एरर एम005 का मैसेज दिख रहा है।

योनो ऐप पर लाखों लेन-देन

एसबीआई के पास 49 करोड़ ग्राहकों का आधार है। दैनिक आधार पर इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कम से कम 4 लाख लेनदेन होती है। बैंक की लगभग 55 फीसदी लेनदेन इस समय इसके डिजिटल चैनल के माध्यम से की जा रही हैं। इसमें से आधा योगदान योनो का है। योनो पर बैंक के 2.76 करोड़ उपयोगकर्ता हैं। ऐसे में योनो ऐप में दिक्कत आने का मतलब है कि करोड़ों ग्राहक प्रभावित होंगे। अगर आप भी एसबीआई ग्राहक हैं और योनो का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

एचडीएफसी बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई

इसी तरह की कई दिक्कतें एचडीएफसी बैंक के सिस्टम में आई हैं। इसी को देखते हुए आरबीआई ने बैंक को इसके डिजिटल प्रोग्राम के तहत कोई नयी सर्विस शुरू करने और नये क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी। आरबीआई के इस कदम के बाद बैंक के एमडी और सीईओ शशिधर जगदीशन ने ग्राहकों से माफी मांगी और उनसे अपनी सेवाओं का उपयोग जारी रखने का अनुरोध किया।

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के सामने दिक्कत

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को कई सर्विसेज का इस्तेमाल करने में समस्याएं आई हैं। इनमें क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, आईएमपीएस और पेमेंट शामिल हैं। ग्राहकों ने इन मामलों की शिकायत भी की है। 21 नवंबर को एचडीएफसी के डिजिटल पेमेंट मोड के काम न करने को लेकर शिकायतें की गई थीं। बता दें कि पिछले महीने एसबीआई और एचडीएफसी बैंक दोनों ने अपने-अपने डिजिटल सिस्टम की मेंटेनेंस की थी, मगर बावजूद गड़बड़ियां कम नहीं हुई हैं। source: goodreturns.in

देहरादून : नगर निगम देगा 10 हजार बेरोजगारों को रोजगार, शहर में 21 स्मार्ट वेंडिंग जोन व 10 वेडिंग प्वाइंट बनेंगे

0

देहरादून, कोरोना के वेश्विक महामारी के चलते विभिन्न क्षेत्रों में आई बेरोजगारी को दूर करने के लिए नगर निगम ने रोजगार का पिटारा खोल दिया है। अगले तीन वर्ष में दस हजार रोजगार देने का दावा महापौर सुनील उनियाल गामा ने अपना दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर किया। इस दौरान महापौर ने बुधवार को न सिर्फ अपनी उपलब्धियां गिनाईं, बल्कि आने वाले समय के विकास कार्यों का खाका भी पेश किया। महापौर ने कहा कि कोरोना काल के चलते न सिर्फ बड़ी संख्या में रोजगार छीने बल्कि प्रवासी भी अपने घर लौट आए हैं। ऐसे में शहर में रोजगार उपलब्ध कराना नगर निगम की भी जिम्मेदारी बनता है। नगर निगम की ओर से राज्य आंदोलनकारियों एवं दिव्यांगों के लिए रोजगार में अलग कोटा तय किया जाएगा।

महापौर गामा ने कहा कि नए रोजगार के के लिए निगम अपनी कुछ नई योजनाओं को धरातल पर उतारने जा रहा। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर में स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे व निगम दस स्थानों पर अपने वेडिंग प्वाइंट भी बनाने जा रहा। इसके साथ-साथ नगर निगम अपनी खाली जमीनों पर पर्यटन के लिहाज से एडवेंटर पार्क, होम-स्टे और होटल जैसी परियोजनाओं का पीपीपी मोड में निर्माण कराएगा। इनसे स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि कोरोना के चलते नगर निगम की पूर्व में स्वीकृत योजनाओं का काम बंद पड़ गया था, लेकिन अनलॉक के तहत इन योजनाओं पर अब तेजी से काम कराया जा रहा। इसी के तहत शहर में 21 नए स्थानों पर स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। पिछले साल जोगीवाला रिंग रोड पर निगम ने स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाया था। जिसके सकारात्मक परिणाम रहे। स्मार्ट जोन में स्मार्ट ठेलियों के साथ सुव्यवस्थित स्थान होगा। महापौर के मुताबिक हर वेंडिंग जोन में कम से कम सौ से दो सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। निगम 10 वेडिंग प्वाइंट पीपीपी मोड पर बनाएगा।

यहां बनेंगे स्मार्ट वेंडिंग जोन

एलआइसी मंडी नेहरू कालोनी, लालपुल सब्जी मंडी पटेलनगर, सीमद्वार सब्जी मंडी, इंदिरानगर सब्जी मंडी, डीबीएस कालेज के पीछे करनपुर मंडी, चंद्रबनी घुत्तूवाला चौक मंडी, गांधी पार्क एस्लेहॉल केवल शाम को स्ट्रीट फूड जोन, वार्ड-18 इंदिरा कालोनी में नव विहार कालोनी, तपोवन रोड मंडी, तहसील चौक के पास कोतवाली के पीछे मंडी, धर्मपुर सब्जी मंडी (नगर निगम की दुकानों के पीछे), मोहकमपुर आरओबी के नीचे सब्जी मंडी, एमडीडीए कालोनी डालनवाला (नगर निगम पार्क के पास), लक्खीबाग चौराहा मंडी, इंद्रेश रोड मंडी, जाखन दून विहार मंडी, बंजारावाला मंडी, मोथरोवाला मंडी और आरकेडिया मंडी।

पीपीपी मोड पर बनेंगे वेडिंग प्वाइंट

नगर निगम अपनी भूमि पर मध्यम एवं निम्न वर्ग के परिवारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने जा रहा। यह पीपीपी मोड पर बनेंगे और समारोह का किराया भी निगम ही तय करेगा। इसके लिए दस स्थानों को चयनित किया गया है। जिनमें पंचायती भवन डांडा लखौंड, पंचायती भवन खुदानेवाला, मिलन केंद्र बारातघर हरबंशवाला, पंचायती भवन तरला नागल, पंचायती भवन बंजारावाला, बारातघर हरभजवाला, बारातघर आमवाला तरला, मिलन केंद्र मालसी, नई बस्ती के पास मोथरोवाला और सामुदायिक बारातघर ननूरखेड़ा शामिल हैं। इसके लिए सरकार से अनुमति मांगी गई है।

जनवरी से नए वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान होगा शुरू

नगर निगम में दो साल पहले शामिल किए गए 72 गांवों में जनवरी से सफाई को लेकर डोर-टू-डोर कूड़ा उठान शुरू कराया जाएगा। महापौर ने बताया कि नए वार्ड 32 हैं। इनमें मोहल्ला स्वच्छता समितियां काम कर रही हैं, लेकिन घरों से कूड़ा उठान की व्यवस्था अभी शुरू नहीं हो पाई थी।

फूड वैन को मिलेगा लाइसेंस

शहर में जगह-जगह अवैध रूप से लगने वाली फूड वैन को नगर निगम लाइसेंस देने की तैयारी कर रहा है। दरअसल, इसे लेकर लंबे समय से फूड वैन संचालक महापौर से मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि नगर निगम व पुलिस उन्हें परेशान करते हैं। ऐसे में निगम की आगामी बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव लाकर फूड वैन को अधिकृत करने की तैयारी चल रही।

नगर निगम की उपलब्धियां

1- सभी वार्डों में पिछले दो साल में कराए एक-एक करोड़ रुपये से विकास कार्य।
2- मौजूदा समय में 25-25 लाख रुपये के विकास कार्य गतिमान।
3- घंटाघर व गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा कराया, जो पिछले 12 साल से लंबित था।
4- शहर के पुराने साठ वार्डों में लगाई जा चुकी हैं 52 हजार नईं एलईडी स्ट्रीट लाइटें। इन पर 70 लाख रुपये की कीमत से टाइमर व स्विच लगाए जा रहे।
5- स्वच्छ भारत अभियान के तहत रैकिंग में दून नगर निगम ने 260 अंकों की छलांग लगाई।
6- स्ट्रीट लाइटों के लिए नगर निगम ने शहर में अपने 3000 नए खंभे लगाए।
7- लोकल फॉर वोकल के तहत निगम में पहाड़ी उत्पादों की नि:शुल्क प्रदर्शनी लगाई गई।
8- पलटन बाजार व अन्य बाजार में निगम ने अतिक्रमण पर लगाया अंकुश।
9- आरकेडिया गांव में 40 साल से सड़क पर फैला अंधेरा किया दूर।

भविष्य की तैयारी

1- नए वार्डों में 65 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटों का काम चल रहा है। एक साल में पूरा शहर दूधिया रोशनी से जगमग होगा।
2- वर्ष 2016 के सर्वे में शहर में 2700 ठेली वाले चिह्नित हुए थे। अब 100 वार्ड में दोबारा सर्वे कराया जाएगा। चिह्नीकरण के बाद इन्हें प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे।
3- स्मार्ट वेंडिंग जोन बनने के बाद शहर में नहीं चलेंगी ठेलियां। स्थानीय आधार कार्ड पर ही मिलेंगे वेंडिंग जोन में लाइसेंस।
4- नए वार्डों में बीओटी मोड पर स्मार्ट बस शेल्टर बनाए जाएंगे।
हर वार्ड में आंचल दूध का एक काउंटर लगेगा। निगम को मिलेगा किराया।
5- इस वर्ष हाउस टैक्स कम मिलने के कारण वार्डों में टैक्स वसूली के लिए जल्द शुरू होगा अभियान।
6- बल्लूपुर फ्लाइओवर से आइएमए तक लगेंगी स्पेशल एलईडी स्ट्रीट लाइटें।

उत्तराखंड़ : किसान कानून के विरूद्ध 55 हजार किसानों के हस्ताक्षरित राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सीलम को सौंपे

0

देहरादून, उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं ने काले किसान कानून के विरुद्ध उत्तराखंड के किसानों के 55000 हस्ताक्षरित राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  जेडी सीलम को सौंपे उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप और पार्टी की वरिष्ठ नेता शिल्पी अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस का एक शिष्टमंडल आज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव  जेडी सीलम से मिला उत्तराखंड के 55000 किसानों के राष्ट्रपति को संबोधित हस्ताक्षरित ज्ञापन को भेंट किया

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से हाल ही में पारित किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध उत्तराखंड में राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में चलाए गए केंद्र सरकार विरोधी अभियान के बाद राज्य भर के किसानों के इकट्ठे किए गए हस्ताक्षर को कांग्रेश आलाकमान को आज सौंपा गया है उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में काले किसान विरोधी कानूनों के विरुद्ध राज्य भर के किसानों के हस्ताक्षरित ज्ञापन ओं के आने का सिलसिला जारी है और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में यह संख्या एक लाख की संख्या को पार कर लेंगे

इस मौके पर श्रीसिलम ने उत्तराखंड में किसानों के दमन के विरुद्ध राज्य सरकार की कार्यवाही ओं की आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान की सराहना की विश्वास व्यक्त किया कि 2022 के चुनाव में कॉन्ग्रेस शानदार बहुमत लेकर अपनी सरकार उत्तराखंड में बनाएगी।

नैनीताल- बेतालघाट में बच्ची का अपहरण कर जंगल में फेंका, सामूहिक दुराचार की आशंका

0

★बेतालघाट में 14 साल की बालिका को घर से उठाकर ले गए तीन दरिदें
:-आज सुबह सड़क किनारे जंगल में बेहोश पड़ी मिली
:- सामूहिक दुराचार की आशंका , गंभीर हालत में बालिका हायर सेंटर रेफर

(चन्दन बिष्ट) नैनीताल/भीमताल ।
नैनीताल जनपद अंतर्गत बेतालघाट क्षेत्र से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। जिले के दूरस्थ क्षेत्र में नाबालिक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है , बालिका गंभीरावस्था में जंगल से बरामद हुई है। जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से ग्रामीण स्तब्ध है। बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की आशंका जताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम नैनीताल जनपद अंतर्गत बेतालघाट के दाड़िमा गांव से निकटवर्ती तल्ला गांव के तीन युवक एक 14 साल की बच्ची को घर से अपहरण कर ले गए। परिजनों द्वारा अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने गांव में इसकी सूचना दी जिसके उपरांत रात भर बालिका की ढूंढ खोज की गई।
बृहस्पतिवार सुबह तड़के बालिका जंगल में पड़ी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में बालिका को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट भेजा जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार बालिका ने कुछ देर होश आने पर बताया कि तल्ला गांव के तीन युवक उसे अपहरण कर ले गए । बालिका बेहद डरी हुई तथा बदहवास हालत में है। फिलहाल और कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। परिजनों ने बालिका के साथ सामूहिक दुराचार की आशंका जताई है। बताया जा रहा है आरोपी युवक प्रवासी हैं जो लॉकडाउन के दौरान बाहरी क्षेत्रों से यहां पहुंचे थे।

इधर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी । राजस्व पुलिस तथा बेतालघाट पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की गहनता से पड़ताल व आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्परता से जुटी हुई है।

 

खाने में नहीं है किसी भी तरह का स्वाद, इसके बाद दुल्हन के भाई से हो गई हाथपाई, जानें फिर क्या हुआ

0

अलीगढ़ में एक शादी समारोह में दूल्हे के बहनोई को खाने में स्वाद नहीं आया तो विवाद हो गया। दुल्हन के भाई व दूल्हे के बहनोई में जमकर मारपीट हुई। बाद में बारात बिना दुल्हन के लौट गई। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

बुलंदशहर के खुर्जा से बुधवार रात्रि में जवां के सिकंदरपुर कोटा में बारात आई थी। शादी की रस्म अदायगी भी लगभग पूरी हो चुकी थी। मेहमान डीजे पर नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान जब दूल्हे के बहनोई खाना खाने लगे तो उनको खाना स्वादहीन लगा। इस पर उन्होंने कमेंट करते हुए ससुराल पक्ष के लोगों के समक्ष नाराजगी जतायी। दुल्हन का भाई आया और समझाने का प्रयास करने लगा लेकिन बहनोई समझने को तैयार नहीं हुए। देखते ही देखते मेहमान एकत्रित हो गए। डीजे भी बंद कर दिया गया।

बहनोई व दुल्हन के भाई में मारपीट की नौबत आ गई। मामला बढ़ता देख दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस बुला ली। चंद मिनट बाद ही समारोह में पुलिस का सायरन सुनाई देने लगा। पुलिस पहुंची और मौके पर ही दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने तो दूल्हे, दूल्हे के बहनोई व दुल्हन के भाई को थाने ले गई। वहां भी दोनों पक्ष आपस में उलझते रहे। बाद में परिवार के संभ्रांत लोग थाने पहुंचे और प्रयास किया कि शादी न टूटे। लेकिन दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। बाद में बारात बिना दुल्हन के लौट गई।

खाना का खर्चा देने की बात पर नहीं हुई लिखा पढ़ी 
दुल्हन पक्ष की ओर से बारातियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई थी। पुलिस मामले में लिखा पढ़ी करने की तैयारी कर रही थी। लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया और यह तय हुआ कि दूल्हा पक्ष को समारोह में खर्चे का भुगतान करना होगा। दूल्हे पक्ष के इस पर सहमति जताने के बाद दोनों पक्षों को थाने से भेज दिया गया। जवां थाने के एसओ अभय शर्मा के अनुसार समारोह में दूल्हे के बहनोई को खाना पसंद नहीं आया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शादी तक टूट गई। बारात को बिना दुल्हन लौटना पड़ा।

लगातार दूसरे महीने सर्विसेज सेक्टर की गतिविधियों में मजबूत वृद्धि, नौ माह में पहली बार रोजगार के अवसर बढ़े

0

नई दिल्ली, । भारत में सर्विसेज सेक्टर में नवंबर महीने में भी मजबूत रिकवरी देखने को मिली। नए ऑर्डर्स से कारोबार से जुड़ी गतिविधियों को मजबूरी मिली और नौ माह में पहली बार रोजगार के मोर्चे पर वृद्धि देखने को मिली। गुरुवार को जारी एक मासिक सर्वे में ऐसा कहा गया है। आईएचएस मार्किट के हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक नवंबर महीने में सर्विसेज पीएमआई 53.7 पर रहा। हालांकि, अक्टूबर के 54.1 के मुकाबले इसमें मामूली कमी देखने को मिली है लेकिन यह सेवा क्षेत्र में लगातार दूसरे महीने में मजबूती वृद्धि की ओर इशारा करता है। पीएमआई पर 50 से ऊपर का आंकड़ा वृद्धि जबकि उससे नीचे का आंकड़ा संकुचन को दिखाता है।
IHS Markit में एसोसिएट डायरेक्टर (इकोनॉमिक्स) पॉलियाना डि लीमा ने कहा, ”भारत के सर्विस सेक्टर में रिकवरी जारी है, जिसमें मार्च से सितंबर के बीच कोरोनावायरस की वजह से संकुचन देखने को मिला था। कंपनियों को नए ऑर्डर मिले हैं और इससे बिजनेस से जुड़ी गतिविधियों और रोजगार में वृद्धि हुई है।”

सर्विसेज क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने नवंबर में नए कर्मचारियों की नियुक्ति की। इससे पिछले आठ महीने से जारी नौकरी से छंटनी का दौर समाप्त हुआ। इस सर्वे के मुताबिक रोजगार के अवसर में कुल-मिलाकर मामूली वृद्धि देखने को मिली क्योंकि कुछ कंपनियों का कहना है कि वर्तमान कार्यभार के लिहाज से उनके पास पर्याप्त संख्या में कर्मचारी उपलब्ध हैं।

मूल्य की बात की जाए तो पिछले महीने इनपुट कॉस्ट और आउटपुट चार्जेज दोनों में वृद्धि देखने को मिली।

लिमा ने कहा, ”कोविड-19 के इकोनॉमी पर पड़े नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए ब्याज दरों में की गई कमी और सर्विसेज सेक्टर में रोजगार में वृद्धि से घरेलू मांग में तेजी आई है। हालांकि, कीमतों में तेजी के दबाव से रिकवरी पर असर पड़ सकता है।”

इसी बीच आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक बुधवार को शुरू हुई। विश्लेषकों का मानना है कि उच्च महंगाई दर को देखते हुए केंद्रीय बैंक प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रख सकता है।

आरबीआई चार दिसंबर को मौद्रिक नीति से जुड़ी घोषणाएं करेगा।

सर्विसेज सेक्टर की कंपनियों ने आने वाले 12 महीनों में कारोबारी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी का विश्वास जताया है। कोविड-19 से जुड़ी वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीद से सकारात्मक धारणा को और मजबूती मिली है।

इसी बीच देश की निजी क्षेत्र की गतिविधियों में नवंबर में लगातार तीसरे महीने बढ़ोत्तरी देखने को मिली लेकिन वृद्धि दर में अक्टूबर के मुकाबले थोड़ी कमी देखने को मिली।(पीटीआइ)

अजय देवगन ने जिस हिरोइन के साथ पहली फिल्म की थी वो आज है इस हाल में

0

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इन दिनों जाने माने कलाकारों में से एक हैं। बॉक्स ऑफिस में उनकी फिल्म आते ही हिट हो जाती है, वैसे अजय देवगन के फिल्मी करियर की अभिनेत्रीयों को अब तक देखा जाय तो बहुत कम ही अभिनेत्रीयां हैं जो अभी तक बॉलीवुड में एक्टिव हैं कुछ ने शादी कर अपनी घर बसा लिया तो किसी को फिल्म ही नही मिली उन्ही में से एक हैं अजय दवगन की पहली अभिनेत्री।

अजय ने हिंदी सिनेमा में फिल्म फूल और कांटे से कदम रखा था. और अभिनेता की पहली ही फिल्म परदे पर हिट हो गई थी इस फिल्म में अभिनेता के किरदार को काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसी फिल्म से अजय के साथ मधुबाला रघुनाथ ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था, अभिनेत्री को लेग मधु के नाम से ही जानते हैं. और अजय के साथ साथ पहली फिल्म में उनके किरदार को भी काफी सराहा गया था. लेकिन कुछ समय बाद वो अचानक गायब हो गईं।

बताते चलें कि बॉलीवुड में कुछ वक्त बाद मधु को काम मिलना बंद हो गया लेकिन वो पहले से ही हिंदी फिल्मों के अलावा मलयालम, तमिल और तेलगू फिल्मों में भी एक्टिंव थी इसलिए उन्हे हिंदी फिल्मों के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में काम मिलता रहा लेकिन जितना एक्टर के लिए फिल्मों में काम मिलना आसान होता है उतना एक्ट्रेस के लिए नही.

कुछ समय तक तो मधू को हिंदी फिल्मों में काम मिलता रहा लेकिन फिर अचानक वो हिंदी सिनेमा से गायब हो गईं उनकी लास्ट हिंदी फिल्म वर्ष 2011 में लव यू मिस्टर कलाकार आई थी इसके बाद वो अभी तक किसी भी हिंदी फिल्म में नजर नही आईं हैं, लेकिन मलयालम और तमिल के अलावा वो कई और भाषाओं की फिल्मों में जरुर नजर आईं हैं।

मधुबाला रघुनाथ के पर्शनल लाईफ की बात करे तो एक्ट्रेस ने 1999 में आनंद सास से शादी कर अपना घर बसा लिया इस वक्त वो दो बच्चों की मां हैं. वैसे बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और धरमेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी, मधु की आंटी हैं।

Video: मुंबई के एक ब्रिज पर सरेआम एक शख्स पर चाकू से हमला, खतरनाक फुटेज कैद

0

मुंबई, एएनआइ। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक खतरनाक वीडियो सामने आई है। मुंबई के कुर्ला क्षेत्र स्थित एक ब्रिज पर एक हमलावर ने रास्ते से जा रहे एक शख्स पर हमला बोल दिया। इस दौरान तमाम लोग ब्रिज पर मौजूद थे। हालांकि, हमलावर के हाथ में चाकू देख, सभी पीछे हट गए। इस खतरनाक घटना के फुटेज कैमरे में कैद हो गए। फुटेज में देखा जा सकता है कि हमलावर बुरे तरीके एक शख्स के पीछे पड़ गया। हालांकि, शख्स हमलावर के इस हमले से खुद को बचाने में कामयाब रहता है।इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमलावर द्वारा पैसे लुटने के प्रयास से हमला नहीं किया गया था। यह केवल गंभीर चोट या मौत के घाट उतारने के इरादे से किया गया हमला था।’

 

रसोई गैस के दाम बढ़े, ग्राहकों को अब सिलेंडर के लिए चुकाना होंगे इतने रुपए

0

LPG Cylinder Prices : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने गुरुवार को देशभर में बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की। पांच महीनों में यह पहली बार है कि गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के साथ, 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की दिसंबर के महीने में दिल्ली में कीमत 644 रुपये होगी। कोलकाता में, यह 670.50 रुपये का खर्च आएगा, जबकि मुंबई में यह 644 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा। चेन्नई में, 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 660 रुपये होगी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने कहा, जो एलपीजी की आपूर्ति करता है। एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों द्वारा निर्धारित की जाती है और मासिक आधार पर संशोधित की जाती है। आखिरी बार जब जुलाई में रेट बदले गए थे। हालांकि, कोरोनोवायरस की चल रही महामारी के कारण राज्य की तेल कंपनियां लगातार दबाव में हैं, क्योंकि दिसंबर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया गया है। इस साल सितंबर में, सरकार ने चल रहे कोरोनावायरस महामारी के कारण घरेलू रसोई गैस पर सब्सिडी प्रदान करने की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया था।19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम

दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,241 रुपये से बढ़कर 1,296 रुपये हो गई है। कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,296 रुपये से बढ़कर 1,351.50 रुपये पर आ गई है। यहां 55 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,189.50 रुपये से बढ़कर 1,244 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। यहां 55 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,354.50 रुपये से बढ़कर 1,410.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां कीमतों में 56 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 610 रुपये है।

ये हैं नए दाम

ये थे पुराने दाम

19 किलो सिलेंडर के दाम

सरकार आसानी से वित्तीय वर्ष 2011 में एलपीजी सब्सिडी के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत कर सकती है। पिछले वित्त वर्ष के लिए आवंटित 38,569 करोड़ रुपये से 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसमें से एलपीजी सब्सिडी के आवंटन को चालू वर्ष के लिए बढ़ाकर 37,256.21 करोड़ रुपये कर दिया गया है। लेकिन अभी तक पहली तिमाही में, सरकार को सब्सिडी प्रावधानों से लगभग 1,900 करोड़ रुपये निकालने थे।

मालूम हो कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने हाल ही में दिसंबर महीने के लिए रसोई गैस के नए रेट्स की घोषणा की थी। कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी माह में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया था। लेकिन आज अचानक दाम बढ़ गए। हालांकि, दो दिन पहले वाणिज्यिक यानी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।

 

भाजपा ने हरीश रावत के उपवास को बताया नाटक

0

हरिद्वार , 3 दिसम्बर (कुल भूषण) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा आज किए जा रहे हरिद्वार में गंगा तट पर उपवास के विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना दिया और उनके इस नाटक की कड़े शब्दों में भर्त्सना की

भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में और मंडल महामंत्री तरुण नैयर के संचालन में सुभाष यादव की पौड़ी पर आयोजित सुभाष घाट हर की पौड़ी  पर आयोजित सांकेतिक धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत और कांग्रेस ने गंगा के लिए जो पाप किया था( गंगा का नाम बदलकर स्केप चैनल)उसके लिए तो हरीश रावत ने माफी मांग ली है क्या कांग्रेस हिंदू समाज का विरोध करने के लिए भी माफी मांगेगी?

भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा किए गए पाप को बीजेपी ने धो दिया है पर अब हरीश रावत का ये जो  नाटक है यह कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई का नतीजा है उन्हें हरिद्वार के संतों ने माफ किया या नहीं किया यह तो अलग विषय है लेकिन पाप करने वाले को कभी माफी नहीं मिलनी चाहिए और कांग्रेस किस-किस पाप की माफी मांगेगी

आज के धरने में मंडल उपाध्यक्ष गगन नामदेव आदित्य झा वीरेंद्र दत्त सेमवाल मीडिया प्रभारी विकल राठी रंजीत सिंह राजकुमार मनोज सिरोही मनीष रस्तोगी कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे