मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड एंड ब्यूटीफूल (Bold And Beautiful) एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं। एक्ट्रेस अपने हॉट फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो को शेयर कर फैंस का अटैंशन ग्रैब करने में अक्सर ही कामयाब होती हैं। उर्वशी को अक्सर कुछ हटकर ट्राई करते भी देखा जाता है। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसके वायरल होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया है।
वायरल हो रहे वीडियो में उर्वशी रौतेला बनारसी पान खाती नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में एक्ट्रेस के हाथ में एक प्लेट नजर आ रही है जिसमें कई सारे पान दिखाई दे रहे हैं। उर्वशी बनारसी पान को खाकर उसकी तारीफें करती नहीं थक रही हैं। वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सुपरहिट गाना ‘खाइके पान बनारस वाला’ भी गाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन को भी टैग किया है।
https://www.instagram.com/p/CIdI0VGhPjc/?utm_source=ig_embed
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है,’बनारसी पान स्पेशल, खाओगे जी।’ एक्ट्रेस के हालिया शेयर किए गए इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस के देसी अंदाज की जमकर तारीफें कर रहे हैं। उर्वशी की पिक्चर्स और बेहतरीन वीडियो का ही नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर उन्हें 32 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस हाल ही में वेब सीरीज वर्जिन भानुप्रिया में नजर आई थीं। हाल ही में उनका नया गाना ‘वो चांद कहां से लाओगी’ (Woh Chaand Kahan Se Laogi) भी रिलीज हुआ है जिसे फैंस ने काफी प्यार दिया है। इस गाने को 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जिसकी खुशी भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है।