Tuesday, May 13, 2025
Home Blog Page 1773

Skoda भारत में नई गाड़ियों को लाॅन्च करने के लिए तैयार, 5 नए नामों को कराया ट्रेडमार्क, जानें कौन-सी होगी पहली कार

0

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Skoda Upcoming Suv’s: स्कोडा ऑटो भारत में अपने लाइनअप पर विस्तार करने की पूरी तैयारी कर चुकी है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के पेटेंट डिजाइन और ट्रेडमार्क पोर्टल पर हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए पांच नए प्रोडक्ट नामों को रजिस्टर किया है। जिनमें Konarq, Kliq, Karmiq, Kosmiq, and Kushaq शामिल हैं।

Skoda Vision In होगी पहली कार: कुछ समय पहले खबर थी। Kliq नाम को कंपनी अपनी आगामी कार Vision In के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की Vision In एसयूवी को अगले साल लाॅन्च किया जाएगा। जिसके प्रोडक्शन वर्जन पर कंपनी जनवरी से काम शुरू करेगी। जानकारी के लिए बता दें, नई स्कोडा विजन इन भारत में फॉक्सवैगन समूह के एमक्यूबी एओ इन प्लेटफॉर्म पर आधारित पहली एसयूवी होगी।

इस प्लेटफाॅर्म पर कंपनी वैश्विक स्पेक स्कोडा कामिक, वीडब्ल्यू टी.क्रॉस और पोलो हैचबैक को तैयार करती है। वहीं अपकमिंग फॉक्सवैगन ताइगुन, नेक्स्ट.जेन स्कोडा रैपिड और नई वेंटो को भी इसी पर तैयार किया जाएगा। फिलहाल इस एसयूवी के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस कार में अपने सेगमेंट का मिलेगा सबसे लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा। इस व्हीलबेस के चलते स्कोडा की इस एसयूवी के कैबिन में भी खासी जगह मिलेगी।

1.5 लीटर का मिल सकता है इंजन: विजिन इन भारत में तैयार होने पर Hyundai Creta और Kia Seltos को टक्कर देगी। इस कार के पार्टस 90 प्रतिशत तक मेड इन इंडिया होंगे। जो अपने सेगमेंट में ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब होगी। दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसमें 148 बीएचपी की पावर और 250 एनएम पीक टॉर्क के साथ 1.5 लीटर इंजन का विकल्प दे सकती है। जो 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। वहीं कंपनी इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबाॅक्स का विकल्प भी दे सकती है।

मेयर ने ज्वालापुर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

0

हरिद्वार,13 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर निगम मेयर अनिता शर्मा द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वयं कमान संभाल कर नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर नगर के विभिन्न क्षेत्रो से कुडा उठवाने के कार्य को अंजाम दिया इसी के चलते उन्होने ज्वालापुर क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों से कुडे को उठवाया मेयर अनिता षर्मा ने कहा की नगर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है इस कार्य की वह स्वयं कमान संभाल नगर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेरही है उन्होने इस मौके पर निगम के अधिकारियो को नगर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाये जाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए इस मौके पर उनके साथ पूर्व सभासद अशोक शर्मा देवेश शर्मा उपस्थित थे

केन्द्र सरकार के किसान बिल से होगा बिचौलियों का खात्मा: चौहान

0

हरिद्वार,13 दिसम्बर (कुल भूषण) भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर जिला किसान मोर्चा द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान ने कहा कि जो किसान बिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारित किया गया है यह किसान हितेषी है कुछ राजनीतिक पार्टियां इस बिल का विरोध कर रही हैं वह नहीं चाहती कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो इस बिल से बिचौलियों का खात्मा होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि भविष्य में सरकार फसल बुवाई के समय ही एमएसपी तय करेगी और अनुबंध खेती के तहत किसान यदि चाहे तो अपनी फसल बाजार भाव पर भी बेच सकता है

अनुबंध केवल फसल का होगा जमीन का नहीं कोई भी कंपनी किसान की जमीन पर लोन नहीं ले सकेगी मंडिया खत्म नहीं होंगी अपितु किसान अपनी फसल पूरे देश में कहीं भी बाजार में जाकर बेच सकता है  प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह राणा ने कहा कि इस बिल में प्रधानमंत्री के द्वारा देखा गया सपना 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होने के रूप में यह बिल मील का पत्थर साबित होगा प्रदेश मंत्री सूर्यवीर मलिक ने कहा कि खेती में इस बिल के द्वारा क्रांतिकारी बदलाव होंगे किसान समृद्ध होगा

किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष निपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह क्रांतिकारी बिल पूरी तरह से किसानों के समृद्ध होने का रास्ता खुलता है दिल्ली में चल रहे आंदोलन में कई प्रतिबंधित संगठन भी इस आंदोलन के माध्यम से भोले-भाले किसानों की आड़ में अपनी रोटियां सेकने की फिराक में हैं इस अवसर पर जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, दीपांशु, कमल प्रधान, पार्षद विकास कुमार उपस्थित रहे।

गौरव जोशी बने विद्या भारती पूर्व छात्र संघ के प्रांत संयोजक

0

हरिद्वार,13 दिसम्बर (कुल भूषण)  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में विद्या भारती उत्तराखंड प्रांत के पूर्व छात्रों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ंउत्तराखण्ड के सभी 13 जिलो ंसे आये पूर्व छात्रों ने प्रतिभाग किया।
बैठक मे ंमुख्ये अतिथि रहे पष्चिमी उत्तर प्रदेष क्षेत्र के संगठनमंत्री डोमेष्वर साहू ने कहा कि विद्या भारती के संपूर्ण भारत में लगभग 30000 षिक्षण संस्थान हैं जिनमें ंलगभग 45 लाख छात्र-छात्राऐं अध्ययनरत हैं। पूर्वछात्र हमारी ताकत है आज विद्या भारती पूर्व छात्र परिशद विष्व का सबसे बड़ा पूर्व छात्रों का संगठन बन गया है। जिससे 3.56 लाख पूर्वछात्र जुड़े हैं।
।इस अवसर पर उत्तराण्ड प्रांत की प्रांत कार्यकारिणी की भी घोशणा की गई जिसमे ंहल्द्वानी के गौरव जोषी को पूर्वछात्र का प्रांत संयोजक बनाया गया। बैठक में भुवन , डॉ. रजनीकांत षुक्ल,डॉ़. विजयपाल सिंह, सत्य प्रसाद बंगवाल,अजय अभिषेक,संजय गोस्वामी,सिद्धान्त आदि उपस्थित रहे।

कोरोना ब्रैकिंग : प्रदेश में आज मिले 490 नए संक्रमित, आंकड़ा 82429 पहुँचा

0

देहरादून, प्रदेश में रविवार को बीते 24 घंटे के भीतर 490 नए संक्रमित मिले हैं  उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 82429 प्रदेश में अभी तक 73818 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक। राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 89.55 प्रतिशत प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 6293 एक्टिव केस।राज्य में अभी तक 1355 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।राज्य मे अभी तक 1431573 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
11391 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।जबकि आज 9781 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 8320 सैम्पल।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के द्वारा आज
देहरादून – 202
नैनीताल – 79
यूएसनगर – 50
हरिद्वार – 46
पिथौरागढ़ – 25
चमोली – 24
पौड़ी – 23
टिहरी – 14
उत्तराकाशी – 11
रुद्रप्रयाग – 09
चंपावत – 06
अल्मोड़ा – 01

भ्रष्टाचार को रोकने में सीएम की पहल के दिखने लगे हैं नतीजे

0

देहरादून। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के मामले में उत्तराखंड देश कई राज्यों के मुकाबले आगे निकल गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति अपनाकर राज्य को राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के मुकाबले आगे ला खड़ा किया है।

बीते साढ़े तीन साल में प्रदेश सरकार ने ऐसे कई कदम उठाये हैं जिनसे कई विभागों में साल 2017 से पूर्व चल रहे भ्रष्टाचार पर पूरी तरह लगाम लगा दी गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के तुरंत बाद रावत ने स्पष्ट कर दिया था कि प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की होगी। मुख्यमंत्री की पहल पर एनएच 74 मामले में सरकार बनने के तुरंत बाद एसआइटी के गठन और दर्जनों लोगों के जेल जाने से रावत और प्रदेश सरकार के इरादे स्पष्ट हो गए थे।

जीरो टालरेंस की नीति अपनाने के बाद प्रदेश सरकार अब तक भ्रष्टाचार के लगभग ढाई दर्जन मामलों में कड़ी कार्यवाही करके 55 से अधिक दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेज चुकी है। मुख्यमंत्री रावत ने विभिन्न मंचों से यह स्पष्ट भी किया है कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए सत्ता के गलियारों से दलालों का पूरी तरह सफाया कर दिया गया है।

भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत खाद्य विभाग में ऊधम सिंह नगर जिले में सरकार ने करीब 600 करोड़ रुपये का चावल घोटाला पकड़ा। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में एसआइटी द्वारा डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) में करोड़ों रुपये की बकाया राशि की वसूली में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने खनन पट्टों की ई-नीलामी की प्रक्रिया लागू कर अनियमितताओं की सभी संभावनाएं समाप्त कर दी हैं।

ट्रांसपेरेंसी इंडिया के साल 2019 के सर्वे के मुताबिक राज्यों में रिश्वतखोरी के मामलों में उत्तराखंड का स्थान उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों से नीचे रहा है। इन राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में कम लोगों को सरकारी कामकाज के लिए रिश्वत देनी पड़ी। जानकारों का मानना है कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बढ़ाने और आम जनता से लेकर सरकारी ठेकों की नीलामी को ऑनलाइन बनाकर जनता का अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों से संपर्क सीमित किया गया।

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

0

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जेपी नड्डा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेपी नड्डा ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही कुछ दिन पहले उनसे संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है.

नड्डा ने ट्वीट किया, ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है, जो भी लोग कुछ दिनों में संपर्क में आएं हैं, वो स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’नड्डा से पहले अमित शाह भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

 

तीन वाहन दुर्घटनाओं में सात घायल

0

मसूरी। पर्यटन नगरी में तीन सड़क दुर्घटनांए हुई जिसमें करीब सात लोग जख्मी हो गये जबकि अन्य सभी सुरक्षित बच गये। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को निकाला व अस्पताल पहुंचाया।
सड़क दुर्घटना में एक वाहन कोल्हूखेत के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया जिस पर कोल्हूखेत चौकी में तैनात जवान मौके पर पहुंचे व घायलों को खडड से निकाला। कोल्हू खेत में गिरी सफेद रंग की आटिंगा सफेद रंग की कार डीएल 6सीएन 4634 अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 10-15 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी

उक्त कार में कुल सात व्यक्ति जिसमें तीन महिला, दो पुरुष व दो बच्चे निवासी दिल्ली सवार थे जिन्हें हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से कोरोनेशन चिकित्सालय देहरादून भिजवाया गय। वहीं एक अन्य वाहन संख्या डीएल 5सी 9730 ऑल्टो कार संतुला देवी मंदिर कैंपटी रोड के पास सड़क पर बने गड्ढे में टायर फसने से पलट गई थी जिसमें कुल 4 व्यक्ति सवार थे

जो कि सकुशल हैं वाहन को जेसीबी के माध्यम से सीधा करवा कर यातायात को सुचारू किया गया तथा एक अन्य दुर्घटना में कोल्हू खेत से नीचे मैगी प्वाइंट के पास हुई जहां दो वाहन संख्या यूपी 11 बीडब्ल्यू 1071 तथा पीबी 10 एफ डब्ल्यू 9241 आपस में आमने-सामने से टकरा गई, जिसमें किसी को कोई चोट नहीं आई है। दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवा कर यातायात सुचारु किया गया।

 

RTGS @ 24X7: आज रात 12.30 बजे से चौबीस घंटे सातों दिन करें आरटीजीएस

0

RTGS @ 24X7: बैंक ग्राहकों को बड़ी सुविधा देते हुए रिजर्व बैंक ने रविवार रात 12.30 बजे से फंड ट्रांसफर की आरटीजीएस सुविधा को 24X7 यानी चौबीस घंटे सातों दिन के लिए लागू करने का ऐलान किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर यह सूचना दी। आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम यानी ट्रांसफर करते ही पैसा दूसरे के खाते में पहुंच जाएगा। यह बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि अब उन्हें फंड ट्रांसफर के लिए बैंक जाने या बैंक खुलने का इंतजार नहीं करना होगा। आरबीआई ने आरटीजीएस के लिए अक्टूबर में यह ऐलान किया था और अब यह सुविधा लागू होने जा रही है। आरटीजीएस के तहत न्यूनतम ट्रांसफर अमाउंट दो लाख रुपए है। वहीं अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

समझिए आरटीजीएस और एनईएफटी का फर्क

बता दें, ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर के लिए NEFT, RTGS और आईएमपीएस का इस्तेमाल किया जाता है। एनईएफटी यानी राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (National Electronic Funds Transfer -NEFT)। आईएमपीएस यानी तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service)।

NEFT के माध्यम से फंड ट्रांसफर मुख्य रूप से छोटे बचत खाताधारक करते हैं। RTGS का उपयोग बड़े फंड ट्रांसफर के लिए कंपनियां या संस्थाएं इत्यादि करते हैं | NEFT के माध्यम से भुगतान एक समय के बाद होता है लेकिन RTGS के माध्यम से भुगतान तुरंत उसी समय हो जाता है। NEFT का उपयोग छोटी राशि को भेजने के लिए किया जाता है जबकि RTGS के माध्यम से कम से कम 2 लाख रुपये का ट्रांसफर करना जरूरी होता है जबकि NEFT के मामले में ऐसी कोई न्यूनतम या अधिकत्तम की सीमा नहीं है।

(साभार – नईदुनिया)

 

राजस्व स्टाप समीक्षा बैठक- लंबित पेंशन प्रकरणों व धारा 143 के शीघ्र निस्तारण को जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

0

 (देवेन्द्र चमोली)

 

भविष्य में किसी भी कार्मिक की सेवानिवृत्ति से 06 माह पूर्व से ही सम्बंधित कार्मिक के पेंशन दस्तावेज तैयार करने व धारा 143 की कार्यवाही एक माह के भीतर करने के दिये निर्देश”

रुद्रप्रयाग-जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राजस्व कर्मियों के पेंशन प्रकरण निस्तारण व कृषि भूमि के ब्यवसायिक उपयोग हेतु धारा (143) की कार्यवाही त्वरित गति से करने करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने तहसीलों की राजस्व स्टाफ समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व कार्मिकों के लंबित पेंशन प्रकरण के सम्बन्ध में संबंधित पटल सहायकों को एक सप्ताह के भीतर कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा भविष्य में किसी भी कार्मिक की सेवानिवृत्ति से 06 माह पूर्व से ही सम्बंधित कार्मिक के पेंशन दस्तावेज तैयार किये जाय।

बैठक में राजस्व वसूली की प्रगति हेतु सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों को हर सप्ताह अपने स्तर पर राजस्व वसूली की समीक्षा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कृषि भूमि को व्यवसाय करने हेतु (धारा 143) की कार्यवाही को एक माह के भीतर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को कहा कि 143 की कार्यवाही की क्रियाविधि इस अनुरूप बनाई जाए कि कार्यवाही में एक माह से अधिक का समय न लगे। समस्त उपजिलाधिकारी को अपने क्षेत्र के अंतर्गत परिवहन चैकिंग, शराब की अवैध बिक्री और खनन की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी दीपेन्द्र नेगी, उपजिलाधिकारी सदर वृजेश तिवारी, जखोली एन.एस नगन्याल, एआरटीओ मोहित कोठारी, सब रजिस्ट्रार हरीश चंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।