Sunday, May 18, 2025
Home Blog Page 1761

घर से खेलने गयी बच्ची की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋशिकुल नई बस्ती क्षेत्र में 11 वर्शीय बालिका के साथ दुश्कर्म कर उसकी हत्या किये जाने की घटना से षहर के लोगो में भारी रोश है पुलिस ने घटनाक्रम के दोशी को गिरफतार कर मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराया तथा अभियुक्त के खिलाफ दुश्कर्म पोक्सो हत्या सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है

मिली जानकारी के अनुसार ़ऋशिकुल नई बस्ती निवासी ठेकेदार दीपक चौधरी की बेटी विगत दिवस षाम को लगभग चार बजे खेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेलते वक्त गायब हो गयी थी देर षाम तक बच्ची के घर नही पहुचने पर घर वालो ने बच्ची को काफी तलाष किया परन्तु बच्ची के नही मिलने पर बच्ची के परिजनो के द्वारा इस मामले की जानकारी हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीष्वरानंद को देने पर विधायक के मौके पर पहुचने पर पुलिस ने तेजी से बच्ची की तलाष षुरू की ।

तलाषी के दौरान पास के एक मकान जिसे एक प्रोपर्टी डीलर ने अपने कपडे के व्यवसाय के गोदाम के रूपमें ले रखा है उसमें बच्ची का षव बरामद किया तथा पुछताछ के दौरान प्रोपर्टी डीलर के भांजे रामतीर्थ को गिरफतार कर लिया इसी बीच प्रोपर्टी डीलर राजीव मौके से फरार हो गया पुलिस गोदाम मालिक राजीव की तलाष में संभावित स्थानो पर छापेमार रही हैै पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा इस घटना से सारे षहर में भारी रोश है।

 

बहशी दरिंदे को पैरवी के लिए नहीं मिलना चाहिए अधिवक्ता: डॉ विशाल गर्ग

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ विशाल गर्ग ने मासूम के कातिल को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाते हुए बार एसोसिएशन से अधिवक्ता उपलब्ध न कराने की गुहार लगाई। उन्होंने हैदराबाद की घटना से सबक लेते हुए दरिंदों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

हरिद्वार में 11 साल की मासूम के साथ हुए हादसे से लोग बहुत ही आहत हैं। उन्होंने मासूम के हत्यारे दरिंदे आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई है। डॉ विशाल गर्ग ने रोशनाबाद बार एसोसिएशन के सचिव हिमांशु सैन को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा होनी चाहिए। मालूम हो कि रविवार को हरिद्वार की ऋषिकुल कॉलोनी की मासूम बच्ची को घर बुलाकर उसे मौत के आगोश में सुला दिया। जब मासूम बच्ची घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े। डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि ऐसे दरिंदे की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं मिलना चाहिए। इस मौके विक्रम सिंह नाचीज, विश्वास सक्सेना, वीर गुर्जर, सचिन अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह, मुकेश आदि शामिल हुए।

 

कांग्रेस नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वना

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) आज महानगर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल ऋषि कुल कालोनी में जो विभत्स कांड अबोध बालिका के साथ हुआ उसके घर पर सांत्वना प्रकट करने के लिए गया तथा उन्हें यह विश्वास दिलाया यह लड़ाई हम लड़ेंगे और जब तक दोषी पकड़े नहीं पकड़े जाते हम लगातार संघर्ष करेंगे।

उनके परिवार को सांत्वना प्रकट करने  प्रतिनिधिमंडल में पूर्व राज्य मंत्री और प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल पूर्व विधायक अमरीश कुमार महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल मेयर अनीता शर्मा, मेयर पति अशोक शर्मा ,पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी शुभम अग्रवाल यशवंत सैनी रवि कश्यप शैलेंद्र एडवोकेट,न ईम कुरैशी,शफीखान,धर्मपाल ठेकेदार पार्षद जफर अब्बासी पार्षद तासीनअंसारी,आदि अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

कांग्रेस संगठन से निष्क्रिय पदाधिकारी होंगे बाहर

0

हरिद्वार, 21 दिसम्बर (कुल भूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक यूनियन भवन मायापुर में आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से संगठन की मजबूती के लिए विस्तार से चर्चा की गई प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल व पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि पूर्व में नियुक्त किए गए वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्ष के साथ एक बैठक प्रत्येक माह होना निश्चित है जो भी वार्ड व बूथ अध्यक्ष निष्क्रिय हैं उनके स्थान पर तुरंत दूसरे नियुक्त किऐ जाएं।

सभी ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया कि यह सभी कार्य 1 सप्ताह में हो जाने चाहिए महिलाओं की इस में अधिक से अधिक भागीदारी हो।महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे 60 वार्ड हरिद्वार तथा 13 वार्ड शिवालिक नगर में सभी वार्डों में अध्यक्ष नियुक्त हैं। इनकी तुरंत एक बैठक बुलाकर इनको कार्य सौंपा जाएगा तथा जो भी दिशा निर्देश प्रदेश से आएगा उनको तुरंत पूरा किया जाएगा।

प्रदेश सचिव प्रदीप चौधरी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के अंदर कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है दिनदहाड़े लूटमार तथा छोटी छोटी लड़कियों के साथ अनाचार हो रहा है अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है जनता खौफ से घरों में से बाहर नहीं निकल रही है।आज भी ऋषिकुल कॉलोनी में 11वर्ष की बालिका के साथ सामूहिक अनाचार करके उसकी हत्या कर दी गयी है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि हम दो वर्ष से हरिद्वार की जनता को उनका हक दिलाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु नगर विकास मंत्री कोई भी कार्य नहीं करने दे रहे हैं।

इस लड़ाई में जनता पिस रही है जनता का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है।श्रमिक नेता मुरली मनोहर तथा उपाध्यक्ष निशा शर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा जो सरकार नहीं कर सकती उसको रहने का कोई अधिकार नहीं है यह सरकार महिलाओं के हत्यारों को तथा बलात्कारियों को वकील तथा पैसा उपलब्ध कराती है इससे ज्यादा और शर्म की क्या बात हो सकती है।नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी,ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप,शुभम अग्रवाल,शैलेन्द्र एडवोकेट,गुलबीर सिंह ने संयुक्त रुप से विश्वास दिलाया कि 1 सप्ताह में सभी वार्ड अध्यक्ष तथा बूथ अध्यक्षों का निर्धारण कर लिया जाएगा। कार्यक्रम में बीना कपूर, विशाल राठौर,अशोक शर्मा, सतीश कुमार महासचिव,महंत श्यामपुरी, अरविंद चंचल,जटाशंकर श्रीवास्तव,रचित अग्रवाल,दिनेश पुंडीर,प्रदीप अग्रवाल पी सी सी,अजय शर्मा,तहसीन अंसारी,जफर अब्बासी,शिव कुमार जोशी,शाहनवाज कुरेशी अध्यक्ष अल्पसंख्यक,कैलाश प्रधान, सरदार रमणीक सिंह, अरविंद कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे

उत्तराखंड़ : कोरोना 448 आज नए संक्रमित मिले, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 86765 पहुंचा, 13 की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड़ स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 448 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि। उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 86765 पहुँचा | जबकि आज 13 लोगों की हुई मौत, प्रदेश में अभी तक 78686 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं ।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5584 एक्टिव केस। कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 90.69 प्रतिशत, राज्य में अभी तक 1426 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

राज्य मे अभी तक 1546274 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिवआ चुकी है। जबकि 14714 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज 15749 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव और 13612 सैम्पल टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए ।

हेल्थ बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार आंकड़ों पर एक नजर…

देहरादून – 157
नैनीताल – 113
उत्तराकाशी – 39
हरिद्वार – 31
टिहरी – 23
पिथौरागढ़ – 19
रुद्रप्रयाग – 14
अल्मोड़ा – 12
पौडी – 11
यूएसनगर – 10
चंपावत – 10
बागेश्वर – 07
चमोली – 02

पर्यटक कोविड 19 के दिशा निर्दशों का पालन करते हुये उत्तराखण्ड़ में ले छुट्टियों का आनन्द

0

देहरादून । पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने क्रिसमस पर्व पर पर्यटकों का आह्वान करते हुए कहा है कि दिसंबर माह में क्रिसमस के त्यौहार में वह उत्तराखंड अवश्य आयें।  महाराज ने कहा कि क्रिसमस त्योहार का सप्ताह करीब आ रहा है। क्रिसमस मनाने के लिए उत्तराखण्ड आने वाले पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं साथ ही उनसे हमारा यह भी अनुरोध है कि वह कोविड-19 के लिए सरकार के उचित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छुट्टियों का आनंद लें।’’

श्री महाराज ने कहा कि भारत में सभी जगह क्रिसमस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड स्थित होटल और पर्यटन स्थल पर्यटकों के स्वागत में तैयार हैं। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड के सभी हितधारकों को आने वाले सप्ताह के लिए बुकिंग और ईवेंट के बारे में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जो कि कोरोना काल में एक अच्छी खबर है।

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, “उत्तराखंड के अनेक जगहों पर बर्फ गिरती है जो क्रिसमस की भावना को प्रदान करता है। हम उन पर्यटकों की अच्छी क्वेरी को देखकर खुश हैं, जो आने वाले सप्ताह में विशेष रूप से क्रिसमस के त्योहार को मनाने के लिए हमारे राज्य में आने की योजना बना रहे हैं। हमें विश्वास है कि उचित दिशा-निर्देशों के साथ लोग पिछले वर्षों की तरह इस बार भी अपनी छुट्टियों का आनंद लेंगे।”

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष, संदीप सहानी ने कहा, ‘हम दिल्ली, चंडीगढ़ और आसपास के स्थानों के लोगों से अच्छी बुकिंग प्राप्त कर रहे हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी विभिन्न होटल क्रिसमस त्यौहार को मनाने के लिए थीम पार्टी और केक मिश्रण समारोह का आयोजन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘यह बहुत स्पष्ट है कि कोविड ने इस साल परिदृश्य को बदल दिया है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यटकों के साथ-साथ सभी हितधारक भी दिशानिर्देशों का ठीक से पालन करें।’’

नैनीताल होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (एनएचआरए) के अध्यक्ष, दिनेश शाह ने कहा, ‘हमें क्रिसमस के लिए पर्यटकों की अच्छी बुकिंग मिल रही हैं। यहां अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से होटल और रेस्तरां की जांच करते हैं कि सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’

जिम कार्बेट नेशनल पार्क के पास स्थित एक होटल के मैनेजर अभय त्रिपाठी ने कहा, “हम दिसंबर के आखरी सप्ताह से पहले पर्यटकों की अच्छी बुकिंग प्राप्त कर रहे हैं। पर्यटकों को क्रिसमस त्योहार पर थीम पार्टियों, संगीत भरी रातों और अन्य गतिविधियों के द्वारा बहुत आकर्षित किया जाता है। हम कोविड-19 के बीच सुरक्षित रहने के लिए अपनी जगह को साफ और सेनेटाइज कर रहे हैं, तथा सरकार द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं।

सड़कों की धीमी प्रगति पर बिफरे मंत्री, अधिकारियों को बैठक से लौटाया

0

देहरादूनः सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सड़कों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें नए मोटर मार्गों की प्रगति के साथ ही पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी गति पर विभागीय अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त की। यही नहीं उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बैठक से वापस भेजते हुए सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश भी दिये।

विधानसभा सत्र के भोजनावकाश के दौरान डाॅ. रावत ने अपने कार्यालय कक्ष में लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजेएसवाई के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं पुरानी सड़कों के मरम्मत एवं डामरीकरण की धीमी प्रगति को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। बैठक के दौरान डाॅ. रावत द्वारा लोनिवि के अधिकारियों से देघाट-समैया-जगतपुरी-बूंगीधार मोटर मार्ग, बूंगीधार-बीरू की धुनी-नक्चुलाखाल मोटर मार्ग, उफरैंखाल-सराईखेत मोटर मार्ग एवं चैखाल-उफरैंखाल मोटर मार्गों के मरम्मत एवं डामरीकरण की प्रगति रिपोर्ट जाननी चाही तो विभागीय अधिकारी बगलें झांकने लगे। जिस पर डा. रावत ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बैठक से चले जाने के निर्देश दिये।

उनका कहना था कि उक्त सड़कों के संदर्भ में इससे पूर्व भी दो बैठकें हो चुकी है जिसमें स्वयं विभागीय सचिव आर.के. सुधांशु भी मौजूद थे। इसके बावजूद उक्त सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया। जिस पर उन्होंने सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में पीएमजेएसवाई के अंतर्गत आने वाले पुलों एवं मोटर मार्गों की भी समीक्षा की गई। जिनमें ईडा-नौगांव मोटर मार्ग सौंठी बैंड तक मिलाने एवं थलीसैण-जखोला मोटर मार्ग पर आ रहे राजकीय महाविद्यालय थलीसैण के खेल मैदान की सुरक्षा के लिए सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिये।

इसके अलावा उन्होंने चाकीसैण-जाख मोटर मार्ग को पीएमजेएसवाई से लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। वहीं माजरामहादेव -नौलीसैण मोटर मार्ग, समैया-बसोला मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं सौन्दर-ऐंठी मोटर मार्ग पर पुल के डीपीआर बनाने निर्देश भी अधिकारियों को दिये। बैठक में पीएमजेएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास सड़कों के मरम्मत हेतु बजट की भारी कमी है जिसके लिए राज्य सरकार को अलग से व्यवस्था करनी होगी।

बैठक में प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी अयाज़ अहमद, मुख्य अभियंता पीएमजेएसवाई के.पी. उप्रेती, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग पौड़ी राजेश चंद्र शर्मा, अधिशासी अभियंता पाबौं दिनेश मोहन गुप्ता, अधिशासी अभियंता श्रीनगर प्रत्यूष कुमार, अधिशासी अभियंता बैजरों आदर्श गोपाल सिंह, अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी श्रीनगर मुकेश सकलानी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

डिज़ाइनर ललित डालमिया ने प्रस्तुत किया करोड़ों का ब्राइडल वियर कलेक्शन

0
देहरादून: वीजी फैशन एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक के चौथे संस्करण का ग्रैंड फिनाले आज होटल स्टार वुड में आयोजित किया गया। ब्राइडल वियर से लेकर ग्लैमरस फ्लोई गाउन और इवनिंग आउटफिट्स तक, इस फिनाले में रैंप वॉक के ज़रिये स्टाइल और एलिगेंस का शानदार मिश्रण देखने को मिला।
 
फिनाले का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध सेलिब्रिटी डिजाइनर ललित डालमिया, जो की अपने ब्राइडल और लक्जरी वियर के लिए जाने जाते हैं, का संग्रह रहा। बॉलीवुड की कुछ प्रमुख हस्तियों ने डालमिया का कलेक्शन पहना है, जिनमें ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, सनी लियोनी, गौहर खान और ईशा गुप्ता शामिल हैं।
 
फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में डिजाइन अंजली और अर्जुन कपूर, जावेद शेख, एली शर्मा, मोहनलाल, चेतन वीना और ललित डालमिया के संग्रह पहने हुए मॉडलों द्वारा रैंप वॉक देखी गईं।
 
इंडिया कल्ट लाइफस्टाइल फैशन वीक में देश भर के शीर्ष फैशन डिजाइनर, मॉडलस, स्टाइलिस्ट और प्रमुख फैशन इन्फ्लुएंसर्स शामिल रहे।
 
जाने-माने फैशन डिज़ाइनर अंजली और अर्जुन कपूर के कलेक्शन ने फ़ैशन प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके संग्रह को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
 
आईसीएलएफडब्ल्यू के सीज़न 4 पर प्रकाश डालते हुए, आयोजक विभोर और गौरव ने कहा, “कोविड-19 महामारी के चलते, फैशन प्रेमी इस साल मार्च से लाइव रनवे शो से वंचित रहे। आईसीएलएफडब्ल्यू के सीज़न चार में बड़ी संख्या में फैशन उत्साही देखे गए, जिन्होंने उद्योग के कुछ प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों के नवीनतम संग्रह को देखा। “

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर ने ऑनलाइन कार्यक्रम में अनुभवी पत्रकार प्रेम प्रकाश की पुस्तक “रिपोर्टिंग इंडियाः मेरे सात दशकों के अनुभव पर आधारित’’ का लोकार्पण किया

0

देहरादून । केंद्र सरकार में विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने अनुभवी पत्रकार प्रेम प्रकाश द्वारा लिखी ‘‘रिपोर्टिंग इंडियाः मेरे सात दशकों के अनुभव पर आधारित’’ पुस्तक का ऑनलाइन बुक लॉन्च कार्यक्रम ‘किताब’ में इसका लोकार्पण किया। पेंगुइन इंडिया के सहयोग से प्रभा खेतान फाउंडेशन (पीकेएफ) द्वारा इस ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभर से प्रख्यात साहित्यकार, विद्वान, पुस्तक प्रेमी, छात्र और बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार इस ऑनलाइन कार्यक्रम में शामिल हुए।

लेखक प्रेम प्रकाश के साथ पैनलिस्ट शीला भट्ट और सुशांत सरीन की मौजूदगी में पीकेएफ की आकृती पेरीवाल ने सत्र की शुरुआत की। एक घंटे से ज्यादा चलने वाले इस ऑनलाइन कार्यक्रम का समापन वेंकट नारायण के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

ऑनलाइन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने प्रेम प्रकाश द्वारा सात दशकों के पत्रकारीय अनुभव पर आधारित इस पुस्तक पर कहा, प्रेम प्रकाश की पुस्तक वास्तव में उनके जीवन की बड़ी उपलब्धि है। वह कुछ कभी ना भुलाने वाली घटनाओं के दौरान देश के लोगों की स्थिति एवं देश की छवि को इस पुस्तक के जरिये पेश करने की कोशिश की है। वह हमेशा वास्तविक स्थिति में रहकर अलग सोचते हैं। देश की विभिन्न घटनाओं का रिकॉर्डर हमेशा उनके मन में ताजा रहा है। उनकी पुस्तक एक व्यापक प्रवाह है जिसे आज की युवा पीढ़ी को उस अतीत के युग के वार्तालाप को अवश्य पढ़कर पहले के युग की जानकारी रखनी चाहिए।”

प्रेम प्रकाश, जिन्होंने 1971 में भारतीय समाचार एजेंसी एशियन न्यूज नेटवर्क (एएनआई) की स्थापना की। जो भारत और विदेशी मीडिया घरानों को सिंडिकेटेड मल्टी-मीडिया न्यूजफीड प्रदान करती है। उनका कहना है कि हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा अब बकवास लगता है। अतीत के दिनों में चीनियों के प्रति भारत की रणनीति एवं विचारों को एक तरह के रूमानियत के रूप में वर्णित किया जा सकता है। हमने तिब्बत के लिए अपना सबकुछ छोड़ दिया, जबकि चीनी अपनी संप्रभुता पर जोर देकर अब तिब्बत पर पूरी तरह से कब्जा करने की फिराक में लगे हैं।

लेखक, जो एक पत्रकार के रूप में पहली बार 1962 में हुए भारत- चीन सीमायुद्ध के दौरान भारतीय सेना की दयनीय स्थिति को देख चुके थे, उन्होंने अपनी हालिया पुस्तक में कहा है कि, नेहरू व्यक्तिगत रूप से इस पराजय के लिए जिम्मेदार थे, क्योंकि उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत में भारत के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण को नजरंदाज किया था। नेहरू मानते थे कि कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी रखने पर युद्ध कभी नहीं हो सकता है, लेकिन चीन की तरफ से इसके विपरित युद्ध के तौर पर आक्रामक रूख देखा गया। भारत-चीन युद्ध के बाद 20 महीनों के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को पुनर्जीवित करने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस कर मजबूत सेना के गठन का प्रयास शुरू किया गया।

प्रेम प्रकाश ने कहा कि, अफगानिस्तान पहले क्या हुआ करता था और उसका अभी भविष्य क्या है, अफगानिस्तान के अभी की स्थिति को याद करने से काफी दुख की अनुभूति होती है। कई मामलों में अफगानिस्तान कोल्ड वार का शिकार होने से पहले भारत से काफी आगे रहा करता था। लेकिन इस्लाम खतरे में है, का नारा अफगानिस्तान में इस्लामिक कट्टरवाद की स्थापना के लिए किया गया, और अब अफगानिस्तान को हमारी मदद की जरूरत है। भारत को एक बड़ा देश होने के कारण हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम उनकी मदद करें। हमें यह पूछने का हक है कि, चाबहार बंदरगाह को कार्यात्मक बनाने में इतना समय क्यों लग रहा है? यह भारत के हित में है कि अफगानिस्तान को खुशहाल दिनों में वापस पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाया जाये। तालिबान के गलत सोच एवं फैसले ने अफगानिस्तान को प्रगति से काफी दूर वापस पाषाण युग के अंधेरे में धकेल दिया है।

आज की पत्रकारिता की गुणवत्ता पर श्री प्रकाश ने कहा, मौजूदा समय में कई बड़े संस्थान मार्केट में हैं। उन्हें अपने युवा पत्रकारों को अपने क्षेत्र में जाकर बहुत कुछ पढ़कर, तथ्यों के मुताबिक रिपोर्ट करने पर जोर देना चाहिए।

प्रेम प्रकाश उन कुछ गिने-चुने पत्रकारों में से हैं जिन्होंने सात दशकों के अपने शानदार करियर में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों से साक्षात्कार ले चुके हैं। उन्होंने अपने जीवन को खतरे में डालते हुए बांग्लादेश के अंदर से 1971 के बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की सूचना दी थी। वह कुछ ऐतिहासिक घटनाओं जैसे गोवा, भारत-चीन सीमा युद्ध, भारत-पाकिस्तान युद्ध, भोपाल गैस त्रासदी, कोलंबो में राजीव गांधी पर हमले और एक फोटोग्राफर, रिपोर्टर और कैमरामैन के रूप में पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के साथ विद्रोहियों को देखा है जिसका जिक्र उन्होंने अपनी पुस्तक में भी विस्तार से किया हैं।

हम अभी भी भारत के साथ पूरी दुनिया को पश्चिमी सभ्यता के संवाददाता की दृष्टिकोण से देखते हैं। मैं अब तक यह समझने में असफल रहा कि भारतीय मीडिया घराने, जो भारी मुनाफा कमाते हैं, विदेशों में अपने संवाददाताओं को नियुक्त करने में असफल क्यों रहते हैं, हमेशा वे वहां के संवाददाताओं पर आश्रित रहकर भारत में विदेशी दृष्टिकोण से उन देशों के समाचार प्रस्तुत करते हैं।

पीआरएसआई, देहरादून चैप्टर अध्यक्ष अमित पोखरियाल को मिला सामाजिक योगदान में अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 

0

देहरादून ,  इन्टरनेशनल एजुकेशन सिम्पोजियम अवार्ड सेरेमनी 2020 में पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल को समाजिक योगदान हेतु ‘कोन्ट्रीबुयूशन टू द कम्युनिटी अवार्ड 2020’  से नवाजा गया।इस अवार्ड को जोनसन स्पेस सैन्टर, नासा के जार्ज सलाजर, सर्न स्विट्जरलैंड की वैज्ञानिक डा.ईसाबेल पैडरोजा और स्मार्ट सर्किट इनोवेशन के सह संस्थापक राघव शर्मा ने संयुक्त रूप से दिया।

स्मार्ट सरकिट्स इनोवेशन संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को शिक्षा, समाजिक कार्यों पर सम्मानित करती  है, इसी क्रम में इस वर्ष 2020 को कोविड के कारण आनलाइन समारोह किया गया।

अमित पोखरियाल जनसम्पर्क के क्षेत्र से आते हैं और पीआरएसआई के माध्यम से समाजिक कार्यों में सक्रिय रहते हैं।कोरोना महामारी के दौरान इनकी अध्यक्षता में पीआरएसआई ने राष्ट्रीय स्तर की आनलाइन ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता कराई, भारत की नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर लोगों के विचारों के संकलन की पुस्तक प्रकाशित की, इसके अतिरिक्त यह लगातार यूकास्ट के माध्यम से वैज्ञानिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते हैं।

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी आफ इंडिया, देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, राकेश डोभाल और संस्था के सभी पदाधिकारियों ने खुशी व्यक्त की व पोखरियाल को बधाई प्रेषित की।