Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 1427

दालों के भाव में जल्द आएगी नरमी, सरकार ने लिया इसके लिए ये एक्शन, जानें सबकुछ

0

नई दिल्ली. कोरोनाकाल में आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दालों की बढ़ती कीमत पर लगाम के लिए सरकार ने दालों पर स्टॉक लिमिट लगा दी है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इसे थोक विक्रेताओं, रिटेलर्स, मिल मालिकों और इम्पोर्टर्स पर लागू किया गया है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है. जिसके मुताबिक दालों का स्टॉक रखने की सीमा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है.

मंत्रालय ने आदेश में कहा कि थोक विक्रेताओं के लिये 200 टन दाल की स्टॉक सीमा होगी. हालांकि इसके साथ ही यह शर्त होगी कि वह एक ही दाल का पूरा 200 टन का स्टॉक नहीं रख सकेंगे. दालों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने मूंग को छोड़कर सभी दोलों पर 31 अक्टूबर तक स्टॉक लिमिट लगाई है. कारोबारी किसी भी दाल या दलहन का सरकार की तरफ से तय लिमिट से ज्यादा का स्टॉक नही रख पाएंगे.

सरकार ने रिटेल कारोबारियों के लिए 5 टन स्टॉक की लिमिट तय की है जबकि थोक कारोबारियों और आयातकों के लिए 200 टन की लीमिट तय की गई है. जिसमें किसी एक वैरायटी का स्टोक 100 टन से ज्यादा नही हो सकता है. दाल मिल भी अपनी कुल सालाना क्षमता का 25 फीसदी से ज्यादा का स्टॉक नही रख पाएंगी.

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, अगर स्टॉक निर्धारित सीमा से ज्यादा है, तो उन्हें उपभोक्ता मामलों के विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर घोषित करना होगा. आदेश की अधिसूचना के 30 दिनों के अंदर स्टॉक को तय सीमा में लाना होगा. मार्च-अप्रैल में दालों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.

Monsoon Updates: मानसून की बारिश का अभी और करना होगा इंतजार, देश के इन हिस्सों में होगी सामान्य से कम बारिश

0

नई दिल्ली, एजेंसियां। देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश हो रही है। वहीं, अभी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को कम से कम पांच दिनों तक मानसून की बारिश का इंतजार करना होगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने बताया कि दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई अहम राज्यों में मानसून के 9 जुलाई तक आने की संभावना है। इसके साथ ही जुलाई महीने में देश के कई अहम हिस्सों में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, रविवार को राजधानी दिल्ली में हल्‍की बारिश का अनुमान है। दिल्‍ली में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री तक गिर गया। रविवार को यह 40 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत के कई क्षेत्रों, मध्य भारत और पूर्व और उत्तर पूर्व भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

जुलाई में इन राज्यों में होगी सामान्य से कम बारिश

महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र के सतारा, सांगली और कोल्हापुर जिलों में जुलाई के महीने में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। वर्धा और चंद्रपुर जिलों के कुछ हिस्सों में भी जुलाई महीने में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। गुजरात के कच्छ, बनासकांठा और पाटन जिलों में भी आईएमडी ने इस जुलाई में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

आइएमडी के अनुसार, राजस्थान के श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और चुरू जिलों में भी जुलाई में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के पूर्वानुमान से पता चलता है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के जिले; तरनतारन, फिरोजपुर, अमृतसर और गुरदासपुर में भी सामान्य से कम बारिश होगी। संगरूर, पटियाला और मनसा जिलों के कुछ हिस्सों में भी जुलाई के महीने में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने का अनुमान है।

हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगे क्षेत्रों को छोड़कर पूरे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। हरियाणा के फतेहाबाद और जींद, कैथल, झज्जर और भिवानी जिलों के कुछ हिस्सों में भी सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। चीन की सीमा से लगे उत्तराखंड के जिले; उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में जुलाई के महीने में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल, बांकुरा, पुरुलिया, पश्चिम मिदनापुर और बर्धमान जिलों के कुछ हिस्सों में इस जुलाई में ‘सामान्य से कम’ बारिश होने का अनुमान है।

देश के इन राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान

देश के बाकी हिस्सों में, मानसून के सामान्य से अधिक सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश के दक्षिणी हिस्से को छोड़कर अधिकांश पूर्वोत्तर में सामान्य से सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।

युवा मुख्यमंत्री की नेतृत्व में भाजपा 60 से अधिक सीटों के साथ करेगी बड़ी जीत दर्ज : मदन कौशिक

0

देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा 2022 विधान सभा चुनाव में युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 60 से अधिक सीटें लाएगी और एक बड़ी जीत दर्ज करेगी। मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ वार्ता के दौरान श्री कौशिक ने विकास कार्यों को लेकर लम्बी मन्त्रणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने साढ़े चार साल में विकास कार्यो के बूते यह साबित भी किया है कि भाजपा ही विकास के प्रति समर्पित पार्टी है और उसकी सोच सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संवैधानिक संकट के चलते नेतृत्व परिवर्तन करना पड़ा,लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जहां इसका विकास कार्यों पर कोई फर्क नहीं पड़ता। विकास कार्य निर्वाध गति से चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि रोजगार, स्वरोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और हर तरह की बुनियादी मुद्दों को हल करने की दिशा में भाजपा सरकार ने बेहतर कार्य किया है।
कोरोना काल में भी सरकार के साथ भाजपा संगठन पूरी तरह से जुटा रहा और आज नतीजा यह है कि हम कोरोना पर अंकुश लगाने में पूरी तरह सफल रहे। पार्टी महज यही तक नहीं,बल्कि सम्भवित तीसरी लहर के लिए तैयरियों में जुटी है। संगठन स्तर पर इसके लिए जिम्मेदारियाँ तय की जा चुकी है। कोरोना के समूल नाश होने तक संगठन सेवा कार्यों में जुटा रहेगा।

श्री कौशिक ने कहा कि भाजपा संगठन सेवा कार्यों में भरोसा रखता है और विपक्षियो की भांति आपदा में अवसर तलाश नहीं करता है। कोरोना के दौरान विपक्षी दलों से चेहरे से आडम्बर उतर गया कि वह जनता के साथ खड़े नहीं थे और जनता के साथ लड़ रहे थे। विपक्षी महज खामिया निकाल रहे थे जबकि ऐसे वक़्त पर उनको साथ खड़ा होना था। वहीं भाजपा कार्यकर्ता 24 घंटे जरुरतमन्दों को सहायता पहुचाने के लिए मैदान में डटकर खड़े रहे। आम लोगों को राहत पहुचाने के अलावा भाजपा ने वातसल्य योजना से उन लोगों को राहत देने की कोशिश की जो आपदा में बर्बाद हो गए और अन्य प्रदेश भी इस योजना का अनुसरण कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा का विगत सप्ताह राम नगर में चिन्तन में 2022 के लिए रोड मैप तैयार हो चुका है। पार्टी के दिसम्बर तक की कार्यक्रम भी तय हो चुके हैं। विगत दो सालोंं में कोरोना के कारण विकास कार्यों पर असर पड़ा,लेकिन सरकार की कार्य कुशलता के चलते उत्तराखंड में आंशिक असर पड़ा। सरकार ने पहले नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए प्रयास किया और वह इसमें सफल रही। कोरोना से घर वापसी कर गये लोगो को राज्य में पलायन के लिए भी मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना के तहत बहुत योजनाये चल रही है और उसका निश्चित रूप से लोगो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सल्ट उप चुनाव में जनता ने जताया कि उसे भाजपा पर भरोसा है और यह सेमीफाइनल 2022 का फाइनल साबित होगा। उन्होंने कहा जनता और कार्यकर्ताओं में उत्साह है और युवा, ऊर्जावान नेतृत्व से जिस तरह उम्मीदें है उससे भाजपा को 2017 से अधिक बहुमत मिलेगा। बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम , सभी मंन्त्री परिषद के सभी सदस्य, प्रदेश महामंत्री संग़ठन श्री अजेय, श्री राजेन्द्र भंडारी , श्री कुलदीप कुमार , श्री सुरेश भट्ट लोग उपस्थित रहे |

कोरोना : राहत भरी खबर, आज एक दिन में मिले 78 कोरोना संक्रमित, दो की हुई मौत

0

देहरादून, उत्तराखंड में एक दिन में आज सबसे कम 78 संक्रमित मिले हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 144 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1800 से कम पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 29307 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। वहीं, चमोली में तीन, चंपावत में दो, देहरादून में 17, हरिद्वार में 14, नैनीताल में नौ, पौड़ी में एक, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी में तीन, ऊधमसिंह नगर में नौ और उत्तरकाशी में सात मामले सामने आए हैं।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 40 हजार 724 हो गई है। इनमें से तीन लाख 25 हजार 692 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7333 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अभी 1749 एक्टिव केस हैं। वहीं प्रदेश में रविवार को ब्लैक फंगस का एक नया मामला मिला है। जबकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 507 हो गई है। जबकि सौ मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। मरीज को इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया। दो मरीज ठीक हुए हैं।

देहरादून : ज्वालापुर विधायक का कांग्रेस ने फूंका पुतला, लगाया आरोप- भाजपा शासन में नहीं हैं महिलाएं सुरक्षित

0

देहरादून, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर कांग्रेस ने महिला के उत्पीड़न के आरोपित ज्वालापुर विधायक का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक से तत्काल इस्तीफे की मांग की। शनिवार को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने दोपहर 12 बजे राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय से एस्लेहाल चौक तक प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने भाजपा विधायक सुरेश राठौर का पुतला फूंका।

लालचंद शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में भी भाजपा के पदाधिकारियों ने महिलाओं पर अत्याचार किया है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के राज में दुष्कर्म के मामले बढ़ना चिंता का विषय है। आज स्थिति यह है कि भाजपा शासित किसी भी प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। कहा कि भाजपा के एक पूर्व संगठन महामंत्री पर भी महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। उस मामले में भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को रफादफा कर दिया। भाजपा के एक विधायक पर महिला ने अपनी पुत्री के पिता होने का दावा किया था, लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी पुलिस उस महिला की एफआइआर तक दर्ज नहीं कर पाई है। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली, मंजुला तोमर, जया भारद्वाज, रजनी राठौर, संदीप चमोली, अरुण शर्मा, निखिल ध्यानी आदि मौजूद रहे।

हरिद्वार : पति, ससुर और नन्दोई पर विवाहिता ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, दिल्ली के संगम विहार थाने में जीरो एफआइआर दर्ज

0

‘हरिद्वार के कनखल थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा किया गया दर्ज’

हरिद्वार, तीर्थ नगरी हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर व ननदोई पर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। विवाहिता ने मायके जाकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिसके बाद संगम विहार थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कर मामला हरिद्वार भेजा गया। हरिद्वार के कनखल थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, विवाहिता ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर बताया कि 11 मई 2015 को उसकी शादी तरुण गुप्ता निवासी मोहन एन्कलेव, राजा गार्डन कनखल से हुई थी। पति ने अपने पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाई। महिला ने आरोप लगाया कि पति उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता था, विरोध करने पर पिटाई कर हाथ तोड़ दिया गया। आरोप लगाया कि पति ने ननदोई बृजेश से पैसे लेकर उसके साथ दुष्कर्म कराया। नौ अगस्त 2019 को ससुरालियों ने मिलकर उसके साथ हैवानियत करते हुए लज्जा भंग की और अश्लील वीडियो भी बनाई |

इसके बाद पति, ननदोई व ससुर ने दुष्कर्म किया। पति ने उसके बेटे की भी बेरहमी से पिटाई की। महिला ने पति के दिल्ली निवासी दोस्त पर भी नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया। एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि दिल्ली के संगम विहार थाने से भेजी गई जीरो एफआइआर के आधार पर विवाहिता के पति तरुण गुप्ता, ससुर राम बाबू गुप्ता, ननदोई बृजेश गुप्ता, ननद व सास निवासी मोहन एन्कलेव, कनखल, पति के दोस्त पंकज निवासी डीडीए फ्लैट, मदनगीर दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ॠषिकेश : संजय झील के निर्माण को लेकर निगम प्रशासन सक्रिय, मेयर ने की प्रमुख वन संरक्षक से मुलाकात

0

ऋषिकेश, नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने प्रमुख वन संरक्षक से मुलाकात की।।प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी से हुई मुलाकात में प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए मेयर ने रीलिज हुई दस लाख की राशि से तत्काल डी पी आर तैयार करने की बात कही,
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धामिर्क एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में वर्षों से लटके हुए संजय झील के निर्माण कार्य को लेकर निगम प्रशासन एक बार फिर दौड़-धूप करता दिख रहा है। महापौर स्वंय इस प्रोजेक्ट को पूर्ण कराने के लिए जुटी हुई हैं। मेयर ने बताया कि पिछले कई वर्षों से संजय झील का मामला सिर्फ फाइलों तक ही सिमटा हुआ है।

संजय झील उनके चुनावी घोषणा पत्र के 17वें बिंदु में शामिल रहा है। नगर निगम की कमान संभालने के बाद उनका संकल्प था कि संजय झील का बेहद खूबसूरती के साथ निर्माण कराकर इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जाए।इसको लेकर उनके द्वारा हर आवश्यक कार्रवाई की गई।पिछले वर्ष दस जुलाई को उन्होंने नमामि गंगे के अधिकारियों द्वारा संजय झील का उद्गम स्थल का निरीक्षण भी किया था। 31 दिसंबर वर्ष 2020 में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में रंभा झील के प्रोजेक्ट को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए थे।इसके अलावा पिछले वर्ष 1 जून को प्रमुख वन संरक्षण जयराज को जीपीआर तैयार करने को लेकर नगर निगम की ओर से पत्र प्रेषित किया गया था ।

साथ ही अपर वन संरक्षक परियोजना निदेशक नमामि गंगे को भी 1 जून को रंभा झील को लेकर तमाम आवश्यक सुझाव दिए गये थे।महापौर ने बताया प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर संजय झील के क्षेत्र को योग, ध्यान और आध्यात्म के रूप में विकसित कराया कराया जाना है। जहां देश-विदेश के पर्यटक बेहद शांत वातावरण में योग के साथ मेडिटेशन भी कर सकेंगे।मेयर ने जानकारी दी कि वन विभाग सिंचाई विभाग एवं नमामि गंगे के अधिकारियों के साथ लगातार नगर निगम प्रशासन कागजी कार्रवाई में लगा हुआ है।

इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के जरिए शहर में पर्यटन को बढ़ावा देना नगर निगम की मंशा रही है साथ ही प्रोजेक्ट पूर्ण कर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी निगम सृजित करेगा। महापौर ने बताया कि प्रमुख वन संरक्षक से हुई मुलाकात के दौरान उन्हें कहा गया कि इस प्रोजेक्ट में यदि किसी तरीके का कोई तकनीकी पेंच भी आ रहा है तो वह उसकी जानकारी उन्हें दें इस विषय पर केंद्रीय केंद्रीय स्तर पर भी बात करेंगी।

नैनीताल : लम्बे जाम के बीच नेताओं को हूटर बजाना पड़ा महंगा, पुलिस ने निकाला हूटर किया चालान

0

नैनीताल, कोरोना संक्रमण में धीरे धीरे कमी के चलते अब उत्तराखण्ड में पर्यटक स्थल सरकार ने खोल दिये, जिसके चलते पर्यटकों की भीड़ पर्यटन स्थलों की ओर दौड़ने लगी, नैनीताल में भी लगातार बढ़ती पर्यटकों की आमद के चलते सड़कों में घंटों तक जाम लग रहा है। इसी बीच नैनीताल पहुँचें कुछ नेताओं को जाम के बीच जोर से हूटर बजाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने यूपी से आये इन भाजपा नेताओं की गाड़ी से हूटर निकाल कर उन पर चालानी कार्रवाई कर दी। नैनीताल में वीकेंड के चलते नगर में लगातार पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बीच वाहनों की जगह जगह पर दिनभर लंबी कतार लगी हुई है। इस दौरान पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रख पाना चुनौती बन गया हैं। पुलिस को दिनभर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

रविवार को लंबे जाम के बीच यूपी से आये सपा व बीजेपी नेताओं ने जाम में खड़े होकर जोर जोर से हूटर बजाना शुरू कर दिया। यूपी के चार नेता अपनी कार संख्या यूपी 16 सीएफ 0708 फॉर्च्यूनर, यूपी 32 एफयू 0500, यूपी 75 एडी 5500 व यूपी 32 केई 7123 चार वाहनों पर लगातार हूटर बज रहा था। जिस पर यातायात निरिक्षक ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी को साइड में खड़ी कर दिया जिस पर चारों युवक पुलिस से भिड़ गए।

यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने बताया कि बीच सड़क पर नियमों का उल्लंघन करने पर फतेपुर यूपी निवासी अमन, लखनऊ निवासी संजय शर्मा, गौतमबुद्ध नगर निवासी सुशील कुमार व इटावा यूपी निवासी अशोक कुमार के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत 22 हज़ार रुपये की चालानी कार्रवाई कर उनकी गाड़ी से हूटर को निकाल दिया और चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया |

हरिद्वार में होगा शहीद स्मारक सैन्य धाम का निर्माण

0

हरिद्वार 4 जुलाई (कुलभूषण)  जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर ए के   चैधरी  हरिद्वार ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा देहरादून जनपद में प्रदेश के विभिन्न युद्धों में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में एक भव्य शहीद स्मारक सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। इस स्मारक में सभी युद्धों के शहीद सैनिकों के नाम अंकित किये जाएंगे।
इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति के पास उत्तराखण्ड निवासी प्रथम एवं द्वितीय विश्वयुद्ध के शहीदों का विवरण उपलब्ध हो तो वह जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हरिद्वार में उपलब्ध करा दें ताकि सैन्यधाम में उनका नाम अंकित किया जा सके।

विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा बार बार बदल रही है मुख्यमंत्री: पालीवाल

0

हरिद्वार 4 जुलाई (कुलभूषण)  प्रदेश में भाजपा सरकार हर मोर्च पर विफल रही है प्रदेश में आज चारो तरफ अस्थिरता का वातावरण है जिसकी जिम्मेदारी से प्रदेश सरकार बच नही सकती है इसके लिए उसकी जिम्मेदारी है जिसका उसे प्रदेश की जनता को समय आने पर जवाब देना होगा।
प्रदेष सरकार पर हमला बोलते हुए वरिश्ठ कांग्रेस नेता पूर्व दर्जाधारी डा संजय पालीवाल ने कहा की वर्तमान सरकार अपनी विफलताओ को छुपाने  के लिए लगातार मुख्यमंत्री के चेहरे  को बदलकर अपनी विफलताओ को छुपाने की दिषा में जो प्रयास कर रही है उससे प्रदेष की जनता भ्रमित होने वाली नही है

प्रदेष सरकार को घेरते हुए डा पालीवाल ने कहा कि प्रदेष में अफसरषाही सरकार पर हावी है जनता की परेषानियो को दर किनारे कर भाजपा अपनी सरकार के अन्दर चल रहे घमासान को सुलझाने के लिए बार बार मुख्यमंत्री के चहरे को बदल  रही है प्रदेष में बार बार मुख्यमंत्री बदलने से भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नही सकती है आने वाले चुनावों में उसे जनता के सवालों का जवाब देना होगा तथा इन चुनावों में जनता भाजपा को करारा जवाब देगी।
उन्होने कहा की कांग्रेस पार्टी लगातार जनता के हीतो के लिए प्रदेष सरकार को चेताने व जगाने का काम कर रही है परन्तु आपसी खीच तान के चलते भाजपा सरकार को जनता की समस्याओ से कोई जनसरोकार नही है।